Back
Dhanbad826001blurImage

Dhanbad - नगर निगम का अतिक्रमण पर एक्शन, बरमसिया में 20 से अधिक अवैध दुकानें हटाईं

PINEWZ
May 22, 2025 15:24:11
Dhanbad, Jharkhand

धनबाद नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंगलवार को बरमसिया में बड़ी कार्रवाई की। नगर आयुक्त के निर्देश पर सड़क किनारे अवैध रूप से चल रही दुकानों और गुमटियों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। अभियान के दौरान 20 से अधिक दुकानों को तोड़ा गया। यह कार्रवाई बरमसिया पुल से जीएन कॉलेज तक की गई, जहां फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। निगम ने पहले ही दुकानदारों को नोटिस जारी कर स्वेच्छा से दुकानें हटाने की हिदायत दी थी। बैंक मोड़ फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य के कारण वैकल्पिक मार्ग पर ट्रैफिक बाधित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया। प्रशासन का यह कदम जाम की स्थिति से निपटने और यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|