Back
दिल्ली में कावड़ यात्रा: कालिंदी कुंज से नोएडा मार्ग पर भीषण जाम
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 18, 2025 10:14:10
Delhi, Delhi
दिल्ली के कालिंदी कुंज से नोएडा का मार्ग हुआ बंद,लग रहा जाम
Anchor : दिल्ली में कावड़ यात्रा को देखते हुए कंवर रूट पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है जिसके वजह से जाम की भीषण समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है इसी कड़ी में दिल्ली के कालिंदी कुंज नोएडा मार्ग को वन वे किया गया है जिसके वजह से सरिता विहार से लेकर शाहीन बाग होते हुए कालिंदी कुंज रिवर फ्रंट तक जाम की भीषण समस्या देखी जा रही है वहीं दिल्ली पुलिस के द्वारा रूट डायवर्ट को लेकर एडवाइजरी भी जारी किया गया है इसके बावजूद लोग कालिंदी कुंज नोएडा मार्ग का प्रयोग कर रहे जिसके वजह से जाम की भीषण समस्या से जूझने पर मजबूर है। इस दौरान कांवड़ यात्रियों ने बताया कि इस बार प्रशासन के द्वारा अच्छी व्यवस्था है हमलोग हरिद्वार से जल लेकर चले हैं और हमें पलवल जाना है दिल्ली में प्रवेश करने पर कावड़ यात्रियों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है जिसके वजह से हम लोगों को चलने में आसानी हो रही है जो दुर्घटनाएं होती थी वह अब इस रूट डायवर्ट की वजह से नहीं होगी पुलिसकर्मी भी हमारा सहयोग कर रहे हैं और सड़क पर ट्रैफिक रोक कर हमें पर कर रहे हैं .
One to one
8
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HBHeeralal Bhati
FollowJul 18, 2025 14:35:46Jalore, Rajasthan:
जालौर
प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक अभय दास महाराज द्वारा जालौर के ऐतिहासिक किले में स्थित बायोसा माता मंदिर के दर्शन को लेकर शुरू हुआ विवाद गहराता जा रहा है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले जब महाराज मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए, तो प्रशासन को आंतरिक सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने उनके दर्शन पर रोक लगा दी। इस रोक के विरोध में अभय दास महाराज ने अपनी कथा मंच से ही जिला प्रशासन व आयोजक कमेटी को ललकारते हुए कहा “मैं बायोसा माता के दर्शन करने जरूर जाऊंगा, कोई रोक सके तो रोक ले।”
इसके बाद महाराज बजरंग दल और समर्थकों के साथ मंदिर के लिए रवाना हो गए। जैसे ही वे किले की घाटी के नीचे पहुंचे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन वे चकमा देकर निकल गए और शहर के बाजार में भागते-भागते एक मकान की छत पर जा बैठे।अब पुलिस उस मकान की घेराबंदी कर चुकी है और महाराज वहीं ऊपर मौजूद हैं। प्रशासन को आशंका है कि यह मामला सांप्रदायिक तनाव में न बदल जाए,इसी कारण अधिकारी मुस्तैदी व समझदारी से मामले को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार,आयोजक कमेटी भी महाराज को समझाने में जुटी हुई है। फिलहाल शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है।
मामला यह है कि कथा वाचक अभ्यास महाराज की ओर से कथा के दौरान तीन-चार दिन पूर्व जालौर किले की घाटी पर स्थित बायोसा मंदिर के पास बनी हुई मजार को लेकर बयान दिया गया था. इसके बाद विशेष समुदाय के दो युवकों द्वारा उनके वीडियो पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई थी अभ्यास महाराज की शिकायत पर इसके बाद पुलिस ने विशेष समुदाय के दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया था. जिसके बाद बायोसा मंदिर के पास बनी मजार को लेकर दिए गए अभयदास महाराज के बयान और विशेष समुदाय के दो युवकों की हुई गिरफ्तारी के बाद सांप्रदायिक तनाव नहीं हो इसी को लेकर आज उन्हें वहां किले की घाटी पर बायोसा माता दर्शन के लिए जाने से पुलिस प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी गई थी।
लेकिन उनकी ओर से बड़ी संख्या में भीड़ के साथ वहां जा रहे थे पुलिस के रोकने के बावजूद पुलिस में प्रशासन को चकमा देकर जाने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की गई और भीड़ को नियंत्रित करते हुए उनको रोकने का प्रयास किया गया।
बाइट__01 अभयदास महाराज
0
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 18, 2025 14:35:39Mirzapur, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र (मीरजापुर)
चुनार रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा
मालगाड़ी के तीन डब्बे हुए डिरेल
मालगाड़ी लाइन पर तीनों डब्बो के डिरेल होने से मचा हड़कंप
रेलवे का सचल दल मौके पर पहुचा
आननफानन में डिरेल हुए डब्बो को पटरी पर लाने का प्रयास हुआ तेज़
चुनार रेलवे स्टेशन का मामला ।
0
Share
Report
AMAjay Mehta
FollowJul 18, 2025 14:35:29Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद।
एंकर रीड - सब्जेक्ट कमेटी के चेयरमेन एवं विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण मिढ़ा पहुंचे फतेहाबाद, जनस्वास्थ्य विभाग के चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण, जलभराव एवम जलनिकासी की समस्या से जूझ रहे माजरा रोड, अशोक नगर, धर्मशाला रोड का किया निरीक्षण, कहा फतेहाबाद में सीवरेज व्यवस्था बेहतर, चिल्ली झील का किया निरीक्षण, चिल्ली झील पर 8 करोड़ रुपए खर्च के सवाल पर कहा, हैरान हुए कृष्ण मिढ़ा, कहा हालात देखकर नही लगता यहां पैसा लगा होगा, मामले की जांच के दिए आदेश कहा सीएम से करेंगे बात।
वॉयस - विधानसभा उपाध्यक्ष एवं सब्जेक्ट समिति के अध्यक्ष कृष्ण मिढ़ा आज फतेहाबाद पहुंचे और उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विकास कार्यों का निरीक्षण किया। अपना निरीक्षण के दौरान हुए फतेहाबाद के चिल्ली झील क्षेत्र में पहुंचे और वहां की स्थिति का अवलोकन भी किया। इस दौरान मौके पर मौजूद शहर वासियों एवं समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने विधायक कृष्ण मिढ़ा को बताया कि चिल्ली झील के विकास के लिए अब तक 8 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं, जिस पर विधायक कृष्ण मिढ़ा ने हैरानी जताते हुए कहा कि यहां की स्थिति को देखकर तो लगता नहीं कि यहां कोई पैसा खर्च हुआ होगा। उन्होंने कहा कि हर तरफ झाड़-झखाड़ और गंदगी पसरी हुई है। उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश भी दिए और कहा इस संबंध में वह सीएम से भी बात करेंगे। अपने निरिक्षण दौरे के दौरान उन्होंने जल भराव वाले क्षेत्र और जल निकासी की समस्या से जूझ रहे माजरा रोड अशोक नगर के इलाकों में जाकर स्थिति का जायजा लिया और वहां के निवासियों से बातचीत की। अशोक नगर और माजरा रोड के निवासियों ने बताया कि वह एक लंबे समय से सीवरेज व्यवस्था के बंद होने की वजह से नारकीय जीवन जी रहे हैं। इस पर कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि सीवरेज प्रणाली को दुरुस्त रखना का काम केवल प्रशासन का नहीं बल्कि हम सबका है उन्होंने कहा कि जी शिवराज से शराब की बोतल तकिए गोबर में अन्य सामान निकल रहा है वहां के हालात कैसे सुधर सकते हैं। उन्होंने इलाकावासियों से अपील करते हुए कहा कि हमे अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी तभी हमसब मिलकर व्यवस्था को सुधार पाएंगे।
बाइट - कृष्णा मिढ़ा, विधानसभा उपाध्यक्ष
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 18, 2025 14:35:14Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी आज हुए भीषण एक्सीडेंट का लाइव वीडियो सामने आया है जिसमें एक शराबी ड्राइवर ट्रक को किस तरह लहराते हुए सड़क में चल रहा है यह साफ दिख रहा है और फिर उसने एक जीप को टक्कर मारी जिससे दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल तड़पते रहे
भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत ना घायल
सिवनी भीषण सड़क हादसा में दो की मौत 9 लोग घायल राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में ग्राम रुखड के निकट एक मार्शल जीप को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारदी इस दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए एवं एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई घायलों को कुरई अस्पताल लेजाया गया जंहा एक अन्य व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है
0
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 18, 2025 14:35:05Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा के बेड़ों मुख्य मार्ग में स्कूटी और बाइक की टक्कर में एक महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल
लोहरदगा- लोहरदगा जिला के भंडरा बेड़ों मुख्य मार्ग में बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक महिला समेत तीन गंभीर रूप घायल हो गए। तेज बारिश की वजह से दोनों वाहनों में आपसी टक्कर हुआ। बाइक बेड़ों की ओर से लोहरदगा जिला आ रहा था। वही स्कूटी सवार बाइक में काफी समान लेकर लोहरदगा बेड़ो की ओर से रांची की ओर आ रहा था। दोनों वाहनों के बीच दुर्घटना बीच रोड़ में हुई। स्पीड की वजह से ये हादसा हुआ। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की महिला दो सौ फीट आगे जाकर गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
लोहरदगा से गौतम की रिपोर्ट
0
Share
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 18, 2025 14:34:54Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल में कभी मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के करीबी रहे लल्लू मुखिया के कई ठिकानों पर आज पांच थानों की पुलिस ने छापेमारी की। कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के ठिकानों पर कोर्ट के आदेश पर छापेमारी की गई है। लल्लू मुखिया हत्या के एक मामले में अप्राथमिक अभियुक्त हैं। कभी लल्लू मुखिया मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के करीबी रहे थे। पिछले लोकसभा चुनाव से पूर्व ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। उनके खिलाफ बाढ़ के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। लल्लू मुखिया 2020 के विधानसभा चुनाव में बाढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार रह चुके हैं। तब वे कांग्रेस के उम्मीदवार सत्येंद्र बहादुर सिंह से मात्र 5000 वोट से पीछे रहकर तीसरे स्थान पर रहे थे। इस बार फिर वे लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में विधानसभा चुनाव के मैदान में ताल ठोक रहे हैं। इससे पूर्व मार्च में भी उनके घर एवं कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की थी। उस समय बाढ़ अनुमंडल के कई थानों की पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी कर उनके घर पर इश्तेहार भी चिपकाया था।
बाइट राकेश कुमार, एसडीपीओ 1, बाढ़
0
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 18, 2025 14:34:31Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा जिला के भंडरा बेड़ों मुख्य मार्ग में बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक महिला समेत तीन गंभीर रूप घायल हो गए। तेज बारिश की वजह से दोनों वाहनों में आपसी टक्कर हुआ। बाइक बेड़ों की ओर से लोहरदगा जिला आ रहा था। वही स्कूटी सवार बाइक में काफी समान लेकर लोहरदगा बेड़ो की ओर से रांची की ओर आ रहा था। दोनों वाहनों के बीच दुर्घटना बीच रोड़ में हुई। स्पीड की वजह से ये हादसा हुआ। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की महिला दो सौ फीट आगे जाकर गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
लोहरदगा से गौतम की रिपोर्ट
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 18, 2025 14:34:18Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला से है। जहां पुलिस ने आभूषण दुकान से चोरी गए 40 लाख के सोने चांदी के आभूषण के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। बता दे कि रोहतास जिला के बिक्रमगंज में 14 जुलाई की रात मनोज आभूषण दुकान में शटर तोड़कर चोरों ने लाखों के आभूषण चुरा लिए थे। इस संबंध में पुलिस ने तहकीकात किया तथा मामले में इस कांड का मास्टरमाइंड रवि पासवान को गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर चार अन्य अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद बिक्रमगंज के ही एक मानती ज्वेलर्स नामक दुकान से चोरी के बेचे गए 40 लाख के आभूषण के साथ दुकानदार धनजी कुमार को भी पकड़ लिया गया। इसके पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण मिले हैं। जिसमें कई दर्जन अंगूठियां, सोने के गहने आदि बरामद हुए हैं। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि रवि पासवान के अलावा सिराज खान सिंकु पटेल, मनीष दीक्षित, दुकानदार धनजी कुमार तथा दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सभी कुख्यात है तथा पहले भी जेल जा चुके हैं। इलाके में कई कांडों को अंजाम दे चुके हैं। साथ ही आभूषण दुकानों में चोरी करना इनका पुराना सकल रहा है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कई कांडों का उद्वेदन कर दिया है।
बाइट -- रौशन कुमार (एसपी) रोहतास।
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 18, 2025 14:34:11Seoni, Madhya Pradesh:
मिशन लाईफ के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा तीन आर (3R) सूत्रों, रिड्यूस (Reduce), रियूस (Ruse) एवं रिसाईकल (Recycle) के भावना के अंतर्गत सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में लोहे के स्क्रैप मटेरियल से एक विशालकाय बाघ प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। जनवरी महिने में लोहे के अनुपयोगी सामग्रियों जैसे पुरानी साईकिल, पाईप, जंग लगी लोहे की चादरें आदि विविधतापूर्ण सामग्रियों से उक्त प्रतिमा का निर्माण प्रारम्भ किया गया था और अब वह लगभग अपनी पूर्णता की ओर है। जिस तरह से प्रधानमंत्री जी ने मेक इन इंडिया का प्रतीक चिन्ह एक सिंह को बनाया था और वह सिंह भी अनुपयोगी लोहे की सामग्री से बना डिजाइन था उसी से प्रेरणा लेकर लोहे के सक्रैप मटेरियल के इस बाघ कलाकृति की संकल्पना की गई है। यह तथ्य भी महत्वपूर्ण है कि इंटरनेट में उपलब्ध वल्र्ड रिकार्ड एकेदमी के अनुसार दुनिया में सबसे बड़ी बाघ की मूर्ति अमेरिका के जार्जिया राज्य में है जो 8 फिट ऊंची और 14 फिट लंबी है। जबकि पेंच टाइगर रिजर्व में बन रही लोहे के स्क्रैप मटेरियल की यह बाघ कलाकृति पूर्ण होने के उपरांत 16 फिट से अधिक उंची एवं 36 फिट से भी अधिक लंबी होगी।
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 18, 2025 14:34:04Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना जिले मैं लगातार हो रही बारिश के चलते जोरा इलाके के पगारा बांध के सभी 6 गेट ऑटोमेटिक खुल गए हैं, जिसके चलते करीब दो दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है, पगारा डैम से पानी छोड़े जाने के बाद आसन नदी के किनारे सभी गांव में प्रशासन द्वारा मुनादी करवाई गई हे।
0
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 18, 2025 14:33:39Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*अब गड्ढे में धंस गई सिटी बस*
सिटी बस के वजन से ही सड़क में हो गया बड़ा गड्डा
सड़क किनारे गड्ढे में धंसे सिटी बस के दोनों पहिए
बस में सवार थे यात्री
टर्न लेते समय धंस गए दोनों पहिए
सड़क दिख रही थी अचानक धंस गया पहिया- ड्राइवर
सड़क पर गिट्टी दिख रही थी बस निकली तो गड्डा हो गया- ड्राइवर
पटेल नगर की मुख्य सड़क का मामला
भोपाल में 2 दिन में दूसरी घटना
1
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 18, 2025 14:33:05Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर -
मध्य प्रदेश में किसी भी समय शुरू हो सकती है नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजंस यानी NRC की प्रक्रिया...
NRC के लिए तैयार रहने मुस्लिम समुदाय को मध्य प्रदेश के मुफ्ती-ए- आजम का अहम पैगाम
खत जारी कर मुस्लिम समुदाय को मध्य प्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम मौलाना डॉक्टर मुशाहिद रजा सिद्दीकी ने दी हिदायत
समय से पहले सभी दस्तावेज मुकम्मल रखने की अपील
इलेक्शन का समय आता है तो NRC का भी होता है हल्ला - मुफ्ती-ए-आजम, मध्य प्रदेश
जिस तरह से बिहार में वोटर लिस्ट की चल रही है स्कूटनी, उससे ऐसा लगता है कि NRC की भी हो गई है शुरुआत
मुस्लिम समुदाय के लिए खत जारी करने पर मध्य प्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम मौलाना डॉक्टर मुशाहिद रजा सिद्दीकी का बयान
'मुस्लिम समुदाय को आज नहीं तो कल पेपर्स तैयार करने ही पड़ेंगे'
'कौम को आगे के लिए NRC के लिए अपनी तैयारी रखने के लिए जारी किया है खत'
'1 दिन में तैयार नहीं होते पेपर्स, समय रहते हो जाएं जागरूक'
'सरकार की ओर से CAA और NRC की बातें कही गई है, हम नहीं मानते कि यह मुद्दे हो चुके हैं खत्म'
दस्तावेज़ तैयार कर हमें अपनी तैयारी रखनी चाहिए पूरी
मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है मुफ्ती-ए-आजम मध्य प्रदेश का खत
बाइट - मौलाना डॉक्टर मुशाहिद रज़ा सिद्दीकी - मुफ्ती-ए-आज़म - मध्य प्रदेश
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 18, 2025 14:32:58Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूबकर चौकीदार की मौत,
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूबकर हुई तलाब के चौकीदार की मौत,
तालाब की चौकीदार का काम करता था मृतक,
चौकीदारी करते वक्त हुए अचानक पैर फिसलने से मौत होने की सामने आ रही बात,
पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजी लाश,
थाना दरगाह क्षेत्र के सुसलौरी गांव का निवासी था 62 वर्षीय कंछेद नाम का मृतक चौकीदार,
तालाब में उतरता मिलने मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस,
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
पुलिस कर रही मामले की जांच,
बहराइच के थाना दरगाह क्षेत्र के सगरा तालाब की वारदात,
*बाइट: मूलचंद, मृतक का बेटा*
0
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 18, 2025 14:32:50Banda, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- बांदा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है...यहां महिला ने दावा किया है की 3 साल में एक ही सांप ने उसे 7 बार डसा है
CLOSE PTC- शुक्रवार की सुबह एक बार फिर सांप ने महिला को काटा...जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है...
0
Share
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowJul 18, 2025 14:32:42Mahendragarh, Haryana:
हरियाणवी डांसर सपना शर्मा ने लगाए गंभीर आरोप
ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप
मामले में पुलिस पर भी गंभीर आरोप
सबूत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई सपना शर्मा
सपना शर्मा ने SHO व जांच अधिकारी पर लगाए पैसे लेने के आरोप
पुलिस पर लगाए सभी आरोप बेबुनियाद - सुरेश कुमार डीएसपी नारनौल
पुलिस आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार - डीएसपी
0
Share
Report