Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaurela-Pendra-Marwahi495119

प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़झाला: हितग्राहियों के खाते गलत लोगों के पास

DBDURGESH BISEN
Oct 12, 2025 10:20:35
Pendra, Chhattisgarh
मरवाही जिले के मरवाही विकासखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा गड़बड़ झाला सामने आया है, जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर की गलती या मिली भगत से आवास के हितग्राहियों के बैंक खातों की जगह दूसरों लोगो के बैंक खाते अपडेट कर दिए गए, पैसा दूसरे खाता धारकों ने आहरित कर लिया और अब प्रधानमंत्री आवास योजना के वास्तविक हितग्राही अपना आवास बनाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं.... गरेना पेंड्रा मरवाही जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ झाले का नित्य नया मामला सामने आ रहा है, ताजा मामला मरवाही विकासखंड के मसरीखार, सुरंग , डोंगरिया जैसे कई ग्रामों का है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को मिलने वाली राशि दूसरे हितग्राहियों के खाते में चली गई, ऐसा एक दो मामला नहीं इन ग्राम पंचायतो में दर्जनों मामले हैं, हितग्राही को जब शासन ने प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया और उन्हें आवास मित्र ने आवास बनाने के लिए कहा तब हितग्राहियों ने अपने खाते में जमा रकम चेक की जहां उन्हें पता चला कि उनके खाते में कोई भी राशि जमा नहीं हुई है, बाद में जब दोनों तरफ जांच हुई तब पता चला कि दूसरों के खातों में शासकीय राशि जमा कर दी गई है जो मरवाही विकास खंड के ही दर्री ग्राम पंचायत के हैं, आश्चर्य की बात यह है कि जितने खातों में दूसरों के खाता नंबर अपडेट हुए वह सभी खाताधारक दर्री पंचायत के ही हैं, इसके बाद हितग्राहियों ने निजी एवं पंचायत के माध्यम से पूरे मामले की लिखित एवं मौखिक जानकारी आवास मित्र के साथ मरवाही विकासखंड के विकासखंड समन्वय को करी, पर 6 महीना बीत जाने के बाद भी ना तो खातेधारकों को उनकी रकम मिली, ना ही मामले में कोई कार्यवाही हुई, इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरी का काम करने वाले मजदूरों को रोजगार गारंटी के माध्यम से मिलने वाली मजदूरी का भुगतान भी नहीं हुआ है... बाइट शिव प्रसाद - ग्राम पंच बाइट ज्ञानवती - मजदूर बाइट सोनमतिया हितग्राही बाइट हितग्राहियों की लगातार शिकायत के बाद भी जब मरवाही विकासखंड के जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की तब उन्होंने पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी, मामले पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने तुरंत मरवाही विकासखंड के जनपद सीईओ को फोन कर फटकार लगाते हुए मामले का शीघ्र ही निपटारा करने के आदेश दिए एवं पूरे मामले पर जांच करने के लिए भी कहा साथ ही यह भी कहा कि यदि यह गड़बड़ झाला जानबूझकर किया गया है तो दोषी पर कार्यवाही भी की जाए... बाइट राजकुमारी सोनी - सरपंच बाइट मुकेश रावते सीईओ जिला पंचायत प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ झाला जिले में कोई नई बात नहीं है पर यदि कंप्यूटर ऑपरेटर ने साठ गांठ कर इस गड़बड़ झाले को अंजाम दिया है तो निश्चय ही अब उसे पर कार्यवाही होनी ही चाहिए...
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement

PCPranay Chakraborty
Nov 10, 2025 11:04:16
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 10, 2025 11:03:55
Patna, Bihar:तेजस्वी यादव के द्वारा आरोप लगाए गए कि बीजेपी जितना पाप करेगा सब पर इलेक्शन कमिशन पर्दा डाल देगी इस पर भाजपा नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि बिहार के जानता है वह अच्छी से जानती है की NDA सरकार फिर से बन रही है और यह लोग तरह तरह ह के भ्र्म फैलाएंगे झूठी बातें करेंगे. लेकिन जनता भ्रमित होने वाली नहीं है. 208 कंपनीया पुलिस फोर्स की भाजपा शासित राज्यों से बिहार इलेक्शन के लिए बुलाया गया है और कई जगह पर है जहां पर स्ट्रांग रुम के बाहर सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं इस पर निरहुआ ने कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं उसकी जांच होगी और जो जांच में होगा वह सामने आएगा. यह लोग हारने लगते हैं तो यह लोग कुछ भी आरोप लगाते हैं. उनके लिए ईवीएम खराब हो जाता है वोट चोरी हो जाती है सब कुछ खराब हो जाता है और जहां जीत जाते हैं वहां सब कुछ ठीक हो जाता है. भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने मुस्कुराते हुए कहा था की महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है इस पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि खेसारी लाल यादव जी का अपना जो भी सोचना है वह 14 तारीख को क्लियर हो जाएगा अब ज्यादा समय बचा नहीं है. 14 तारीख को पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि बिहार की जनता ने क्या किया है. सम्राट चौधरी के जन्म तिथि को लेकर के हल्पनामा जारी किया गया था और वह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है इस पर निरहुआ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उसको खारिज कर दिया उसको. यह लोग बौखला गए हैं महागठबंधन वाले बौखला गए हैं. धीरे-धीरे यह लोग किस स्तर पर गिरेंगे यह आप लोग देखते जाइए. इनको जैसे-जैसे पता चल रहा है कि NDA के पक्ष मेंVoteING हो रही है तो कहीं पर ये लोग मारपीट कर रहे हैं कहीं किसी महिला को मार रहे हैं. किसी दलित को मार रहे हैं कि भाई तुमने कैसे एनडीए को वोट दे दिया. धीरे-धीरे इनकी गुंडागर्दी बढ़ती जाएगी लेकिन जनता जानती है और 14 तारीख को देखेइये गा सब साफ हो जाएगा. खेसारी लाल यादव ने बयान दिया था कि सभी लोग संस्कारहीन हैं और आसाराम बापू है इस पर निरहुआ ने कहा कि खेसारी जी के बातो को बहुत ज्यादा सीरियस मत लीजिए आप लोग क्योंकि आप लोग खुद ही एक बार सर्च करिए की सुबह वह क्या बोलते हैं और दोपहर में क्या बोलते हैं फिर शाम में क्या बोलते हैं फिर दूसरे दिन क्या बोलते हैं और तीसरे दिन क्या बोलते हैं. खेसारी लाल यादव को खुद ही नहीं पता होता है कि वह क्या बोल रहे हैं क्यों बोल रहे हैं जिसका मतलब क्या है. उसको ज्यादा गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है जो मन में आएगा वह बोलेंगे. जो मुंह में आएगा वह बोलेंगे इसलिए हम लोग कहते हैं कि भैया यह खेसारी नहीं है यह अहंकारी है. इसको इतना अहंकार ज्यादा है कि कभी यह कहते हैं कि हम जो है जो गाने गाते हैं वह इन्हीं चारों भाइयों से सीखे हैं और किसी इंटरव्यू में कहते हैं कि इन लोगों से हम क्यों सीखेंगे. इन लोगों को क्या आता है . किसी एक बयान पर अगर वह टिक जाए तो हम लोग मानेंगे की यह लोग गंभीरता वाली बातें कर रहे हैं इसपर विचार करनी चाहिए. खेसारी लाल यादव ने कहा था कि NDA में जितने भी भोजपुरी कलाकार है सब दो-दो तीन-तीन शादियां करके बैठे हैं और यह लोग सनातन की बात करते हैं इस पर निरहुआ ने कहा कि वह कीचड़ उछालेंगे और वह उठा ले जितना बुरा भला बोले लेकिन हमने उनको कहा है आप बोलो जितना बकवास करना है मेरे बारे में कर लो रवि किशन जी के बारे में कर लो मनोज तिवारी जी के बारे में कर लो पवन जी के बारे में कर लो जितना बकवास कर सकते हो कर लो. तुम्हारा विरोध हम लोग सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि तुम राम मंदिर के बारे में विरोध ना करो. तुमने कहा था कि राम मंदिर के जगह पर हॉस्पिटल बनना चाहिए उसका हमने केवल विरोध किया था. तुम गलत बोलोगे उसे बात को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और उसके बाद वह बौखला करके कुछ भी बोल रहा है. मैंने पहले ही बोला था वह लोग थेथ्रोलोजी वाला आदमी है जब बातों में नहीं जीतेगा तो वह थूकने लगेगा. वह अब थूकना चालू कर दिया है. इसका कोई इलाज नहीं है. 14 तारीख के बाद इसके सारे ब्यान पलट जाएंगे यह आदमी ka koi भरोसा नहीं है कि कब क्या बोलेगा क्योंकि वह खुद भी अगर जानता है कि जो वह बोल रहा है इसका मतलब क्या है तो बोलने से पहले वह सोचता लेकिन जो जो मुंह में आएगा उसको बोलना है उसको गंभीरता से नहीं लीजिएगा. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें रवि किशन तेज प्रताप यादव के कान में कुछ कह रहे हैं क्या तेज प्रताप यादव को लेकर के चर्चा तेज हो रही है और क्या एनडीए तेज प्रताप यादव का स्वागत करेगी इस पर निरहुआ ने कहा कि जितना हम लोग तेज प्रताप जी को देखे हैं जानते हैं वह तो भक्त आदमी है और वह व्यक्ति में हमेशा रहते हैं और उनको ऐसा लगता है कि एनडीए का साथ देना चाहिए तो एनडीए निश्चित रूप से स्वागत करेगी
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Nov 10, 2025 11:03:00
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है, 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर समेत परिसर में बने सात मंदिरों पर ध्वजारोहण करेंगे। अयोध्यावासी भी उनके स्वागत के लिए तैयार हैं, बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकवाल अंसारी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए मन बनाकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम लला विराजमान हो गए हैं। अयोध्या साफ सुथरी है जो भी श्रद्धालु आते हैं वह पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र के काफिले पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करेंगे। दरअसल 25 नवंबर को प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचेंगे और लगभग तीन घंटे वे अयोध्या में रहेंगे, इस दौरान राम मंदिर समेत सात अन्य मंदिरों पर ध्वजारोहण करेंगे। इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट के साथ-साथ जिला प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 10, 2025 11:02:40
Ajmer, Rajasthan:लोकेशन: पीसांगन, अजमेर विधानसभा: नसीराबाद जिला संवाददाता: क्लीनिंग नोट: नीचे के विवरण में ब्यूरो/कथनकर्ता के नाम और निजी जानकारी हटा दी गई है। पीसांगन पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के मुताबिक गत 07 नवंबर को थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना के संबंध में नाबालिग के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपित के विरुद्ध पोक्सो एक्ट व 84 जेजे एक्ट में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की गई। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि मामले की गंभीरता के मध्यनजर उनके नेतृत्व में टीम गठित की जाकर, टीम के द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए, अथक प्रयास कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म के 19 वर्षीय आरोपित थाना क्षेत्र के केसरपुरा मेवाड़िया निवासी मनीष उर्फ मुनेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। आरोपित को गिरफ़्त में लेने वाली टीम में थानाधिकारी प्रहलाद सहाय, मांगलियावास थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, एएसआई गणेशराम सामरिया, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार धेतरवाल, कांस्टेबल जोराराम जाट, दिनेश चौधरी, जगदीश प्रसाद व इंद्राज शामिल थे।
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Nov 10, 2025 11:02:24
Dantewada, Chhattisgarh:दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। बीते माह कुंदेली गांव के पास हुई महिला की अंधी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। लगभग एक महीने के बाद साइबर सेल की तकनीकी जांच के बाद इस सनसनीखेज हत्या का राज़ खुल गया है — और चौंकाने वाली बात यह है कि मृतका का पति ही उसकी मौत का मास्टरमाइंड निकला। और आरोपी ने ही 2 अक्टूबर को भांसी थाने पहुंचकर इस घटने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 2 अक्टूबर को ग्राम कुंदेली के पास सड़क किनारे जंगल में एक महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतका की पहचान रीना रयामी के रूप में हुई थी। प्रारम्भिक जांच में ऐसा लग रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रेप के बाद हत्या की है। लेकिन पुलिस की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। साइबर सेल की मदद से आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और हजारों मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया गया। इसके अलावा, पुलिस की विशेष टीम ने गांव के कई लोगों और संदिग्धों से पूछताछ की। लगातार जांच के बाद पुलिस को इस बात के पुख्ता सबूत मिले कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि मृतका के पति ने ही की है। पूछताछ में आरोपी पति राजेश रयामी ने कबूल किया कि 1 अक्टूबर की रात उसका अपनी पत्नी रीना रयामी से झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर उसने पत्नी का गला घोंट दिया। इसके बाद अपने चाचा रमेश रयामी की मदद से शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची। दोनों ने मिलकर रीना के शव को हीरो डिलक्स बाइक में रखकर गांव से बाहर ओटेर खेत के पास झाड़ियों में फेंक दिया। इतना ही नहीं, पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को निर्वस्त्र कर यह दिखाने की कोशिश की गई कि महिला के साथ रेप के बाद हत्या की गई है। आरोपियों के ऊपर लगी धारा - पुलिस ने आरोपी पति राजेश और उसके चाचा रमेश रयामी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(1), 103(1), 3(5) और 238 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 10, 2025 11:02:01
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 10, 2025 11:01:46
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक जळगावच्या जामनेर येथील प्रकाशचंद्र जैन बहुउद्देशीय संस्थेचे चेअरमन राजकुमार कावडिया यांनी विष प्राशन करत आत्महत्या केल्याची घटना समोर आली आहे. राजकुमार कावडिया यांनी कोणत्या कारणाने विष प्राशन केले याचे नेमके कारण मात्र अद्याप समोर आलेले नाही. राजकुमार कावडिया यांनी विषप्राशन केल्यानंतर विषबाधा झाल्याने उपचारादरम्यान दोन ते अडीच तासानंतर त्यांचा झाला मृत्यू असून शव विच्छेदन झाल्यावर मृत्यूचे नेमक कारण समोर येईल अशी माहिती डॉक्टरांनी बोलताना दिली आहे. राजकुमार कावडिया यांनी मृत्यूपूर्वी चिठ्ठी लिहून विषप्राशन केल्याची चर्चा आहे, मात्र याला कुटुंबीय अथवा पोलिस अशा कुणाकडून अधिकृत दुजोरा मिळालेला नाही.. जामनेर मधील पळसखेडा बुद्रुक शिवारात प्रकाशचंद्र जैन संस्थेच्या आयुर्वेदिक फिजिओथेरपी व होमिओपॅथी वैद्यकीय महाविद्यालयाची काही महिन्यापूर्वीच परवानगी करण्यात आली होती रद्द. संबंधित संस्थेच्या वैद्यकीय महाविद्यालयाच्या इमारती पाडण्याचेही आदेश काढण्यात आल्याने राजकुमार कावडिया तणावात होते अशीदेखील चर्चा आहे... संस्थेवर कारवाई होत असताना संस्थेचे चेअरमन राजकुमार कावडिया यांनी विषप्राशन करून आत्महत्या केल्याने खळबळ उडाली. पहाटे साडे सहा वाजेच्या sुमारास राजकुमार कावडिया यांनी विषप्राशन केल्यानंतर तातडीने जळगाव जिल्ह्यातील खाजगी रुग्णालयात दाखल: डॉक्टरांनी दिले. मी विष पिले मात्र कुणाला सांगणार नाही , असे राजकुमार कावडिया रुग्णालयात दाखल करतेवेळी बोलले अशी माहिती डॉक्टरांनी दिली. साडे सहा वाजता रुग्णालयात दाखल, उपचार चालू असताना 8 वाजून 57 मिनिटांनी मृत्यू झाला. मयत राजकुमार कावडिया यांच्या जावई तन्मय भंडारी यांनी पत्रकारांशी बोलताना विषप्राशन नसल्याची माहिती दिली आहे. संस्थेचा वाद आणि तणावामुळे मृत्यूचा चर्चा उडाली. पुढील माहिती कुटुंबीयांकडून देण्यात आली आहे.
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 10, 2025 11:01:27
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर पुलिस की हिरासत में चोरी के आरोपी युवक की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर दो दिनों से बना गतिरोध अब समाप्त हो गया..परिजनों और प्रशासन के बीच चर्चा विफल हो गई जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने युवक के शव को भारी सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल से उसके गृह ग्राम सरगुजा जिले के नकना के लिए रवाना कर दिया..इधर परिजनों का आरोप है कि युवक के शव को कहा ले जाया गया इसकी उन्हें जानकारी नहीं है..उन्हें गुमराह करते हुए पुलिस ने जिला अस्पताल के पीछे के रास्ते से मर्च्यूरी से शव को निकाला और ले गये..जबकि मृतक के परिजन अस्पताल के सामने वाली गेट पर न्याय की मांग करते डटे हुए थे..दरअसल 30 से 31 अक्टूबर की रात बलरामपुर के धनंजय ज्वेलर्स में चोरी की घटना हुई थी..जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी..और 6 नवंबर को पुलिस इसी मामले में 19 वर्षीय उमेश सिंह और उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी..पुलिस का दावा था कि उमेश सिंह व अन्य आरोपियों की निशानदेही से 50 लाख के चोरी के सामान बरामद की गई..और वापस लौटने के दौरान 9 नवंबर की सुबह 4 बजे उमेश की तबियत बिगड़ी और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया..जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.. पुलिस ने यह भी दावा किया था..उमेश सिकलसेल नामक गंभीर बीमारी से ग्रस्त था..जबकि पुलिस के दावे के विपरीत परिजनों का आरोप है कि युवक स्वस्थ्य था..उसके साथ मारपीट की गई..जिससे उसकी मौत हुई..बहरहाल स्थानीय प्रशासन की टीम अपर कलेक्टर की अगुवाई में मृतक के परिजनों से चर्चा करने पहुंची थी..और चर्चा विफल होने के बाद प्रशासन ने मृतक के शव को उसके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया..इधर मृतक के परिजन जबरदस्ती शव रवाजा करने का आरोप लगाते दिखे..!घोषणा: मृतक के शव को गृहग्राम रवाना किए जाने से मृतक के परिजन लौट गए है..लेकिन बलरामपुर पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठने लगे है..पिछले साल भी बलरामपुर कोतवाली में पुलिस हिरासत में एक युवक की आत्महत्या की घटना ने कोतवाली पुलिस को सुर्खियों में लाकर दी थी..और ठीक एक साल बाद पुलिस की हिरासत में चोरी के आरोपी की संदिग्ध मौत ने खाकी को दागदार कर दिया है..बहरहाल घटना की न्यायिक जांच जारी है..और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद युवक की संदिग्ध मौत का खुलासा होगा!.
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Nov 10, 2025 11:00:42
Dantewada, Chhattisgarh:दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। बीते माह कुंदेली गांव के पास हुई महिला की अंधी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। लगभग एक महीने के बाद साइबर सेल की तकनीकी जांच के बाद इस सनसनीखेज हत्या का राज़ खुल गया है — और चौंकाने वाली बात यह है कि मृतका का पति ही उसकी मौत का मास्टरमाइंड निकला। और आरोपी ने ही 2 अक्टूबर को भांसी थाने पहुंचकर इस घटने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 2 अक्टूबर को ग्राम कुंदेली के पास सड़क किनारे जंगल में एक महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतका की पहचान रीना रयामी के रूप में हुई थी। प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रेप के बाद हत्या की है। लेकिन पुलिस की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। साइबर सेल की मदद से आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और हजारों मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया गया। इसके अलावा, पुलिस की विशेष टीम ने गांव के कई लोगों और संदिग्धों से पूछताछ की। लगातार जांच के बाद पुलिस को इस बात के पुख्ता सबूत मिले कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि मृतका के पति ने ही की है। पूछताछ में आरोपी पति राजेश रयामी ने कबूल किया कि 1 अक्टूबर की रात उसका अपनी पत्नी रीना रयामी से झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर उसने पत्नी का गला घोंट दिया। इसके बाद अपने चाचा रमेश रयामी की मदद से शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची। दोनों ने मिलकर रीना के शव को हीरो डिलक्स बाइक में रखकर गांव से बाहर ओटेर खेत के पास झाड़ियों में फेंक दिया। इतना ही नहीं, पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को निर्वस्त्र कर यह दिखाने की कोशिश की गई कि महिला के साथ रेप के बाद हत्या की गई है। आरोपी के ऊपर लगी धारा - पुलिस ने आरोपी पति राजेश और उसके चाचा रमेश रयामी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(1), 103(1), 3(5) और 238 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Nov 10, 2025 11:00:22
Jhabua, Madhya Pradesh:वो तो बस मासूम थी, जिंदगी की अनजान गलियों में कदम रखती हुई, उसे क्या खबर थी कि जिसके साथ वह जा रही है, वही उसके लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाएगा। बचपन की नादानियों और विश्वास उसके साथ धोखे की वो कहानी लेकर आई, जिसने उसकी ज़िंदगी को अंधकार में धकेल दिया। 23 साल के एक युवक ने नाबालिग की मासूमियत का शोषण कर उसे जिंदगी भर के जख्म दे दिए, जो कभी नहीं भरेंगे। जी हां, झाबुआ जिले थांदला क्षेत्र में वहम और हैवानियत का मिला-जुला चेहरा तब सामने आया जब एक 23 वर्षीय युवक ने 13 साल की नाबालिग का न सिर्फ शारीरिक शोषण किया बल्कि उसकी इज्जत को सोशल मीडिया पर नीलाम कर दिया। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई है। 25 अक्टूबर को गायब हुई थी नाबालिग: मासूम को झांसे में लेकर की गई हरकत जानकारी के मुताबिक, नाबालिग 25 अक्टूबर को रहस्यमय परिस्थितियों में युवक के साथ गायब हो गई थी। लड़की की जब खोजबीन शुरू हुई तो लोगों को पता चला कि वह उसी युवक के कब्जे में है। गांव वाले बात करने पहुंचे तो आरोपी को भनक लग गई कि उसके खिलाफ अब मामला बन सकता है। युवक ने हैवानियत की हद पार कर दी। दरिंदगी की हद – इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी तस्वीरें: अपनी शर्मनाक हरकत को छिपाने की बजाय आरोपी ने और क्रूर कदम उठाया। बताया जा रहा है कि उसने लड़की के नग्न फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए। कुछ ही घंटों में यह मामला आग की तरह फैल गया और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इस हरकत से पूरा गांव सन्न रह गया। यह मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर नियंत्रण और नैतिक जिम्मेदारी की कमी की ओर गंभीर संकेत करता है। पुलिस ने दिखाई तत्परता – आरोपी गिरफ्तार, लड़की सुरक्षित बरामद परिजनों ने तत्काल मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और 13 वर्षीय नाबालिग को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। अपराध क्रमांक 490/25 दर्ज किया गया जिसमें धारा 137(2), 65 भारतीय न्याय संहिता, 67 आईटी एक्ट, और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है। डिजिटल युग की नई दरिंदगी–सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल बना खतरनाक ट्रेंड: यह घटना साफ दर्शाती है कि अब अपराध सोशल मीडिया की स्क्रीन से निकलकर वास्तविक जख्म में बदलते जा रहे हैं। इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म अब अपराधियों के हथियार बन रहे हैं, जिनसे समाज की मासूम आत्माएं घायल हो रही हैं। यह मामला हमें यह भी बताता है कि किस तरह सोशल मीडिया का दुरुपयोग अब मासूम जिंदगियों को तबाह कर रहा है। संवाद और जानकारी का माध्यम बनने के बजाय यह अपराध व ब्लैकमेल का साधन बन गया है। परिवारों को चाहिए कि बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें और डिजिटल साक्षरता पर विशेष जोर दें। सवाल वही – युवा पीढ़ी किस दिशा में भाग रही है? एक 23 वर्षीय युवक की इस घिनौनी हरकत ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि युवा पीढ़ी आखिर किस दिशा में जा रही है। आधुनिकता और तकनीक ने जहां सुविधाएं दी हैं, वहीं मानवता और संवेदना जैसे मूल्य पीछे छूटते जा रहे हैं। अब आवश्यक है कि समाज और व्यवस्था दोनों जागें और ऐसे अपराधों पर सख्त व उदाहरणात्मक कार्रवाई करें। बाइट....
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top