Back
घाटशिला उपचुनाव: रामदास सोरेन की विरासत बचाने को झामुमो का बूथ-कैंपेन शुरू
RSRandhir Singh
Oct 06, 2025 07:17:21
Ghatshila, Jharkhand
घाटशिला विधायक सह मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुए घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव में अपनी विरासत बचाने को लेकर झामुमो में बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी टिप्स।
इसको लेकर घाटशिला के टाउन हॉल में आयोजित झामुमो के द्वारा घाटशिला विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
में परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि रामदास सोरेन ने घाटशिला को एक विकसित क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया था. आज उनके पुत्र सोमेश सोरेन उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. महिला, पुरुष और युवाओं को संकल्पित होकर इस लड़ाई में उतरना होगा. हर कार्यकर्ता को संकल्प लेना चाहिए कि अपने बूथ पर कम से कम 10 बैठक करेंगे. बूध से 500 वोट लाने का लक्ष्य तय करेंगे. प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से काम करेंगे, तभी घाटशिला में तीर-धनुष की जीत सुनिश्चित होगी. यही रामदास सोरेन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कहा कि हमारी ताकत जनता में है, हमें संगठित होकर, अनुशासन के साथ और पूरी रणनीति बनाकर मैदान में उतरना होगा. चुनाव कोई औपचारिकता नहीं, यह घाटशिला की गरिमा और झामुमो की नीतियों की रक्षा का संकल्प है. उन्होंने कहा कि 300 बुथों में अगर हर कार्यकर्ता 500 वोट का लक्ष्य पूरा करें, तो जीत निश्चित है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो सरकार ने शिक्षा, रोजगार और कल्याण के क्षेत्र में जो काम किए हैं, उसे जनता महसूस कर रही है. अब समय है उस विकास को गांव-गांव तक पहुंचाने का. उत्साह और उम्मीद से हम हर मुकाम हासिल करेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बहरागोड़ा के पूर्व विधायक और झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ जीत-हार का नहीं, बल्कि झारखंड की अस्मिता और घाटशिला की गरिमा बचाने का धर्म युद्ध है. यह चुनाव उस धरती का है जिसे विभூति भूषण बंद्योपाध्याय, दिशोम गुरु शिबू सोरेन और दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन ने अपने कर्म से गौरवान्चित किया है. कहा कि रामदास सोरेन ने अपने अल्प समय में ईमानदारी और संघर्ष से जनता का दिल जीता. आज जरूरत है कि हर कार्यकर्ता खुद को रामदास सोरेन समझ कर मैदान में उतरे. भाजपा की पैसे और सत्ता राजनीति के सामने जनता की राजनीति को मजबूती से खड़ा करना होगा।
वहीं बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि भाजपा की राजनीति तानाशाही पर आधारित है. भाजपा ने झारखंड की जनता को सिर्फ लूटा है, जबकि झामुमो के पास जो कार्यकर्ता है, वैसे समर्पित कार्यकर्ता किसी भी दल के पास नहीं है. कहा कि 17 साल भाजपा को देने के बाद जनता ने चार साल झामुमो को मौका दिया है. इन चार वर्षों में झामुमो सरकार ने जनता के हक और अधिकार की रथा के साथ-साथ कई विकास कार्य किए हैं. अब जिम्मेदारी हमारी है कि हम संगठन को और मजबूत करें. आने वाले चुनाव में भाजपा की तानाशाही प्रवृत्ति का जवाब जनता के बीच जाकर देने का आह्वाहन कार्यकर्ताओं से किया।
पूर्व मंत्री और सिंहभूम सांसद जोबा माझी ने कहा कि समाज को धर्म और जाति के आधार पर नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और विकास की भावना से जोड़ने की जरूरत है. झारखंड आंदोलन की भावना यही थी कि हर व्यक्ति को सम्मान और समान अक्सर मिले चुनाव हमारे लिए चुनौती नहीं, बल्कि जनता की सेवा का अवसर है. हमें अपने-अपने बूथ पर मजबूती से डटे रहकर संगठन को और मजबूत बनाना है. कहा कि हम सबको नफरत नहीं, आपसी सद्भाव और एकता का संदेश देना चाहिए. तभी झारखंड की असली पहचान कायम रहेगी. रामदास सोरेन की यह सीट है. उनकी विरासत को बचाना जरूरी है।
मंत्री दीपक बिरिया ने कहा कि घाटशिला की जनता के लिए जो प्यार और सपना रामदास बाबू देखते थे उसे साकार करने के लिए प्रत्येक बूथ पर 500 वोट पर कब्जा जमाने की जरूरत है,हमलोग आसानी से चुनाव जीत जाएंगे ।
मंत्री शुदिव्य सोनू ने कहा कि जनता ने 2019 में रामदास बाबू को जो जनादेश दिया था, इस बार उससे बड़ा जनादेश आएगा, और भारतीय जनता पार्टी के लिए कहीं से कोई संभावना नजर नहीं रही है। झारखंड मुक्ति मोर्च पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा।
इस मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि घाटशिला के मुसाबनी में रामदास बाबू के द्वारा जो डिग्री कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज प्रस्तावित था उसे आचार संहिता की संभावना की वजह से नहीं किया गया,चुनाव बाद उसका शिलान्यास किया जाएगा और योजना को धरातल पर अवश्य उतारा जाएगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
HBHemang Barua
FollowDec 07, 2025 08:20:380
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowDec 07, 2025 08:20:250
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowDec 07, 2025 08:20:080
Report
RKRupesh Kumar
FollowDec 07, 2025 08:19:560
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowDec 07, 2025 08:19:41Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:सरेंडर करने वाले नक्सली
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowDec 07, 2025 08:18:280
Report
YSYatnesh Sen
FollowDec 07, 2025 08:18:140
Report
SMSandeep Mishra
FollowDec 07, 2025 08:18:030
Report
SKSundram Kumar
FollowDec 07, 2025 08:17:440
Report
HBHemang Barua
FollowDec 07, 2025 08:17:25Noida, Uttar Pradesh:Arvind Kejriwal ArvindKejriwal
तीन दिन के दौरे पर आज गुजरात जा रहा हूँ। वहाँ कई कार्यक्रमों में शामिल होऊँगा।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowDec 07, 2025 08:16:560
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowDec 07, 2025 08:16:430
Report
BSBhanu Sharma
FollowDec 07, 2025 08:16:240
Report
DSdevendra sharma2
FollowDec 07, 2025 08:16:140
Report