Back
Mandi - कमरुनाग मंदिर में गंदगी फैलाने पर ₹10,000 जुर्माना
Gohar, Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के गोहर उपमंडल के प्रसिद्ध देवता स्थल कमरुनाग मंदिर और इसकी ओर जाने वाले रास्तों पर अब साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। गोहर प्रशासन/मंदिर समिति ने फैसला किया है कि मंदिर परिसर या रास्तों पर कूड़ा फैलाते पाए जाने पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। यह कदम पवित्र स्थल की स्वच्छता, पर्यावरण और गरिमा बनाए रखने के लिए उठाया गया है। प्रशासन ने सभी आगंतुकों से सहयोग करने और कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालने की अपील की है। नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
मदद का भरोसा दे अधिवक्ता ने किया दुष्कर्म,
खुद को अधिवक्ता बताकर महिला के साथ कई बार दुष्कर्म,
महिला ने कराया अधिवक्ता के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज,
महिला का अपने भाइयों से वर्ष 2019 में हुआ था विवाद,
उसके चलते महिला गई थी दीवानी,इसी दौरान हुई अधिवक्ता से मुलाकात,
अधिवक्ता महिला को मदद के बहाने ले गया था कांग्रेस के पार्टी कार्यालय,
महिला ने हथियार के बल पर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप,
इसके बाद कई बार किया दुष्कर्म ,अधिवक्ता ने बदनाम करने की धमकी भी दी,
पीड़ित महिला ने अधिवक्ता जलालुद्दीन के खिलाफ कराया मुकद्दमा दर्ज,
आगरा थाना शाहगंज में महिला ने कराया मुकद्दमा दर्ज
बाइट पीड़िता
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल आज पहली बार अपने गृह जिला बैतूल आ रहे हैं। उनके स्वागत को लेकर जिले में उत्सव जैसा माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ऐतिहासिक स्वागत की तैयारियां की गई हैं। खंडेलवाल दोपहर बाद जिले की सीमा धार से प्रवेश करेंगे, जहां विभिन्न समाज और संगठन के लोग उनका भव्य स्वागत करेंगे। जिले भर में जगह-जगह स्वागत के होर्डिंग और गेट लगाए गए हैं। चौक-चौराहे प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत पोस्टरों से सजे हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ता, समाजजन और आम लोग खंडेलवाल के स्वागत के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
WT- RUPESH MANSURE ZEE MEDIA BETUL
0
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में कल एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपर उपजिला अधिकारी प्रथम के यहां तैनात अर्दली हरिवंश शुक्ला का एक लड़की के साथ अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें अर्दली हरिवंश शुक्ला लड़की के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद अब पीड़ित लड़की कैमरे के सामने आई है और उसने बताया कहा कि इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि और महिलाओं के साथ इस तरीके से ना कर सके जिस तरीके से इन्होंने हमारे साथ किया है। मुझे डीएम के यहां काम करने के लिए बुलाया गया था मैं वहां पर गई थी वहीं पर हरिवंश शुक्ला नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई और उन्होंने हमारा मोबाइल नंबर भी ले लिया था।इसके बाद हरिवंश शुक्ला ने एक दिन मेरे पास फोन किया और कहा कि मैं डीएम के यहां काम करता हूं आओ मैं तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा।इसके बाद उन्होंने मुझे अपने रूम पर बुलाया फिर मैं नहीं गई इसके बाद फिर उन्होंने फोन करके डीएम से मिलाने को लेकर के मुझे चेतन पार्क बुलाया और वहां से मुझे अपने सरकारी आवास पर ले गए।वहां पर मेरे साथ छेड़खानी करके बदतमीजी करने लगे चाकू के नोक पर मेरा पूरा कपड़ा निकालने का प्रयास किया अंदर दरवाजा बंद कर लिया मुझे ले जाकर के बदतमीजी करने लगे।इनके साथ कोई और नहीं था जब मैं भागने लगी तो मुझे चाकू दिखा करके मेरा कपड़ा निकाल दिया ये यह लगातार 4 से 5 दिन से मेरे पास फोन कर रहे थे।जब वह मेरे साथ ऐसी हरकत करने लगे तो अपने मोबाइल का हमने खुद कैमरा ऑन कर दिया था और उनका वीडियो बना लिया था मुझे धमकी भी दे रहे थे। कि किसी से बताओगी कि किसी से शिकायत करोगी तो तुम्हारे पूरे परिवार को मार डालेंगे।अश्लील हरकत करने के बाद उन्होंने मुझे ₹200 किराए के लिए दिया था और फिर मुझे कह रहे थे कि यहां पर तुम आते रहना और कहा कि कल आना तुम्हारा काम कहीं ना कहीं हम लगवा देंगे।हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें जेल भेजा जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बाइट- पीड़ित लड़की।
Visual
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट6/7/2025
टॉपलाइन ..संभल जिले के चंदोसी में आज महिला मैराथन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बीजेपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कांवड़ रूट पर रेस्टोरेंट ,ढाबों पर नेमप्लेट लगाए जाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश का पूर्ण समर्थन किया है ।
बीजेपी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश को नफरत फैलाने वाला बताकर सरकार पर निशाना साधे जाने पर समाजवादी पार्टी पर पलटवार भी किया है , बीजेपी मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा है ...नफरत फैलाने ,झगड़े और दंगे कराने का काम समाज वादी पार्टी की सरकार में होता था . योगी आदित्यनाथ जबसे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है , तबसे प्रदेश में सामाजिक सदभाव बड़ा है , यूपी में अब न तो कोई झगड़े होते न ही दंगे .. मुख्यमंत्री का रेस्टोरेंट और ढाबों पर नेमप्लेट लगाए जाने का सी एम योगी का आदेश समाजिक सदभाव बढ़ाने वाला है ...क्योंकि तीर्थ स्थलों पर पहचान छिपाकर रेस्टोरेंट और ढाबों चलाए जाने के मामलो से अक्सर झगड़े होते थे .नेमप्लेट लगाए जाने से इन झगड़ों पर रोक लगेगी ।
बाइट कपिल देव अग्रवाल ,बीजेपी मंत्री
0
Share
Report
Surajpur, Chhattisgarh:
बिग ब्रेकिंग सूरजपुर,,,
पहाड़ के ऊपरी हिस्से में दिखा बम जैसी 3 वस्तुएं,,,
ग्रामीणों को जंगल में दिखा बम,,
बम में लिखा है 51 एमएम बम 2012,,
सेंड फील्ड बम बताया जा रहा यह वस्तु,,
सीआरपीएफ के जवानों को इस बम से दिया जाता है ट्रेनिंग,,,
जयनगर थाना क्षेत्र के पिलखा पहाड़ का मामला,,
पुलिस जांच में जुटी,,,
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0607ZRJ_PRTP_AAYO_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : राजसी ठाठ से निकली ठाकुर श्री मुरलीधरजी की बारात, भक्तिभाव से सम्पन्न हुआ तुलसी विवाह
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के श्री मुरलीधर मंदिर से भगवान ठाकुर श्री मुरलीधरजी की बारात राजसी ठाठ-बाट के साथ निकाली गई। ठाकुरजी बग्घी पर सवार होकर तुलसी विवाह के लिए रवाना हुए। बारात में बैंड-बाजों पर भक्त भावविभोर होकर नाचते-गाते चल रहे थे। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सामुदायिक भवन तक पहुंची। वहां भक्त उमा साल्वी द्वारा विधिपूर्वक विवाह सम्पन्न कराया गया। श्रद्धालुओं का पारंपरिक रूप से स्वागत हुआ। विवाह के बाद ठाकुरजी तुलसी संग पुनः मंदिर लौटे। यह आयोजन भक्ति, परंपरा और उल्लास का सुंदर समागम रहा।
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिले के कौलारी थाना पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप के मामले में तेजी से कार्रवाई की है। महज तीन दिन में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
सैपऊ सीओ अनूप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गुलजारी उर्फ गुंजारीलाल जाटव, आकाश कुमार जाटव और रवि कुमार जाटव। ये सभी ईटकी गांव के निवासी हैं।
पीड़िता के परिजनों ने 1 जुलाई 2025 को कौलारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत एफआईआर दर्ज की।
मामला बीएनएस की संबंधित धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया। यह दर्शाता है कि पुलिस ने पीड़िता के अधिकारों की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
byt 1 अनूप कुमार सीओ सैंपऊ
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0607ZRJ_PRTP_TEMPLE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : मंदिर से दान पात्र चुराया, फिर लौटाया भी और चोर ने अपनी और से भी चढ़ा दिए 5100 रुपए
एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी के सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने श्रद्धालुओं से लेकर समिति तक सबको हैरानी में डाल दिया। चार दिन पहले मंदिर से रहस्यमयी ढंग से चोरी हुआ दानपात्र शनिवार को उसी स्थान पर दीपक के साथ मिला, जहां से गायब हुआ था। फर्क बस इतना था कि इस बार उस पोटली में चोरी की रकम के साथ 5100 रुपये अतिरिक्त भी थे, जो लाल कपड़े में बांधकर भगवान के चरणों में चढ़ाए गए थे। इस पूरी घटना ने इलाके में आस्था और आत्मग्लानि की चर्चा छेड़ दी है।
गौरतलब है कि चार दिन पहले सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर से दानपात्र चोरी हो गया था। पुजारी ओमप्रकाश जावरी ने छोटीसादड़ी थाने में शिकायत दी थी। घटना से मंदिर समिति और श्रद्धालुओं में रोष था। लेकिन शनिवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बालाजी की मूर्ति के सामने दीपक जल रहा है और पास में लाल कपड़े में बंधी पोटली रखी है। समिति के सदस्यों को बुलाया गया और पोटली खोली गई तो उसमें 19,135 रुपये की वही चुराई गई राशि मिली। इसके साथ ही कागज में लिपटे 5100 रुपये और थे, मानो चोर ने भगवान के सामने क्षमा याचना करते हुए दान अर्पित किया हो। घटना की खबर फैलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। सेवानिवृत्त शिक्षक मनोहर सिंह चौहान, अधिवक्ता प्रकाश चंद्र साहू, भेरूलाल थनेरा, तेजपाल गोदावत सहित कई स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे और इस घटना को बालाजी की कृपा और चोर की अंतरात्मा की जागृति बताया। पुजारी ओमप्रकाश का कहना है कि जो लौटा है, वह केवल पैसा नहीं, बल्कि भगवान के दरबार में श्रद्धा और आत्मग्लानि का प्रतीक है। श्रद्धालु इसे चमत्कार मान रहे हैं।
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
,
झारखंड सीआईडी साइबर सेल द्वारा किया गया खुलासा,
मामले में रांची से 07 साइबर अपराधियों को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित होटल से किया गया गिरफ्तार,
चाइनीज साइबर फ्रॉड के साथ जुड़े हुए थे तार..चाइनीज साइबर फ्रॉड के द्वारा इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी को अंजाम दिया जाता था।
सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच ने एक साथ सात साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया
साइबर अपराधियो के पास से 12 मोबाइल ,11 लैपटॉप ,14 एटीएम ,चेक बुक के साथ वाट्सअप और टेलीग्राम के 60 से अधिक चैट बरामद किए गए है।
चाइनीज साइबर अपराधियों और भारतीयों एजेंटों की मिलीभगत का बड़ा खुलासा।
देश के विभिन्न राज्यों के करीब 60 बैंक खातों की मिली जानकारी।
डिजिटल अरेस्ट और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के जरिए लोगो को ठगा जाता था।
इन भारतीय एजेंट को चाइनीज साइबर अपराधियों द्वारा प्रति फ़फ्रॉड पर डेढ़ से दो परसेंट का कमीशन दिया जाता था।
इन भारतीय एजेंट्स को म्यूल बैंक अकाउंट के इंतजाम की दी गई थी जिम्मेवारी।
भारतीय करेंसी को विदेश भेजें से पहले क्रिप्टो करेंसी में बदला जाता था।
0
Share
Report
Godda, Jharkhand:
गोड्डा में दहेज के लिए मात्र एक माह पहले की विवाहिता को जला कर मार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बिहारी गांव की है।
महगामा के एसडीपीओ चन्द्रशेखर आजाद ने फोन पर बताया कि
मायका पक्ष के आरोप के बाद पुलिस ने पति मनीष मंडल और ससुर युगल मंडल को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे लेकर ठाकुरगंगटी थाना में कांड संख्या 24/25 दर्ज कराई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार
मृतका अनिषा कुमारी पिता किशन मंडल का मायके महागामा थाना क्षेत्र के कुसमी गांव है। उनकी शादी हिंदू रीति रिवाज से ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बिहारी गांव निवासी मनीष मंडल पिता युगल मंडल से 24 मई 2025 को हुई थी। पति पत्नी को बेहद प्रताड़ित और मारपीट करता था शादी के बाद दहेज के साथ-साथ नगदी का भी मांग कर रहा था। मामले में मृतका के भाई ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन दिनों से बहनोई के मोबाइल पर फोन कर बहन से बात कराने की बात कहने पर पहले दहेज का समान देने की बात करता था और बात नहीं कराता था उसी के दौरान देर शाम आग से जलाकर जान मार देने की सूचना उसे गांव के आसपास के लोगों से मिली।
बाइट मृतका का भाई
0
Share
Report