Back
घाटशिला उपचुनाव: 500 वोट हर बूथ का लक्ष्य, सोरेन विरासत बचाने की कवायद
RSRandhir Singh
Oct 06, 2025 07:16:39
Ghatshila, Jharkhand
घाटशिला विधानसभा सीट पर स्वर्गीय रामदास सोरेन के निधन के बाद उपचुनाव के लिए झामुमो ने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए। घाटशिला के टाउन हॉल में झामुमो के द्वारा घाटशिला विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि रामदास सोरेन ने घाटशिला को विकसित क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया था. आज उनके पुत्र सोमेश सोरेन उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. महिला, पुरुष और युवाओं को संकल्पित होकर इस लड़ाई में उतरना होगा. हर कार्यकर्ता को संकल्प लेना चाहिए कि अपने बूथ पर कम से कम 10 बैठक करेंगे. बूथ से 500 वोट लाने का लक्ष्य तय करेंगे. प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से काम करेगा, तभी घाटशिला में तीर-धनुष की जीत सुनिश्चित होगी. यही रामदास सोरेन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. हमारी ताकत जनता में है, हमें संगठित होकर, अनुशासन के साथ और पूरी रणनीति बनाकर मैदान में उतरना होगा. चुनाव कोई औपचारिकता नहीं, यह घाटशिला की गरिमा और झामुमो की नीतियों की रक्षा का संकल्प है. यदि 300 बूथों में हर कार्यकर्ता 500 वोट का लक्ष्य पूरा करें, तो जीत निश्चित है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो सरकार ने शिक्षा, रोजगार और कल्याण के क्षेत्र में जो काम किए हैं, वह जनता महसूस कर रही है. अब समय है उस विकास को गांव-गांव तक पहुंचाने का. उत्साह और उम्मीद से हम हर मुकाम हासिल करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बहरागोड़ा के पूर्व विधायक और झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ जीत-हार का नहीं, बल्कि झारखंड की अस्मिता और घाटशिला की गरिमा बचाने का धर्म युद्ध है. यह चुनाव उस धरती का है जिसे विभूति भूषण बन्द्योपाध्याय, दिशोम गुरु शिबू सोरेन और दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन ने अपने कर्म से गौरवान्वित किया है. रामदास सोरेन ने अपने अल्प समय में ईमानदारी और संघर्ष से जनता का दिल जीता. आज जरूरत है कि हर कार्यकर्ता खुद को रामदास सोरेन समझ कर मैदान में उतरे. भाजपा की पैसे और सत्ता राजनीति के सामने जनता की राजनीति को मजबूती से खड़ा करना होगा। वहीं बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि भाजपा की राजनीति तानाशाही पर आधारित है. भाजपा ने झारखंड की जनता को सिर्फ लूटा है, जबकि झामुमो के पास जो कार्यकर्ता है, वैसे समर्पित कार्यकर्ता किसी भी दल के पास नहीं है. कहा कि 17 साल भाजपा को देने के बाद जनता ने चार साल झामुमो को मौका दिया है. इन चार वर्षों में झामुमो सरकार ने जनता के हक और अधिकार की रथा के साथ-साथ कई विकास कार्य किए हैं. अब जिम्मेदारी हमारी है कि हम संगठन को और मजबूत करें. आने वाले चुनाव में भाजपा की तानाशाही प्रवृत्ति का जवाब जनता के बीच जाकर देने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया. पूर्व मंत्री और सिंहभूम सांसद जोबा मoझी ने कहा कि समाज को धर्म और जाति के आधार पर नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और विकास की भावना से जोड़ने की जरूरत है. झारखंड आंदोलन की भावना यही थी कि हर व्यक्ति को सम्मान और समान अवसर मिले चुनाव हमारे लिए चुनौती नहीं, बल्कि जनता की सेवा का अवसर है. हमें अपने-अपने बूथ पर मजबूती से डटे रहकर संगठन को और मजबूत बनाना है. कहा कि हम सबको नफरत नहीं, आपसी सद्भाव और एकता का संदेश देना चाहिए. तभी झारखंड की असली पहचान कायम रहेगी. रामदास सोरेन की यह सीट है. उनकी विरासत को बचाना जरूरी है। मंत्री दीपक बिरिया ने कहा कि घाटशिला की जनता के लिए जो प्यार और सपना रामदास बाबू देखते थे उसे साकार करने के लिए प्रत्येक बूथ पर 500 वोट पर कब्जा जमाने की जरूरत है, हम लोग आसानी से चुनाव जीत जाएंगे। मंत्री शुदिव्य सोनू ने कहा कि जनता ने 2019 में रामदास बाबू को जो जनादेश दिया था, इस बार उससे बड़ा जनादेश आएगा, और भाजपा के लिए कहीं से कोई संभावना नजर नहीं रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा. इस मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि घाटशिला के मुसाबनी में रामदास बाबू के द्वारा जो डिग्री कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज प्रस्तावित था उसे आचार संहिता की संभावना की वजह से नहीं किया गया, चुनाव के बाद उसका शिलान्यास किया जाएगा और योजना को धरातल पर अवश्य उतारा जाएगा।
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSantosh Kumar
FollowNov 19, 2025 01:32:32Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मतदाता सूची के एसआईआर यानी विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया का फॉर्म भरा योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर में अपना फॉर्म भर कर लोगों से जन भागीदारी पर आह्वान किया
51
Report
SKSantosh Kumar
FollowNov 19, 2025 01:32:2151
Report
SKSantosh Kumar
FollowNov 19, 2025 01:32:12119
Report
SKSantosh Kumar
FollowNov 19, 2025 01:32:0172
Report
SKSantosh Kumar
FollowNov 19, 2025 01:31:1467
Report
AKAshok Kumar1
FollowNov 19, 2025 01:31:01102
Report
SKSantosh Kumar
FollowNov 19, 2025 01:30:5190
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में 67 9 विवाहित जोड़ों की शादी समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें पुलिस अधीक्षक भी पहुंची उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को एक दूसरे के साथ रहने, एक दूसरे की समस्याओं को अपना समझकर चलने पर जोर दिया।
105
Report
SKSantosh Kumar
FollowNov 19, 2025 01:16:49155
Report
PPPraveen Pandey
FollowNov 19, 2025 01:16:39118
Report
SKSantosh Kumar
FollowNov 19, 2025 01:16:32Noida, Uttar Pradesh:Siddharthnagar (UP): Sanjay Nishad (UP Minister) on Akhilesh Yadav statement on Delhi blast
129
Report
ASARUN SINGH
FollowNov 19, 2025 01:16:20113
Report
ASABDUL SATTAR
FollowNov 19, 2025 01:15:44112
Report
AKAshok Kumar1
FollowNov 19, 2025 01:15:33164
Report
PPPraveen Pandey
FollowNov 19, 2025 01:15:27120
Report