Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

रायपुर के टाटीबंध में थार गाड़ी के भीतर लाश मिलने से हड़कंप, जांच जारी

SPSatya Prakash
Oct 18, 2025 05:03:03
Raipur, Chhattisgarh
रायपुर के टाटीबंध में थार गाड़ी के भीतर मिली लाश. शोरूम के बाहर सड़क किनारे खड़ी हुई थी कार. गुजर रहे लोगों को बदबू आने पर एक युवक ने दी सूचना. कार के पास से गुजर रहे युवक ने कार के भीतर झांक कर देखा तो अंदर दिखी लाश. मामले की जांच में जुटी आमानाका थाना पुलिस...
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 18, 2025 07:32:37
Bettiah, Bihar:Anchor ____ बेतिया से बड़ी खबर है जहां नरकटियागंज विधानसभा से बेटिकट हुई भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने बगावत का ऐलान कर दिया है निर्दलीय चुनाव लड़ने का रश्मि वर्मा ने ऐलान कर दिया है बीजेपी की बेटिकट हुई रश्मि वर्मा ने भाजपा को चेतावनी दिया है की 2015 की नरकटियागंज में पुनरावृति होगी बता दे की 2015 में रश्मि वर्मा को टिकट नहीं मिला था तो निर्दलीय चुनाव लड़ बीजेपी प्रत्याशी को हाराने का काम किया था फिर अबकी बार बीजेपी ने नरकटियागंज से संजय पांडे को उम्मीदवार बनाया है भाजपा विधायक रश्मि वर्मा का टिकट काट दिया है जिससे नाराज होकर रश्मि वर्मा बागी हो गई है और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 18, 2025 07:32:10
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग के डिपरापारा में लव मैरिज को लेकर हुए विवाद ने एक बड़ी वारदात का रूप ले लिया. पूजा साहू और टिल्लू साहू ने हाल ही में मंदिर में लव मैरिज की थी; शादी के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. इसी बीच देर रात स्थिति इतनी बिगड़ गई कि टिल्लू साहू के 5 से 7 दोस्तों ने मिलकर पूजा के भाई नीरज ठाकुर पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दुर्ग के डिपरापारा में लव मैरिज विवाद के बाद लड़की के भाई नीरज ठाकुर की रोड और चाकू से हत्या कर दी गई बताया जा रहा है कि हमलावरों ने नीरज पर रॉड और चाकू से कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मृतक नीरज ठाकुर दुर्ग जिला अस्पताल में गार्ड के रूप में कार्यरत था. उसकी गर्भवती पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गुस्साए परिजनों ने रातभर कोतवाली थाने का घेराव कर हंगामा किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. डीएसपी भारती मरकाम ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 18, 2025 07:31:39
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर — अब राजस्थान में भी इलेक्ट्रिक बसें बनेंगी. रीको के घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में PMI इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने 1200 करोड़ रूपये का निवेश कर 500 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएंगी, जिससे राज्य के औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी. रीको ने PMI इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूंशंस प्रा.लि. को घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में 2,65,329 वर्गमीटर भूखण्ड आवंटन के लिये ऑफर Letter जारी किया. इस भूखण्ड की कीमत करीब 208 करोड़ रूपये बताई जा रही है. इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल व्हीकल निर्माण में अग्रणी कंपनी है. देश के 31 शहरों में 2000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें संचालित हैं. कंपनी ने बेस्ट मुंबई के साथ भी करीब 400 करोड़ रूपये का अनुबंध किया है.
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 18, 2025 07:30:59
Patna, Bihar:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा की महागठबंधन के सीटों का बंटवारा नहीं हुआ यह विषय उनका है, लेकिन जो बिहार में माहौल बना है 2025 चुनाव के लिए यह माहौल स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है कि महागठबंधन का साफ होने वाला है। महागठबंधन इतने घबराए हुए हैं वह तय नहीं कर पा रहे हैं कौन प्रत्याशी एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ लगाया जाए। इस तरह से वहां घमासान मचा हुआ है बहुत सारे प्रत्याशी तो यह मान रहे हैं। महागठबंधन के कोई भी दल टिकट दे भी दिया तो हार निश्चित है। भाजपा प्रधानमंत्री के भागीरथ कृपा से विकास देश में सब जगह हो रहा है। सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास प्रधानमंत्री ने जो महामंत्र दिया है उसको लेकर भाजपा nda काम कर रही है।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Oct 18, 2025 07:30:48
Banka, Bihar:बिहार डेस्क दुर्घटना की खबर अमरपुर-बांका मुख्य सड़क पर खेमीचक बीडी एकेडमी स्कूल के समीप शनिवार की सुबह स्कार्पियो वाहन एवं मालवाहक ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार एक किसान की मौत हो गई जबकि ऑटो चालक समेत दो लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान धनुआ निझरी गांव निवासी स्व.शिवलोचन मंडल के पुत्र 40 वर्षीय बिनोद कुमार उर्फ बुलाकी मंडल के रूप में हुई. जख्मी निझरी गांव निवासी निलाम्बर मंडल तथा ऑटो चालक अरूण वैध का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. हादसे के चलते अकार्यक्रम में आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक व सहयोगी को बंधक बनाकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा सतीश कुमार, दारोगा पुरुषोत्तम झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया, परिजनों ने विधायक से मुआवजे की मांग कर वाहन हटाने से इनकार कर दिया. कुछ घंटों के लिए यातायात बाधित रहा, बाद में बीएसएफ के जवानों के सहयोग से जाम हटाया गया. शव का पंचनामा करने के बाद बांका अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आगे की कानूनी कार्रवाई विवेकपूर्ण तरीके से की जाएगी.
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 18, 2025 07:30:14
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ में धनतेरस और दीपावली के अवसर पर बाजारों में भीड़ देखी जा रही है... बाजार पूरी तरह से सज चुकी है... लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं... बाजारों में दीपावली को लेकर विभिन्न तरह के मिट्टी के दिए सहित अन्य मिट्टी के आइटम बिक रहे हैं... दिए खरीदने को लेकर ग्राहकों में उत्साह का माहौल बना हुआ है... पाकुड़ शहर में दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दिए खरीदने को लेकर ग्राहकों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है... मिट्टी के कई प्रकार के दीए और अन्य रंग-बिरंगे मिट्टी सामग्री से दुकाने सजा हुआ है... ग्राहकों के लिए मनपसंद के कई प्रकार की दिया उपलब्ध है... हर वर्ष की तरह इस बार भी उत्साह के साथ दीपावली मनाया जायेगा... वहीं ग्राहकों का कहना है कि मिट्टी के दिए से ही घर को जगमगाये और चीनायज़ के दिए का इस्तेमाल न करे।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 18, 2025 07:26:33
Noida, Uttar Pradesh:CAQM की 25वीं बैठक अध्यक्ष राजेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें शीतकालीन तैयारियों, GRAP के क्रियान्वयन और पराली जलाने पर नियंत्रण की समीक्षा की गई। 1 नवंबर 2025 से दिल्ली में BS-VI मानक से नीचे वाले सभी वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों (LGV, MGV, HGV) का प्रवेश प्रतिबंधित, केवल CNG/LNG/EV और दिल्ली पंजीकृत वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। BS-IV वाहन को 31 अक्टूबर 2026 तक अंतरिम राहत के तौर पर अनुमति दी गई। EoL वाहनों से संबंधित निर्देश संख्या 89 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिलहाल स्थगित किया गया। राज्यों को पराली जलाने पर सख्त निगरानी, CRM मशीनों का अधिकतम उपयोग और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश। ग्रीन पटाखों की बिक्री केवल 18 से 20 अक्टूबर तक NCR के निर्धारित स्थलों पर ही होगी। पटाखे जलाने का समय केवल 6–7 बजे सुबह और 8–10 बजे रात (दीवाली से पहले और दीवाली के दिन) रहेगा। खुले में कचरा या बायोमास जलाने की शिकायतों का 24 घंटे के भीतर निपटारा करने के निर्देश। CPCB और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (SPCBs) को 25 अक्टूबर 2025 तक AQI और पटाखों के प्रभाव की निगरानी करने के निर्देश। CAQM ने सभी एजेंसियों को सख्त प्रवर्तन और प्रदूषण नियंत्रण उपायों की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए।
2
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 18, 2025 07:26:24
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाने पहुंचे。 लखनऊ, उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई के परिसर में एक पौधा लगाया。 लखनऊ, उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच को हरी झंडी दिखाई。 लखनऊ, उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में SU-30 के माध्यम से ब्रह्मोस के वर्चुअल हमले को देखा。 लखनऊ, उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में बूस्टर और वारहेड बिल्डिंग का उद्घाटन किया।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 18, 2025 07:26:16
Shekhpur, Rajasthan:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को भरतपुर जिले की तहसील नदबई पहुॅंचकर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चतुर्थ किश्त के लाभ हस्तांतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा नदबई में जिला चिकित्सालय भवन का शिलान्यास करने बाद ग्राम अटारी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.55 बजे कृषि उपज मण्डी नदबई पहॅुचकर दोपहर 1.05 बजे जिला चिकित्सालय भवन नदबई का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री शर्मा दोपहर 1.15 बजे कृषि उपज मण्डी नदबई में आयोजित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चतुर्थ किश्त के लाभ हस्तांतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री शर्मा दोपहर 2.35 बजे ग्राम अटारी पहुॅचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद मुख्यमंत्री जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। नदबई कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसान सम्मान निधि योजना की चतुर्थ किश्त लाभ हस्तांतरित सभा की तैयारियों का जायजा लिया
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Oct 18, 2025 07:25:32
Nalhar, Haryana:नूंह अनाज मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद शुरू, किसानों को मिलेगा 2775 रुपए प्रति क्विंटल का भाव नूंह की अनाज मंडी में इस बार बाजरे की सरकारी खरीद 1 अक्टूबर से शुरू की गई है, जबकि धान की खरीद प्रक्रिया 26 सितंबर से आरंभ हुई थी। सरकार द्वारा इस बार बाजरे का समर्थन मूल्य 2200 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसके साथ ही भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को अतिरिक्त 575 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ दिया जाएगा। इस प्रकार किसानों को कुल 2775 रुपए प्रति क्विंटल का मूल्य मिलेगा。 मार्केट कमेटी नूंह के अधिकारी राजेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद की जा रही है, जबकि धान की कोई सरकारी खरीद नहीं की जाती। किसान अपने उत्पाद की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से गेट पास बनवा रहे हैं। अब तक 336 किसानों ने मंडी से गेट पास लिया है, जिन्हें भावांतर भरपाई योजना के तहत लाभ दिया जाएगा。 राजेंद्र ने बताया कि इस साल अब तक 12618 क्विंटल बाजरा मंडी में पहुंच चुका है, जबकि धान की आवक 79455 क्विंटल दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल धान की आवक में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले वर्ष मंडी में 11118 क्विंटल बाजरा आया था。 बाजरे की खरीद में किसानों की रुचि बढ़ने का कारण इस बार बेहतर समर्थन मूल्य और भावांतर योजना का लाभ माना जा रहा है। मंडी परिसर में खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन और मार्केट कमेटी के अधिकारी लगातार निगरानी रखे हुए हैं।
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Oct 18, 2025 07:25:19
Pithoragarh, Uttarakhand:पहाडो मैं किसानों की आय बड़ाने के लिए सरकार नें बढ़ाये मोटे अनाज मडवे के एम एस पी रेट, मुख्य विकाश अधिकारी दीपक सैनी नें बताया की भारत सरकार द्वारा मोटे अनाज की पैदवार बढ़ाये के लिए मिलट मिशन चलाया जा रहा हैँ, इस बार किसानों से प्रशासन (मोटा अनाज) मडवे के आटे को 1000 कुनटल तक खरीदेंगी पिथौरागढ़ जनपद मैं 6000 हेक्टेयर लगभग एरिया मैं मडवे की खेती होती हैँ पिछले गत वर्ष तक मड़वे की एम एस पी 42 रूपये निर्धारित की गयी थी और सरकार 705.81 कुटल मड़वा सरकारी समितियों के माध्यम से ख़रीदा भी गया था किसानों से इस बार 1000 कुंटल मड़वा खरीदने का लक्ष्य रखा गया हैँ 1 ऑक्टुबर से 31 दिसंबर तक खरीदेंगी एम एस पी बड़ा कर 48 रूपये 46 पैसे कर दिया गया हैँ जिससे की किसानों की आमदनी बढ़ेगी और मोटे अनाज की पैदवार बड़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 18, 2025 07:25:06
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच.लँगड़े आदमखोर भेड़िये का गन्ने के खेतों में वन विभाग की टीम कर रही पीछा,लाठी डंडे लेकर लगा रही हाका, बहराइच से बड़ी ख़बर, आदमखोर लँगड़े भेड़िये के हमले से कराह रहा बहराइच का कैसरगंज इलाका, मझारा तौकली इलाके में मचड़ा रहा लँगड़ा भेड़िया, भेड़िये के हमले से लोगों को बचाने के लिये वन विभाग की टीम गन्ने के खेतों में लाठी डंडे लेकर लगा रही हाका, बीते डेढ़ महीने से कैसरगंज क्षेत्र के मझारा तौकली गांव के आस पास का इलाका बना है आदमखोर भेड़िये का ठिकाना, आदमखोर भेड़िये के हमले में 4 बच्चों समेत 06 लोगों की जा चुकी है जान, तकरीबन 30 लोगों को नरभक्षी भेड़िया कर चुका है घायल, 02 भेड़ियों के मारे जाने के बाद वन विभाग कर रहा एक लँगड़े भेड़िये की तलाश,, ऑपरेशन भेड़िया में रेस्क्यू के दौरान हाफ इनकाउंटर में पैर पर गोली लगने से लंगड़ाता हुआ भेड़िया हुआ था फरार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई थी लंगड़ाते हुए भागते भेड़िये की तस्वीर, वन विभाग की 32 टीमें कर रही लँगड़े भेड़िए की बीहड़ों में खोज
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top