Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chatra825401

झारखंड-बिहार सीमा पर 6 अवैध आरा मिलें ध्वस्त, करोड़ों की लकड़ी जब्त

DPDharmendra Pathak
Oct 16, 2025 04:54:37
Chatra, Jharkhand
चतरा उत्तरी वन प्रमंडल के निर्देशानुसार, झारखंड- बिहार सीमा पर अवैध रूप से संचालित आरा मशीन पर वन विभाग का चला बुलडोजर। इस अभियान में आधे दर्जन आरा मशीन को किया गया ध्वस्त और 9 ट्रैक्टर बेशकीमती लकड़ी किये गए जब्त। जब्त लकड़ियों की कीमत करीब एक करोड रुपये से अधिक आंकी जा रही है। प्रतापपुर व बिहार के सुदूरवर्ती वन क्षेत्रो में अवैध तरीके से चलाये जा रहे आरा मशीनों के खिलाफ यह संयुक्त अभियान चतरा के प्रतापपुर, कुंदा, हंटरगंज, राजपुर प्रक्षेत्रों और बिहार के इमामगंज तथा शेरघाटी प्रक्षेत्रों द्वारा मिलकर चलाया गया। वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रतापपुर, शेरघाटी और इमामगंज के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में, बिहार सीमा के अंदर पकरी, सलैया, पथरा और केवलडीह में अवैध रूप से स्थापित और संचालित हो रहे कुल 6 आरा मिलों को ध्वस्त कर दिया गया। वन विभाग ने आरा मिलों से सभी स्थापित मशीनें (कलपुर्जों सहित) और विभिन्न प्रजाति के कुल 9 ट्रैक्टर लकड़ी बोटा को जब्त किया। जब्त की गई लकड़ी और उपकरण को इमामगंज वन क्षेत्र कार्यालय ले जाया गया है। इस महत्वपूर्ण अभियान में चतरा उत्तरी वन प्रमंडल और गया वन प्रमंडल के वनकर्मी, साथ ही बिहार पुलिस के सुहैल थाना और एसएसबी सुरक्षा बल के जवान भी शामिल थे। वन विभाग की इस सख्ती से अवैध लकड़ी तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 16, 2025 08:35:00
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाने के साथ ही आरटीओ एवं पुलिस को सख्त हिदायत देते हुए बसों व संचालकों की पूरी पडताल करने के साथ अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि ऐसा हादसा फिर से ना हो सके। जैसलमेर हादसे के बाद बस में तकनीकी खामी को लेकर भी पडताल शुरू हो चुकी है। जोधपुर में दिनभर पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने बस बनाने वाले कारखानों पर धावा बोलते हुए वहा से बसों को बनाने के मेकैनिज्म की पड़ताल करने के साथ ही बसों में लगाए जाने वाले ए सी के अलावा निर्धारित किए जाने वाले प्रवेश और निकास द्वार की जॉच की। जो बस हादसा ग्रस्त हुई है उसको बनाने वाले जैन ट्रेवल्स के कारखाने पर भी धावा बोला गया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी आकांक्षा बैरवा के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही करते हुए डीटीओ द्वितीय छगन मालवीय, डीटीओ तृतीय पी आर जाट, परिवहन निरीक्षक अजय सागर, गजेंद्र ओझा, मोहम्मद फ़िरोज, शिप्रा पारीक, महेंद्र जाखड टीम में शामिल रहे है। टीमों ने ट्रैवल्स एजेंसी एवं बसों का संचालन करने वाले संचालकों से भी दिनभर पडताल की है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 16, 2025 08:34:47
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 16, 2025 08:34:34
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जैसलमेर बस हादसे की पूरी जांच होनी चाहिए भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो इसके लिए प्रयास होने चाहिए। बुधवार देर शाम को महात्मा गांधी अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उपचार अच्छी तरीके से चल रहा है हमने कई घायलों से बात भी की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात कर उन्हें कहा है कि वह अधिकारियों को इस बात के लिए पाबंद करें कि परिजनों को पूरी जानकारी दी जाए क्योंकि सुबह से परिजन वहां इंतजार कर रहे हैं कि उनके मिलने वालों के शव कब मिलेंगे डीएनए रिपोर्ट मगर समय लग रहा है तो यह जानकारी भी परिजनों को दी जाए। गहलोत ने बताया कि cm के कहने पर जिला प्रशासनिक अधिकारी उनसे जाकर मिले हैं और उन्होंने उनसे सभी प्रभावितों की व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया है। गहलोत ने बस के फिटनेस पर बात करते हुए कहा कि यह बात सामने आ रही है कि बस नॉन एसी थी और उसमें एसी लगा हुआ था अगर ऐसा है तो उसकी जांच क्यों नहीं की गई? अन्य कोई भी कारण रहे हैं तो उनकी भी जांच पूरी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री को व्यक्तव्य हुए देना चाहिए था, वे मोदी की राह पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चल घटनास्थल पर गए उसके बाद जोधपुर भी आए यह बहुत अच्छा काम किया उन्होंने लेकिन उन्होंने किसी तरह का व्यक्तव्य जारी नहीं किया, जो उनको जारी करना चाहिए था। उन्होंने मीडिया से बात भी नहीं की क्या वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर हैं जो कभी मीडिया से बात नहीं करते हैं? मुख्यमंत्री को चाहिए कि प्रदेश में कई तरह के मामले होते हैं जिन पर उनको बात करनी होती है मोदीजी की राह पर चलने से काम नही चलता है। बाईट अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि पहली बार तो प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है इस सरकार के आने के बाद लगातार रात से हो रहे हैं लेकिन किसी भी हादसे की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता है मैं इस मामले में परिवहन मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग करता हूं लेकिन यह लोग जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने परी विभाग में बसों को फिटनेस देने वाले सेंटर की प्रणाली पर भी सवाल उठाया।रात को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और भंवर जितेंद्र सिंह जयपुर के लिए निकल गए। बाईटटीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 16, 2025 08:34:20
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:राजनांदगांव। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का जन्मदिन बुधवार को राजनांदगांव में बेहद हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही उनके विधानसभा निवास पर बधाइयों का तांता लगा रहा। भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और उन्हें दीर्घायु की शुभकामनाएं दीं। जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय शिवनाथ वाटिका में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के सामाजिक, धार्मिक और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डॉ. रमन सिंह का नागरिक सम्मान किया। सभी ने उन्हें प्रदेश के विकास का अग्रदूत बताते हुए उनके योगदान को याद किया। शाम को कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं राजनांदगांव पहुंचे और डॉ. रमन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “डॉ. रमन सिंह ने अपने 15 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को विकास की नई दिशा दी। उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए पीडीएस प्रणाली को सशक्त किया और ‘चाउर वाले बाबा’ के रूप में घर-घर में पहचाने गए।” जन्मदिन समारोह का आकर्षण बना प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खेर का लाइव स्टेज शो, जो स्टेट हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। कैलाश खेर के लोकप्रिय गीतों पर भारी भीड़ झूम उठी। मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डॉ. रमन सिंह और प्रदेश के कई मंत्री और प्रदेश स्तर के भाजपा नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, भाजपा कार्यकर्ता और डॉ. रमन सिंह के समर्थक शामिल हुए। पूरे शहर में दिनभर जन्मदिन का माहौल छाया रहा और जगह-जগह मिठाई वितरण कर लोगों ने अपने प्रिय नेता के जन्मदिन की खुशियां मनाईं।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 16, 2025 08:33:55
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 16, 2025 08:33:15
Noida, Uttar Pradesh: दिल्ली, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज़ (SSS) में आज आयोजित स्कूल जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) के दौरान एक आपत्तिजनक और निंदनीय घटना सामने आई। बैठक के बीच वामपंथी गुट से जुड़े एक काउंसलर ने अत्यंत भेदभावपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्र तथा एबीवीपी से जुड़े लोग जेएनयू में आने के योग्य नहीं हैं, इन्हें ऑडिटोरियम और इस कैंपस से बाहर निकाल फेंक देना चाहिए।” इस बयान के बाद जीबीएम का माहौल तनावपूर्ण हो गया। जब एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध किया और अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रखने की कोशिश की, तो वामपंथी छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। इस हिंसा में कई छात्र घायल हो गए, जिनमें महिला छात्राएं भी शामिल हैं। वामपंथी गुटों द्वारा महिला छात्राओं पर हमला अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है। एबीवीपी-जेएनयू ने इस पूरे घटनाक्रम की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना जेएनयू की लोकतांत्रिक और बौद्धिक परंपराओं पर सीधा हमला है। जेएनयू छात्रसंघ के संयुक्त सचिव वैभव मीणा ने कहा — “यह घटना जेएनयू की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली है। विचारों में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन असहमति के जवाब में हिंसा और क्षेत्रीय घृणा फैलाना लोकतंत्र के विरुद्ध है। उत्तर प्रदेश, बिहार या किसी भी राज्य से आने वाले छात्र समान गरिमा रखते हैं। किसी को यह अधिकार नहीं कि वह क्षेत्र, विचारधारा या संगठन के आधार पर किसी का अपमान करे या हमला करे。” उन्होंने आगे कहा कि महिला छात्रा पर हमला करना न केवल निंदनीय है, बल्कि जेएनयू जैसी प्रतिष्ठित संस्था की मर्यादा के प्रतिकूल भी है। एबीवीपी ने कहा कि जेएनयू विविधता, संवाद और समानता की भावना पर खड़ा है और किसी भी प्रकार की हिंसा या भेदभाव का विरोध हमेशा करता रहेगा। एबीवीपी-जेएनयू यह स्पष्ट करती है कि वह हर उस छात्र और छात्रा के साथ खड़ी है जो वामपंथी हिंसा या भेदभाव का शिकार हुआ है। विश्वविद्यालय में लोकतंत्र, सम्मान और संवाद की रक्षा के लिए एबीवीपी का संघर्ष जारी रहेगा।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 16, 2025 08:32:50
Noida, Uttar Pradesh:बिहार चुनाव में दिल्ली बीजेपी का ‘मिशन बिहार’, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई मंत्री और सांसदों की लगी ड्यूटी • बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दिल्ली बीजेपी नेताओं का बिहार में डेरा शुरू हो गया है। • पार्टी ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और सांसदों को फेज़-वाइज़ जिम्मेदारी सौंपी है। • दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सबसे ज़्यादा मांग में, जल्द ही बिहार में प्रचार अभियान में शामिल होंगी। • रेखा गुप्ता के प्रचार से महिला मतदाताओं में सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद। • पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को सीमांचल क्षेत्र (पूर्णिया और किशनगंज) की जिम्मेदारी दी गई। • स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह सबसे पहले बिहार पहुंचे; उन्हें विभिन्न जिलों में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई। • ऊर्जा मंत्री आशीष सूद को सिवान क्षेत्र का प्रभार, पहले भी बिहार चुनाव में निभा चुके हैं अहम भूमिका। • कला, संस्कृति और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा को शाहबाद क्षेत्र (आरा व आसपास के इलाके) की जिम्मेदारी दी गई। • भोजपुरी स्टार और सांसद मनोज तिवारी को पूरे Bihar में नुक्कड़ सभाओं और जनसभाओं की जिम्मेदारी मिली। • दिल्ली बीजेपी के नेताओं की सक्रिय भूमिका से पार्टी बिहार में संगठन मजबूत करने और मतदाताओं को जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Oct 16, 2025 08:32:35
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 16, 2025 08:32:24
Panchkula, Haryana:लोक निर्माण विभाग द्वारा आज मोरनी पंचकूला मार्ग पर सड़क किनारे बने घरों, दूकानों, छोटे-छोटे ढाबों के गिराने के विरोध में ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए सरकार से मोरनी में नियमों में छूट देने तथा लोक निर्माण विभाग के कार्य-व्यवस्थापन के बद-व्यवस्था करवाने की मांग की. आज सुबह जहां लोक निर्माण विभाग का भारी अमला मोके पर पहुंचा था, जिला परिषद के चेयरमैन सुनील शर्मा, पंचायत संगठन के प्रधान, पंचपाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाने वाली कार्रवाई रोकने की मांग की. वहीं लोक निर्माण विभाग के जेई तरुण कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने लोक निर्माण विभाग की जगह सड़कों पर कब्जा किया हुआ है उन्हें हटाया जाएगा, जिस पर ग्रामीणों का रोष बढ़ने लगा और देखते ही देखते भीड़ बढ़ गई. ग्रामीणों ने जिला परिषद के चेयरमैन सुनील शर्मा और पंचपाल शर्मा से ड्यूटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार से बात की और बताया गया कि मोरनी के ग्रामीणों को हिमाचल की तरह छूट दी जानी चाहिए और लोक निर्माण विभाग जो सड़क किनारे 30 मीटर का नियम बना कर नोटिस दे रहा है उसका विरोध किया गया.
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 16, 2025 08:32:04
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में ग्रीन क्रैकर्स की गाइडलाइंस को लेकर आज स्टेकहोल्डर्स और एजेंसियों के साथ बैठक की। बैठक में दिल्ली पुलिस, DPCC, NDMC, MCD सहित अन्य एजेंसियों के अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में सभी स्टेकहोल्डर्स को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेशों का पूरी तरह से पालन करना होगा। दिल्ली में केवल ग्रीन पटाखों की अनुमति होगी। ऑनलाइन बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। ट्रेडर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि बिना QR कोड वाले पटाखों न खरीदें और न ही बेंचें। इसके लिए सभी ट्रेडर्स से अंडरटेकिंग ली जाएगी। पटाखों की बिक्री केवल 18 से 20 अक्टूबर तक ही की जा सकेगी। साथ ही यह भी ध्यान रहे कि पटाखे केवल 19 और 20 तारीख को ही जलाए जा सकते हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी के प्रयासों से हमें यह अवसर मिला है कि दिल्लीवासी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहते हुए खुशियों भरी और सुरक्षित दिवाली मना सकें। मेरा सभी से अनुरोध है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और प्रदूषण-मुक्त दिवाली मनाएँ।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 16, 2025 08:31:53
Jaipur, Rajasthan:बस्सी (जयपुर ग्रामीण) एंकर— ग्राम पंचायत बराला की दो बहनों ने एक साथ राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में उत्तीर्ण कर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. शीलू धाभाई ने mbc कैटेगिरी में 2 वीं रैंक प्राप्त की, वहीं नीतू धाभाई ने 6 वीं रैंक हासिल की है. दोनों बहनों की इस सफलता की खबर मिलते ही बराला गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर और फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने शुभकामनाओं और आशीर्वाद की बाढ़ ला दी. मदनलाल धाभाई ने बताया कि जब दोनों बेटियों के चयन की सूचना मिली, तो पूरे गांव में जश्न का माहौल बन गया. उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगी. बाइट— शीलू धाभाई, RAS चयनि बाइट— नीतू धाबाई, RAS चयनित
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top