Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Delhi110041

दिल्ली की हवा जहरीली, GRAP-1 लागू होने की संभावना

RKRajesh Kumar Sharma
Oct 15, 2025 08:20:14
Delhi, Delhi
दिल्ली की हवा हो रही है जहरीली इस जहरीली हवा से घुटने लगा है दम दिल्ली में लग चुका है ग्रेप वन दिल्ली राजधानी में इस वक्त जहरीली हवा चल रही है और जहरीली हवा से लोगो का दम घुटने लगा है। पश्चिमी जिला में इस वक्त ग्रेप वन लगा हुआ है और उसके बावजूद भी पश्चिमी जिला के कई इलाकों में धड़ल्ले से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है जिससे धूल के कण हवा में घुल रहे हैं और उससे भी जहरीले हवा बन रही है। होटल में जो कोयला ईंधन जलाया जाता है उस पर भी बैन लगा हुआ है और 10 और 15 साल पुरानी गाड़ियाँ हैं उनको वाहन मालिक सड़कों पर ना लेकर आए। पश्चिमी जिला की कई सड़कों पर जाम लगता है जिसके वजह से भी AQI बढ़ता है और इस वक्त कूड़े के ढेर को सड़कों पर नहीं जलाना चाहिए उससे भी पॉल्यूशन बढ़ता है और बुजुर्ग बच्चे अस्थमा के मरीजों को सड़क पर नहीं निकलना चाहिए। कोशिश करें बुजुर्ग घर पर ही रहें, कोई आवश्यक काम हो तो ही सड़कों पर निकलें क्योंकि इस वक्त हवा जहरीली है और दिवाली आने वाला है। अगर दिवाली पर पटाखे चलाते हैं तो पॉल्यूशन की रफ्तार और बढ़ सकती है और ग्रेफ वन की जगह ग्रेप टू भी लागू हो सकता है।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IAImran Ajij
Oct 15, 2025 10:35:14
Bagaha, Bihar:बगहा से है जहाँ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है लिहाजा इसी कड़ी में धनहा थाना पुलिस औऱ उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने उतर प्रदेश सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ एक ट्रक में फर्नीचर के बीच छुपाकर रखी गईं बिहार में प्रतिबन्धित अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की गईं है हालांकि तस्कर औऱ ट्रक चालक भागने में कामयाब हो गए हैं। दरअसल यूपी सीमा पर स्थित धनहा–बांसि मुख्य मार्ग पर धनहा चौक के पास यूपी की ओर से आ रही एक मिनी ट्रक जिसका (रजिस्ट्रेशन नंबर UP 24 AT 4683) है उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब फर्नीचर के बीच रखी गईं थी जिसे गुप्त सूचना पर जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है की ट्रक में फर्नीचर के बीच छिपाकर रखी गईं शराब की खेप उतर प्रदेश की ओर से लाई जा रही थी जिसे सघन जाँच के दौरान जब्त किया गया है जबकि मौके से चालक व तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए हैं । फिलहाल ट्रक को जप्त कर लिया गया है, और उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर शराब कारोबारीयों तक पहुंचने की कोशिश समेत आगे की कार्रवाई जारी है। मौके पर पहुंचे उत्पाद निरीक्षक प्रमोद कुमार और धनहा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्दज़र सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी दौरान यह सफलता मिली है। आशंका जताई जा रही है की शराब कों खपाने की तैयारी थी जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया है। पुलिस अधिकारीयों ने सख्त लहजे में कहा है की “किसी भी कीमत पर शराब कारोबारीयों को बख्शा नहीं जाएगा।” क्योंकि यह कार्रवाई चुनावी माहौल में प्रशासन की सख्ती और शराब माफियाओं पर कसी जा रही लगाम को दर्शाता है। बता दें की बगहा में उतर प्रदेश समेत नेपाल की सीमाएं सटी हुई हैं जहाँ जंगल, नदी सहित अन्य सभी मार्ग पर पुलिस की 24 घंटे सख़्ती से जाँच कों लेकर टीम तैनात की गईं है जिसका मॉनिटरिंग ख़ुद बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज़ कर रहें हैं। बाइट - प्रमोद कुमार, उत्पाद निरीक्षक, बगहा
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Oct 15, 2025 10:34:42
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला उप चुनाव को लेकर भाजपा मुसाबनी मंडल का बूथ सम्मेलन मोहनडेरा स्थित बंसती मंडप मैदान में आयोजित हुआ। मंडल अध्यक्ष जयंत घोष की अध्यक्षता में आयोजित इस बूथ सम्मेलन में मंडल के कुल 74 बूथों के बूथ कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विशिष्ट अतिथि सासंद विद्युत वरण महतो, दुमका के पूर्व सासंद सुनील सोरेन, मझगांव के पूर्व विधायक बड़कुअर गगराई, देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास, अभय सिंह और संभावित प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी का मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। मंच पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस चुनाव में जीत के पुरोधा हैं। कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी को जिताया तो यह सरकार सीना चौड़ा कर राज्य की खनिज संपदा को लुटेरों के हाथों में लुटा देगी। यह सरकार अबुवा सरकार नहीं, बल्कि बाबुओं की सरकार है। यह सरकार काम करने वाली नहीं, बल्कि कमाने वाली सरकार। इस सरकार में सरकारी खजाना नहीं बल्कि नेता और भ्रष्ट अफसरों का खजाना भर रहा है, अपराध चरम पर है। इस उप चुनाव में आपका वोट सरकार तो नहीं बदलेगा, लेकिन भ्रष्ट सरकार की व्यवस्था को जरूर बदलेगा, वह जागेगी और चार साल संभल कर काम करेगी। यह बात बूथ कमेटी के हर पदाधिकारी और सदस्य अपने बूथ के वोटरों और सभी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को समझाएं। सांसद विद्युत वरण महतो ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके प्रयास से इस इलाके की बंद पड़ी माइंस खुल रही है, जल्द ही यहां रोजगार का सृजन होगा, हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में लीज 3 महीने में मिलता था, पंरतु इस सरकार में लीज मिलने में 11 साल लग जाते हैं। इस भ्रष्ट सरकार को इस चुनाव में एहसास दिलाने का मौका आपको मिला है। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भरपूर समर्थन करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश माझी, लखन मार्डी, दिनेश साव, रंगलाल महतो, हराधन सिंह, सुनीता देवदूत सोरेन, साकेत अग्रवाल, विरमान लामा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे。
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 15, 2025 10:33:53
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली से है जहाँ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीसरी बार राघोपुर से नामांकन दाखिल किया। तेजस्वी यादव ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष राजद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी के साथ बहन मीसा भारती भी मौजूद रही। बता दे कि हजारो समर्थकों के साथ तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव नामांकन के लिए पटना से निकले जिनके साथ तेजस्वी, लालू यादव और राबड़ी देवी भी मौजूद थी। तेजस्वी अपने परिवार के साथ गांधी सेतु से जैसे ही तेजस्वी का काफिला सेतु के 1 नंबर पाया के पास पहुंचा वैसे ही हजारो समर्थकों ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया जहाँ से काफिले के साथ तेजस्वी यादव हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंच रहे है जहाँ वह आज राघोपुर से अपना नामांकन दाखिल किया। तय समय से लगभग दो घण्टे लेट से पहुंचे तेजस्वी यादव के साथ हजारो समर्थक समाहरणालय तक पहुंचे लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण तेजस्वी यादव और उनके परिवार के साथ साथ पांच लोगों को अंदर जाने की इजाजत मिली जबकि समर्थकों को बाहर ही रोक दिया गया इस दौरान समर्थकों में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है। आखिरकार तेजस्वी यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा के समक्ष नामजदगी का पर्चा भरा। इतना ही नहीं तेजस्वी के साथ हाजीपुर से राजद उम्मीदवार देव कुमार चौरसिया ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 15, 2025 10:33:34
Noida, Uttar Pradesh:जिसने भी रंग में भंग डाला सलाखों के पीछे होगाः सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर साजिश रचने वालों दी चेतावनी कहाः पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में सभी त्योहार शांति, सौहार्द और उमंग के साथ मनाए गए सीएम बोले- अब वह सरकार नहीं है जो दंगाइयों के सामने घुटने टेक दे यह सरकार जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में जवाब देना जानती हैः सीएम मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना के 1.86 करोड़ लाभार्थियों को दी दीपावली की सौगात पात्र गरीब एवं वंचित परिवार की महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का किया वितरण सीएम योगी ने कहा- गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सरकार का संकल्प उज्ज्वला योजना ने नारी गरिमा को सम्मान दिया है और घर-घर में स्वास्थ्य और सुविधा का उजाला फैलायाः सीएम योगी मुख्यमंत्री की अपील, दीपावली पर स्वदेशी उत्पाद ही अपनाएं, गरीबों की मदद करें लखनऊ, 15 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपावली के पहले यह प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए एक बड़ा उपहार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों का उद्देश्य यही है कि हम अकेले नहीं, बल्कि सामूहिक रूप से इस उत्साह का हिस्सा बनें। 2021 में राज्य सरकार ने तय किया था कि वर्ष में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। इसी क्रम में आज प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को यह सौगात दी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में सभी त्योहार, होली, दीपावली, ईद, क्रिसमस, गुरु पर्व, जन्माष्टमी या रामनवमी पूरी शांति, सौहार्द और उमंग के साथ मनाए गए हैं। अब वह सरकार नहीं है जो दंगाइयों के सामने घुटने टेक दे। यह सरकार जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में जवाब देना जानती है। उत्साह और उमंग के त्योहार में यदि किसी ने व्यवधान डाला तो जेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही हैं। पहली बार बिना भेदभाव के गरीबों तक पहुंची योजनाएं मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी लोककल्याणकारी सरकार का दायित्व होता है कि वह शासन की योजनाओं का लाभ ईमानदारी से उन गरीबों, वंचितों और दलितों तक पहुंचाए, जो इसके पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गरीबों को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ तब मिलना शुरू हुआ जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने। 2014 के पहले गैस कनेक्शन लेना भी एक संघर्ष था, लेकिन मोदी जी ने 11 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिलाए। अकेले उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि पहले गरीब लकड़ी, कोयले या उपलों में खाना पकाते थे जिससे परिवार बीमार पड़ते थे। आज उज्ज्वला योजना ने नारी गरिमा को सम्मान दिया है और घर-घर में स्वास्थ्य और सुविधा का उजाला फैलाया है। 2017 से पहले सैफई परिवार के बाहर किसी की सोच नहीं थी मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में परिवार से ऊपर कोई सोच नहीं थी। सैफई परिवार के अलावा किसी और की चिंता नहीं होती थी। चाचा-भतीजा और महाभारत के किरदारों की राजनीति में गरीबों की योजनाएं लूट ली जाती थीं। नौकरियों में डकैती, विकास के पैसे में छीना-झपटी होती थी और त्योहार भी दंगों की भेंट चढ़ जाते थे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद अब प्रदेश को परिवार मानकर काम हो रहा है। किसी की जाति नहीं पूछी जाती, किसी से भेदभाव नहीं होता। सबका साथ, सबका विकास, यही हमारा मंत्र है। बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया तो यमराज टिकट काटेंगे मुख्यमंत्री योगी ने सख्त लहजे में कहा कि सरकार की नीति स्पष्ट है। अगर किसी ने बेटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया, तो अगले चौराहे पर यमराज टिकट काटने के लिए खड़ा होगा। यदि किसी को यमराज से टिकट कटवाना हो तो वह किसी राह चलती बेटी के साथ छेड़खानी करके देख ले। यह हमारी वचनबद्धता है कि हर बेटी, हर व्यापारी, हर राहगीर को सुरक्षा देंगे। जो भी रंग में भंग डालने की कोशिश करेगा, जेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही हैं। स्वदेशी अपनाएं, स्थानीय कारीगरों की समृद्धि में ही देश का विकास है मुख्यमंत्री ने दीपावली पर ‘स्वदेशी’ को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि दीपावली पर हर परिवार कुछ न कुछ खरीदता है। जो भी खरीदे, वह स्वदेशी हो। हमारे कारीगर, हस्तशिल्पी, स्थानीय उद्यमी जो भी बनाएं, वही खरीदें। हमारे घर में जो दीपक जले, वह हमारे ही कुम्हार द्वारा बना हो। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां हमारे कारीगरों की बनाई हों, विदेश से नहीं। उन्होंने कहा कि जब यह पैसा स्थानीय कारीगरों, श्रमिकों और हस्तशिल्पियों तक पहुंचेगा, तभी समृद्धि देश तक पहुंचेगी और भारत विकसित बनेगा। गरीबों की सहायता करें, तभी पर्व का आनंद सार्थक होगा मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और आचार्य शंकराचार्य के उदाहरण का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस घर में गरीबों के प्रति संवेदना नहीं होती, वहां ईश्वर का वास नहीं होता। हमें हर त्योहार पर किसी एक गरीब, बेसहारा या जरूरतमंद बच्चे की मदद करनी चाहिए। तभी त्योहारों की खुशी और भी अर्थपूर्ण हो जाएगी。 इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा, सांसद संजय सेठ, बृजलाल, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ नीरज बोरा समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे。 इन महिलाओं के खाते में सीएम ने मंच से अंतरित की सब्सिडी सोनी रीता निशा चौहान सबीना सईदा बानो सारिका यादव पार्वती बीना कुमारी रेशमा खान साविदा बानो
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 15, 2025 10:33:17
Jamui, Bihar:जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्मातरी गांव में बुधवार को मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी भाई फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, अम्मातरी गांव निवासी सुधीर मांझी और उसका छोटा भाई इंद्रदेव मांझी दोनों चिमनी भट्ठा पर काम करते थे। काम करने के दौरान इंद्रदेव ने बड़े भाई सुधीर का हेडफोन गाना सुनने के लिए लिया था। इसी दौरान हेडफोन टूट गया। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद जब दोनों भाई चिमनी भट्ठा से घर लौटे, तो गुस्से में आकर सुधीर मांझी कुल्हाड़ी लेकर छोटे भाई के घर पहुंचा। छोटे भाई इंद्रदेव ने हेडफोन खरीद कर देने की बात कही, लेकिन इसके बावजूद सुधीर मांझी ने कुल्हाड़ी से सिर पर जोरदार हमला कर दिया। जिससे इंद्रदेव मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खैरा थाना प्रभारी मिंटू कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा, जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि, “हत्या के बाद आरोपी भाई फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है.”
0
comment0
Report
AKAMAR KANE
Oct 15, 2025 10:32:50
0
comment0
Report
URUday Ranjan
Oct 15, 2025 10:32:26
Ahmedabad, Gujarat:એન્કર: દિવાળી ના તહેવાર માં લોકો ખરીદી કરવા માટે થી ભદ્ર બજાર માં આવતા હોય છે ત્યારે અમે આપને લાઇવ ચોરી દેખાડીશું સાથે બાળક ની ઉઠાંતરી પણ જોવો કેટલી સેંકડો માં ચોરી ની ઘટના બની જતી હોય છે આવો જોઈ એ ઝી 24 કલાક ના આ ખાસ એહવાલ માં લાઇવ ચોરી વીઓ : 01 જોવો ભદ્ર બજાર માં લોકો નું ખરીદી કરવા માટે થી કીડિયારું ઉભરાયું છે અને આ જ ભીડ વચ્ચે ચોર તેનો લાભ લઈ ને ચોરી ના ગુના ને અંજામ આપી ફરાર થઈ જતા હોય છે જોવો એઓ મહિલાપકડ બાળક ની ઉઠાંતરી કરી રહી છે પણ તેના માતા પિતા કોઈ જ જાણ નથી થતી ત્યારે બીજા દ્રશ્યો જોવો આ એક વ્યક્તિ મહિલા ના બેગ માંથી પાકીટ ની ચોરી કરી રહી રહ્યાં છે ત્યારે ત્રીજું દ્રશ્ય જોવા જેમાં એક બાઇક ચાલક પોતાના ઉપર ના ખિસ્સા માં મોબાઇલ રાખ્યો છે અને કઈ રીતે એક જ સેકન્ડ માં મોબાઈલ ની ઉઠાંતરી થઈ જાય છે આવા અલગ અલગ ચોરી ના દૃશ્યો જોiai છો તે કોઈ ચોર લુટારુ ના નથી પરંતુ કારંજ પોલીસ ના ચુનીદા પોલીસ કર્મીઓ છે લોકો માં જાગૃતિ આવે એ માટે થી આ ડેમો કરી રહ્યા છે One to one ઉદય રંજન ઝી મીડિયા સાથે પંકજ ભાટી પીઆઈ કારંજ પોલીસ સ્ટેશન ઉદય રંજન ઝી મીડિયા અમદાવાદ
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Oct 15, 2025 10:31:24
Danapur, Bihar:दानापुर अनुमंडल कार्यालय में आज नामांकन दाखिल करने पहुंचे मनेर के राजद विधायक रहे भाई वीरेंद्र के अंदाज ने सबका ध्यान खींचा। वह भूखे पेट ही नामांकन करने पहुंचे थे, लेकिन जब भूख ने तंग किया तो उन्होंने घर से पराठा, सब्जी, दही और पानी की बोतलें मंगवाई और नामांकन केंद्र के प्रतीक्षालय में बैठकर ही भोजन करने लगे। माहौल बिल्कुल सामान्य था। भाई वीरेंद्र अनुमंडल कार्यालय के प्रतीक्षालय में ही बैठ गए और घर से मंगाए गए ताजा पराठे, सब्जी और दही का स्वाद लेने लगे। उनके साथ पानी की एक नहीं, बल्कि दो बोतलें भी देखी गईं। इस दौरान वह फोटोग्राफर्स की नजरों में भी आए। भरपेट भोजन करने और हाथ धोने के बाद ही वह नामांकन कराने के लिए आगे बढ़े। बताया जा रहा है कि उन्होंने नामांकन की इस तारीख को पहले से ही तय कर रखा था। उनके इस सहज अंदाज ने चुनावी प्रक्रिया के बीच एक अलग ही छवि पेश की। मनेर के दानापुर अनुमंडल कार्यालय में अपनी नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद भाई वीरेंद्र लालू प्रसाद यादव की बड़ी तस्वीर अपने सीने से लगाकर मनेर चेतनावा से जनता की अभिनंदन करते हुए मनेर पहुंचे और एक छोटी सी सभा को संबोधित कर उन्होंने कहा कि मनेर विधानसभा की सीट जीत कर रजत को देनी है और तेजस्वी को CM बनाना है
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Oct 15, 2025 10:29:21
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा जिले से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जहाँ सामान थाना के बाहर देर रात कांग्रेस नेता के करीबी दिनेश डायमंड अपने साथियों के साथ गुंडा गर्दी करते दिखे युवा नेता ने समान थाना में पदस्थ एक मुंशी को थाने के बाहर हो रहे विवाद को रोकने पर मुंशी की वर्दी उतरवाने की दे डाली जानकारी ये भी सामने आयी कि धमकी देते हुए बोले कि पूछ लेना थाना प्रभारी से मैं कौन हूं 2 मिनट में तुम्हारी वर्दी उतर जाएगी.... वीडियो वायरल होने के बाद वरुण मिश्रा खुद कहते नज़र आ रहे हैं — "यहां की नौकरी करना अब मुश्किल हो गया है!" अब सवाल यह उठता है — जब पुलिसकर्मी ही थाने के बाहर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा आखिर कौन करेगा?
4
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 15, 2025 10:29:06
Sheikhpura, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की मनसा से हथियार का जखीरा जमा करने वाले अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे पुलिस ने हथियार के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी । एसपी बलराम कुमार चौधरी ने कहा कि शेखपुरा जिले के कुसुम्भा थाना क्षेत्र के देवले और अरियरी थाना क्षेत्र के धनकौल गांव से पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अपराधी हथियार के दम पर चुनाव को प्रभावित कर सकता है। जिसको लेकर पुलिस की विशेष टीम ने छापामारी किया और मौके से तीन देशी कट्टा और 17 जिंदा कारतूस को बरामद किया साथ ही मौके से अपराधी धनकौल गांव निवासी अब्दुल सम्मद खान उर्फ लल्ला को गिरफ्तार किया ।हालांकि इस दौरान पुलिस को देखकर मौके से चार अपराधी भाग खड़े हुए। जिनकी पहचान कर उसे भी जल्द गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। गौरतलब है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधी जहां हथियार की बड़ी खेप को इकट्ठा करने में जुटे हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी लगातार एक्शन मूड में है और हथियार के साथ अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने की दिशा में काम कर रही है。
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top