Back
Raigarh496450blurImage

जशपुर में हाथियों का कहर, नौ गांवों में दहशत, कई एकड़ फसलें बर्बाद

PINEWZ
May 22, 2025 15:32:28
Jaspur, Chhattisgarh

 जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों के दल ने देर रात भारी उत्पात मचाया। ग्राम पंचायत रेड़े और लुड़ेग जंगल क्षेत्र में कुल 27 हाथियों के दल ने कई एकड़ में फैली रबी, धान और अन्य फसलों को बर्बाद कर दिया। इस हमले से जंगल से सटे 9 गांवों में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरी फसल तबाह हो गई, जिससे आजीविका पर संकट गहरा गया है। वन विभाग ने मुनादी कर लोगों को जंगल की ओर न जाने की चेतावनी दी है। रेंजर कृपा सिंधु पैंकरा ने बताया कि हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास जारी है और फसल क्षति का आंकलन कर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|