Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chatra825401
ससुराल से मिली प्रेरणा से दशरथ साव ने खेती में क्रांति ला दी
DPDharmendra Pathak
Oct 15, 2025 04:16:39
Chatra, Jharkhand
ससुराल की प्रेरणा से दशरथ साव का कमाल: चतरा की मिट्टी से नेपाल तक सब्जियों का जलवा! चतरा : जिले में लावालौंग प्रखंड के लमटा गांव में रहने वाले दशरथ साव एक ऐसे किसान हैं, जिन्होंने ससुराल से मिली सीख को आधार बनाकर खेती-बाड़ी और पोल्ट्री फार्मिंग में क्रांति ला दी है। मैट्रिक तक पढ़े दशरथ ने जीव विज्ञान और वनस्पति विज्ञान की किताबों से सीखा कि पौधे कैसे बढ़ते हैं, मिट्टी की उर्वरता कैसे बनाए रखनी है और पारिस्थितिकी तंत्र को कैसे संतुलित रखा जा सकता है। लेकिन उनकी असल प्रेरणा ससुराल से आई, जहां उन्होंने देखा कि कैसे पारंपरिक तरीकों से आगे बढ़कर आधुनिक खेती की जा सकती है। आज दशरथ साव न सिर्फ अपनी जमीन पर बल्कि लीज पर ली गई 20 एकड़ भूमि पर टमाटर, गोभी, शिमला मिर्च, खीरा और तरबूज जैसी सब्जियां उगा रहे हैं। उनका बाजार झारखंड से लेकर बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ और यहां तक कि नेपाल तक फैल चुका है। सालाना 15-20 करोड़ रुपये का टर्नओवर करने वाले इस किसान की कहानी न केवल आत्मनिर्भरता की मिसाल है, बल्कि गांव के सैकड़ों लोगों को रोजगार देने की भी है। दशरथ साव की जिंदगी की शुरुआत गरीबी से हुई थी। गांव में रहते हुए उन्होंने देखा कि पारंपरिक खेती से परिवार का गुजारा मुश्किल से चल पाता है। मैट्रिक की पढ़ाई के दौरान जीव विज्ञान की किताबों ने उन्हें पौधों की दुनिया से रूबरू कराया। उन्होंने समझा कि मिट्टी की सेहत, पानी की सही मात्रा और कीटों से बचाव कैसे उत्पादन को कई गुना बढ़ा सकता है। लेकिन असली बदलाव आया ससुराल से। दशरथ बताते हैं, "ससुराल में मैंने देखा कि कैसे वे लोग मुर्गी पालन और सब्जियों की खेती से अच्छी कमाई कर रहे थे। मैंने सोचा, क्यों न मैं भी यही करूं? इसी प्रेरणा से उन्होंने खेती की नई राह चुनी। शुरू में उनके पास अपनी जमीन कम थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। 12 से 15 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से करीब 20 एकड़ जमीन लीज पर ली। इसमें चार से पांच लाख रुपये का निवेश किया। ये जमीनें गेरुआ, लमटा और मसूरिया गांवों में फैली हुई हैं। आज इन खेतों में आधुनिक तकनीकों से खेती हो रही है। ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, जैविक खाद और उन्नत बीजों का इस्तेमाल करके दशरथ ने उत्पादन को कई गुना बढ़ाया है। हर साल करीब 600 टन टमाटर, 900 टन शिमला मिर्च, 40 टन गोभी, 150 टन तरबूज और इतनी ही मात्रा में खीरा पैदा होता है। मौसम के अनुसार अन्य सब्जियां जैसे बैंगन, भिंडी और हरी सब्जियां भी उगाई जाती हैं। दशरथ कहते हैं, पहले पारंपरिक तरीके से खेती होती थी, लेकिन नई तकनीक से उत्पादन दोगुना-तीन गुना हो गया। मैंने मिट्टी की जांच करवाई, उर्वरक का सही अनुपात रखा और कीट प्रबंधन पर फोकस किया। उनके खेतों में सब्जियां इतनी गुणवत्तापूर्ण होती हैं कि मंडियों में अच्छी कीमत मिलती है। झारखंड की स्थानीय मंडियों के अलावा बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर; पश्चिम बंगाल के कोलकाता; छत्तीसगढ़ के रायपुर और नेपाल के काठमांडू तक ट्रकों से माल पहुंचता है। नेपाल में उनकी शिमला मिर्च और टमाटर की खास मांग है, क्योंकि ये रसायन मुक्त और ताजा होते हैं। खेती के साथ-साथ दशरथ ने पोल्ट्री फार्मिंग में भी कदम रखा। पांच-सात साल पहले शुरू किए गए इस व्यवसाय के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से 45 लाख रुपये का लोन लिया। शुरुआत में एक छोटा फार्म था, जहां 500 मुर्गियों से काम शुरू हुआ। आज उनके फार्म में 20,000 ब्रायलर मुर्गियों का पालन हो रहा है। आधुनिक तरीके से फार्म चलता है, जहां एनवायरमेंटल कंट्रोल सिस्टम लगा है। तापमान, नमी और वेंटिलेशन को नियंत्रित रखने के लिए एसी और हीटर का इस्तेमाल होता है। दशरथ बताते हैं, मुर्गियों के लिए हमने विशेष फीड तैयार किया है, जो पौष्टिक और रोग प्रतिरोधक है। इससे मुर्गियाँ जल्दी बड़ी होती हैं और मुनाफा ज्यादा मिलता है। उनके ब्रायलर मुर्गे भी झारखंड से बाहर बिकते हैं। सालाना टर्नओवर 15-20 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जिसमें खेती और पोल्ट्री दोनों शामिल हैं। दशरथ की सफलता सिर्फ उनकी अपनी नहीं है। उन्होंने अपने हुनर को गांव والوں के साथ साझा किया। लमटा पंचायत के कई किसानों ने उन्हें देखकर आधुनिक खेती अपनाई। दशरथ ने उन्हें बताया कि कैसे पारंपरिक तरीकों की जगह ड्रिप इरिगेशन, पॉलीहाउस और जैविक कीटनाशक इस्तेमाल करें। इससे किसानों का उत्पादन दोगुना हो गया और आय में भी वृद्धि हुई। वे कहते हैं, मैंने सरकार की सब्सिडी और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कई किसानों को मुद्रा लोन लेने में मदद की। आज पंचायत में करीब 100 मजदूर-किसान उनके फार्म पर काम करते हैं। जिनके पास ज्यादा जमीन है, वे खुद पोल्ट्री फार्म चला रहे हैं और दूसरों को रोजगार दे रहे हैं। स्थानीय लोगों को घर के पास ही काम मिल रहा है, जिससे गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। दशरथ के परिवार ने भी इस सफर में पूरा साथ दिया। उनके दो बेटे, जो ग्रेजुएट हैं, नौकरी की बजाय खेती में रुचि लेते हैं। बड़ा बेटा कन्हैया प्रसाद कहता है, हमने 10 कट्ठा से शुरू किया था, आज 20 एकड़ में खेती कर रहे हैं। 100 लोगों को रोजगार दे रहे हैं। शिमला मिर्च की खेती 4-5 एकड़ में होती है। परिवार मिलकर काम करता है। लेकिन चुनौतियां भी हैं। बिजली की समस्या सबसे बड़ी है। दशरथ ने बिजली विभाग से ट्रांसफॉर्मर लगवाए, लेकिन कटौती होने पर जनरेटर चलाना पड़ता है। कन्हैया कहते हैं, बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं। सड़कें भी खराब हैं, जिससे माल ढुलाई महंगी पड़ती है।” दशरथ की पत्नी मीना देवी भी इस कहानी की अहम किरदार हैं। मीना कहती हैं, मुर्गी पालन का गुण मैंने मायके से सीखा था। पति को कहा कि घर पर शुरू करें। आज मुर्गी पालन से अच्छी आमदनी हो रही है। पहले गरीबी में जिंदगी गुजारते थे, अब खुशहाल हैं। बच्चे भी खेती में हाथ बंटाते हैं। मीना की मां बताती हैं, बेटी-दामाद गरीबी में थे। मैंने कहा कि मेरे जैसा खेती और मुर्गी पालन करो। आज वे सफल हैं, हमें खुशी है। कृषि पदाधिकारी गौतम कुमार दशरथ की तारीफ करते हैं। वे कहते हैं, दशरथ साव गांव के बेरोजगारों को रोजगार दे रहे हैं। यह काबिले तारीफ है। सरकार उन्हें हर तरह की मदद देगी। उनकी खेती को कृषि योजनाओं से जोड़ा जाएगा। दशरथ की कहानी बताती है कि कैसे एक साधारण किसान प्रेरणा, मेहनत और आधुनिक तकनीक से बड़ा बदलाव ला सकता है। ससुराल से मिली सीख ने न सिर्फ उनकी जिंदगी बदली, बल्कि पूरे गांव को आत्मनिर्भर बनाया। दशरथ अब आगे की योजना बना रहे हैं। वे कहते हैं, हम और जमीन लीज पर लेंगे। ऑर्गेनिक फार्मिंग पर फोकस करेंगे। गांव के युवाओं को ट्रेनिंग देंगे। उनकी सफलता झारखंड के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा है। जहां एक तरफ जलवायु परिवर्तन और बाजार की चुनौतियां हैं, वहीं दशरथ जैसे किसान साबित कर रहे हैं कि नवाचार से सब संभव है। चतरा जिले में खेती की यह नई इबारत न केवल आर्थिक विकास की कहानी है, बल्कि सामाजिक बदलाव की भी। दशरथ साव की तरह अगर हर किसान ससुराल या किताबों से सीख लेकर आगे बढ़े, तो ग्रामीण भारत का चेहरा बदल सकता है।
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKARAN KHURANA
Oct 15, 2025 06:31:38
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार प्रशासन ने एक बार फिर भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त संदेश दिया है। खानपुर ब्लॉक के बाद अब लक्सर के अकोड़ा गांव में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकरदीप को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि उन्होंने सीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया और जांच को प्रभावित करने की कोशिश की। शिकायत पर डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर की गई जांच में सड़क की गुणवत्ता खराब पाई गई, नालियां बिना लेवल के बनाई गईं और जगह-जगह कीचड़ भराव की स्थिति मिली। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शंकरदीप को निलंबित कर दिया। डीएम मयूर दीक्षित ने साफ कहा है कि विकास कार्यों में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 15, 2025 06:31:22
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के बोरखेड़ी गांव के बुजुर्ग पूंजीलाल और उनके परिजनों ने जिला कलेक्टर के सहायक को ज्ञापन सौंपकर अपने साथ हो रहे उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और अन्याय की शिकायत की है। ज्ञापन में पूंजीलाल ने बताया कि ग्राम के कुछ प्रभावशाली लोग उनके परिवार को पिछले कई वर्षों से परेशान कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति कालू की संदिग्ध मौत के बाद उनके परिवार पर झूठे आरोप लगाकर सामाजिक बहिष्कार का प्रयास किया गया है। इसके चलते उन्हें मानसिक व सामाजिक दोनों तरह से परेशान किया जा रहा है। पूंजीलाल ने आरोप लगाया कि अब स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि परिवार को गांव में रहने नहीं दिया जा रहा और उनकी जमीन व मकान पर कब्जा करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय प्रभावशाली लोगों के दबाव के चलते पुलिस प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे न्याय की उम्मीद धूमिल होती जा रही है। बुजुर्ग पूंजीलाल ने शासन-प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि उत्पीड़न और धमकियां बंद नहीं हुईं, तो वे और उनका परिवार मजबूर होकर आत्मघाती कदम उठाने को विवश होंगे। गांव में लंबे समय से चल रहे इस विवाद ने ग्रामीण माहौल को भी प्रभावित किया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन पीड़ित परिवार की फरियाद पर कब तक संज्ञान लेकर न्याय सुनिश्चित करता है।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 15, 2025 06:30:51
Munger, Bihar:मुंगेर: राजद ने अपने प्रत्याशियों को पार्टी का चुनाव चिन्ह (सिंबल) देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मुंगेर विधानसभा सीट से महागठबंधन ने राजद के उम्मीदवार अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव पर एक बार फिर भरोसा जताया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार की देर रात उन्हें पार्टी का सिंबल सौंपा। सिंबल मिलने के बाद बुधवार सुबह जब वे पटना से मुंगेर के लिए रवाना हुए, तो रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि वे 16 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा, “नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दूसरी बार जो भरोसा जताया है, हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।” उन्होंने मुंगेर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “पिछले पांच वर्षों में मुंगेर की जनता ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया है। आने वाले चुनाव में हम जनता के सहयोग और आशीर्वाद से तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करेंगे, ताकि बिहार में परिवर्तन की सरकार बने और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनें। पिछले विधानसभा चुनाव में भी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव चुनाव लड़ा था लेकिन कम अंतर से वह चुनाव हार गए थे। इसके बावजूद भी पार्टी नेतृत्व ने दूसरी बार भरोसा जताया है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 15, 2025 06:28:11
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Oct 15, 2025 06:27:37
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली सरकार के विशेष आग्रह पर राजधानी में ग्रीन पटाखों के उपयोग की अनुमति प्रदान करने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार। यह निर्णय दीपावली जैसे पवित्र पर्व पर जनभावनाओं और उत्साह का सम्मान करता है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति संतुलित दृष्टिकोण को दर्शाता है। दिल्ली सरकार जनभावनाओं का सम्मान करते हुए स्वच्छ और हरित दिल्ली के संकल्प के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि त्योहारों की रौनक बरकरार रहे और पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो। इस दीपावली, हम सब मिलकर ग्रीन पटाखों के साथ उत्सव और पर्यावरण संरक्षण का सामंजस्य स्थापित करें और 'हरित एवं खुशहाल दिल्ली' के संकल्प को साकार करें।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 15, 2025 06:25:53
Dungarpur, Rajasthan:हेडलाइन- शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडियों के चयन पर गड़बड़ी के आरोप, कलेक्टर को ज्ञापन सौप जांच करते हुए कार्रवाई की मांग ईनर- remove बॉडी- कलेक्ट्रेट पहुंचे सर्व समाज के लोगो ने बताया कि हाल ही में शिक्षा विभाग की ओर से 69 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताए जिलेभर में करवाई गई थी | इन प्रतियोगिताओ में विजेता रहे खिलाडियों का टीमो का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया | लेकिन सर्व समाज के लोगो ने इस चयन प्रक्रिया पर गड़बड़ी व मनमर्जी के आरोप लगाये है | उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में चयन कमेटी व निर्णयाको ने भेदभाव करते हुए अपने चहेतों को बिना योग्यता व मापदंड नहीं अपनाकर अयोग्य खिलाडियों का तो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का चयन कर लिया जबकि प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो को मनमर्जी से बाहर का रास्ता दिखा दिया | जिससे योग्य खिलाडियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है और उनमे व उनके परिजनों में आक्रोश व्याप्त है | लोगो ने बताया की पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई अब अब फिर से लोगो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में मामले की जांच करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है | वही 15 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्ट्रेट पर बच्चो के साथ प्रदर्शन की चेतावनी दी है |
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Oct 15, 2025 06:15:45
1
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Oct 15, 2025 06:12:15
Mahoba, Uttar Pradesh:एंकर- महोबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक कलयुगी मां ने अपने एक वर्षीय मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया और खुद फांसी के फंदे पर झूल गई, लेकिन समय रहते मां को बचा लिया गया। महिला मानसिक तौर पर बीमार बताई जा रही है जिसके कारण यह घातक कदम उठाया। पुलिस ने महिला खुशबू को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर का है, जहां एक वर्ष से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। आरोपी महिला खुशबू की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी और उसका पति अरविंद मजदूरी करता है। पति से बहस के कारण महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गई थी और उसने एक वर्षीय मासूम को मौत के घाट उतार दिया, फिर खुद फांसी लगा ली, जिसे समय रहते बचा लिया गया। पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि एक महिला द्वारा अपनी एक वर्षीय मासूम को मौत के घाट उतार दिया गया था; शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी महिला को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। परिजन- उमरानी ( Witness )
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top