Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shimla171001
सुखविंद्र सुक्खू ने CJI गवई पर हमले की कड़ी निंदा, कड़ी कार्रवाई की मांग
ADAnkush Dhobal
Oct 07, 2025 08:09:36
Shimla, Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था में इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने इस पूरे मामले में आरोपी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग उठायी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार इस घटना की कड़ी भर्त्सना करती है.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Oct 07, 2025 10:34:33
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक जळगाव जिल्हा पोलीस दलाकडून राबवण्यात आलेल्या विशेष मोहिमेमध्ये १० गावठी कट्ट्यांसह २४ जीवंत काडतुसे जप्त आगामी निवडणुकांच्या पार्श्वभूमीवर जिल्ह्यातील सर्व पोलिस ठाण्यातील प्रभारी अधिकाऱ्यांसह स्थानिक गुन्हे शाखेकडून १५ ते ३० सप्टेंबर दरम्यान विशेष मोहीम राबविण्यात आली या प्रकरणी १२ जणांविरुद्ध गुन्हा दाखल केल्याची माहिती जिल्हा पोलिस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी यांनी पत्रकार परिषदेत दिली. आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुका तसेच जिल्ह्यात घडणाऱ्या गंभीर गुन्ह्यांना प्रतिबंध लागावा, यासाठी जिल्हा पोलिस दलाकडून विशेष मोहिम राबविण्यात आली. पाचोरा, अमळनेर, यावल , भुसावळ, वरणगाव तसेच जळगावातील एमआयडीसी या पोलीस ठाणे हद्दीत करण्यात आली कारवाई. बाईट _डॉ महेश्वर रेड्डी, पोलिस अधीक्षक...
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 07, 2025 10:34:23
Jalgaon, Maharashtra:जळगावात आरक्षणाच्या मागणीसाठी बंजारा समाजाच्या वतीने जिल्हाधिकारी कार्यालयावर भव्य मोर्चा काढण्यात आला. जिल्हाभरातील हजारोंच्या संख्येने बंजारा समाज बांधव या मोर्चामध्ये सहभागी झाल्याचा पाहायला मिळालं. वाजत गाजत निघालेल्या या मोर्च्यामध्ये पारंपारिक वेशभूषा मध्ये सहभागी झालेल्या महिला तसेच तरुणी व त्यांचे बंजारा नृत्य हे मोर्चाच आकर्षण ठरल. जळगाव शहरातील शिवतीर्थ मैदानापासून मोर्चाला सुरुवात होऊन जिल्हाधिकारी कार्यालयावर मोर्चाचा समारोप होऊन सभेत रूपांतर झालं. बंजारा समाजाला एसटी प्रवर्गामध्ये आरक्षण मिळावं , यासह वेगवेगळ्या मागण्यांसाठी हा मोर्चा काढण्यात आला. राज्यातील इतर जिल्ह्यांप्रमाणेच आरक्षणाच्या मागणीसाठी आता जळगाव जिल्ह्यातील बंजारा समाज देखील एकवटल्याचे पाहायला मिळत आहे..
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 07, 2025 10:34:11
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Oct 07, 2025 10:33:42
Jehanabad, Bihar:बिहार में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है और निगरानी विभाग के द्वारा भी भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज निगरानी विभाग की टीम ने जहानाबाद के एक राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार अनिल को दाखिल खारिज के नाम पर 5 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार अनिल को निगरानी विभाग की टीम अपने साथ पटना ले गई है। मामला नगर थाना क्षेत्र के पुराना अंचल कार्यालय का है। वही इस कार्रवाई से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया। इस बाबत निगरानी विभाग के डीएसपी गौतम कृष्ण ने बताया कि सदर प्रखंड के पिंजौर गाँव के रहने वाले पुष्कर कुमार जो वायुसेना का रिटायर्ड जवान है। उन्होंने दाखिल खारिज के नाम पर 5 हजार रुपये की मांगा की जा रही थी। रिश्वत नहीं देने पर उन्हें पिछले एक वर्ष से अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर किया जा रहा था। मजबूर होकर पुष्कर कुमार निगरानी विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने इसका सत्यापन कराया। जिसके बाद आज तड़के पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार अनिल को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी गौतम कृष्ण ने बताया कि पूछताछ के दौरान कर्मचारी ने बताया है कि वरीय अधिकारियों को रिश्वत का पैसा पहुंचा जाता था। इस मामले की जांच की जा रही है। इधर इस बाबत पीड़ित पुष्कर कुमार का कहना है कि वह अपने जमीन के दाखिल खारिज करने के लिए पिछले एक साल से राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार अनिल से गुहार लगा रहा था लेकिन बगैर रिश्वत के दाखिल खारिज नहीं करने की बात कही जा रही थी। मजबूर होकर मैं निगरानी विभाग का सहारा लिया और निगरानी विभाग ने राजस्व कर्मचारी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर किया है। वही इस घटना के बाद अंचल कार्यालय में भारी संख्या में लोग रिश्वत लेने वाले कर्मचारी अविनाश कुमार अनिल का दीदार करने के लिए जुटे हुए थे। राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार अनिल के रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 07, 2025 10:33:24
Dhanbad, Jharkhand:रीजनल डेप्युटी डायरेक्टर डॉक्टर एस.पी. मिश्र ने मंगलवार को धनबाद पहुंचकर जिले के स्वास्थ्य संस्थानों का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने सदर अस्पताल, जिला संयुक्त औषधालय, वेयरहाउस और टीकाकरण केंद्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सफाई व्यवस्था, दवा भंडारण, मरीजों की सुविधा और टीकाकरण प्रक्रिया को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। डॉ. एसपी मिश्र ने बताया कि कई जगहों पर व्यवस्था संतोषजनक पाई गई है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस के रखरखाव और रिनोवेशन की जरूरत है, वहीं वैक्सीनेशन स्टोर में पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान सीएस उपाध्यक्ष और अन्य अधिकारी मौजूद थे। डॉ. मिश्र ने कहा कि निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर सुधार समिति के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विभाग की प्राथमिकता गुणवत्ता आधारित स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना है, जिसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Oct 07, 2025 10:33:01
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़. जिले में पिछले दो दिनों मे तेज बारिश और हवाओं ने गर्मी से राहत जरूर दिला दी लेकिन धरती पुत्रो कि खरीफ कि फसलों को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा दिया है,जिले के टिब्बी 24 गाँव,नोहर के 33 गाँवो मे पीलीबंगा, रावतसर,संगरिया के कई गाँवो मे फसलों के बर्बाद होने कि सूचना आ रही है, किसानों ने इन सब गाँवो के शीघ्र सर्वें कि मांग कि है, क्षेत्र मे किसान धान,बाजरा, कपास, ग्वार जैसी फसलों कि कटाई मे जुटे हुए थे तो कुछ काटने कि तैयारी कर रहे थे,और फ़सल बेचान से आने वाले पैसों से भविष्य कि योजनाएं बुन रहे थे लेकिन बेमौसम कि बरसात और तेज अंधड़ ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया और अब उन्हे उम्मीद है तो सरकार और प्रशासन से कि शीघ्र विशेष गिरदावरी करवा कर खराब फसलों का उचित मुयावजा मिल जाये तो कुछ राहत मिले。 बाइट: जगजीत सिंह जग्गी,कामरेड एंव किसान नेता कृषि विभाग और प्रशासन फ़सल खराबे के आंकलन मे जुटा है और फ़सल बीमा योजना के नियमों के अनुसार अगर 72 घंटे मे किसान फ़सल खराबे कि सूचना देता है तो ही राहत संभव है. इसके लिए किसान सीधे बीमा कम्पनी के टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर सकते है. या क्रॉप इंश्योरेंस ऐप, पीएमएफबीवाई व्हाट्सएप्प चेटबाट (70655144 बैंक, अथाष (7065514447) विभाग के अधिकारी या जिला अधिकारियों को जानकारी दे सकते हैं。 बाईट: डॉ.प्रमोद कुमार यादव,सयुंक्त निदेशक,कृषि विभाग,हनुमानगढ़ सबसे अधिक रावतसर में 67 एमएम बारिश हुई,तहसील में 5, नोहर में 42,गोलूवाला में 30, पल्लू में 22, टिब्बी में 18,भादरा में 40, संगरिया तहसील में 5 एमएम बारिश दर्ज कि गई है.
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 07, 2025 10:32:36
Jaipur, Rajasthan:अंता में उपचुनाव की रणभेरी बज गई है, ग्यारह नवंबर को यहां वोट डाले जायेंगे चौदह नवंबर को उपचुनाव के नतीजे आयेंगे. उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं का भविष्य भी तय करेंगे, पर नरेश मीणा इस चुनाव में दोनों ही पार्टियों का गणित बिगाड़ने में अभी से जुट गये. कंवरलाल मीणा की विधानसभा से सदस्यता रद्द होने के बाद अब अंता में उपचुनाव की बारी है, चुनाव आयोग ने तारीख का एलान कर दिया है, तो कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं, पर इस चुनाव में एक तीसरा और किरदार है नरेश मीणा का, उन्होंने तो चौदह अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने तक का एलान कर दिया है. इस बार उपचुनाव में चुनावी टक्कर जोरदार होने की संभावना है, कांग्रेस से पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया या फिर उनकी पत्नी उर्मिला जैन भाया को ही टिकट मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है, तो बीजेपी में कददावर नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रघुवीर सिंह कौशल के पौत्र प्रखर कौशल का नाम फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में है. बीजेपी तो उपचुनाव की घोषणा के साथ ही अपनी जीत के दावे भी करने लग गई है. आखरी वक्त पर बीजेपी इमोशनल कार्ड खेलते हुए कंवरलाल मीणा के किसी परिजन पर भी दांव खेल सकती है. इस उपचुनाव में वसुंधरा फैक्टर पर सबकी निगाह है. वसुंधरा राजे लंबे समय तक झालावाड़ से सांसद रही हैं और अब उनके पुत्र दुष्यंत सिंह लगातार चुनाव जीत रहे हैं. प्रमोद भाया हमेशा से भाजपा की आंख की किरकिरी रहे हैं. 2013 में भाया को चुनाव हराने के लिए वसुंधरा राजे ने देवली और हिंडोली से चुनाव लड़ने वाले प्रभुलाल सैनी को मैदान में उतारकर भाया को चुनाव हरवा दिया था, वहीं 2023 में मनोहरथाना से विधायक रहे कंवरलाल मीणा को अंता से चुनाव लड़ाकर भाया की हार तय की. जितना ये उपचुनाव सीएम भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा से जुड़ा है, उतनी ही प्रतिष्ठा वसुंधरा राजे की जुड़ी है. वसुंधरा राजे किसी भी सूरत में यहां से जीत चाहती हैं, क्योंकि अकेले प्रमोद भाया ही है जो वसुंधरा राजे के लिए इस इलाके में चुनौती पेश करने की थोड़ी बहुत क्षमता रखते हैं, इसलिए इस उपचुनाव में बीजेपी की टिकट उसी को मिलेगी, जिसे वसुंधरा राजे चाहेगी, ताकि कांग्रेस को किसी भी सूरत में मजबूत नहीं होने देगी. बीजेपी को प्रदेश में सरकार होने का फायदा मिल सकता है, तो कांग्रेस प्रमोद जैन भाया की ओर से इस इलाके में किये गये कामों को आधार बनाकर मैदान में उतरना चाहेगी, पर अभी तो बस शुरूआत है. जब तक दोनों ही पार्टियाँ अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं कर देतीं, तब तक उपचुनाव की तस्वीर साफ नहीं हो पायेगी. फिलहाल बढ चढकर दावे किये जा रहे हैं, और इस रेस में कांग्रेस भाजपा से लेकर नरेश मीणा भी पीछे नहीं हैं.
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Oct 07, 2025 10:32:19
Purnia, Bihar:बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही पूर्णिया पुलिस और पूर्णिया जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई है। सभी थाना क्षेत्र में स्थानीय थाना की पुलिस ने अर्ध सैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया । पूर्णिया के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि पुर्णिया प्रमंडल नेपाल और बांग्लादेश की सीमा से जुड़ा हुआ है । नेपाल से हमारा खुला सीमा है। इसलिए वहां पर एसएसबी मुस्तैद है। इसके अलावा बिहार पुलिस भी फ्लैग मार्च और वाहन जांच कर रही है। सभी चारों जिलों को सात-सात कंपनी फोर्स मिल चुका है। वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि पूर्णिया जिला के लिए 101 कंपनी सीएपीएफ का डिमांड किया गया है । सात कंपनी यहां पहुंच भी चुकी है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 2553 मतदान केन्द्रो पर सीएपीएफ की तैनाती होगी। उन्होंने लोगों और राजनीतिक दलों से भी आचार संहिता के कड़ाई से पालन करने और निष्पक्ष चुनाव कराने में जिला प्रशासन के मदद की अपील की。
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Oct 07, 2025 10:31:20
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 07, 2025 10:31:08
Munger, Bihar:बाढ़ ने तोड़ी किसानों की कमर ,लहलहाते फसल बाढ़ के पानी में हुए बर्बाद।किसानों को मदद की दरकार,प्रशासनिक स्तर पर अबतक नहीं मिला है फसल क्षति का मुआवजा। मुंगेर में बाढ़ ने इस बार भीषण तबाही मचाई है।बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा नुकसान अन्न दाता किसानों की हुई है।मुंगेर के छह प्रखंडों के सैकड़ों गांव के किसानों की मेहनत , पूंजी और अरमान के साथ गंगा के पानी में बह गया है।वहीं किसान सरकार और प्रशासन की तरफ टकटकी लगाए मुआवजे आस देख रही है।वहीं असरगंज प्रखंड के चौड़गांव के किसानों ने अपना दुख और दर्द बयां किया। आप खेतों की स्थिति को देखकर किसानों के दर्द को समझ सकते हैं।किसानों के खेतों में धान की फसल लहलहाने के बजाय बाढ़ के पानी में पूरी तरह गल कर खत्म हो चुका है।आपकी नजरें जहां तक जाएगी वहां तक आपको खेतों में सिर्फ मिट्टी दिखाई देगी।बाढ़ ने खेतों में लगी फसलों की इस कदर बर्बाद कर दिया है उस खेतों में अबतक घास तक नहीं उग पाया है।किसानों ने बताया कि हमलोगों ने एक बार जब फसल बह गई तो कर्ज लेकर दुबारा लगाए लेकिन वह भी डूब गया है।हम लोगों के फसल बर्बाद होने से पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं।पिछले साल भी इसी तरह हम लोगों का बाढ़ ने सब कुछ छीन लिया था और इस बार भी वही हाल है।सरकार हम किसानों के लिए सिर्फ बड़ी बड़ी बातें करती है लेकिन धरातल पर उसका लाभ किसानों तक नहीं पहुंच पाता है।किसानों ने बताया कि बिहार में बदलाव की जरूरत है और यह सरकार सिर्फ जाति पाती देखकर लोगों की समस्याओं पर काम करती है।किसानों ने बताया कि यहां के विधायक और हमारे जमुई के सांसद आजतक पलट कर देखने तक नहीं आए।सिर्फ वोट के समय आकर झूठा आश्वाशन देते हैं और जीत कर जाने के बाद देखने तक नहीं आते हैं।इस बार हम लोगों ने भी मन बना लिया है कि किसानों के दर्द के साथ जो सरकार काम करेगी किसान उन्हें ही अपना मत देगी। बाइट - किसान बाइट - महिला किसान बाइट - महिला किसान
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top