Back
बोकारो में तीन हत्याओं से हड़कम्प: परिजनों ने आरोपी की पिटाई कर दी, चल रहा है पुलिस महाकाय कन्फ्यूजन
MMMRITYUNJAI MISHRA
Dec 01, 2025 10:45:39
Bokaro Steel City, Jharkhand
तिहरे हत्याकांड से दहला बोकारो। दिल दहला देने वाला हत्याकांड का मामला आया सामने। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। चिरा चास थाना क्षेत्र में हुए हत्या को लेकर उग्र हुए परिजन और पुलिस के सामने ही आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। आरोपी के साथ साथ उसकी मां की भी पिटाई कर दी साथ ही आरोपी के कार में भी तोड़फोड़ किया।
बताते चले पहली घटना हरला थाना क्षेत्र का है जहां होटल मालिक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई वही दूसरी घटना चीरा चास थाना क्षेत्र के शांति नगर का है। मृतक टाइल्स मिस्त्री का काम करता था।
इस हत्याकांड को अब विस्तार पूर्वक बताते है जो बोकारो जिले में आज घटी। ये तीन हत्या बोकारो के दो थाना क्षेत्र में हुई जहां पहली घटना हरला थाना क्षेत्र के बाली होटल के मालिक बुजुर्ग दंपती की अपराधियों ने बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जोशी कॉलोनी स्थित बाली होटल में रहने वाले वृद्ध दंपती—महावीर साव (65) और उनकी पत्नी कौशला देवी (60)—की अपने ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगो की जब पता चला तो इस हत्याकांड से लोगों में भय और असुरक्षा की भावना को बढ़ा दिया है।
मृतक महावीर साव और उनकी पत्नी मूल रूप से चिदरी, चतरोचट्टी के निवासी थे। बोकारो में वे गेट नंबर drei, सेक्टर-9 जोशी कॉलोनी में रहते थे और लंबे समय से राशन व चाय–पकौड़ी की दुकान चलाते थे। रोज की तरह सोमवार सुबह स्थानीय लोग नाश्ता करने दुकान पहुंचे, लेकिन दुकान बंद मिली। कई बार आवाज देने पर भी भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई जहां संदेह होने पर लोगों ने घर का मुख्य दरवाजा धकेलकर खोला, और अंदर का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आंगन खून से लथपथ था। भीतर महावीर साव मृत पड़े थे, जबकि उनकी पत्नी का गला रेत दिया गया था।
सूचना मिलते ही हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे घर की बारीकी से तलाशी ली और साक्ष्य जुटाए। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा चुके हैं। दंपती की बहू अनीता देवी ने आरोप लगाया कि “मेरे सास–ससुर की बेरहमी से हत्या की गयी है। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पुरानी रंजिश, लूट, पारिवारिक विवाद और कारोबारी वजह समेत सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।
मृतक दंपती के दो बेटे और एक बेटी है। इस खौफनाक वारदात के बाद से जोशी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा, लेकिन फिलहाल पूरा शहर इस हत्याकांड से सदमे में है。
बाइट -- अनीता देवी,मृतक की बहू.
बाइट - स्थानीय
बाइट -- आलोक रंजन, सिटी डीएसपी, बोकारो।
बोकारो में हुए अब तीसरे हत्याकांड के बारे में बताते चले कि ये घटना चीरा चास थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 के शांतिनगर में हुई जहां पंकज महतो नामक एक टाइल्स मिस्त्री की हत्या मृतक जिस मकान में काम कर रहा था उस मकान मालिक हर्ष कर्मकार के द्वारा कर दिया गया और हत्या कर शव को अपने कार में लादकर चन्दनक्यारी स्थित झरिया ओपी क्षेत्र के पास फेंक दिया गया। कल से लापता हुए मृतक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजते हुए उस घर में पहुंचा जहां मृतक काम कर रहा था।
परिजन आरोपी मकान मालिक से पूछताछ करने लगा लेकिन आरोपी गोल गोल बात करने लगा। परिजनों को शक हुआ तो आरोपी के घर में घुसा तो देखा फर्स पर खून का धब्बा है आगे जांच किया तो कार के डिक्की में भी खून का धब्बा देखा तो शक और गहरा गया। जहां परिजनों ने पुलिस के सामने ही आरोपी हर्ष कर्मकार की जमकर धुनाई कर दी। गुस्साए परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी के कार में भी तोड़फोड़ किया। मौके पर पहुंचे चीरा चास थाना पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर थाना ले आई। इस घटना में सबसे हैरान करने वाला मामला सामने भी आया जहां घर नहीं पहुंचे मृतक के फोन पर जब परिजनों का फोन आना शुरू हुआ तो आरोपी ने बड़े ही शरीर अंदाज में कहा कि मृतक काम के दौरान कही चला गया और समान छोड़ गया। आरोपी ने हत्या के बाद मृतक के घर मोबाइल सहित अन्य समान भी पहुंचाया। इस बात का खुलासा परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए किया। यानी आप समझ सकते है कि हत्या का आरोपी कितना शरीर था।
वही चिरा चास थाना प्रभारी पुष्पा राज ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की करवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्या कैसे और कहां की गई पूरे मामले की जांच कर रहे है。
बाइट -- पुष्पा राज, चीरा चास थाना प्रभारी
बाइट -- मृतक के परिजन
FV-- इस तिहरे हत्या कांड से बोकारो में कानून व्यवस्था पर भी सवाल ख़ड़ा कर दिया है。
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NBNARAYAN BEHERA
FollowDec 01, 2025 11:22:080
Report
WMWaqar Manzoor
FollowDec 01, 2025 11:21:490
Report
NTNagendra Tripathi
FollowDec 01, 2025 11:21:350
Report
ASARUN SINGH
FollowDec 01, 2025 11:21:070
Report
SHShahzad Hussain Bhat
FollowDec 01, 2025 11:20:460
Report
DRDamodar Raigar
FollowDec 01, 2025 11:20:280
Report
DTDinesh Tiwari
FollowDec 01, 2025 11:19:4697
Report
ASArvind Singh
FollowDec 01, 2025 11:19:3174
Report
RSRavi sharma
FollowDec 01, 2025 11:19:1964
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowDec 01, 2025 11:19:06103
Report
SGSatpal Garg
FollowDec 01, 2025 11:18:0128
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowDec 01, 2025 11:17:4938
Report
NJNitish Jha
FollowDec 01, 2025 11:17:1047
Report
PJPrashant Jha2
FollowDec 01, 2025 11:16:5690
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowDec 01, 2025 11:16:3452
Report