Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur177001

हमीरपुर अधिवक्ता संघ का धरना जारी, पेंशन व भत्ता की मांग तेज

SKSandeep Kumar
Oct 05, 2025 11:15:39
Hamirpur, Himachal Pradesh
हमीरपुर-विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ता संघ का 19 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी, जेल में बंद बंदी अनिल द्विवेदी की हत्यारोपियों की गिरफ्तारी सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं अधिवक्ता, अधिवक्ताओं के लिए चैंबर,मेडिक्लेम सहित बुजुर्ग वकीलों को पेंशन की मांग, नए अधिवक्ताओं को 5 साल तक 10 हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता दिये जाने की माँग, मांगें पूरी न होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन कर आर पार की लड़ाई लड़ने की दी चेतावनी, जिला मुख्यालय के जजी परिसर का मामला।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATALOK TRIPATHI
Oct 05, 2025 13:24:19
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का तीखा हमला, कहा थेथर हो गई है भाजपा, भेजेंगे घर बोले- गुजरात के लोग चालाकी कर रहे हैं, यूपी-बिहार की जनता देगी जवाब जीएसटी फ्रॉडगिरी है, लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है- अजय राय कपड़े पर जीएसटी घटाकर धागे पर बढ़ा दिया गया, यही चालाकी है- अजय राय गाजीपुर की जनता गुजरात के लोगों को गुजरात भेजेगी- अजय राय जीएसटी पर कहा कि इतना अच्छा काम किया है तो ढोल क्यों पीटना पड़ रहा है- अजय राय चुनाव में जनता बिहार और यूपी से जवाब देगी अजय राय ने केजरीवाल पर साधा निशाना कहा, बीजेपी की बी टीम हैं हरियाणा और गोवा में किसके साथ लड़े थे, एक्सपोज़ हो चुके हैं बरेली प्रकरण पर बोले- महंगाई-भ्रष्टाचार छुपाने की साजिश मोदी जी वाराणसी में दिन में 1 बजे तक चुनाव हार रहे थे, फिर कैसे जीत गए- अजय राय जिस दिन हाइड्रोजन बम फटेगा, सबकी सच्चाई सामने आ जाएगी- अजय राय उत्तर प्रदेश बड़ा भाई है, बिहार छोटा भाई, कांग्रेस साथ खड़ी है- अजय राय भाजपा के लोग थेथर हो गए हैं, अब जाने वाले हैं योगी जी गेरुआ पहनकर झूठ बोलते हैं, जनता को ठगते हैं- अजय राय सरकार डरी और घबराई हुई है, एसआईआर की पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाए बिहार में कांग्रेस बहुत अच्छा करेगी, हम जीतकर आएंगे, तब मुख्यमंत्री तय होगा
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Oct 05, 2025 13:23:08
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट: विकासनगर स्लग: नाबालिक की मांग में जबरन सिंदूर भरने वाला युवक पहुंचा सलाखों के पीछे। नाबालिक युवती की माँग में जबरन सिंदूर भरना एक युवक को भारी पड़ गया... इस करतूत ने आरोपी युवक को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया ... पूरा मामला विकासनगर कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ एक मुस्लिम युवक पर नाबालिक युवती को घर से उठा ले जाने और उसकी मांग में जबरन सिंदूर भरने का मामला सामने आया है.... युवक की इस हरकत पर गुस्साए परिवार व हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली विकासनगर में युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। मामले में पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत मे लेकर मामले की जाँच शुरु कर दी है। हाँ इस मामले में हिंदू संगठनों का कहना है कि विकासनगर क्षेत्र में इस तरह के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं... जिस पर सरकार और पुलिस को लगाम लगाने की जरूरत है。 बाइट: विनोद सिंह गुसांई (S.O. विकासनगर) बाइट: शेखर बंसल (जिला संयोजक बजरंग दल)
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Oct 05, 2025 13:22:45
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस जिला अस्पताल के वार्ड में लगी आग वार्ड में भर्ती मरीजों में मची भगदड़ AC में शॉर्ट सर्किट से आग लगी हाथरस जिले के बांगला जिला अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बने एक वार्ड में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई... वार्ड में आग लगने उसमें भर्ती मरीजों में अचानक भगदड़ मच गई... जिला अस्पताल में अचानक भगदड़ मचने से वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पांव फूल गए... वही हादसे की सूचना तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई.... किसी तरह वार्ड में लगे एसी की आग को बुझाया गया... बता दें कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित बांगला जिला अस्पताल के एक वार्ड में लगे AC में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई... आग लगने से वार्ड में भर्ती मरीजों में भगदड़ मच गई... अपनी जान बचने के लिए मरीज और उनके तीमारदार वार्ड से बाहर निकलकर भागे... आग लगने के कारण अस्पताल के वार्ड में धुआं धुआं हो गया... जिससे वहां मौजूद अन्य लोगों परेशानी होने लगी... अचानक वार्ड में आग से स्वास्थ्य कर्मियों के अफरा तफरी मच गई... स्वास्थ्य कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से AC में लगी आग पर काबू पाया... आग बुझने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों को हादसे की जानकारी दी गई... गनीमत रही कि... इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है... लेकिन वार्ड में भर्ती मरीजों की सांस एक बार को थम सी गई...
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 05, 2025 13:22:22
Karnaprayag, Uttarakhand:एंकर थराली सीएसडी कैंटीन में तैनात भारतीय सेना के एक जवान पर नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो मे आक्रोश बढ़ गया है । बताया जा रहा है कि अभियुक्त भारतीय सेना का जवान सीएसडी थरालीमें तैनात है उसने नाबालिग को बहला फुसला कर कैंटीन में बुलाया और जोर जबर्दस्ती की , नाबालिग ने जैसे तैसे भागकर जान बचाई , घर पहुचकर जब नाबालिग ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने थाना थराली में तहरीर दी और पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है । अभियुक्त आसाम का रहने वाला है और भारतीय सेना में थराली सीएसडी कैंटीन में तैनात है ।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 05, 2025 13:22:10
Jaipur, Rajasthan:सेवानिवृत्ति बैंक कर्मचारियों ने नवंबर से देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है,,,,, इस आंदोलन की शुरुआत जयपुर से की जाएगी,,,,, आंदोलन के तहत दिल्ली में जंतर मंतर के साथ देश के सभी राज्यों में धरना प्रदर्शन का आयोजन होगा,,,, इंडियन बैंक रिटायरीज एसोसिएशन राजस्थान का 7 वां त्रिवार्षिक सम्मेलन जयपुर में आयोजित किया गया,,,,, इसका उद्घाटन ऑल इंडिया इंडियन बैंक रिटायरीज फेडरेशन के महासचिव निरजन मिश्रा ने किया,,,, सम्मेलन के मुख्‍य अतिथि एफजीएमओ के फील्ड महाप्रबंधक रविकुमार थे और मुख्‍य वक्‍ता के तौर पर फेडरेशन के अध्‍यक्ष सुरेश शर्मा ने शिरकत की,,,, सम्‍मेलन में इंडियन बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारियों से सम्‍बन्‍धित विभिन्‍न मुद़्दों पर चर्चा की गई,,,, इनमें खासतौर से पेंशन अपडेशन की मांग और हैल्थ इंश्‍योरेंस पर 18 प्रतिशत जीएसटी का विरोध किया गया,,,,, इसके साथ सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों ने नवम्बर से आंदोलन के दूसरे चरण का ऐलान किया है, जिसकी शुरुआत जयपुर से ही होगी,,,,, सम्मेलन के आखिरी सत्र में राजस्थान इकाई के चुनाव भी संपन्न हुए,,,,
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 05, 2025 13:21:57
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे इस दौरान उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद कर आगामी दिनों होने वाले पंचायतीराज और निकाय चुनावों में पार्टी को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया।इस दौरान शेखावत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कफ सिरप मामले पर कहा कि भारत में विश्व स्तरीय मानकों ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता की दवाईयां उत्पाद होती हैं और भारत दवाईयों में सबसे भरोसे मंद उत्पादक हैं वहीं उन्होंने कहा कि जो शिकायत कफ सिरप मामले में प्राप्त हुई हैं उनकी पड़ताल सक्षम स्तर से की जा रही हैं कोई दोषी बचेगा नहीं साथ ही ओरण गौचर के मामले में सरकार हर आपत्ति और शिकायत को गंभीरता से ले रही हैं साथ ही उन्होंने पाकिस्तान अमेरिका चीन और सऊदी अरब से गहरे होते रिश्तों को लेकर कहा कि भारत स्वतंत्र विदेश नीति पर कायम हैं ये नए दौर का भारत है किसी भी जियोपोलटिकल दबाव में नहीं आने वाला और उन्होंने जैसलमेर के बासनपीर और डांगरी प्रकरण को लेकर पूछे गए सवाल जवाब देते हुए कहा कि हर घटना या दुर्घटना को सांप्रदायिक रंग देना उचित नहीं हैं लेकिन अगर कोई सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो इससे किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जाएगी और ऐसी किसी भी हरकत को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 05, 2025 13:20:58
Jaipur, Rajasthan:MEAM सीजन 2.0 यंग सिटीजन ऑफ़ इंडिया की ओर से इंटर स्कूल क्विज और स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जयपुर और टोंक जिले की 11 स्कूलों के 250 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया. इंटर स्कूल क्विज और स्पीच कंपटीशन में प्रथम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड एचएम सुलेमान को, दूसरे अचीवमेंट अवॉर्ड से रेशमा खान को नवाजा गया. विशेष अतिथि मे आकाशवाणी की डायरेक्टर रेशमा खान, वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन खानु खान बुधवाली समेत समाज के भामाशाहों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त करना जीवन का अहम हिस्सा है, समाज के लोगों से कहा कि कैसी भी परिस्थिति हो बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षित बनाए. सुप्रीम कोर्ट के वकील हमनशीन अहमद ने कहा कि माइनॉरिटी में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढी है अब शिक्षा के क्षेत्र में 2023-24 में 79.5% शिक्षा बढी. वहीं विप्रो के अजीम प्रेमजी जैसे भामाशाहों ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी कमाई के 1774 करोड़ खर्च किया. मैनेजर सारा इस्माइल ने बताया कि जयपुर और टोंक की स्कूलों के 250 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया. विजेता टीम को मोमेंटो सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 05, 2025 13:19:45
Mathura, Uttar Pradesh:शरद पूर्णिमा स्पेशल- कृष्ण का महारास और अमृत खीर का रहस्य मथुरा से इनपुट शास्त्रों के अनुसार, शरद पूर्णिमा की रात ही भगवान श्रीकृष्ण ने वृंदावन में राधा और गोपियों संग अद्भुत महारास का आयोजन किया था. कहा जाता है कि इस दिन भगवान कृष्ण ने गोपियों संग नृत्य करने के लिए अनेक रूप प्रकट किए थे. यह दिव्य रासलीला केवल नृत्य नहीं, बल्कि प्रेम, भक्ति और आनंद का अद्वितीय प्रतीक इसके अलावा नीचे लिखे विदुओं पर धर्माचार्य, ज्योतिषाचार्य की बाइट से इस रात चंद्रमा की रोशनी से अमृत वर्षा का रहस्य. शरद पूर्णिमा की रात चांद की रोशनी में रखी खीर खाने से इंसान का भाग्योदय होता है और परिवार को रोग-बीमारियों से मुक्ति मिलती है. नारद पुराण के अनुसार, शरद पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी उल्लू पर सवार होकर पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं. इसलिए इस दिन माता लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है. शरद पूर्णिमा की रात ही समुद्र मंथन के समय माता लक्ष्मी प्रकट हुई थीं. यही कारण है कि शरद पूर्णिमा का दिन लक्ष्मी पूजन के लिए बेहद खास माना जाता है. कई जगहों पर इस दिन कुंवारी कन्याएं सूर्य और चंद्र शरद पूर्णिमा के दिन आसमान के नीचे खीर रखने की परंपरा है.
4
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 05, 2025 13:19:21
Andla, Uttar Pradesh:मण्डला - प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जानलेवा कफसीरप से हुई बच्चों की मौतों के बाद मण्डला में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और ड्रग एसोशिएशन सजग है। जहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम ड्रग इंस्पेक्टर के निर्देशानुसार दवा दुकानों का ओचक निरीक्षण कर कहीं जानलेवा उक्त कफसीरप बिक तो नहीं रह इसकी जांच कर रही है वहीं जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर उक्त प्रतिबंधित दवा के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है जबकि दवा विक्रेता संघ भी सक्रिय हो गया है जो नजर रख रहा है कि इस जानलेवा दवा का जिले में विक्रय तो नहीं हो रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक अब तक इस जानलेवा कफसीरप के जिले के किसी भी दवा दुकान में होने की खबर तो नहीं है, ओर अब तक ऐसी कोई सम्भवना नहीं दिखती वहीं दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष का कहना है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि ये जानलेवा सीरप मंडला में न हो। जरूरत गहन पड़ताल ओर निरीक्षण की है क्योंकि मण्डला जिला आदिवासी बहुल ओर वनांचल क्षेत्रों से सम्पन्न है जहां झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 05, 2025 13:18:43
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर पुलिस के बड़ी सफलता मिली है। 25-25 हजार के इनामी दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में घायल होने के बाद पकड़ा, उनके साथी समेत तीनों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों घायल आरोपियों के पास से अवैध असलहे, मोटर साइकिलें व लूट की 35 हजार रुपए बरामद किया गया है। यह सफलता थाना कछवां पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान मिली। पुलिस के अनुसार 29 सितम्बर 2025 को थाना कछवां क्षेत्र के मझवां पानी टंकी के पास वादी हूबलाल मौर्या से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने झोला झपट्टा मारकर 35 हजार की लूट की थी। मामले में थाना कछवां पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान साक्ष्यों व CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई。 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में पाँच टीमें गठित कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बरैनी स्थित जगतानंद आश्रम के पास रविवार को घेराबंदी की। खुद को घिरा देख अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ सीमित कार्रवाई की। मुठभेड़ में दोनों इनामी अभियुक्त रामजन्म यादव निवासी परानापुर, चौबेपुर, वाराणसी एवं सुनील यादव उर्फ रिंकू यादव निवासी चौरभरवा, बबुरी, चंदौली के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में दोनों को पुलिस अभिरक्षा में कछवां सीएचसी भेजा गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई गई। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो अवैध तमंचे 315 बोर, एक जिंदा व दो खोखा कारतूस,दो मोटरसाइकिलें एवं लूट की नकदी बरामद की। तीसरे आरोपी सोहन प्रसाद रवानी पुत्र धरीक्षण प्रसाद निवासी चौबेपुर, वाराणसी को भी गिरफ्तार किया गया। यह अपराधी पहले से कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था。 सोहन प्रसाद रवानी पर वाराणसी, गाजीपुर व चंदौली जनपदों में लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, जालसाजी व मारपीट से जुड़े दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इसी प्रकार रामजन्म यादव पर गाजीपुर, वाराणसी, मऊ, मीरजापुर व चंदौली के थानों में लूट, चोरी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट व 307 सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में अमरजीत चौहान, प्रभारी निरीक्षक, थाना कछवां, राजीव सिंह, प्रभारी निरीक्षक, एसओजी, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस तथा अन्य पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। एसएसपी सोमेन बर्मा ने पुलिस टीम को तत्परता व साहस के लिए प्रशंसा करते हुए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top