Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaurela-Pendra-Marwahi495119

पेंड्रा में चीतल जंगल से सड़क तक पहुंचा, वीडियो बनाकर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी

DBDURGESH BISEN
Nov 25, 2025 06:33:36
Pendra, Chhattisgarh
पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवाही के आरकेया प्लाट के पास जंगल से भटक कर एक चीतल पहुंच आया. चीतल देर रात सड़क किनारे घूमता रहा जहां स्थानीय लोगों ने उसकी वीडियो बनाई. काफी समय तक चीतल सड़क किनारे ही मौजूद रहा जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती शीतल जंगल में ओझल हो गया. मरवाही वन मंडल भालू के लिए जाना जाता है पर कभी-कभी हिरण की भी मौजूदगी दी जाती है. हिरण की चीतल प्रजाति भी संरक्षित वन्य जीवों की श्रेणी में आती है और कुत्ते इन हिरणों को देखकर दौड़ते हैं जिससे कई बार उनकी मौत भी हो जाती है; हालांकि इस मामले में फिलहाल ऐसी कोई घटना देखने को नहीं मिली है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 25, 2025 08:09:25
Azamgarh, Uttar Pradesh:जेल भेजने व चार्जशीट के बदले मांगे 5000 रुपये की जांच में सब-इंस्पेक्टर को किया गया निलंबित, त्वरित जांच में दोष सिद्ध पर भ्रष्टाचार अधिनियम में केस हुआ दर्ज। आजमगढ़ जिले में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर निवासी वादी आकाश चौहान ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी कि उनके मुकदमें की विवेचना कर रहे सब-इंस्पेक्टर लालबहादुर प्रसाद ने तीनों आरोपियों को जेल भेजने व चार्जशीट दाखिल करने तथा जल्दी कार्रवाई करने के एवज में उनसे लगातार 5 हजार रुपये की अवैध राशि की मांग की गई। वादी के अनुसार शिकायत में अवगत कराया गया कि ग्राम प्रधान सोनू प्रजापति द्वारा अपने साथियों के साथ पुरानी रंजिश के चलते उनके साथ मारपीट की गई, जिसमें उन्हें चोटें आईं। घटना के संबंध में थाना देवगांव पर 3 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना सब-इंस्पेक्टर लालबहादुर प्रसाद द्वारा की जा रही थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया और क्षेत्राधिकारी लालगंज को निष्पक्ष जांच सौंपी। जांच में सब-इंस्पेक्टर लालबहादुर प्रसाद प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए तथा रिश्वत मांगने की शिकायत पूरी तरह सत्य पाई गई। इसके बाद थाना देवगांव में मुकदमा संख्या 441/2025 धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं इस मामले में आरोपी सब-इंस्पेक्टर लालबहादुर प्रसाद को निलंबित कर हिरासत में ले लिया गया और उन्हें जेल भेजा गया。
94
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 25, 2025 08:09:10
Bagheri Kalan, Rajasthan:भिवाड़ी में बढ़ते पोल्यूशन की मार झेल रहे स्थानीय लोगों का आज गुस्सा फूट पड़ा। हजारों ग्रामीण और स्कूली बच्चे रीको के डंपिंग यार्ड पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का दावा है कि अलवर जिले में दो पर्यावरण मंत्री मौजूद हैं—केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव और राज्य मंत्री संजय शर्मा—जो जनता ने चुने हैं; अगर उनके कार्यकाल में यह पोल्यूशन जारी रहा तो यह शर्मनाक बात होगी। लोग आगे कहते हैं कि डंपिंग यार्ड में नगरपरिषद भी अवैध कचरा डालती है और आग लगाकर वातावरण प्रदूषित करती है, जिससे आसपास के लाखों लोग बीमार पड़ रहे हैं; प्रशासन ग्रेप 3 के पालन को सिर्फ कागजों तक सीमित रख रहा है।
27
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 25, 2025 08:08:55
Baran, Rajasthan:बारां जिले में अब पंचायतों के पुनर्गठन से लगेगें विकास के पंख, बढेगी जनप्रतिनिधियों की संख्या अब बारां जिले में होंगी 10 पंचायत समिति, केलवाड़ा को 28 और नाहरगढ़ को मिली 19 ग्राम पंचायतें बारां जिले में नाहरगढ़ और केलवाड़ा नई पंचायत समितियां बन गई हैं। किशनगंज और शाहाबाद पंचायत समिति का पुनर्गठन कर ये दोनों नई पंचायत समितियां बनाई हैं। अब जिले में कुल 10 पंचायत समितियां होंगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज सचिव डॉ. जोगाराम ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। बारां जिले में 49 ग्राम पंचायतें बढ़ने से इनकी संख्या 280 हो गई है। वहीं दो नई पंचायत समितियां बनने से इनकी संख्या 10 हो गई है। विधानसभा क्षेत्रवार देखें तो छबड़ा, बारां-अटरू और अंता में दो-दो पंचायत समितियां रहेंगी। वहीं किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 4 पंचायत समिति हो गई हैं। जिले में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के बाद किशनगंज पंचायत समिति में अब 39 में से 14 नई ग्राम पंचायतें बनाई है। जिससे यहां ग्राम पंचायतों की कुल संख्या 53 हो गई। वहीं शाहाबाद पंचायत समिति में 36 ग्राम पंचायतों में 17 नई ग्राम पंचायतें बनाने से यहां भी ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर 53 हो गई। इनमें से किशनगंज पंचायत समिति में अब 28 ग्राम पंचायतें होंगी। वहीं नाहरगढ़ पंचायत समिति में 19 ग्राम पंचायतों को शामिल है। इसी प्रकार शाहाबाद पंचायत समिति में 31 ग्राम पंचायतें शामिल की हैं। शाहाबाद पंचायत समिति की 22 और किशनगंज पंचायत समिति की 6 ग्राम पंचायतों को मिलाकर 28 ग्राम पंचायतें केलवाड़ा पंचायत समिति में शामिल होंगी
31
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Nov 25, 2025 08:08:27
Chittorgarh, Rajasthan:बेगूं, चित्तौड़गढ़ के बेगूं थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सोमवार को नगर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला। यह कार्रवाई जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर की गई। फ्लैग मार्च का नेतृत्व बेगूं पुलिस उपाधीक्षक अंजली सिंह और थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने किया। बेगूं थाना पुलिस के जवानों के साथ एमबीसी के जवान भी मार्च में शामिल हुए। मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की विशेष उपस्थिति रही, जिससे नागरिकों में सुरक्षा का संदेश गया। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और पुलिस हर स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।
52
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 25, 2025 08:07:47
59
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 25, 2025 08:07:30
Noida, Uttar Pradesh:ध्वजारोहण एक यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं, बल्कि एक नए युग का शुभारंभ: CM दुनिया के लोकप्रिय राजनेता पीएम मोदी ने भारत के भाग्य को वैश्विक मंच पर एक नई ऊँचाई पर पहुंचाया: सीएम राम मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था, सम्मान और आत्म-गौरव का प्रतीक: सीएम भव्य मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले सभी कर्मयोगियों धन्यवाद: सीएम आज का दिन राम मंदिर आंदोलन पर जीवन समर्पित करने वाले संतों, योद्धाओं व राम भक्तों को समर्पित : सीएम ध्वजारोहण उस सत्य का उद्घोष है कि धर्म का प्रकाश अमर है और राम राज्य के मूल्य कालजयी हैं: सीएम राम मंदिर पर फहराता केसरिया ध्वज धर्म, मर्यादा, सत्य, न्याय और राष्ट्र धर्म का प्रतीक : सीएम ध्वज विकसित भारत की संकल्पना का प्रतीक क्योंकि संकल्प का कोई विकल्प नहीं: सीएम “नहिं दरिद्र कोउ दुखी न दीना,नहिं कोउ अबुध न लच्छन हीना।: सीएम पिछले 500 वर्षों में साम्राज्य बदले, पीढ़ियाँ बदलीं, किंतु आस्था अडिग रही, अचल रही: सीएम आस्था न झुकी, न रुकी, जन-जन का विश्वास अटल था: सीएम कभी वैभवशाली अयोध्या संघर्षों, अराजकता, बदहाली का शिकार थी: सीएम पीएम मोदी के नेतृत्व में आज अयोध्या उत्सवों की एक वैश्विक राजधानी बन रही है: सीएम राम की ये नगरी अब आधुनिकता व अर्थव्यवस्था के नए युग में प्रवेश कर रही: सीएम : प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था, सम्मान और आत्मगौरव का प्रतीक है : सीएम योगी ध्वजारोहण उस सत्य का उद्घोष है कि धर्म का प्रकाश अमर है और रामराज्य के मूल्य कालजयी है : सीएम योगी
55
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 25, 2025 08:07:14
Sikar, Rajasthan:कांग्रेस चाहती है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के बिना राज्य में नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव हो लेकिन यह असम्भव है। युडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा और सीकर के पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती आज एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ आये जहाँ शहर के रामलीला मैदान में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित एकता पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नगर के श्रीभगवानदास तोदी महाविद्यालय पहुँची जहाँ उपस्थित जनों को संबोधित किया। खर्रा ने कहा कि राज्य में होने वाले नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अनावश्यक भ्रम फैला रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बदनीयत है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के चुनाव हो लेकिन यह किसी भी हालत में नहीं होगा। खर्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने सितंबर में ही नोटिफिशन जारी कर दिया था लेकिन राज्य पिछड़ा आयोग को पिछड़ा आबादी के आंकड़े एकत्रित करने है और राज्य निर्वाचन विभाग की मतदाता सूची तैयार होनी है। इसके बाद एक साथ चुनाव करवाए जाएंगे।
25
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 25, 2025 08:06:25
Durg, Chhattisgarh:एंकर-छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमित जोगी एक निजी कार्यक्रम में भिलाई पहुंचे थे जहां देर रात उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी का विलय कांग्रेस पार्टी में किया जाएगा हमने आवेदन दिया है तो वही इस पर विचार प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को करना है अमित जोगी ने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी की स्थिति बहुत बुरी है पार्टी की इनकमिंग बंद है आउटगोइंग चल रही है ऐसे में देश भर के 42 रजिस्टर्ड पार्टियों में से एक जनता कांग्रेस जोगी ने अपनी पार्टी का विलय का प्रस्ताव कांग्रेस में हमने इसलिए दिया है क्योंकि हम देश हित और प्रदेश हित चाहते है मेरा कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है सभी को मिलकर भाजपा की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. वही प्रदेश में लगातार नक्सलवाद के मोर्चे पर सुरक्षा बलों को मिल रही सफलता और नक्सली लीडर मारवी हिड़मा की मौत के बाद अमित जोगी ने कहा कि हिड़मा का नाम लेना भी पाप है वह खुद भी बोलता था कि वह एनीमी ऑफ द स्टेट है जो बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान में आस्था नहीं रखता हो उसको कुछ लोग क्रांतिकारी कह रहे हैं उसे महामण्डित कर रहे हैं शहीद बोल रहे हैं ये मैंने भी सुना है ऐसे लोगों को बाबा साहब अंबेडकर का संविधान और लोकतंत्र पॉलिटिकल रूप से उनको भी शहीद कर देगा.
34
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 25, 2025 08:05:03
Patna, Bihar:कांग्रेस ने अपने नेताओं पर एक्शन लिया है और अपने 7 नेताओं को बाहर किया इसपर बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व की कमी है लीडरशिप की कमी है. इस पर बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि दिलीप जायसवाल जी के बयानबाजी गैरवाज़िब में और यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है. कांग्रेस के आंतरिक मामलों के लिए कांग्रेस का नेतृत्व सक्षम है कि उसे क्या फैसला लेना है. ये दिलीप जायसवाल जी निर्धारित नहीं करेंगे. वह कम से कम अपने दल के भीतर बताएं कि आखिर उनके यहां कोई लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन भी किया जाता है क्या. उनके यहां दो गुजराती नेताओं के फरमान पर पूरी पार्टी चल रही है. बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि कांग्रेस वर्तमान समय में नेतृत्व विहिन पार्टी है. आने वाले दिनों में कांग्रेस आर्काइव की पार्टी ना बन जाए इसकी हम लोगों की चिंता है. कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार से काम करती है खुद कांग्रेस पार्टी को समझ में नहीं आता है कि हमारे साथ रहने वाले हमारे ही नेता हमारे खिलाफ काम कर रहे हैं. गुजरात में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी जी ने कहा था कि इस हॉल में बैठे हुए ज्यादातर लोग भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते हैं. कांग्रेस के सिर्फ नेट ही जब इस प्रकार की बातें करते हैं तो क्या कहा जाएगा. इसलिए मैंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व विहिन पार्टी है और कांग्रेस का भला होने वाला नहीं है. बाइट : अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में किस तरह की राजनीति बीजेपी की तरफ से होती रही है यह स्पष्ट रूप से दिखा है. अनुशासन के नाम पर अपने पार्टी के ही पूर्व केंद्रीय मंत्री को भ्रष्टाचार के मामला उजागर करने के कारण उनको कारण बात नोटिस थम करके पार्टी से निष्कासित करने का काम किया. पार्टी से आप तो निष्कासित कर दिया लेकिन आम लोगों के बीच उनके द्वारा जो भ्रष्टाचार के मामले उजागर किए गए हैं वह स्पष्ट रूप से सामने आ गया है. आप कांग्रेस पार्टी और वाम दलों के मामले को देखने की जगह अपने दलों के देखने के अंदर जिस तरीके से आप लोगों ने रामसूरत राय जी का टिकट कटा और उनको पार्टी से निष्कासित किया उसके संबंध में भी बता दीजिए. इस तरह की राजनीति भाजपा के नेता और उनके नेताओं के द्वारा किया जाना स्पष्ट रूप से यह बताता है कि यह लोग दूसरे के घरों में तक झांक करते हैं. बाइट : एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
21
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 25, 2025 08:04:40
Durg, Chhattisgarh:एंकर-छत्तीसगढ़ के सबसे पहले जू यानी मैत्री बाग का संचालन अब नीति निजी हाथों में देने की तैयारी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है उसके लिए बीएसपी प्रबंधन ने अभिव्यक्ति बुलाई है इसमें जु के साथ-साथ गार्डन से जुड़े सभी गतिविधियों को संचालन करने का काम निजी एजेंसी को करना होगा. दरअसल भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना के 8 साल बाद यानी 1965 को रूस और भारत के मैत्री के प्रतीक के रूप में मैत्री बाग को शुरू किया गया उसे समय केवल खूबसूरत गार्डन ही था जिसके बाद 1972 में जु की स्थापना हुई पहले तो केवल भालू और बंदर ही थे वर्ष 2076 से 78 के दौरान लॉयन और टाइगर लाए गए वर्तमान में जु में पांच कैटेगरी में करीब 400 वन्य प्राणी है इसमें स्पॉटेड बियर सांभर मृगनैनी नीलगाय लायन टाइगर लेपर्ड का लोमड़ी घड़ियाल आदि प्रमुख रूप से शामिल है तो वहीं जु लगभग 140 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें वन्य प्राणियों के अलावा बच्चों के खेलने और मनोरंजन के लिए बोई वोटिंग म्यूजिकल फाउंटेन टॉय ट्रेन गार्डन झूला जैसे संसाधन भी हैं वर्तमान में बोटिंग पार्किंग कैंटीन वर्तमान में निजी हाथों में यानी ठेके पर दिए गए हैं. वहीं जु को निजी हाथों में देने की जैसे ही बीएसपी के यूनियन को सूचना मिली बीएसपी के यूनियन नेताओं ने भी अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई उनका कहना है कि सरकार को कम से कम जानवरों को छोड़ देना चाहिए जानवरों को भी प्राइवेट करने की तैयारी की जा रही है मैत्री गार्डन एंटरटेन करने की जगह है इसको निजी हाथों में नहीं दिया जाना चाहिए आने वाले समय में सीटू कड़ा विरोध करेगा.
71
comment0
Report
NJNeetu Jha
Nov 25, 2025 08:04:17
40
comment0
Report
Advertisement
Back to top