Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Delhi110041

दिल्ली में भारी बरसात: अशोक नगर के घर पानी में डूबे, लोग परेशान

RKRajesh Kumar Sharma
Sept 30, 2025 11:04:38
Delhi, Delhi
दिल्ली में बरसात लोगो के लिए बनी आफत पश्चिमी दिल्ली के अशोक नगर के घरों में घुसा पानी सड़को घरों मार्किट में पानी ही पानी कई किलोमीटर लंबा सड़को पर बरसात का पानी कई वीकल्स हुए खराब राजेश शर्मा राजधानी में कुछ देर की आई आफत की बारिश से पूरी दिल्ली त्राहिमाम हो गई वेस्ट दिल्ली के तमाम इलाकों में पानी भर गया यह पानी सिर्फ सड़क पर नहीं बल्कि हरी नगर इलाके के अशोक नगर में तो लोगों के घरों में घुस गया यह पानी घर के अंदर बेडरूम और ड्राइंग रूम तक में चला आया जिससे घर के लोग काफी परेशान रहे आप खुद ही देख सकते हैं कि अशोक नगर में घर के अंदर किस तरह के हालात हैं महंगे सोफे महंगे बेड और नीचे फर्श पर पानी घर के लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर इतनी देर की बरसात में घर के अंदर पानी कैसे आ गया क्योंकि आज तक जितनी भी बरसात आई उसने घर के अंदर पानी नहीं आया इसके लिए लोग साफतौर पर सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे और कहना है कि सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है अब घर के अंदर तो पानी घुसा आपने देख लिया अब इसी घर के ठीक बाहर सड़कों की हालत देखिए यह मुख्य सड़क है जिस पर लगभग 1 किलोमीटर से अधिक हिस्से में पूरी तरह यह सड़क तालाब में तब्दील हो गई है और लोग इसी रास्ते से होकर जाने को मजबूर है इसकी वजह यही है कि पानी लगभग 1 किलोमीटर से अधिक हिस्से में पूरी तरह यह सड़क तालाब में तब्दील हो गई है और लोग इसी रास्ते से होकर जाने को मजबूर है इसकी वजह यही है कि पानी निकलने का कोई रास्ता ही नहीं है का कोई रास्ता ही नहीं है।वही चौखंडी मार्किट में भी पूरी तरह से पानी तालाब का रूप ले चुका है।लोग सरकार को कोस रहे है कि थोड़ी देर की बरसात ने दिल्ली को डुबो दिया है। अशोक नगर घर और सड़को से वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Sept 30, 2025 13:51:23
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर - बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के छाजा कस्बे के ब्राह्मण मोहल्ले में मंगलवार सुबह घर में महिला की लहूलुहान लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलावती पत्नी सुरेन्द्र पंड्या उम्र 58 वर्ष का गला काट दिया गया। ASआई रतनलाल ने बताया कि महिला विधवा थी और घर में अकेली रहती थी। उसके पुत्र घाटोल में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह दूध वाला दूध देने आया तब घटना का पता चला। धारदार हथियार से महिला का गला काटा गया है। घर की रसोई में महिला की लाश पड़ी हुई मिली है। घटना कितनी बजे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना पर आनंदपुरी थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुँचा। एफएसएल टीम को सूचना दी गई। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुँच साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कस्बे में धरना-प्रदर्शन किया गया। मौके पर पुलिस बल तैनात है। जानकारी के मुताबिक महिला के हाथ में सोने की चूड़ियां, कान में पहने झुमके गायब है वीओ - महिला की मौत
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 30, 2025 13:50:10
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Sept 30, 2025 13:49:54
Delhi, Delhi:दिल्ली की शाहदरा साइबर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन करोड़ रुपए के ऑनलाइन ठगी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके विदेशी और क्रिप्टो लिंक भी सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुनीत कुमार सूरी, उम्र 64 वर्ष, निवासी विवेक विहार ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखने के बाद “NJ Elite Growth Plan 768” नामक व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन किया। ग्रुप में लगातार फर्जी मुनाफे के स्क्रीनशॉट दिखाकर निवेशकों को फंसाया जा रहा था। इन झूठे दावों से प्रभावित होकर शिकायतकर्ता ने 2 लाख 25 हजार रुपये का निवेश किया। इसके बाद आईपीओ डिलीवरी के नाम पर और पैसे की मांग की गई, तभी उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ और मामला दर्ज कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते टीम गठित की गई। पुलिस ने बैंक ट्रेल, आईपी लॉग्स, व्हाट्सएप चैट और डिजिटल उपकरणों का बारीकी से विश्लेषण किया। इसके बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर तीन आरोपियों – आयुष कोली, संजीव कुमार और आकाश – को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से तीन मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, एक पेटीएम पीओएस मशीन बरामद हुई है। जांच में सामने आया कि आरोपी फर्जी खातों और सिम कार्ड के जरिए पैसों की हेराफेरी कर रहे थे। वहीं संजीव के मोबाइल से क्रिप्टो करेंसी (USDT) ट्रांजैक्शन और हांगकांग व चीनी नागरिकों से बातचीत के सबूत मिले हैं, जिससे विदेशी कनेक्शन की पुष्टि होती है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है। आरोपियों के अन्य साथियों, पैसों की पूरी ट्रेल और विदेशी नेटवर्क से जुड़ी कड़ियों की गहन पड़ताल की जा रही है। शाहदरा साइबर पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा।
1
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Sept 30, 2025 13:49:42
Noida, Uttar Pradesh:कहीं भंडारा तो कहीं पिज्जा पार्टी की सज़ा, दिल्ली HC ने यूं खत्म किए पड़ोसियों के बीच आपसी झगड़े\nदिल्ली हाई कोर्ट ने पड़ोसियों के बीच आपसी विवाद के दो अलग अलग मामलों में दिलचस्प सज़ा देकर मुकदमा खत्म कर दिया। दोनों ही केस में दोनो पक्ष आपसी समझौते के ज़रिए मुकदमा खत्म करने को सहमत थे।\nनवरात्र और दिवाली पर बच्चों को दे भंडारा\nजस्टिस अनीशश दयाल की बेंच ने एक केस में आरोपी दंपत्ति को गरीब बच्चों के लिए नवरात्र और दीपावली पर भंडारे का आयोजन करने को कहा। कोर्ट ने पति पत्नी को निर्देश दिया कि वो एक बार नवरात्र और दूसरी बार दीपावली पर कम से कम 50 बच्चों के लिए भंडारे का आयोजन करें।\nआपसी समझौते के चलते केस खत्म\nइस मामले में शिकायकर्ता महिला ने पति पत्नी के खिलाफ आईपीसी 324, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि कोर्ट में महिला ने कहा कि इस मामले में आरोपी पड़ोसी और उसके बीच मामला सुलझ गया है। ऐसे में कोर्ट अगर एफआईआर खारिज करता है तो उसे कोई एतराज नहीं है\कोर्ट ने दोनो पक्षों के समझौते के मद्देनजर एफआईआर को रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जब दोनों पक्ष आपसी सहमति से केस खत्म करने को राज़ी है तो मुकदमे को आगे बढाना अदालती कार्रवाई का दुरुपयोग ही होगा। आरोपी पति पत्नी की ओर से अंडरटेकिंग दी गई कि वो भंडारे के आयोजन को तैयार है। कोर्ट ने उनसे कहा है कि वो भण्डारे का आयोजन कर उसके फोटोग्राफ के साथ हलफनामा कोर्ट में दाखिल करें।\पड़ोसियों के बीच विवाद को खत्म करने का नायाब तरीका\इसी तरह दो पड़ोसियों के बीच पालतू जानवरों को हुए केस को खत्म करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने दिलचस्प तरीका निकाला। इस केस जस्टिस अरुण मोंगा ने दोनो पड़ोसियों से कहा कि वो जुवेनाइल होम में रह रहे कैदियों और स्टाफ को वेजिटेबल पिज़्ज़ा और छाछ सर्व करें। इस केस में मानसरोवर इलाके में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच पालतू जानवरों को लेकर विवाद हुआ। दोनो के बीच बात बहस से बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई।दोनो पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ मानसरोवर थाने में क्रॉस एफआईआर दर्ज करा दी।\हालांकि हाई कोर्ट में दोनो पक्षों की ओर से कहा गया कि यह झगड़ा आपसी गलतफहमी का नतीजा है और वो आपसी समझौते के ज़रिए केस खत्म करने को तैयार है\अमूल छाछ और वेज पिज्जा बांटे\कोर्ट ने भी माना कि इस मामले में आगे कार्रवाई को बढ़ाना पड़ोसियों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देगा। कोर्ट ने दोनों एफआईआर खारिज करते हुए दोनो पक्षो को कम्युनिटी सर्विस करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि दोनो पक्ष मिलकर जीटीबी अस्पताल, दिलशाद गार्डन के पास स्थित संस्कार आश्रम में रहने वाले हरेक जुवेनाइल और स्टाफ को अमूल छाछ और वेज पिज़्जा बांटे।इसमे जो भी खर्च आए, उसे बराबर आपस में वहन करें। कोर्ट ने BNSS के सेक्शन 528 के तहत मिली विशेष शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कम्युनिटी सर्विस का आदेश दिया है。
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Sept 30, 2025 13:49:03
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा यूपी में नहीं चलेगा आई लव मोहम्मद. आई लव मोहम्मद पर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्या प्रताप शाही ने आज मंगलवार सुबह 11 बजे बारेली के आई लव मोहम्मद मामले में बयान देते हुए कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह साफ कर दिया है कि यहां पर आई लव मोहम्मद का अभियान here नहीं चल सकता, राज्य के भीतर अराजकता पैदा करना, सांप्रदायिकता को आधार पर हिंसा की कोशिश करना यह किसी भी तरीके से स्वीकार नहीं हो सकता जो करने की कोशिश करेगा और समाज मे अराजकता पैदा करने की कोशिश करेगा या दंगा फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी, उन्होंने कहा यह उनके ईष्ट देवता नहीं थे, कोई भी ईष्ट देवता जैसे माँ काली का व्रत हूँ तो मैं पीठ या शरीर में टांग कर नहीं घूम रहा हूँ. चित्रकूट के मानिकपुर में DAP खाद वितरण के समय बीते गुरुवार को हुई भगदड़ में एक 70 वर्षीय महिला लीलावती पत्नी बच्चा लाल यादव घायल हो गई थी जिसकी इलाज के दौरान स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज में रविवार शाम 4 बजे दम तोड़ दिया था. वही आज मंगलवार उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्या प्रताप शाही मृतका के परिजनों से मिलने उनके पैतृक घर चित्रकूट मानिकपुर के जवाहर नगर पहुंचे हैं इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बांधते हुए कहा कि प्रदेश में फोर्टिलाइजर की कोई कमी नहीं है, बल्कि पर्याप्त मात्रा खाद का भण्डारण है, उन्होंने कहा बाँदा चित्रकूट के भ्रमण के दौरान देखा खेतों में अब तक ट्रैक्टर नहीं चल रहे हैं, खेत अभी खाली पड़े हैं। उन्होंने खाद के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में 30 नवम्बर तक के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद का भण्डारण है जिसमें कल तक- 8 लाख 7 हजार मीट्रिक टन यूरिया, 4 लाख 74 हजार मीट्रिक टन डी.ए.पी., 4 लाख 58 हजार मीट्रिक टन NPK, 85 हजार मीट्रिक टन पोटास, 3 लाख 5 हजार मीट्रिक टन SSP उपलब्ध हैं। ये मात्रा पर्याप्त है और विदेश से निर्यात कर समुद्र मार्ग के जरिए देश में पहले पहुंचाई जाती है, फिर ट्रेन और सड़क मार्ग से केंद्र तक. उन्होंने कहा जब खाद की कमी की बात अफवाह बनकर फैलती है तो केंद्र में लोग जुट जाते हैं और खाद लेने पहुंच जाते हैं जो खेती करते नहीं. मेरी गुजारिश है कि इसे हादसा बनाने की कोशिश न करें. खेतों में फर्टिलाइजर संतुलित मात्रा में ही डालें. उन्होंने जिले में खाद की जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट में 1563 मीटिंग डीपीपी, 2619 मीट्रिक टन यूरिया और 19 सौ 11 मीट्रिक एनपीके उपलब्ध है. समिति और डिपो में 70684 मीट्रिक टन यूरिया, 264400 मीट्रिक टन DAP और 158533 मीट्रिक टन NPK उपलब्ध हैं.
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 30, 2025 13:47:50
Gorakhpur, Uttar Pradesh:धर्म परिवर्तन की गुप्त सभा का पर्दाफाश हुआ; सहजनवा थाना क्षेत्र के भगौरा गांव में गरीब परिवारों को धन का प्रलोभन देकर धर्म बदलवाने के आरोप के अलावा पुलिस को बाइबल, प्रार्थना पुस्तिकाएं, तांत्रिक डायरी और मोबाइल फोन भी मिले। शाम के समय पुलिस ने मकान पर छापा मारा और दो महिलाओं लक्ष्मी यादव (अन.patient)) और रोशनी को गिरफ्तार किया, जिनमें लक्ष्मी यादव अन्य पिछड़ा वर्ग की है और रोशनी अनुसूचित जाति से है। उनके विरुद्ध मुकदमा संख्या 509/2025 के तहत धारा 3(5)1 विधि विरुद्ध धर्म सम परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 और 351(2) बीएनएस में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। प्रथम दौर की जांच धन के प्रलोभन और धर्मांतरण के प्रयास की पुष्टि करती है; सवाल है कि क्या किसी बड़े गिरोह के इशारे पर यह खेल चल रहा है और क्या आसपास के गांव भी निशाने पर हैं। पुलिस की कहानियों के अनुसार दोनो गिरफ्तार महिलाएं जेल गई हैं और इस मामले की जड़ों तक पहुंचने के लिए टीम सक्रिय है; सरकारी अधिकारी भी इस मामले की गहराई से निगरानी कर रहे हैं।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 30, 2025 13:47:38
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ जिले के पिसावा थाना क्षेत्र के शादीपुर गाँव में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शर्मनाक नज़ारा सामने आया, जहाँ समिति के लोगों ने रागिनी प्रोग्राम के नाम पर मंच पर बार-बालाओं से अशोभनीय ठुमके लगवाए। कार्यक्रम के दौरान मंच से नाच-गाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप गया है। ग्रामीणों का कहना है कि भगत सिंह जैसी महान क्रांतिकारी की जयंती को मनोरंजन और अश्लील नृत्य का मंच बनाना उनके बलिदान का अपमान है। गौरतलब है कि शादीपुर गाँव भगत सिंह के जीवन से जुड़ा हुआ इलाका माना जाता है; ऐसे में इस तरह का आयोजन गाँव की पहचान और शहीद की महान स्मृति को कलंकित करता है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 30, 2025 13:46:48
Azamgarh, Uttar Pradesh:थाने में चला कोतवाल का डंडा, खाकी का खौफनाक चेहरा आया सामने। जनपद आजमगढ़ में खाकी का खौफनाक चेहरा सामने आया है, जहाँ जीयनपुर कोतवाली में तैनात कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह का दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से सादे वर्दी में कोतवाल थाने पर कुछ लोग बैठे हुए जहां एक फरियादी युवक को बाल खींचते हुए जमकर उसकी पिटाई करते हमलावर है, यह वीडियो 31 अगस्त 2025 का बताया जा रहा है। वहीं दूसरा वायरल वीडियो जिसमें किसी मामले में थाने पर बैठाए गये एक अभियुक्त को भी कोतवाल पीटते और बाल खींचते नजर आये। जो वीडियो 13 सितंबर 2025 का बताया गया। इस पूरे घटना का वीडियो कोतवाली में लगे सीसीटीवी में क़ैद हो गया जिसे किसी पुलिसकर्मी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया है। जहां पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 30, 2025 13:46:32
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के थाना ललिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब श्रावस्ती से चारा लेने आए एक युवक की बलरामपुर की जमीन पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मृतक युवक श्रावस्ती से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर चारा काट रहा था। हादसे की खबर फैलते ही बलरामपुर और श्रावस्ती दोनों जिलों में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर खैराहनियां के मजरे लसोरा में सुबह करीब 9 बजे अमरनाथ यादव (40 वर्ष) पुत्र रिक्खी राम यादव, निवासी फत्तूपुर तानाज डिगुराजोत थाना नवीन मॉडर्न, श्रावस्ती, अपने पशुओं के लिए चारा काटने आया था। वह स्थानीय किसान गुड्डू गौतम के धान के खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक बादल गरजे और बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से अमरनाथ की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी मथुरा प्रतीक पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हल्का लेखपाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों को शीघ्र ही शासन से आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। हादसे की खबर मिलते ही परिजन बलरामपुर पहुंचे और घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में बिजली गिरने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। प्रशासन से लोगों ने अपील की है कि ऐसे हादसों से बचाव को लेकर अधिक जागरूकता अभियान चलाया जाए। बयान- मृतक के भाई का बयान
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 13:45:58
Sikar, Rajasthan:सीकर युवक की हत्या के बाद आक्रोश सीकर में आपसी रंजिश में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है परिजनों का आरोप है कि युवक को शराब पार्टी में बुलाया गया था और उसके बाद देर रात जयपुर ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में परिजनों ने सीकर के एसके अस्पताल में मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी समझाने में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक पिपराली गांव के रहने वाले मनीष की हत्या का परिजनों ने आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले 5600 ग्रुप के बदमाश और उसके साथियों ने जमीन विवाद में एक व्यक्ति के हाथ पैर तोड़े थे। उसे मामले में 5600 ग्रुप के बदमाशों को आशंका है कि मनीष ने दूसरे पक्ष की मदद की थी। इसी को लेकर उसे रंजीत रख रहे थे कल इस ग्रुप की शराब पार्टी में मनीष को बुलाया गया था और उसके बाद रात उसे जयपुर लेकर गए जहां पर उसकी हत्या कर दी गई फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top