Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad828205

गुणवत्ता के साथ नहीं होना चाहिए कोई भी समझौता--सतीश झा

PPawan
Oct 25, 2025 14:34:37
Nirsa, Jharkhand
अपने उपभोक्ताओं को संतुष्ट करना हम सभी की जिम्मेवारी है। एक तो कोयले के खरीदार कम हो रहे हैं, उस पर यदि हम लोगों पर विश्वास दिखाकर हमसे कोई कोयला खरीदारी करने आ रहा है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उसे गुणवतापूर्ण कोयले का आपूर्ति करें। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जमकर झाड़ भी लागई। ईसीएल के सीएमडी सतीश झा शनिवार की संध्या खुदिया फाटक सेंट्रल पुल स्थित रेलवे साइडिंग का निरीक्षण करने आए हुए थे। उन्होंने कहा कि मुगमा क्षेत्र अपने निर्धारित उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के करीब है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRam Mehta
Oct 25, 2025 16:54:57
Baran, Rajasthan:बारां के छीपाबड़ौद रेंज क्षेत्र के नाका जलवाड़ा के ग्राम हरिपुरा से वन विभाग की टीम ने एक रसैल वाइपर सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। छीपाबड़ौद सहायक वन संरक्षक डॉ. अनिल मीणा ने बताया की ये सांप बहुत ही जहरीला सांप है, जिसमें हेमोटॉक्सिक वेनम होता है। और यह सांप इस क्षेत्र में बहुत कम दिखाई देता है। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सांपों के बारे में जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि इस सांप के काटने से भारत मे सबसे ज्यादा मौतें होती है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को सांप द्वारा काटे जाने पर तुरंत सरकारी हॉस्पिटल में जाकर ईलाज करवाना चाहिए। किसी भी तांत्रिक या झाड़ फूंक के चक्कर मे नहीं पड़ना चाहिए। गांव में किसी भी प्रकार का सांप दिखाई देने पर वन विभाग को सूचित करने के बारे में बताया। साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। रेस्क्यू के दौरान ,वनपाल लक्ष्मीनारायण सहरिया, वनरक्षक छोटूराम, समपाल सिंह मौजूद थे। वन्य जीवों के रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीम बनी हुई जो समय पर कार्रवाई के लिए तत्पर होकर काम करती हैं
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 25, 2025 16:54:43
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर जयपुर की पहचान ‘अतिथि देवो भवः’या‘अतिथि ठगो भवः’? दीपोत्सव के बाद भी पिंकसिटी गुलजार, लेकिन पर्यटक परेशान आamer-नाहरगढ़ की सैर बनी महंगी, मनमानी किराया वसूली से ठगे जा रहे सैलानी जीप संचालकों की मनमानी पर प्रशासन खामोश, आमेर फोर्ट तक 1000 से 1500 वसूली , नाहरगढ़ की सैर के लिए चुकाने पड़ रहे 3000 तक, पर्यटन पुलिस, परिवहन विभाग , आमेर महल प्रशासन आखिर क्यों बने हुए हैं मूकदर्शक ? पर्यटकों से लूट पर विभागीय अधिकारी कब करेंगे कार्रवाई ? जयपुर में पर्यटन सीजन, लेकिन अनुशासन ‘ऑफ सीजन’में, पर्यटन बढ़ाने के दावे फेल, मैदान में मनमानी का खेल, विदेशी मेहमानों के साथ देशी सैलानी भी बने शिकार
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 25, 2025 16:54:21
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू घायलों क़ो लाया गया राजकीय जिला अस्पताल, चूरू। खेत के रास्ते को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए, घायलों को चूरू के राजकीय डीबी चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया। जिले के भालेरी थाना के जोड़ी गांव की रोही में एक ही परिवार के दो पक्षों में खेत के रास्ते को लेकर हुए झगड़े में तलवार, बरछी एवं कुहाड़ी से हमला किया गया, जिसमें एक महिला सहित आधा 6जने घायल हो गए। सूचना के बाद भालेरी थाना पुलिस डीबी चिकित्सालय पहुंची और मामले की जानकारी ली। सभी घायल बचावास के रहने वाले बताएं जा रहे है। पीड़ित पक्ष के महावीर ने बताया कि 100 साल से खेत का रास्ता बना हुआ है जिसको परिवार के ही दूसरे पक्ष के मनीराम तेतरवाल, श्योंनारायण, लिछू, रोहताश शंकर, किशन नें रोक दिया है । खेत जाते समय इन करीब 15 लोगों ने परिवार पर तलवार, बरछी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे हम्मारे चोट आई। हमले में मोहर सिंह 50,मोटाराम 70,शरबती 50,किशन 21,महावीर 30 एवं गोरधन 40 घायल हो गए जिनका इलाज चूरू के भरतीया अस्पताल में जारी है, अस्पताल पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली ल है।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 25, 2025 16:54:06
Dausa, Rajasthan:दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के रालावास गाँव में दो छप्पर पोश घरों में आग लगने से उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार के लोगों की माने तो करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। रामजीलाल मीणा और अर्जुन लाल मीणा के घरों में आग लगी। पीड़ित परिवार का कहना है वह खेतों में काम कर रहे थे जब आग की लपटे उठती देखी तो आग बुझाने दौड़े। साथ ही ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आगजनी की घटना को देखकर पीड़ित परिवार की महिलाएं चीख पुकारने लगीं तो ग्रामीणों ने उन्हें ढांढस बंधाया। आग लगने का प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट कारण माना जा रहा है। आग की लपटों के विकराल रूप के सामने हर कोई बेबस नजर आया।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 25, 2025 16:53:55
Baran, Rajasthan:बारां के छीपाबड़ौद रेंज क्षेत्र के नाका जलवाड़ा के ग्राम हरिपुरा से वन विभाग की टीम ने एक रसैल वाइपर सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। छीपाबड़ौद सहायक वन संरक्षक डॉ. अनिल मीणा ने बताया की ये सांप बहुत ही जहरीला सांप है, जिसमें हेमोटॉक्सिक वेनम होता है। और यह सांप इस क्षेत्र में बहुत कम दिखाई देता है। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सांपों के बारे में जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि इस सांप के काटने से भारत मे सबसे ज्यादा मौतें होती है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को सांप द्वारा काटे जाने पर तुरंत सरकारी हॉस्पिटल में जाकर ईलाज करवाना चाहिए। किसी भी तांत्रिक या झाड़ फूंक के चक्कर मे नहीं पड़ना चाहिए। गांव में किसी भी प्रकार का सांप दिखाई देने पर वन विभाग को सूचित करने के बारे में बताया। साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। रेस्क्यू के दौरान ,वनपाल लक्ष्मीनारायण सहरिया, वनरक्षक छोटूराम, समपाल सिंह मौजूद थे। वन्य जीवों के रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीम बनी हुई जो समय पर कार्रवाई के लिए तत्पर होकर काम करती हैं
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 25, 2025 16:53:13
Panchkula, Haryana:पंचकूला में मुख्यमंत्री हरियाणा और डीजीपी हरियाणा ओ.पी. सिंह के सख्त निर्देशन और सुरक्षा बढ़ाने के आदेश के मद्देनजर, पंचकूला पुलिस ने जिले की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ कर दिया है। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज की कड़ी निगरानी में जिले से सटे पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर पाँच इंटरस्टेट बॉर्डर नाको पर बेरिकेडिंग के साथ संदिग्धो की चैकिंग शुरु कर दी गई है। आज शाम डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने पंजाब बॉर्डर और डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने हिमाचल प्रदेश बॉर्डर नाको का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि बाहरी क्षेत्र से किसी भी आपराधिक मानसिकता वाले व्यक्ति को जिले में प्रवेश करने से पहले 100 बार सोचना होगा। संदिग्ध वाहनों की चैकिंग लगातार की जा रही है और हर नाको पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात है। सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए बॉर्डर नाको पर सोलर सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है और एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है ताकि किसी भी आपराधिक स्थिति को तुरंत काबू में लाया जा सके। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने कहा, “हमारा प्रयास है कि पंचकूला के नागरिक हर समय सुरक्षित महसूस करें। अपराधियों को यहां प्रवेश करने से पहले सोचना होगा। हमारी टीम दिन-रात सतर्क है और किसी भी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने से पहले ही रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। नशा तस्करी, चोरी और अन्य आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग जिला में आसानी से नही घुस पायेंगे। हमारे लिए सुरक्षा सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, यह हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान यह भी ध्यान रखा जाएगी की जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। सभी जवानो को रिफ्लेक्टर जैकेट पहनने के आदेश दिए गए है। इस दौरान डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने मकान मालिकों से अपील की है कि वे अपने अधीन रह रहे किरायेदारों और बाहर से आने वाले कामगारों की पुलिस वेरीफिकेशन अवश्य करवाएँ। उन्होंने कहा कि इसमें आपकी ही सुरक्षा निहित है। सही जानकारी और पुलिस वेरीफिकेशन से हम जिले में अपराधों को रोक सकते हैं。 साथ ही उन्होंने सभी सीमावर्ती थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्ज और संबंधित राज्यों की पुलिस अधिकारियों से बेहतर तालमेल बनाए रखने की भी अपील की, ताकि आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों की जानकारी तुरंत साझा की जा सके और समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके。 पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करी, चोरी और अन्य आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग जिले में आसानी से नहीं घुस पाएंगे। जिले में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी。 पंचकूला पुलिस की यह सतर्कता और प्रतिबद्धता यह संदेश देती है कि यहाँ अपराधियों के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अपराधियों को जिले से बाहर निकालना ही पंचकूला पुलिस का सर्वोच्च लक्ष्य है।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 25, 2025 16:52:57
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए राज्य सड़क परिवहन निगम ने विशेष व्यवस्था की है, विभाग ने चालकों और परिचालकों की छुट्टियां भी रद्द कर दी है, अयोध्या डिपो से 30 अक्टूबर तक 85 बसों का बेड़ा संचालित होगा जो विभिन्न रूटो पर चलेगी, त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है, इसी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बसों की तैनाती की गई है, अयोध्या से दिल्ली के लिए 10 बसे, लखनऊ और कानपुर मार्ग पर 15 बसे, लखनऊ गोरखपुर रूट पर 15 बसे, लखनऊ आजमगढ़ मार्ग पर 15 बसे, अयोध्या प्रयागराज रोड पर 25 बसे और अयोध्या वाराणसी मार्ग पर पांच बसें अतिरिक्त चलाई जा रही है, इनमें से अधिकांश बसें 30 अक्टूबर तक संचालित होगी, बसों के संचालन के लिए परिवहन निगम ने विशेष निगरानी की व्यवस्था भी की है, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए बसों की तकनीकी जांच पहले ही कर ली गई है, बस स्टैंड पर भीड़ बंधन के लिए अतिरिक्त स्टाफ और टिकट काउंटर पर पर्याप्त कर्मचारी लगाए गए हैं ताकि यात्रियों को टिकट लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके साथ ही 30 अक्टूबर तक चालकों और परिचालकों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं, केवल आपात स्थिति में ही छुट्टियों की अनुमति दी जाएगी।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Oct 25, 2025 16:52:37
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन में नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला किसान से डेढ़ लाख की ठगी का मामला आया सामने, महिला की बेटी की स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर शातिर ने ठगे डेढ़ लाख रुपए, सात साल बीत जाने के बाद भी बेटी की नौकरी नहीं लगने और पैसा वापस नहीं देने पर महिला ने मामले में एसपी जालौन से की शिकायत, सन 2019 में महिला किसान को अपनी बातों में उलझाकर शातिर व्यक्ति ने लिए थे डेढ़ लाख रुपए, महिला के घर में बैठा आरोपी बता रहा अपनी बीमारी की मजबूरी नही दे रहा डेढ़ लाख वापस, महिला के घर में बैठे शातिर ठग प्रहलाद का बातचीत करते वीडियो हुआ वायरल, महिला ने एसपी से शिकायत कर आरोपी केagainst कार्यवाही और रुपए वापस दिलाने की लगाई गुहार, जालौन के गोहन थाना क्षेत्र के खितौली गांव का मामला
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Oct 25, 2025 16:51:49
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 25, 2025 16:50:49
Jaipur, Rajasthan:टॉपवक्फ ज़मीन पर कब्ज़े की साजिश — वक़्फ़ बोर्ड करेगा कार्यवाही , भू-माफिया बेखौफ! अबू सुफियान के तीन-तीन लेटर बेअसर — जयपुर में वक्फ ज़मीन क्या हो गई हज़म! जयपुर हेरिटेज होटल के नाम भी जांच में — FIR में बड़े खुलासे के संकेत! वक्फ बोर्ड ने नहीं दर्ज की FIR — वक़्फ़ बोर्ड एस सिस्टम की नींद टूटी! 50 करोड़ की वक्फ ज़मीन पर बसी कॉलोनी — दो चालान पेश, कई जांचें जारी! धार्मिक संपत्ति की लूट — क्या वक्फ बोर्ड के भीतर से मिलीभगत? ED और ACB को एंट्री देनी चाहिए — जयपुर की इस ज़मीन पर करोड़ो का खेल! अबू सुफियान के आदेश हवा में — 25 बीघा वक्फ ज़मीन गायब! वक्फ ज़मीन के नाम पर गोरखधंधा — भूमाफियाओं का गठजोड़ उजागर होगा उजागर。 सवाल उठे: क्या वक्फ बोर्ड खुद अपनी ज़मीन नहीं बचा पा रहा? वक्फ ज़मीन विवाद: बोर्ड की कमजोरी या प्रशासनिक चुप्पी? — बड़े नामों पर उठे सवाल, ED जांच की मांग तेज़ जयपुर。 रामगढ़ रोड, मानपुर सदवा, लालवास क्षेत्र में स्थित जमीयतुल हिदाया की वक्फ संपत्ति पर कब्ज़े और अवैध प्लॉटिंग का मामला अब गंभीर मोड़ ले चुका है。 वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबू सुफियान चौहान ने इस धार्मिक भूमि पर हो रहे कथित अवैध निर्माण को रोकने के लिए प्रशासन, पुलिस और नगर निगम हेरिटेज को कई बार पत्र भेजे, मगर अब तक ज़मीन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी。 बोर्ड की तरफ़ से खुद कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई, जिसके बाद जमीयतुल हिदाया संस्था ने शिकायत दर्ज करवाई। सूत्रों के अनुसार, इस शिकायत में निसार और सिराज, जो जयपुर होटल के मालिक बताए जाते हैं, समेत कई अन्य नाम दर्ज हैं。 पुलिस के अनुसार, दो मामलों में चालान पेश किए जा चुके हैं जबकि बाकी शिकायतें जांच के दायरे में हैं। विवाद वक्फ ट्रिब्यूनल में भी लंबित है, जहाँ यथास्थिति बनाए रखने की मांग की गई है。 स्थानीय सूत्रों का कहना है कि लगभग 50-60 करोड़ रुपये की वक्फ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनियों का खेल लंबे समय से चल रहा है — और इसमें कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं। इसी कारण अब इस पूरे मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) से भी जांच की मांग उठने लगी है, ताकि यह पता चल सके कि कहीं वक्फ ज़मीन से जुड़ा यह विवाद वित्तीय गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग से तो नहीं जुड़ा。 स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अब कार्रवाई नहीं हुई तो बची हुई लगभग 50 बीघा भूमि भी हाथ से निकल जाएगी。 वक्फ बोर्ड का कहना है कि वह कानूनी कार्रवाई कर रहा है, मगर अब ज़रूरत है कि राज्य सरकार और जांच एजेंसियां खुद संज्ञान लें, ताकि धार्मिक संपत्तियों को भू-माफिया से बचाया जा सके。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top