Back
Bhiwani127021blurImage

Bhiwani - बिजली कटौती से परेशान भिवानी के ढाणा रोड वासियों ने की वॉकथ्रू, एसडीओ से मिले – समाधान नहीं तो देंगे धरना

PINEWZ
May 22, 2025 16:03:16
Bhiwani, Haryana

भिवानी में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान ढाणा रोड, हनुमान गेट और शांतिनगर क्षेत्रवासियों ने बिजली निगम के एसडीओ रजनीश तिवारी से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को लेकर वॉकथ्रू किया। लोगों ने शहरी लाइन से क्षेत्र को जोड़ने और 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग की। एसडीओ ने समस्या के समाधान के लिए एक माह का समय मांगा है, लेकिन क्षेत्रवासी इस आश्वासन से नाखुश नजर आए। एसडीओ रजनीश तिवारी ने बताया कि नियम अनुसार ढाणी क्षेत्रों में 8 घंटे सिंगल फेस और 8 घंटे थ्री फेस बिजली मिलनी चाहिए, लेकिन क्षेत्रवासी बार-बार हो रही कटौती से त्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति जांची जाएगी और यदि शहरी लाइन से जोड़ना संभव हुआ तो नियमानुसार प्रक्रिया पूरी कर समाधान किया जाएगा। वहीं लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समय पर समाधान नहीं हुआ तो वे बिजली बोर्ड कार्यालय पर धरना देंगे और मामला सीएम विंडो तक ले जाएंगे।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|