PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandi175029

Mandi - कमरुनाग मंदिर में गंदगी फैलाने पर ₹10,000 जुर्माना

Apr 15, 2025 09:12:38
Gohar, Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के गोहर उपमंडल के प्रसिद्ध देवता स्थल कमरुनाग मंदिर और इसकी ओर जाने वाले रास्तों पर अब साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। गोहर प्रशासन/मंदिर समिति ने फैसला किया है कि मंदिर परिसर या रास्तों पर कूड़ा फैलाते पाए जाने पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। यह कदम पवित्र स्थल की स्वच्छता, पर्यावरण और गरिमा बनाए रखने के लिए उठाया गया है। प्रशासन ने सभी आगंतुकों से सहयोग करने और कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालने की अपील की है। नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 30, 2025 03:02:39
Mathura, Uttar Pradesh:
दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर मथुरा के व्यापारी से 70 किलो चांदी की लूट यूपी के मथुरा से लूट की खबर सामने आई है। जहां आगरा-मथुरा हाइवे पर मंगलवार देर शाम कार और बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी भाइयों को बंधक बनाकर 70 किलो चांदी लूट ली। जिसकी कीमत करीब 75 लाख है। हिंदुस्तान कॉलेज के पास हुई इस वारदात में नकाबपोश बदमाशों ने दोनों को बंधक बनाकर कार में उठाया और फरह-अछनेरा लिंक मार्ग पर फेंक गए। सनसनीखेज वारदात की सूचना पर एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी खंगाले जा जानकारी के अनुसार मथुरा में सौंख अड्डा के रहने वाले हरिओम सोनी के बेटे कन्हैया व गौरव का सराफे का कारोबार है। उनकी एक दुकान आगरा स्थित नमक की मंडी में भी है। मंगलवार शाम करीब 6:45 बजे नमक की मंडी आगरा से दुकान बंद कर दोनों भाई स्विफ्ट डिजायर कार से मथुरा के लिए चले। कार को उनका जयसिंहपुरा का रहने वाला ड्राइवर शब्बीर चला रहा था। हिन्दुस्तान कॉलेज पार करते ही भीमनगर पुलिया के निकट शाम करीब 7:45 बजे अंधेरा देख एक बोलेरो ने उन्हें ओवरटेक किया और व्यापारियों की कार के आगे तिरछी लगा दी। बोलेरो को इस तरह आगे आता देख ड्राइवर शब्बीर ने अपनी गाड़ी साइड में गाड़ी दबा दी। इसी दौरान तीन-चार बाइकों पर सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। इसके बाद बदमाशों ने तमंचे निकाल लिया और व्यापारियों को धमकाते हुए व्यापारियों की गाड़ी से चांदी निकालकर अपनी गाड़ी में डाल ली। बदमाशों ने दोनों व्यापारी भाई कन्हैया और गौरव को भी अपनी गाड़ी में डाल लिया। इस दौरान बदमाशों ने शब्बीर को वहीं छोड़ा और व्यापारियों की कार लॉक कर उसकी चाभी अपने कब्जे कर भाग निकले। शब्बीर मौके पर ही रह गया। बदमाश शब्बीर का मोबाइल तोड़ गए। आगरा से ही पीछे लगे थे बदमाश बदमाश आगरा से ही उनके पीछे लगे हुए थे और उनको यह पता था कि कार में लाखों की चांदी है। व्यापारियों की कार (यूपी 80 सीके 5094) है। बदमाशों ने मौका देखते ही ओवरटेक कर गाड़ी को रोक लिया और लूटपाट तथा व्यापारियों को गाड़ी में डालने के बाद भाग निकले। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पांच टीमें लगा दी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से भी जानकारी जुटाई जा रही है। बाइट--डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय
4
Report
NKNished Kumar
Jul 30, 2025 03:02:07
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना पटना में दो दिनों तक हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी घुस गया था , कई इलाकों से नगर निगम ने पानी निकाल दिया है लेकिन कई इलाको में अभी भी पानी लगा हुआ है ….आर ब्लॉक गोलंबर के पास रोड पर पानी लगा हुआ है जिससे लोगो को परेशानी हो रही है ,लोगो का कहना है की नाले जाम होने के कारण ऐसी स्थिति हुई है , ऐसा ही हाल पटना जंक्शन से कुछ कदमों की दूरी पर स्थिति पार्क के पास है , रोड पर जल जमाव है, लोग परेशान है । wt
0
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 30, 2025 03:01:55
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर - पुराने विवाद में दो पक्ष के बीच विवाद - दो युवकों में कहा सुनी के बाद हुए झगड़े में हुई चाकूबाजी - चाकूबाजी के दौरान 19 वर्षीय सागर की मौत - दूसरे युवक18 वर्षीय अंशु पटेल चाकूबाजी में घायल - घायल युवक मेडीकल कॉलेज कुशीनगर करवाया गया भर्ती - नागपंची पर्व पर निकाले गए डोल मेला में दो युवकों के गुटों में हुआ था विवाद - पडरौना कोतवाली के जटहा रोड की घटना। बाइट- अजय कुमार सिंह,सीओ
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 30, 2025 03:01:46
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh कार का शीशा तोड़कर दिनदहाड़े लाखों की चोरी, घटना CCTV कैमरे में हुई कैद, पीड़ित ने थाने पर की शिकायत। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जहां पुलिस का कोई डर नहीं है। जिले में सिधारी थाना के कुछ दूरी पर एक नेत्र चिकित्सालय के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोर ने दिनदहाड़े लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। यह पूरी घटना पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुंचने की उम्मीद है। V.O. :- आजमगढ़ जिले के रसूलपुर पासीपुर निवासी विंध्याचल सिंह अपनी पत्नी सुधा सिंह के साथ आंखों की जांच के लिए सिधारी स्थित एक नेत्र अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने अपनी डिज़ायर कार अस्पताल के बाहर खड़ी की और पास के एक एटीएम पर रिश्तेदार से मिलने चले गये। इसी बीच एक अज्ञात युवक ने मौका पाकर कार की पिछली खिड़की का शीशा तोड़ा और सीट पर रखा पर्स चुरा लिया। बताया गया कि पर्स में करीब 40 हजार रुपये नकद, एक जोड़ी पायल और झुमके जिसकी कीमत 80 हजार से 1 लाख रुपये, एक मोबाइल, बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर की चाभी और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। वापस लौटने पर चोरी का पता चलने पर पीड़ित ने सिधारी थाने में शिकायत की है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस कब जांच कर कार्यवाही करती है, जहां CCTV फुटेज में युवक दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर आराम से मौके से जाता है। हालांकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी। Bite :- विंध्याचल सिंह, पीड़ित
0
Report
NJNEENA JAIN
Jul 30, 2025 03:01:39
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....30.7.2025 Name... Neena jain location.... saharanpur anchor..... सहारनपुर पुलिस को कोई एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक छात्र गोक्ष को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक बदमाश फरार होने में सफल रहा है जिसकी पकड़ के लिए कांबिंग की जा रही है सहारनपुर के थाना नांगल पुलिस ग्राम उसंड के जाने वाले रास्ते पर देर रात्रि चेकिंग कर रहे थी तभी उन्हें एक काले रंग की मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिसे रुकने का इशारा किया परंतु वह नहीं रुकी बल्कि पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों की मोटरसाइकिल स्लिप होकर गिर गई और उन्होंने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिससे एक बदमाश को लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश फायरिंग करता हुआ जंगलों की तरफ फरार होने में सफल रहा पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान फहीम पुत्र याकूब कुरैशी निवासी नन्हेड़ा बुड्ढा खेड़ा थाना नागल जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है कहर बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बर एक जिंदा दो खोखा कारतूस 315 बर एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की, गोकशी के उपकरण कुल्हाड़ी छुरी रस्सी आदि बरामद हुई है पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध जनपद सहारनपुर के कोतवाली मंडी थाना नागल थाना रामपुर मनिहारान थाना सदर बाजार थाना सरसावा और उत्तराखंड के थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार थाना रामपुर मनिहारान में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है बाइट... रविकांत पाराशर क्षेत्राधिकार देवबंद सहारनपुर
0
Report
SSSUNIL SINGH
Jul 30, 2025 03:01:33
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 30/7/2025 टॉप लाइन ..संभल में कई दशक बाद कल्कि जयंती पर भगवान श्री कल्कि की भव्य गारुणी यात्रा शहर में ढोल ताशे और घंटे घड़ियालों के साथ शहर में धूमधाम से निकाली गई । भव्य गारुणी यात्रा के शहर में भ्रमण के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । गारुणी यात्रा को शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा गारुणी यात्रा की ड्रोन से निगरानी की गई , गारुणी रथयात्रा के रूट में पड़ने वाली मस्जिदों पर भी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही । भगवान श्री कल्कि की गारुणी रथयात्रा में शामिल हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं के श्री कल्कि भगवान के जयकारों से संभल देर रात तक गूंजता रहा । बाइट राजेश श्री वास्तव ASP संभल बाइट , पुजारी ,श्री कल्कि मंदिर
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 30, 2025 03:01:24
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हालत में होने से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है. यह भवन गहलोत सरकार के शासन काल में चिकित्सा मंत्री रहे दुरुमियां के समय में बनाया गया था. जिसके बाद अब यह जर्जर हालत में हो गया है. जबकि अहम मुद्दा यह है कि जहां रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह का यह गृह कस्बा है. लेकिन यहां के अस्पताल के हालात सुधार नहीं रहे हैं. और इन हालातो में जो ग्रामीण और कस्बे के लोग हैं .जर्जर भवन में अपना इलाज करने आ रहे हैं. जिसको लेकर लोगों में भी रोष व्याप्त है. __हॉस्पिटल में मरीजों की जांच करने के लिए रखी हुई मशीन भी जर्जर कमरों में रखी हुई है. जहां मरीजों की सैंपल लिए जाते हैं. वहां तो हालात और भी खराब है. बरसात में लेटर से पानी टपकना भय पैदा कर रहा है. वहीं जहां मरीज अपनी पर्चियो को कंप्यूटर में चढ़वा रहे थे. वहां दीवारों में आई दरारें मरीज को चिंता ग्रस्त कर रही थी. हालात इस कदर बिगड़े हुए हैं, जहां महिलाएं महिला विशेषज्ञ चिकित्सक से दवाई लिखवा रही थी, तो वहां की दीवारें और छत एक साथ टूटी होने के कारण लोगों को चिंता ग्रस्त देखा जा रहा था. जब ZEE Media की टीम और आगे बढ़ी तो लेबर रूम की दीवारों से प्लास्टर ही गायब मिला. बीम से सरिया बाहर आए हुए थे .हालात इस कदर बिगड़े हुए हैं कि वहां अगर कोई व्यक्ति थोड़ी देर खड़ा हो जाए. तो वह भय के कारण वहां से भाग खड़ा हो. अस्पताल में जानकारी करने पर पता चला कि नया प्रसूता वार्ड 8 मई 2023 में तत्कालीन विधायक साफिया जुबेर खान और मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान के द्वारा उद्घाटन किया गया था. लेकिन जैसे ही जब भवन को देखा, तो उसमें आई दरारे डरा रही हैं और भी चिंता पैदा कर रही थी. महज 2 वर्ष में ही भवन की दीवारों में दरारें इस प्रकार आ रही थी कि भवन की कब गिर जाए का कह नहीं सकते. यही हालत डॉक्टर के कमरों के बाहर आई हुई दरारों से देखी जा रही थी. जहां पर सरिया बाहर निकले हुए थे .और जनरल वार्ड की दीवारें तो प्लास्टर हटने के कारण पत्थर बाहर निकले हुए थे. साथ ही वहां के शौचालय में तो अंदर नहीं घुसने का नोटिस लगा हुआ था. कारण पूछने पर पता लगा की छत की चार पट्टियां टूटी हुई है .जिसके कारण शौचालय को भी उपयोग में नहीं लिया जा सकता. डॉ शिवकांत शर्मा ने बताया कि अस्पताल में लेबर वार्ड क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा है. साथ ही वहां के पास का ही वार्ड भी क्षतिग्रस्त है. यही नहीं जहां जांच होती हैं वह कमरा भी क्षतिग्रस्त है .इसके अतिरिक्त जनरल वार्ड की दीवारें और कई डॉक्टर के कमरे की दिवारी भी क्षतिग्रस्त हैं. जिसकी सूचना अधिकारियों को दी गई है. इसके अलावा कुछ मरम्मत का कार्य नगर पालिका गोविंदगढ़ के द्वारा कराया गया है. बाइट__डॉ शिवाकांत (लाल शर्ट में) बाइट_रोहताश कुमार, टेक्नीशियन
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 30, 2025 03:01:07
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3007ZRJ_PRTP_HADSA_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : हनुमान मंदिर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत एंकर/इंट्रो : अरनोद थाना क्षेत्र की अरनोद-प्रतापगढ़ मुख्य सड़क पर स्थित हनुमान मंदिर के पास रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अरनोद निवासी 45 वर्षीय महिला संगीत जैन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही अरनोद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 30, 2025 03:00:59
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर चौमूं में देर रात को बेकाबू होकर पलटा ट्रक NH 52 पर मोरिजा पुलिया के पास की घटना टायर फटने के कारण हादसा होने की बात आई सामने ट्रक चालक सहित तीन लोग हादसे में घायल घटना के बाद हाइवे पर लगा जाम,पुलिस पहुंची मौके पर पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल ट्रक को साइड करवाकर यातायात को करवाया सुचारू एंकर-राजधानी जयपुर के चौमूं में देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया.. NH-52 पर मोरिजा पुलिया के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की वजह ट्रक का टायर फटना बताया जा रहा है। हादसे में ट्रक चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। ट्रक पलटने से हाइवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्रेन की मदद से ट्रक को साइड में करवाकर यातायात सुचारू कराया।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 30, 2025 03:00:53
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3007ZRJ_PRTP_AAYO_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : नाग पंचमी पर देवनारायण मंदिरों में हुए अनुष्ठान एंकर/इंट्रो : अरनोद कस्बे के देवनारायण मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला शुरू हुई। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में उमड़ने लगे और पूजा-अर्चना, हवन तथा अभिषेक संपन्न किए गए। इस अवसर पर भगवान देवनारायण को दूध का भोग अर्पित किया गया और क्षेत्र में सुख-शांति की कामना की गई। अनुष्ठान के पश्चात महाआरती की गई और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 30, 2025 03:00:44
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner STORY - खाजूवाला से खबर खाजूवाला पुलिस की दो अलग अलग कार्रवाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी पर है नाबालिक बालिका के साथ रेप करने का आरोप, पुलिस ने खाजूवाला के वार्ड नंबर 17 में दबिश देकर किया आरोपी को गिरफ्तार, तो वही दूसरी कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित को किया गिरफ्तार, आरोपी रोहित पर है युवती के अपरहण करने का आरोप, थाने में पुछताछ के दौरान आरोपी आया आवेश में, पुलिस ने किया गिरफ्तार, फिलहाल खाजूवाला पुलिस द्वारा की जा रही है दोनों आरोपियों से पूछताछ, खाजूवाला थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने दी जानकारी Logsheet shorts बाईट - सुरेन्द्र प्रजापत (थानाधिकारी)
0
Report
ADANIRUDHA DAWALE
Jul 30, 2025 03:00:09
Amravati, Maharashtra:
Feed slug :- AMT_RANA_DANCE एक फाईल आहे रिपोर्टर :– अनिरुद्ध दवाळे, अमरावती 9503131919 किसी के हात ना आयेगी ये लडकी या गाण्यावर माजी खासदार नवनीत राणा यांचा तुफान डान्स; हाहत छत्री घेत केला डान्स अँकर :- माजी खासदार नवनीत राणा नेहमी या ना त्या कारणाने चर्चेत असतात. कधी बॅट घेऊन क्रिकेटच्या मैदानावर, कधी ढोल वादन, कधी ट्रॅक्टर चालवून, कधी शेतकऱ्यांचा नांगर चालवत तर कधी आदिवासी नृत्यावर थिरकताणा आपण नवनीत राणा यांना पाहिलं आहे. मात्र सध्या नवनीत राणा या पावसाचा आनंद लुटत व छत्री हातात घेत एका हिंदी गाण्यावर डान्स करत असल्याचा पाहायला मिळाला आहे. किसी के हात ना आयेगी ये लडकी म्हणत नवनीत राणा डान्स करत आहे. त्यामुळे चर्चांना मोठ्या प्रमाणात उधाण आला आहे. दरम्यान या गाण्यातून नवनीत राणांना काही संदेश द्यायचा आहे का असावा उपस्थित केला जात आहे.
0
Report
SPSatya Prakash
Jul 30, 2025 02:47:59
Raipur, Chhattisgarh:
व्यावसायिक प्रशिक्षकों के चयन में गड़बड़ी का आरोप. गड़बड़ी मामले में सरकार स्तर पर जांच समिति गठित की गई. जांच समिति दो दिन में अपना प्रतिवेदन देगी, प्रतिवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई. 1507 स्कूलों में व्यावसायिक प्रशिक्षक चयन की चाल रही कवायद.....
4
Report
HNHARENDRA NEGI
Jul 30, 2025 02:46:39
Rudraprayag, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज रुद्रप्रयाग से हरेंद्र नेगी रुद्रप्रयाग एंकर।।जनपद में हो रही लगता 3 दिन से मूसलाधार बारिश के कारण जहां जनजीवन स व्यस्त हो गया है वही नदी नाले तूफान पर हैं बात करें केदार घाटी के मध्य हिमालय मद्महेश्वर की तरफ की मन्मेश्वर जाने वाले रास्ते पर बना पैदलपुर कल दे रात भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा आपको बता दें इसी स्थान पर पूर्व में भी पैदलपुर क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण लोगों का रेस क्यों हेलीकॉप्टर के माध्यम से किया गया था एक बार फिर से मन्मेश्वर घाटी में आफत की बारिश सामने आए हैं जिसके कारण छोटे नदी नाले तूफान पर हैं पैदल रास्ते टूट गए हैं आने जाने वाला पैदल पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है स्थानीय लोग लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाई गई ट्रॉली के माध्यम से आवाजाही कर रहे हैं लेकिन संकट अभी टला नहीं है लगातार तीन दिन से जनपद में बारिश हो रही है जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं आपदा कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर बताया गया कि मॉर्कंडी के बना पुल छतिग्रस्त हो गया है तेज बहाव में बह गया है यह रास्ता गोंडा और भगवान मन्मेश्वर को जाता है। अवगत कराना है कि आज दिनांक 29.07.2025 को मद्महेश्वर घाटी में अत्यधिक वर्षा के कारण गौंडर मद्महेश्वर पैदल ट्रेक पर मोरखण्डा नदी पर बना अस्थायी पुल नदी के तेज वहाव में क्षतिग्रस्ति हो गया, उक्त घटना में कोई जान माल की हानि नहीं हुयी है। यात्रियों की आवाजाही वैकल्पिक व्यवस्था पूर्व में pwd उखीमठ के द्वारा संचालित ट्रॉली के माध्यम से हो रही है।
5
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 30, 2025 02:46:20
Mathura, Uttar Pradesh:
जैत में पुलिस मुठभेड़: ₹15,000 का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल, गिरफ्तार मथुरा, 30 जुलाई 2025: थाना जैत पुलिस, रिवार्डेड टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में ₹15,000 के इनामी बदमाश गोपाल (23) पुत्र पूरन टल्ली को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस .315 बोर और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है. यह घटना मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को रात करीब 10:50 बजे की है. थाना जैत पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वांछित इनामी बदमाश गोपाल को रामताल चौराहा से गरुड़ गोविंद की तरफ बाईं ओर वृंदावन क्रिकेट अकादमी को जाने वाले रास्ते की बाउंड्रीवाल के पास घेर लिया. पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में अभियुक्त गोपाल के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल मथुरा भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह था मामला: गोपाल उस मामले में वांछित था, जिसमें 17 जुलाई 2025 की रात को NH-19 हाईवे पर जीएलए यूनिवर्सिटी के सामने विक्रम उर्फ विक्की को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास किया गया था. इस संबंध में थाना जैत में मु0अ0सं0 343/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/109/126(2)/115(2)/352/61 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसी अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त गोपाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त गोपाल पुत्र पूरन टल्ली मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र के थोक दाउद चौमुंहा का रहने वाला है. पुलिस ने इस सफलता पर खुशी जाहिर की है और अपराधियों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखने की बात कही है. सीओ सन्दीप सिंह
3
Report
Advertisement
Back to top