Back
भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत: CBI अब मामले को हत्या मान रहा है
NSNAVEEN SHARMA
Oct 22, 2025 09:34:38
Bhiwani, Haryana
बाइट : लेडी टीचर मनीषा पिता संजय
भिवानी की लेडी टीचर मनीषा डेथ मिस्ट्री में बड़ा ट्विस्ट:पिता का दावा-CBI ने बताया, ये सुसाइड नहीं मर्डर; AIIMS की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अहम सबूत
भिवानी की 19 वर्षीय लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में एक बड़ा मोड़ आया है। हरियाणा पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बताती रही, जबकि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की जांच के बाद अब केस हत्या की ओर बढ़ रहा है। मनीषा के पिता संजय कुमार ने दावा किया कि CBI के अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि यह हत्या है। हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि हत्या किसने की, और इसका मकसद क्या था।
संजय ने बताया कि CBI टीम ने उन्हें यह भी बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में मनीषा के शव का पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट एक बड़ा सबूत है। हालांकि, मनीषा के पिता के इन दावों पर CBI की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है। अभी तक की जांच में CBI की ओर से कुछ भी सार्वजनिक नहीं किया गया है और मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी गई है। 11 अगस्त को लापता हुई ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में मिला था। तभी से यह मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।
मनीषा के पिता संजय ने कहा कि CBI की जांच खुलासे के लगभग नजदीक पहुंच गई है। हम उम्मीद करते हैं कि अब जल्दी ही खुलासा करेंगे, क्योंकि उनके पास सारे सबूत चले गए हैं। हमारे परिवार से व आसपास के गवाहों से अच्छी तरीके से पूछताछ की गई है। मामला मर्डर का है। CBI को भी पता है कि हमारी लड़की का मर्डर हुआ है और वे तहकीकत भी मर्डर के ऊपर ही कर रहे हैं।
दिल्ली एम्स की रिपोर्ट CBI को मिली: संजय ने बताया कि दिल्ली एम्स की रिपोर्ट भी CBI के पास आ गई है। उन्होंने अभी यही बताया है कि लड़की का मर्डर हुआ है। उसे जहर नहीं दिया गया है। CBI से न्याय की उम्मीद है। अगर न्याय नहीं मिलेगा तो हम फिर कुछ-न-कुछ कार्रवाई करेंगे। फिलहाल हम CBI से संतुष्ट हैं।
परिवार को शुरू से नर्सिंग कॉलेज पर शक: पिता ने कहा- हमारा शक तो शुरू से ही आइडियल नर्सिंग कॉलेज पर ही है। गुड़िया से हमारी पहले व उस दिन भी बात हुई थी। मैंने खुद ही कहा था कि वहां जाकर दाखिले का फॉर्म लेकर आना। वहां बीएससी नर्सिंग के लिए क्या फीस है और क्या कुछ है। यह मैंने ही कहा था। CBI उनसे भी पूछताछ कर चुकी है।
CBI को परिवार भी शक था, जांच में ऐसा कुछ लगा नहीं: पिता ने बताया- यह भी शक रहता है कि परिवार का तो कहीं हाथ नहीं है, लेकिन CBI को ऐसा कुछ नहीं लगा। जब भी CBI आई तो कभी डेढ़ घंटा तो कभी 2 घंटे पूछताछ की। परिवार के सभी सदस्यों से इकट्ठा ही पूछताछ की है। एक बार पुरुषों से और महिला स्टाफ ने महिलाओं से पूछताछ की।
CBI ने भरोसा दिलाया-जल्द हल निकालेंगे: संजय ने कहा कि CBI ने आश्वासन दिया है कि हम इसका जल्दी ही हल निकालेंगे। भिवानी वाली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, रोहतक PGI की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से अलग थी। रोहतक में तो इन्होंने सुसाइड बताया था। एम्स की रिपोर्ट ने इसे खारिज किया है।
अभी तक नहीं मिला मोबाइल: संजय कुमार ने कहा कि CBI के शक की सुई अभी भी नर्सिंग कॉलेज के इर्द-गिर्द घूम रही है। इसी लिहाज से जांच भी चल रही है। मनीषा का मोबाइल अभी तक नहीं मिला है। CBI को मनीषा की कॉल डिटेल तक नहीं मिली है। स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनके कारण यह मामला बढ़ा।
11 अगस्त को लापता हुईः मनीषा 11 अगस्त को घर से प्ले वे स्कूल पढ़ाने निकली। वह करीब एक महीने से इस स्कूल में पढ़ा रही थी। रोजाना दोपहर डेढ़ बजे छुट्टी होती थी, उस दिन करीब आधा घंटे देरी से स्कूल से निकली। मनीषा आडियल नर्सिंग कॉलेज की बस से गांव लौटती थी। उस दिन नहीं लौटी।
13 अगस्त को लाश मिलीः मनीषा घर नहीं लौटी तो परिवार ने ढूंढना शुरू किया। परिवार पुलिस के पास गया तो जवाब मिला कि भाग गई होगी। फिर 12 अगस्त को लापता का केस दर्ज किया। पुलिस आइडियल नर्सिंग कॉलेज भी गई, क्योंकि घर से निकलते वक्त मनीषा कहकर गई थी कि कॉलेज में दाखिले के बारे में पता करने जाएगी। 13 अगस्त को मनीषा की सिंघानी गांव में लाश मिली।
मर्डर का केस दर्ज हुआ: लाश मिलने के बाद पुलिस ने मर्डर की धारा लगा दी। गर्दन पर कट के निशान थे। भिवानी के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और धरना शुरू कर दिया।
18 अगस्त को सुसाइड बतायाः लाश को दूसरी बार रोहतक PGI में पोस्टमॉर्टम कराया गया। 18 अगस्त को पुलिस ने दावा किया कि ये मर्डर नहीं सुसाइड है। मनीषा की शरीर में कीटनाशक मिला है। इसी दिन पुलिस ने दावा किया कि सुसाइड नोट भी मिला है। परिजनों ने सुसाइड मानने से इनकार कर दिया और CBI जांच की मांग की।
20 अगस्त को CBI जांच की मांग मानीः 20 अगस्त को हरियाणा सरकार ने केस की जांच CBI से कराने और शव का तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमॉर्टम कराने की मांग मान ली। इसके बाद ही परिवार अंतिम संस्कार के लिए राजी हुआ। 21 सितंबर को ढाणी लक्ष्मण गांव में उसका अंतिम संस्कार हुआ।
3 सितंबर को भिवानी पहुंची CBI: 3 सितंबर को CBI की टीम भिवानी पहुंची। यहाँ 25 सितंबर तक रुकी। इस दौरान मनीषा के परिवार, प्ले वे स्कूल व नर्सिंग कॉलेज संचालकों, कीटनाशक विक्रेता, सबसे पहले लाश देखने वाले ईश्वर व सतपाल के बयान लिए। परिवार व स्कूल-कॉलेज संचालकों से 3 से 4 बार पूछताछ की गई।
6 अक्टूबर को दूसरी बार आई CBI: 25 सितंबर को CBI टीम दिल्ली वापस लौट गई। इस दौरान दिल्ली एम्स से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक लैब से रिपोर्ट हासिल की। 6 अक्टूबर को CBI टीम फिर भिवानी आई। इस दौरान परिवार से फिर पूछताछ हुई। सिंघानी में घटनास्थल की जांच की। टीम इस बार 19 अक्टूबर तक रही। परिवार का कहना है कि टीम ने इस बार कहा कि दिवाली के बाद खुलासा होगा।
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowOct 24, 2025 05:48:460
Report
NJNeetu Jha
FollowOct 24, 2025 05:48:350
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowOct 24, 2025 05:48:160
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowOct 24, 2025 05:48:000
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowOct 24, 2025 05:47:440
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowOct 24, 2025 05:47:300
Report
KCKashiram Choudhary
FollowOct 24, 2025 05:47:190
Report
AVArun Vaishnav
FollowOct 24, 2025 05:46:410
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowOct 24, 2025 05:46:070
Report
IKIsateyak Khan
FollowOct 24, 2025 05:45:470
Report
SKSundram Kumar
FollowOct 24, 2025 05:45:290
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowOct 24, 2025 05:45:070
Report
NMNitesh Mishra
FollowOct 24, 2025 05:44:450
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowOct 24, 2025 05:44:060
Report
FWFAROOQ WANI
FollowOct 24, 2025 05:43:580
Report
