Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shimla171001
पेंशनर्स ने शिमला में धरना देकर 2016 से एरियर-भत्ता की मांग तेज़ की
ADAnkush Dhobal
Oct 14, 2025 09:52:03
Shimla, Himachal Pradesh
बुढ़ापे में पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर मोर्चा खोल दिया है। हिमाचल प्रदेश ज्वाइंट पेंशनर फ्रंट ने पेंशन न मिलने, 2016 से एरियर का भुगतान न होने और DA समेत मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर सरकार के खिलाफ शिमला में धरना प्रदर्शन किया। पेंशनर्स ने सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने पेंशनर की मांगों को लेकर जल्द संयुक्त समन्वय समिति का गठन कर समाधान नहीं किया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। नए वेतनमान का एरियर 2016 से लंबित पड़ा है, लेकिन सरकार देने को तैयार नहीं है। मेडिकल बिलों का करोड़ों रुपए का भुगतान पेंशनरों को नहीं हुआ है। महंगाई भत्ता 16 फ़ीसदी देय है। ऐसे में अब पेंशनरों का सब्र का बांध टूट गया है और आज जिला मुख्यालयों में धरने प्रदर्शन किए गए हैं। मुख्यमंत्री के गृह जिला में भी पेंशनर आज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर अब भी सरकार ने मांगे पूरी नहीं की, तो भविष्य में बड़े आंदोलन से भी पेंशनर पीछे नहीं हटेंगे。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma1
Oct 14, 2025 13:06:44
Jaipur, Rajasthan:संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस में जयपुर जिला अध्यक्ष को लेकर राय शुमारी पूरी हो चुकी है। AICC पर्यवेक्षक की ओर जयपुर शहर की तमाम विधानसभाओं में नेताओं और कार्यकर्ताओं से राय ली और नेताओं से जिला अध्यक्ष बनने के लिए आवेदन लिए है जयपुर जिला अध्यक्ष के लिए 50 से अधिक आवेदन आए है जयपुर जिला अध्यक्ष बनने की दौड़ में कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री रही अर्चना शर्मा भी शामिल हैं जयपुर जिला शहर अध्यक्ष बनने के लिए 50 से अधिक नेताओं ने आवेदन किए है जिस में विधानसभा चुनाव में मालवीय नगर से कांग्रेस उम्मीदवार और कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री रही अर्चना शर्मा। सांगानेर से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज, कांग्रेस नेता सुनील शर्मा कांग्रेस की ओर से सुनील शर्मा को लोकसभा में जयपुर शहर से उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन विवाद होने के बाद उनके नाम को वापस ले लिया गया था मौजूदा जिला अध्यक्ष भी अपना पद नहीं छोड़ना चाहते है RR तिवाड़ी को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माना जाता है। चुनाव लड़वाने से लेकर जिला अध्यक्ष बनने तक अशोक गहलोत की रिकमेंडेशन पर तिवाड़ी को जिम्मेदारी दी गई थी। कांग्रेस कमेटी महासचिव संगीता गर्ग और पीसीसी सदस्य मोहम्मद असगर अहमद सहित 50 से अधिक देवदारों के नाम लेकर AICC पर्यवेक्षक दिल्ली चले गए है। AICC पर्यवेक्षक रुद्र राजू की ओर से अब 6 लोगों का पैनल तैयार किया जाएगा उस के बाद 6 नामों में से जिला अध्यक्ष चुना जाएगा। 3 से 4 दिन के अंदर पर्यवेक्षक की ओर से पैनल तैयार कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 14, 2025 13:06:23
Karnaprayag, Uttarakhand:एंकर साइबर जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज चमोली पुलिस के द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रो में जन जागरुकता अभियान चलाकर पुलिस ने लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। बीओ 1 / कर्णप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइबर जनजागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने राजकीय इण्टर कॉलेज कर्णप्रयाग में एक बड़ा जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया । पुलिस ने यहां छात्रों और अध्यापकों को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभावों और यातायात के नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा चलाए गए अभियान का मुख्य आकर्षण शपथ ग्रहण समारोह रहा। कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से नशे से मुक्त रहने, यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करने और साइबर फ्रॉड से स्वयं को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई गई।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 14, 2025 13:06:08
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर की पुलिस लाइन में मंगलवार को एक खास पहल के तहत महिला पुलिसकर्मियों को CPR (Cardio Pulmonary Resuscitation) की ट्रेनिंग दी गई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह था कि महिला पुलिसकर्मी आपातकालीन स्थिति में हार्ट अटैक या दम घुटने जैसी अवस्था में किसी व्यक्ति की जान बचाने में सक्षम हो सकें। जिला अस्पताल से एक विशेषज्ञ डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने न केवल CPR की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया बल्कि महिला पुलिसकर्मियों से डमी मरीज पर प्रायोगिक अभ्यास भी करवाया। कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने बारी-बारी से CPR की तकनीक सीखी और जाना कि कैसे मौके पर तुरंत सही कदम उठाकर किसी की जान बचाई जा सकती है। यह पहल मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की क्षमता और आत्मनिर्भरता को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ताकि महिला आरक्षी, कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर आपात स्थितियों में खुद भी सक्षम रहें और दूसरों की मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि CPR जैसी तकनीक सिर्फ ड्यूटी पर ही नहीं, बल्कि घर-परिवार या समाज में भी जीवन रक्षक साबित हो सकती है। वर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल से आए डॉक्टर ने प्रशिक्षण को सरल और व्यावहारिक ढंग से समझाया है, ताकि हर पुलिसकर्मी इसे व्यवहार में ला सके। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी थानों और पुलिस कार्यालयों में लगातार कराए जाएंगे, ताकि हर महिला पुलिसकर्मी न सिर्फ कानून व्यवस्था में बल्कि जीवन रक्षक भूमिका में भी अपनी जिम्मेदारी निभा सके।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 14, 2025 13:05:52
Morena, Madhya Pradesh:एंकर-ग्वालियर पुलिस अब ऐसे लोगों को एक्सपोज करेगी जो समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि समाज के ऐसे लोगों को सबके सामने लाया जाएगा जो सोशल मीडिया का सहारा लेकर एक दूसरे के खिलाफ आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया साइट के अलावा ऐसे लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. एसपी के मुताबिक 15 अक्टूबर को किसी भी समाज अथवा दल का कोई भी कार्यक्रम नहीं है. इसे सभी लोग सोमवार को साफ कर चुके हैं फिर भी कुछ लोग सोशल मीडिया का सहारा लेकर समाज में भाईचारा बिगाडने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. एसपी के मुताबिक जिले में पर्याप्त फोर्स उपलब्ध है और वह दीपावली तक अलग-अलग पॉइंट पर तैनात रहेगा。
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 14, 2025 13:05:33
Farrukhabad, Uttar Pradesh:मिलावटखोरी पर प्रहार – खाद एवं रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई मिलावट खोरी के खिलाफ खाद एवं रसद टीम की बड़े-बड़े मिठाई के कारखाने पर छापेमारी 15 से ज्यादा जांच और 20 से ज्यादा सैंपल भरे गए बर्फी का एक सैंपल तुरंत फेल जांच के लिए भेजा गया लैब खाद्य सुरक्षा की टीम लैब बैनर के साथ छापेमारी जिले में त्योहारों के मौके पर मिठाई में मिलावट रोकने के लिए खाद एवं रसद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कई बड़े मिठाई कारखानों पर छापेमारी की。 सहायक आयुक्त खाद एवं रसद के नेतृत्व में टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान 15 से ज्यादा प्रतिष्ठानों की जांच की गई और 20 से अधिक सैंपल लिए गए。 जांच के दौरान एक बर्फी का सैंपल मौके पर ही फेल माना गया, जिसे तुरंत ही लैब जांच के लिए भेज दिया गया है। टीम ने लैब बैनर के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया। त्योहारों पर बढ़ती मिलावटखोरी को देखते हुए विभाग की यह लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषी प्रतिष्ठानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 14, 2025 13:05:14
Noida, Uttar Pradesh:एलन निदेशक डॉ.नवीन माहेश्वरी ने एनआईटी सूरत में दिया 50 लाख रुपए का अनुदान - फूड कोर्ट के निर्माण में किया सबसे बड़ा सहयोग - निर्धन प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए छात्रवृत्ति भी दी जाएगी कोटा. एलन परिवार के प्रेरणास्रोत स्व.एलएन माहेश्वरी की स्मृति में सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एसवीएनआईटी) में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रा.लि. के निदेशक डॉ.नवीन माहेश्वरी ने 50 लाख रुपए का अनुदान दिया है। इसके साथ ही पिता की स्मृति में प्रतिवर्ष निर्धन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों की मदद के लिए पांच लाख रुपए की लक्ष्मी नारायण माहेश्वरी छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा की। यहां पूर्व छात्र परिषद की ओर से फूड कोर्टका निर्माण करवाया है, इस निर्माण में सर्वाधिक 50 लाख रुपए का योगदान डॉ.नवीन माहेश्वरी की ओर से दिया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ.नवीन माहेश्वरी ने एसवीएनआईटी सूरत से बीई मैकेनिकल की पढ़ाई की थी। वे वर्ष 1989 बैच से पासआउट हैं। फूड कोर्ट का उद्घाटन सोमवार को हुआ, जिसमें मुख्य उद्घाटनकर्ता डॉ.नवीन माहेश्वरी रहे। इस अवसर पर एसवीएनआईटी सूरत के शासक मण्डल अध्यक्ष प्रो.भीम सिंह तथा निदेशक एसवीएनआईटी प्रो. अनुपम शुक्ला सहित संस्था के अन्य प्रोफेसर एवं अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही 1989 बैच के पूर्व छात्र संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉ. माहेश्वरी ने कहा कि मैं इस संस्थान ने हमें बहुत कुछ दिया है। हम जीवन में आज आगे बढ़ रहे हैं तो संस्थान का योगदान इसके शामिल है। कॉलेज में बिताए हुए अपने समय के कुछ संस्मरण साझा करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र होने के नाते यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी कि जिस संस्थान ने मुझे स्वर्णिम भविष्य दिया, उस संस्थान के लिए यथासंभव सहयोग करूं। इस संबंध में संस्थान में चर्चा भी की गई। यहां फूड कोर्ट बनने से स्टूडेंट्स को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके साथ ही मैं इस अवसर पर एक और घोषणा करना चाहता हूं कि योग्य प्रतिभाओं के कॉलेज में अध्ययन करने में मदद करने के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए का सहयोग छात्रवृत्ति के लिए दिया जाएगा, जो कि संस्था द्वारा विद्यार्थियों को आर्थिक व प्रतिभा के आधार पर दिया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों को आर्थिक सम्बल मिल सके और वे जिस उद्देश्य को लेकर यहां पढ़ने आते हैं वो पूरा हो सके। इस सहयोग पर संस्था के अधिकारियों ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया。
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 14, 2025 13:03:44
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में त्योहारों के मौसम में मिलावटखोरी और नकली खाद्य पदार्थों सहित एक्सपायरी डेट का माल बेचने वाले दुकान दारों पर फूड विभाग ने नजर रखना शुरू कर दिया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर मिठाई एवं नमकीन की कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान विभाग ने सात से अधिक प्रतिष्ठानों से मिठाई, नमकीन और अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल जांच के लिए है। जाँच के दौरान एक दुकान पर पुरानी और खराब मिठाई पाई गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। करीब 7 किलो से ज्यादा मिठाई नष्ट की गई। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा और राधेश्याम गोले के नेतृत्व में की गई, कुछ मिठाई , मावा और नमकीन के सैंपल लैब टेस्ट के लिए भेजे हैं। त्योहारों के सीजन में बाजारों में मिठाइयों और दूध उत्पादों की बिक्री बढ़ जाती है, इसी का फायदा उठाकर कुछ दुकानदार मिलावट करने लगते है। अब खाद्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि यदि जांच रिपोर्ट में मिलावट या मानक से कम गुणवत्ता पाई जाती है तो ऐसे दुकानदारों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 14, 2025 13:03:21
Chittorgarh, Rajasthan:बीजेपी प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित सहयोग केंद्र में आज डिप्टी सीएम एवं लोक निर्माण, खेल और युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। अधिकतर आवेदन निर्माण कार्यों और विभागीय मांगों से जुड़े थे। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कई मामलों में उन्होंने तत्काल कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर समाधान के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विभागीय योजनाओं, स्थानीय मांगों और विकास कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अरुण साव ने भरोसा दिलाया कि कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा और विभागीय मांगों पर जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे। भाजपा का सहयोग केंद्र कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निपटारे का एक प्रभावी मंच बनता जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top