Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panchkula134118

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बरवाला मंडी में किया औचक निरीक्षण

Oct 04, 2025 15:49:46
Barwala, Haryana
किसानों के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं होगी : गुप्ता पंचकूला में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बरवाला अनाज मंडी का दौरा कर फसल की गुणवत्ता और तौल व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आढ़तियों की दुकानों पर जाकर अनियमितताओं को जांचा और अधिकारियों को तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में पाया गया कि कई बोरी चावल का वजन 1 से 1.5 किलो तक कम था। वहीं, कई जगहों पर नमी की मात्रा निर्धारित स्तर से अधिक पाई गई। इसके बावजूद भी भराई और तुलाई का कार्य जारी था।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 04, 2025 18:01:20
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 04, 2025 18:01:09
Alwar, Rajasthan:अलवर के रैणी पुलिस थाना अंतर्गत दो साल पहले 16 साल की एक नाबालिग छात्रा से रेप व प्रताड़ना के मामले में आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया गया है. मामले में तत्कालीन राजगढ़ डीएसपी और जांच अधिकारी ने तीनों पुलिस कर्मियों का पक्ष लेते हुए अंतरिम रिपोर्ट (एफआर) लगा दी थी. पीड़िता की ओर से कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दायर करने के बाद अब पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. एक कॉन्स्टेबल पर रेप का और दो पर छेड़छाड़ व प्रताड़ना का आरोप है. सरकारी वकील विनोद कुमार और एडवोकेट राजेश गुप्ता ने बताया कि रैणी थाने में 23 दिसंबर 2023 पीड़िता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया. कि रैणी थाने में कार्यरत कांस्टेबल अविनाश मीणा, मानसिंह और राजू उर्फ राजवेंद्र ने उसके साथ अलग-अलग जगह सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसमें अविनाश मीणा विगत 2 साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. अलवर में पढ़ाई के दौरान भी उसने मुझे परेशान कर दुष्कर्म किया. इस गंभीर मामले को लेकर तत्कालीन जांच अधिकारी और राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने इस मामले में एफआर लगा दी और उन्हें बचाने का प्रयास करते हुए अंतरिम रिपोर्ट कोर्ट में पेश की. पीड़िता की मां की ओर से 3 फरवरी 2024 कौ उस एफआर के खिलाफ अलवर के पोक्सो कोर्ट नंबर एक में प्रोटेस्ट पिटीशन (नाराजगी याचिका) पेश की थी. उसे प्रोटेस्ट पिटीशन में उन्होंने जिक्र किया कि पुलिस अधिकारी ने ना उनका मोबाइल जप्त किया, ना लोकेशन ट्रेस की, ना ही मोबाइल की कॉल डिटेल जप्त की गई. विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो अदालत नंबर एक जगेंद्र अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को कुछ बिंदु देकर रिपोर्ट जांच कर दोबारा रिपोर्ट मांगी. जिसमें 23 नवम्बर 2022 को छात्रा जिस मकान में कमरा लेकर पढ़ना बताया गया. उसके किराए नामे को जप्त करना. इसके अलावा उसी दिन कांस्टेबल अविनाश मीणा की मोबाइल लोकेशन टावर और शाम 5 बजे से रात 11:00 बजे तक की मोबाइल लोकेशन तथा जहां पीड़िता पढ़ती है. उसके आसपास के रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज, इंस्टाग्राम पर चैट की जांच करने तथा अविनाश के मोबाइल को जप्त कर उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाने के निर्देश दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा जांच के दौरान पीड़िता की मां के द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए. आरोपियों की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आसपास पाए गए. इस मामले में संबंधित न्यायालय ने सिपाही अविनाश, कांस्टेबल राजू उर्फ राजविंदर और मानसिंह की कॉल डिटेल भी घटनास्थल के आसपास पाई गई. संबंधित न्यायालय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के बाद तीनों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया गया है. पुलिसकर्मियों ने पीड़िता के भाई को भी झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी. आरोपी कांस्टेबल मानसिंह मालाखेड़ा पुलिस थाने में तैनात है. वहीं अविनाश मीणा और राजू उर्फ राजवेंद्र राजगढ़ थाने में तैनात हैं.
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Oct 04, 2025 18:00:59
Shimla, Himachal Pradesh:सोमवार को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को दो नए न्यायाधीश मिलने वाले हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता जिया लाल भारद्वाज और रोमेश वर्मा हाईकोर्ट के जज के तौर पर सुबह 9:30 पर शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में होगा. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया दोनों को न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलवाएंगे. मौजूदा वक़्त में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश समेत जजों की संख्या 11 है. दो नए जजों के शपथ लेने के बाद यह संख्या 13 पर पहुंच जाएगी. 20 अगस्त 1969 को जन्मे वरिष्ठ अधिवक्ता जिया लाल भारद्वाज ने साल 1994 में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में अपनी कानूनी प्रैक्टिस शुरू की. उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार गोयल के चैंबर में काम किया. अरुण कुमार गोयल बाद में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और फिर राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष बने. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता रोमेश वर्मा का जन्म 7 मई 1974 को हुआ. उन्होंने अपने पिता वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम दास वर्मा के मार्गदर्शन में साल 1999 में अपनी कानूनी प्रैक्टिस शुरू की थी. दोनों वरिष्ठ अधिवक्ता सोमवार से ही न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे.
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 04, 2025 18:00:29
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम जिले में किसानों के हित में सरकार द्वारा भावांतर योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना को लेकर कलेक्टर कार्यालय में कैबिनेट मंत्री चेतन काश्यप, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, और जावरा विधायक राजेंद्र पांडे की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के किसान संगठन पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। इस दौरान किसानों के पंजीयन को बढ़ावा देने और भावांतर योजना से अधिक से अधिक किसानों को लाभानित करने पर चर्चा की गई। मंत्री चेतन कश्यप ने बताया कि इस योजना के माध्यम से किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलेगा, चाहे फसल खराब ही क्यों न हुई हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी किसान अपनी मेहनत का मूल्य पाने से वंचित न रहे। इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Oct 04, 2025 17:46:13
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी- जिले के राजपुर में एक फल विक्रेता द्वारा नाले के गंदे पानी से सेब पर छिड़कर बेचने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद व्यापारी के लोगों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया फिलहाल आरोपी जेल में है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है राजपुर थाना क्षेत्र का यह मामला गुरुवार का है। आरोपी इकबाल खान पिता सिराज खान, उम्र 52 वर्ष, निवासी खरगोन को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर बीएनएस धारा 271 के तहत कार्रवाई कर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया वहां से उसे जेल भेज दिया थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने कहा कि यह अपराध बेहद गंभीर है क्योंकि यह सीधे लोगों की सेहत से जुड़ा मामला है। वहीं, खाद्य अधिकारी प्रेमलता भंवर ने जांच में बताया कि गंदे पानी में खतरनाक बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो दस्त, उल्टी और गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। इतना ही नहीं, आरोपी के पास फल बेचने का लाइसेंस भी नहीं था, इसलिए खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अलग से कार्रवाई की जाएगी
1
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 04, 2025 17:45:58
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव मंत्री गुलाबराव पाटील साउंड Byte pointer आयुष्यात नेहमी फ्रेश रहा टेन्शन घेऊ नका नोकरीवाले आणि आम्ही पुढारी फार टेन्शन घेतो जे प्रारब्धात आहे ते कोणी मायका काम चुकवू शकत नाही. जे होणार आहे ते ठरलेला आहे त्यामुळे आपण आपलं जीवन कशामुळे चुकीचं घालवायचं. तुम्ही नोकरीला असले तरी आता तुम्ही जनतेचे सेवक आहात .. नोकरी वाल्याला दोन पॅनल आहेत मात्र आम्हा पुढाऱ्याला एकच पॅनल आहे. तुम्हाला नोकरीतून पैसे सुद्धा मिळतात आणि तुम्हाला एखाद्याचं काम करून समाधान देखील मिळवता येते. तुमचं तर ठीक आहे आता 58 वर्ष तुम्हाला चिंता नाही. मात्र आम्हाला पाच वर्षात परीक्षा द्यावी लागते पाच वर्षात पास झाले तर ठीक नाहीतर पुन्हा 17 नंबरचा फॉर्म भरावा लागतो आमचं कसं असतं सरकार चालत का नाही चालत हे युती करता की नाही करता. आमच्याबरोबर राहता की नाही राहता, मोठा कार्यक्रम आहे मी हसवणारा माणूस आहे , हसवल्याने माणसं आयुष्य वाढतं हे मानणारा मी माणूस त्यामुळे माझे भाषण ऐकायला बरेच लोक येत असतात. मला काही टेन्शन नाही कारण मला देखील पेन्शन आहे. हसत रहा मजा करत रहा संकटाचा विचार करू नका काही काही ठिकाणी धो धो. पाऊस पडतो आहे त्याने सुद्धा ठरवलं आहे किस का दुकान बंद करणा है देवाचे ठरला आहे कुठे नुकसान करायचं आणि कुठे फायदा करायचं。 मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी भाषणात एका अपघाताचा किस्सा सांगितला देवाची मानता देण्यासाठी 11 जात रिक्षातून बोकड घेऊन जात होते त्या अपघातात रिक्षातील सर्व 11 जणांचा मृत्यू झाला मात्र बोकड जिवंत राहिला. ज्याची मानता होती तो वाचला आणि मानता देणारे सर्व मेले. त्यामुळे नशिबात जे आहे प्रारब्ध जे आहे ते ठरलेला आहे त्याला कोणी मायका लाल चुकू शकत नाही. पहिले आई-बाबा आणि नंतर साई बाबा हे पथ्य प्रत्येकाने पाळण्याचा प्रयत्न करा。 एका चित्रपटात तो डायलॉग आहे तेरे पास क्या है मेरे पास मां है. त्या पद्धतीने ज्याच्याकडे आई-बाबा आहे तू जगातला सर्वात श्रीमंत व्यक्ती. मला तर आई कळतच नाही कारण मी सहा सहा महिन्याचा असता तर माझी आई वारली आई काय असते हे मी काकूच्या रूपात पाहिलं。 लोक कशा कशा बदल्या मागतात. बदल्यांसाठी आम्हा पुढाऱ्यांना अधिकाऱ्यांना फोन करावा लागतो, याचा देखील किस्सा मंत्री गुलाबराव पाटलांनी सांगितला मात्र मतदाराचे आम्ही भुकेले माणसे आहोत. तो आमचा राजा आहे. राजाच नडला तर आमचं दुकान बंद होऊन जाईल. त्यामुळे नाईलाजाने आम्हाला फोन लावा लागत
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top