Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur177001

महिला ने खुद को जिंदा जलाया, हालत गंभीर, झांसी मेडिकल कालेज रेफर—खबर

SKSandeep Kumar
Nov 13, 2025 05:20:31
Hamirpur, Himachal Pradesh
महिला ने खुद को जिंदा जलाया... गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कालेज रेफर.. यूपी के हमीरपुर जिले में एक महिला ने सूनसान इलाके में जाकर अपनेआप को जिंदा जला लिया...जिसे जलता देख स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी...मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर महिला को नजदीकी hospital पहुंचाया है...जहां से गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है... फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पडताल कर रही है... मामला राठ कोतवाली कस्बे के स्यावरी रोड का है...जहां के कांशीराम कालोनी के पास बीती रात एक महिला को जिंदा जलता देख लोगों में हडकंप मच गया... इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर इस महिला को इलाज के लिए राठ कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर हालत में डाक्टरों ने महिला को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है....पुलिस ने बताया है कि महिला की पहचान हो गई है....उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है... अभी तक पुलिस पूंछतांछ में महिला ने बताया कि उसने खुद ही अपनेआप पर आग लगाई थी...फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में गहनता से जांच पडताल कर रही है।
20
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAbhishek Gour
Nov 13, 2025 07:04:17
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पर्रादेह में जमीन और संपत्ति बंटवारे को लेकर दो भाईयो के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनो के बीच झूमाझटकी और मारपीट हो गई। फरियादी शिवनारायण वर्मा निवासी पर्रादेह ने हीरालाल वर्मा निवासी रसूलिया नर्मदापुरम के खिलाफ मकान के बंटवारे को लेकर गाली-गलौज और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। वही हीरालाल वर्मा ने भी शिवनारायण, दीपक, चरम सिंह, सबिता बाई, रीना बाई सभी निवासी पर्रादेह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिवनारायण को मारपीट में बाये हाथ में चोट आई है। मारपीट करने वाले दोनो आपस मे सगे भाई है। देहात पुलिस ने दोनो के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। दोनो के बीच विवाद का वीडियो सामने आया है। जो कि सोशल अब मीडिया पर वायरल हो रहा है。
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Nov 13, 2025 07:03:48
Buxar, Bihar:बक्सर में आस्था और परंपरा का संगम देखने को मिला है। विश्वामित्र मुनि की नगरी बक्सर में ऐतिहासिक पंचकोशी मेला को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बक्सर के अलावा दूर-दराज़ इलाकों से भी लाखों लोग इस धार्मिक पर्व में शामिल होने पहुंचे। मान्यता के अनुसार, श्रद्धालुओं ने सबसे पहले रामरेखा घाट पर गंगा स्नान किया और फिर मंदिरों में पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने समूह बनाकर लिट्टी-चोखा का आयोजन किया, जो इस मेले की खास परंपरा मानी जाती है। लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ बैठकर प्रसाद स्वरूप लिट्टी-चोखा का स्वाद लेते नजर आए। श्रद्धालुओं का कहना था कि पंचकोशी मेले में लिट्टी-चोखा खाने का धार्मिक महत्व है। इस दौरान किला मैदान और गंगा तटीय इलाका पूरी तरह मेले के रंग में रंगा दिखा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी मेले के आनंद में डूबे रहे। प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए हैं। देर रात से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया था, जो दिनभर जारी रहा।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 13, 2025 07:03:29
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मॉडल खुशबू के लव जिहाद के मामले के बाद संत समाज आया सामने संत समाज जारी करेगा मदद के लिए टोल फ्री नंबर फरवरी में लगेगा शिविर,जनवरी में मकर संक्रांति को जारी होगा टोल फ्री नंबर लव जिहाद पीड़िताओं के लिए अनूठी पहल भोपाल में लगेगा सनातनी घर वापसी शिविर साधु, संत, संन्यासी और हिंदू संगठन का संयुक्त शिविर.. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद.. फरवरी में लगेगा शिविर साधु, संत, सन्यासियों और हिंदू संगठनों की संयुक्त बैठक में लिया गया निर्णय अखिल भारतीय साधु संत संन्यासी समिति के अध्यक्ष और महामंडलेश्वर अनिलानंद महाराज का बयान प्रदेश बना लव जिहाद का गढ़..देश में सर्वाधिक घटनाएं MP में आ रही सामने.. कई पीड़िताएं करना चाहती है घर वापसी..यदि पीड़िताएं नहीं चाहेगी कोई वैधानिक कार्रवाई तो उनकी मंशा का रखा जाएगा ध्यान कई मामले कार्यवाही के डर तो कई पीड़िताएं तत्काल एक्शन की तलाश में..कई संगठनों के पास भी ऐसी पीड़िताओं की जानकारी सर्वसम्मति से लिया गया सनातनी घर वापसी शिविर शिविर के लिए जारी किया जाएगा टोल फ्री नंबर पीड़िताओं की पूरी जानकारी होगी गोपनीय भोपाल से होगी शिविर की शुरुआत प्रदेश के किसी भी हिस्से में पीड़िताओं की मदद के लिए मौके पर होगा दल रवाना जिस प्रकार से चाहिए होगी मदद वह भी की जाएगी बाइट..महामंडलेश्वर अनिलानंद,हिंदू धर्मगुरु
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 13, 2025 07:02:19
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Nov 13, 2025 07:01:58
Gariyaband, Chhattisgarh:गरियाबंद में विशेष पिछड़ी जनजाति द्वारा अपने 22 सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने निकाली गई संवाद यात्रा को जिला प्रशासन तीसरे दिन रोकने में कामयाब रहा। यात्रा के शुरुआत में गरियाबंद कलेक्टर ने जनजातियों से मिलने से इंकार कर दिया था, लेकिन यात्रा को आगे बढ़ता देख कलेक्टर भगवान सिंह उईके प्रदर्शन में लगे आदिवासियों से न केवल मिलने पहुंचे बल्कि जमीन में बैठकर चर्चा भी किया। मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे आदिवासियों ने पहले तो अफसरों को जमकर खरी खोटी सुनाया फिर चर्चा में तय हुआ कि अब राज्यपाल से केवल प्रतिनिधि मंडल मिलने जायेंगे। सप्ताह भर के भीतर 22 सूत्रीय मांगों के विषय में विभागीय समीक्षा कर जल्द निराकरण का भी भरोसा दिलाया। लेकिन आदिवासी समाज को प्रशासन के आश्वासन पर भरोसा नहीं है। उन्हें राज्यपाल से उम्मीद है। अगर वहां से भी निराशा मिली तो राजभवन का भी पैदल march कर घेराव की बात विशेष जनजाति के नेताओं ने कहा है।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 13, 2025 07:01:33
Dehradun, Uttarakhand:एंकर देहरादून में आबकारी विभाग की टीम ने नकली शराब के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है.... हर्रावाला क्षेत्र में हुई छापेमारी में लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की गई है और एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है.....आबकारी विभाग की टीम ने नकली शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.....प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त प्रेरणा बिष्ट के निर्देशन में की गई इस रेड में टीम को करीब दो लाख रुपये की अवैध शराब मिली है.....कार्रवाई के दौरान टीम ने 24 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड, 120 बोतल रॉयल स्टैग और 144 कैन बडवाइज़र बीयर बरामद कीं। विभाग की जांच में सामने आया कि यह शराब फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली मार्क की थी, जिसे देहरादून में अवैध रूप से बेचा जा रहा था.....गुप्त सूचना के आधार पर जब टीम ने गोदाम पर दबिश दी, तो मौके पर स्विफ्ट कार UK07 BB 3508 से शराब की खेप बरामद की गई...कार्रवाई में प्रवीन ठाकुर, निवासी गाज़ियाबाद को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी शंकर कुमार, निवासी अमोला,पौड़ी गढ़वाल फरार हो गया। छापेमारी के दौरान अभियुक्तों द्वारा बनाए गए गोदाम से तीन पेटी शराब और पांच पेटी बीयर अतिरिक्त बरामद की गईं। जिससे कुल 18 पेटियां शराब और बीयर की टीम के कब्जे में आई हैं। आबकारी विभाग का कहना है कि हर्रावाला क्षेत्र से नकली शराब की सप्लाई का नेटवर्क तैयार किया गया था, जिस पर अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त का कहना है कि हमें पुख्ता सूचना मिली थी कि हर्रावाला क्षेत्र में गोदाम से नकली शराब की सप्लाई की जा रही थी। मौके पर दबिश देने पर शराब से भरी गाड़ी और गोदाम दोनों मिले। एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है, दूसरे की तलाश जारी है。
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Nov 13, 2025 07:01:09
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर दिल्ली ब्लास्ट के बाद सीहोर में हाई अलर्ट, पुलिस का चेकिंग अभियान जारी दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी के तहत मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में भी पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस की टीमें हर आने-जाने वाले वाहन की गहन चेकिंग कर रही हैं। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने जिले के सभी होटल, धर्मशालाओं और लॉज में ठहरे हुए लोगों के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही किराए पर रहने वाले लोगों के भी डॉक्यूमेंट्स की पड़ताल की जा रही है। सीहोर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस ने पुराने अपराधियों और निगरानी-सूची में शामिल बदमाशों पर भी खास नजर रखी है। 5 साल पहले जिले में हुई कुछ संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े व्यक्तियों पर भी निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही सूचना संकलन टीमों को और अधिक सक्रिय किया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 13, 2025 07:00:50
Pulwama, :भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त हालिया ख़ुफ़िया रिपोर्टों ने दिल्ली विस्फोट का संबंध जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकवादी समूह से जोड़ा है। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम के तहत इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है। इन ख़ुफ़िया रिपोर्टों में यह भी संदेह है कि अफ़ीरा बीबी, जो जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष कमांडर उमर फ़ारूक़ की विधवा है, जिसके बारे में NIA की पुलवामा विस्फोट की जाँच से पता चला था कि वह 2019 के पुलवामा आत्मघाती हमले के पीछे मुख्य दिमाग़ों में से एक थी। ख़ुफ़िया एजेंसियों को रिपोर्ट मिल रही हैं कि इस साल अक्टूबर में, अफ़ीरा को कथित तौर पर JeM की शूरा (सलाहकार परिषद) में शामिल किया गया था, ख़ास तौर पर इसकी महिला शाखा, जमात-उल-मोमिनात के लिए। उसे सादिया अज़हर (JeM प्रमुख मसूद अज़हर की बहन) के साथ भर्ती, कट्टरपंथ और संचालन गतिविधियों की देखरेख का काम सौंपा गया है। यह नियुक्ति दिल्ली विस्फोट से कुछ हफ़्ते पहले हुई थी। JeM ने अक्टूबर में इस पूरी तरह से महिला इकाई के गठन की घोषणा की है, जो पहली समर्पित महिला ब्रिगेड है। इसका मुख्यालय पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मरकज़ में है और इसका नेतृत्व सादिया अज़हर करती है। कहा जाता है कि यह ज़्यादातर मारे गए जैश-ए-मोहम्मद कमांडरों की पत्नियों और रिश्तेदारों, आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और कराची व मुज़फ़्फ़राबाद जैसे शहरों में स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मदरसों की छात्राओं को निशाना बनाता है। हाल ही में एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट में बताया गया है कि जैश ने इस ब्रिगेड के बारे में पीओके के रावलकोट में "दुख़्तरान-ए-इस्लाम" (इस्लाम की बेटियाँ) नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया था। ख़ुफ़िया सूत्रों ने बताया कि जैश ने यह कदम भारत के ऑपरेशन सिंदूर हवाई हमलों में भारी नुकसान के बाद उठाया है, जिसमें बहावलपुर में उसके शिविर नष्ट हो गए थे और यूसुफ़ अज़हर (सादिया के पति) सहित कई नेता मारे गए थे। मसूद अज़हर ने 27 सितंबर, 2025 के एक भाषण में इस विंग को सही ठहराते हुए दावा किया कि यह "भारतीय सेना और मीडिया में हिंदू महिलाओं" का विरोध करता है। खुफिया सूत्रों ने चेतावनी दी है कि इससे "सफेदपोश" कट्टरपंथ को बढ़ावा मिल सकता है—आतंकी साजिशों के लिए शिक्षित पेशेवरों को निशाना बनाया जा सकता है। खुफ़िया और एनआईए के सूत्रों ने बताया कि अफीरा का शामिल होना लाल किला विस्फोट से ठीक पहले जैश की बढ़ती गतिविधियों के बीच हुआ था। जांचकर्ताओं ने इस हमले का संबंध जैश के भारत नेटवर्क, खासकर जमात-उल-मुनाज के भर्ती प्रयासों से जोड़ा है। डॉ. शाहीना सईद, लखनऊ की एक डॉक्टर और अल-फलाह विश्वविद्यालय की एक संकाय सदस्य, जिन्हें 10 नवंबर, 2025 को फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया था, ने महिला ब्रिगेड की भूमिका के बारे में एजेंसियों का मानना ​​है। उन्होंने कहा कि उसे जमात-उल-मोमिनात की भारत इकाई स्थापित करने का काम सौंपा गया था, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से शिक्षित महिलाओं, जिनमें से ज़्यादातर "सफेदपोश" कार्यकर्ता थीं, की भर्ती पर केंद्रित था। इस मॉड्यूल में कट्टरपंथी पेशेवर शामिल थे जो फर्जी मेडिकल लेनदेन के ज़रिए आतंकवाद के वित्तपोषण को छिपाते थे। जैश का ऑनलाइन प्रचार इसी से जुड़ा है, जिसमें अफीरा और सादिया सीमा पार समन्वय की देखरेख करती हैं। मार्च 2019 में पुलवामा में एक मुठभेड़ में उमर फारूक के मारे जाने के बाद, अफ़ीरा कथित तौर पर सीमा पार कर नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान चली गई, जहाँ वह बहावलपुर में है, खुफिया रिपोर्टों के अनुसार। जैश की महिला शाखा, जमात-उल-मोमिनात में उसकी हालिया नियुक्ति, उसकी गतिविधियों को पाकिस्तान स्थित अभियानों से और जोड़ती है। उमर फारूक, जिसे एनआईए पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मानती है, 1995 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में पैदा हुआ था, फारूक जैश के पारिवारिक और संचालन नेटवर्क में गहराई से जुड़ा हुआ था। फारूक जैश के संस्थापक और प्रमुख मसूद अज़हर का भतीजा होने के कारण, वह समूह के अंदरूनी घेरे का हिस्सा बन गया। 2016 और 2017 में, उसने अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत के संगिन में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आतंकी शिविर में विस्फोटकों और गुरिल्ला युद्ध का विशेष प्रशिक्षण लिया। इस अवधि में, उसने बम बनाने और हमले की योजना बनाने में अपने कौशल को निखारा, जो जैश के फिदायीन (आत्मघाती) अभियानों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ मेल खाता था। पुलवामा हमले के बमुश्किल छह हफ़्ते बाद 29 मार्च, 2019 को, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नौगाम गाँव के सुथसू कला इलाके में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त अभियान में फारूक मारा गया। वह एक अन्य जैश आतंकवादी अब्दुल कामरान के साथ एक रिहायशी घर में छिपा हुआ था।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Nov 13, 2025 07:00:23
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव कस्बे में शराब पीकर एक युवक को लोगों के साथ गाली गलौच करना पड़ा महंगा, वर्ग विशेष का यह व्यक्ति शराब के नशे में ना केवल लोगों को गालियां दे रहा था, बल्कि लोगों से अभद्रता भी कर रहा था, शराबी की इस हरकत से नाराज कुछ युवकों ने शराबी के साथ जमकर की मारपीट, शराबी के साथ मारपीट की पूरी घटना पास में लगें सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया जमकर हो रहा है वायरल, हालाँकि हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शराबी को अपने साथ थाने ले गई, जहां उसे समझाइश देकर बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया गया, यह पूरी घटना बड़ागांव धसान कस्बे के बस स्टैंड की है।
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Nov 13, 2025 06:51:17
Keonjhar, Odisha:ଆଙ୍କର - ମିଲି ଭଗତରେ ଚାଲିଥିଲା ବାଲି ଲୁଟ। ବାରମ୍ବାର ଅଭିଯୋଗ ସହ ଭାବେ ବେଧଡ଼କ ଭାବେ ଚାଲିଥିବା ବାଲିଘାଟ ଉପରେ ଚଢ଼ାଉ କରିଛି ଖଣି ବିଭାଗ ଓ ପୋଲିସ। ଚଢ଼ାଉ ରେ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲାରହାଟଡିହି ତହସିଲ ର ବିଭିନ୍ନ ବାଲି ସୈରାତ ରୁ ବେଆଇନ ଭାବେ ବାଲି ଲୋଡ଼ କରିଥିବା ୧୯ ଟି ହାଇୱା କୁ ଅଣା-ସମଣା ରାସ୍ତାରୁ ଜବତ କରିଛି ନନ୍ଦିପଦା ପୋଲିସ। ଅନ୍ୟପଟେ ଆନନ୍ଦପୁର ଉପଖଣ୍ଡ ରାମଚନ୍ଦ୍ରପୁର ଥାନା ତମ୍ପୋ ଘାଟରୁ ବେଆଇନ ଭାବେ ବାଲି ଲୋଡ଼ ହୋଇଥିବା ୧୭ ଟି ହାଇୱା ମଧ୍ୟ ଜବତ କରାଯାଇଛି। ଆନନ୍ଦପୁର ଉପଖଣ୍ଡ ରେ ବେଆଇନ ଭାବେ ବାଲି ଚାଲାଣ ହେଉଥିବାର ଅଭିଯୋଗ ହୋଇ ଆସୁଥିବା ବେଳେ ପୋଲିସ ଓ ଖଣି ବିଭାଗ ପକ୍ଷରୁ ଏଭଳି ଅତର୍କିତ ଚଢାଉ କୁ ନେଇ ଚାରିଆଡେ ଚର୍ଚ୍ଚା ଲାଗିରହିଛି। ଚଢାଉ ଭୟରେ କିଛି ଗାଡି ତରବରିଆ ଭାବେ ବାଲି ଅନଲୋଡ଼ କରି ପଳାଇ ଥିବା ବେଳେ ଚଢ଼ାଉ କୁ ନେଇ ମାଫିଆ ଙ୍କ ମନରେ ଭୟ ସୃଷ୍ଟି ହୋଇଛି。
82
comment0
Report
Advertisement
Back to top