Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Surajpur497229

Surajpur में राजकीय उत्सव के बीच विधायक की जुबान फिसली, वीडियो वायरल

OTOP TIWARI
Nov 04, 2025 05:18:03
Surajpur, Chhattisgarh
ब्रेकिंग सूरजपुर प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी की जुबान फिसली। राज्य उत्सव के रजत जयंती समारोह में भाषण के दौरान दो बार कहा 2002 को हुआ है छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना। भाषण का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल। सूरजपुर स्टेडियम में मनाया जा रहा है तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ का रजत जयंती समारोह। मंच पर सरगुजा संसद चिंतामणि महाराज, जिला कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि थे मौजूद।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Nov 04, 2025 10:44:41
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल का अवैध उत्खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है, कलेक्टर न्यायालय ने कबरई की कंपनी मेसर्स भाऊ स्टोन मिल बदौराकला पर अवैध पत्थर उत्खनन पर लीज से ज्यादा पत्थर निकालने पर 73 करोड़ 44 लाख का जुर्माने की कारवाई की है। इस मामले की जांच खनिज विभाग और राजस्व अमले ने 25 जनवरी 2021 में की गई थी, खदान ठेकेदार ने स्वीकृत क्षेत्र से अधिक जगह पर अवैध उत्खनन किया गया पाया गया था, टीम ने लगभग 2 लाख 4 हजार घन मीटर अवैध उत्खनन का केस बना था, कलेक्टर न्यायालय में लंबे समय से चल रहे इस केस पर फैसला दिया गया। इस फैसले पर आदेश दिया कि कंपनी यदि समय सीमा के अंदर जुर्माना जमा नहीं करवाती है, तो उसे जुर्माने की दुगुनी राशि जमा करना होगी。
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 04, 2025 10:44:20
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल का अवैध उत्खनन पर अब तक की सबसे बडी कारवाई की है ,कलेक्टर न्यायालय ने कबरई की कंपनी मेसर्स भाऊ स्टोन मिल बदौराकला पर अवैध पत्थर उत्खनन पर लीज सै ज्यादा पत्थर निकालने पर 73 करोड़ 44 लाख का जुर्माने की कारवाई की है ,इस मामले की जांच खनिज विभाग और राजस्व अमले ने 25 जनवरी 2021 में की गई थी,खदान ठेकेदार ने स्वीकृत क्षेत्र से अधिक जगह पर अवैध उत्खनन किया गया पाया गया था ,टीम ने लगभग 2 लाख 4 हजार घन मीटर अवैध उत्खनन का केस बना था, कलेक्टर न्यायालय मे लंबे समय से चल रहे इस केस पर फैसला दिया गया।,इस फैसले पर आदेश दिया कि कंपनी यदि समय सीमा के अंदर जुमार्ना जमा नही करवाती है ,तो उसे जुमार्ना की दुगनी राशि जमा करना होगी।
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Nov 04, 2025 10:42:29
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर में तीन तलाक और दहेज़ प्रताड़ना का मामला, पुलिस ने मामला दर्ज किया तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ तीन तलाक और दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि पति और ससुराल के अन्य सदस्य उसे पैसों और दहेज़ के लिए लगातार प्रताड़ित करते थे。 शिकायत में पीड़िता ने बताया कि पति ने उसे तीन बार "तलाक" कहकर घर से बाहर निकाल दिया। इसके अलावा, उसके मुताबिक, पति और सास-ससुर ने समय-समय पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया। तुकोगंज थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पति और सास-ससुर के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई शिकायत और जांच के अनुसार तय की जाएगी।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Nov 04, 2025 10:42:18
Panchkula, Haryana:आमतौर पर पुलिस की वीरता की कहानियों में इंसानी चेहरों का जिक्र होता है, मगर फतेहाबाद पुलिस की एक हालिया और ऐतिहासिक कामयाबी के पीछे दो ऐसे वीर योद्धा हैं, जो चार पैरों पर चलते हैं लेकिन जिनकी नाक ने बड़े-बड़े अपराधियों की नींदें उड़ा दीं। ये हैं - स्वान टीम के प्रशिक्षित स्वान (डॉग) ‘जैक‘ और ‘रैम्बो‘। इन दोनों ने अपनी सूंघने की अद्भुत क्षमता और पुलिस बल के साथ तालमेल के ज़रिए ‘ऑपरेशन जीवन ज्योति’ को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। *ये केवल डॉग नही बल्कि हमारी टीम के हैं अग्रिम योद्धा-डीजीपी हरियाणा* पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि जैक और रैम्बो जैसे स्वान अब केवल पुलिस के सदस्य नहीं बल्कि असली हीरो हैं। उन्होंने कहा कि ये स्वान हमारी आंख और नाक बनकर काम करते हैं और आपराधिक नेटवर्क को जड़ से उखाड़ फेंक फेंकने में यह स्वान-शक्ति बेहद कारगर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, और आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे। *गुप्त सूचना और गोरखपुर की धरपकड़* सोमवार की सुबह, जब भूना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम गुप्त सूचना के आधार पर गोरखपुर गांव में एक संदिग्ध घर की तलाशी के लिए निकली, तो साथ थे जैक और रैम्बो भी। मौके पर पहुंचते ही जैक ने अपनी सधी चाल और तीव्र सूंघने की शक्ति से संदिग्धता जताई और घर के एक हिस्से पर ध्यान केंद्रित किया। रैम्बो भी उसी दिशा में इशारा करता हुआ आगे बढ़ा, जिससे पुलिस टीम का शक और गहरा हुआ। *गुप्त कक्ष का खुलासा और बरामदगी* दोनों स्वानों की सतर्कता ने कमांडो दस्ता को तुरंत सक्रिय किया और घर के भीतर बने एक गुप्त कक्ष का पता चल गया। इस कक्ष में छिपाए गए हथियारों और कारतूसों ने इस पूरे नेटवर्क का सच सामने ला दिया। चार अवैध हथियार, 14 जिंदा कारतूस और शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला बीस लीटर लाहन, सब कुछ इसी छुपे हुए कमरे से बरामद हुआ। *अपराधियों में हड़कंप, जनता में भरोसा* ‘ऑपरेशन जीवन ज्योति’ की इस सफलता ने न केवल अपराधियों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है, बल्कि आम जनता में पुलिस व्यवस्था के प्रति विश्वास को और प्रगाढ़ किया है। जैक और रैम्बो जैसे प्रशिक्षित स्वान यह साबित कर रहे हैं कि जब तकनीक, मानव कौशल और पशु शक्ति एकसाथ हो जाएं, तो अपराध और नशे के खिलाफ लड़ाई में जीत निश्चित है। *स्वानःपुलिस परिवार के समर्पित प्रहरी* हरियाणा पुलिस की स्वान यूनिट में काम करने वाले ये डॉग सिर्फ़ एक ऑपरेशन का हिस्सा नहीं, बल्कि पुलिस परिवार के ऐसे सदस्य हैं, जिनकी प्रतिबद्धता और पराक्रम हर समय जनता की सुरक्षा के लिए समर्पित रहता है। जैक और रैम्बो की यह कहानी केवल एक अभियान की नहीं, बल्कि इस बात का सबूत है कि असली प्रहरी कभी थकते नहीं-भले ही वे इंसान हों या स्वान।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Nov 04, 2025 10:42:00
Panchkula, Haryana:अमूमन पुलिस की वीरता की कहानियों में इंसानी चेहरों का जिक्र होता है, मगर फतेहाबाद पुलिस की एक हालिया और ऐतिहासिक कामयाबी के पीछे दो ऐसे वीर योद्धा हैं, जो चार पैरों पर चलते हैं लेकिन जिनकी नाक ने बड़े-बड़े अपराधियों की नींदें उड़ा दीं। ये हैं - स्वान टीम के प्रशिक्षित स्वान (डॉग) ‘जैक‘ और ‘रैम्बो‘। इन दोनों ने अपनी सूंघने की अद्भुत क्षमता और पुलिस बल के साथ तालमेल के ज़रिए ‘ऑपरेशन जीवन ज्योति’ को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। *ये केवल डॉग नही बल्कि हमारी टीम के हैं अग्रिम योद्धा-डीजीपी हरियाणा* पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि जैक और रैम्बो जैसे स्वान अब केवल पुलिस के सदस्य नहीं बल्कि असली हीरो हैं। उन्होंने कहा कि ये स्वान हमारी आंख और नाक बनकर काम करते हैं और आपराधिक नेटवर्क को जड़ से उखाड़ फेंक फेंस में यह स्वान-शक्ति बेहद कारगर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, और आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे। *गुप्त सूचना और गोरखपुर की धरपकड़* सोमवेर की सुबह, जब भूना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम गुप्त सूचना के आधार पर गोरखपुर गांव में एक संदिग्ध घर की तलाशी के लिए निकली, तो साथ थे जैक और रैम्बो भी। मौके पर पहुंचते ही जैक ने अपनी सधी चाल और तीव्र सूंघने की शक्ति से संदिग्धता जताई और घर के एक हिस्से पर ध्यान केंद्रित किया। रैम्बो भी उसी दिशा में इशारा करता हुआ आगे बढ़ा, जिससे पुलिस टीम का शक और गहरा हुआ। *गुप्त कक्ष का खुलासा और बरामदगी* दोनों स्वानों की सतर्कता ने कमांडो दस्ता को तुरंत सक्रिय किया और घर के भीतर बने एक गुप्त कक्ष का पता चल गया। इस कक्ष में छिपाए गए हथियारों और कारतूसों ने इस पूरे नेटवर्क का सच सामने ला दिया। चार अवैध हथियार, 14 जिंदा कारतूस और शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला बीस लीटर लाहन, सब कुछ इसी छुपे हुए कमरे से बरामद हुआ। *अपराधियों में हड़कंप, जनता में भरोसा* ‘ऑपरेशन जीवन ज्योति’ की इस सफलता ने न केवल अपराधियों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है, बल्कि आम जनता में पुलिस व्यवस्था के प्रति विश्वास को और प्रगाढ़ किया है। जैक और रैम्बो जैसे प्रशिक्षित स्वान यह साबित कर रहे हैं कि जब तकनीक, मानव कौशल और पशु शक्ति एकसाथ हो जाएं, तो अपराध और नशे के खिलाफ लड़ाई में जीत निश्चित है। *स्वानःपुलिस परिवार के समर्पित प्रहरी* हरियाणा पुलिस की स्वान यूनिट में काम करने वाले ये डॉग सिर्फ़ एक ऑपरेशन का हिस्सा नहीं, बल्कि पुलिस परिवार के ऐसे सदस्य हैं, जिनकी प्रतिबद्धता और पराक्रम हर समय जनता की सुरक्षा के लिए समर्पित रहता है। जैक और रैम्बो की यह कहानी केवल एक अभियान की नहीं, बल्कि इस बात का सबूत है कि असली प्रहरी कभी थकते नहीं-भले ही वे इंसान हों या स्वान।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 04, 2025 10:41:40
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र:- शाहबाद सहकारी शुगर मिल को जल्द चलाने की मांग को लेकर आज कई दर्जनों किसान शुगर मिल में इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया। किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवंबर को शाहबाद की सहकारी शुगर मिल को शुरू करना चाहिए था। लेकिन अभी तक शुगर मिल को शुरू नहीं किया गया है। वही शाहाबाद शुगर मिल के एमडी ने 25 नवंबर से शाहबाद सरकारी शुगर मिल को शुरू करने का आश्वासन दिया है। जिस पर किसानों ने मांग करते हुए कहा कि शुगर मिल को 18 नवंबर तक चलाई जाए। किसानों ने कहा कि सरकार का किसानों की तरफ कोई भी ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द शुगर मिल को शुरू किया जाना चाहिए। ताकि किसानों को धर धर की ठोकरे ना खानी पड़े।
0
comment0
Report
MSManish Singh
Nov 04, 2025 10:40:37
Mumbai, Maharashtra:बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के आज अंतिम दिन सभी राजनैतिक पार्टियां ताबड़ तोड़ रैलियां करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक रैली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है और पिछले जंगल राज को याद दिलाया है। उन्होंने कहा है कि इस बार बिहार में एनडीए का सरकार बनेगा, इसकी घोषणा जनता ने कर दी है। वहीं उन्होंने लालू परिवार पर भी जमकर निशाना साधा है और कहा है कि परिवारवाद को खत्म करते हुए एनडीए इस बार बिहार में अपनी सरकार बनाएगी। जेपी नड्डा की रैली के दौरान भारी भीड़ नजर आई। इसके अलावा वह इस बात की भी चर्चा कर रहे थे कि भोजपुर जिले के सातों विधानसभा में इस बार एनडीए की जीत पक्की है और तमाम जनमानत से अपील किया कि 6 नवंबर को अपने मत का प्रयोग करें और एनडीए का सरकार बिहार में बनाने में हमारी मदद करें।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top