Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg491001

बरहापुर मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक हादसे में छठी कक्षा माया साहू की मौत

HSHITESH SHARMA
Nov 05, 2025 07:06:35
Durg, Chhattisgarh
एंकर-दुर्ग के धमधा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार बाइक चालक की लापरवाही से एक छठवीं की छात्रा माया साहू की सड़क हादसे में मौत हो गई हादसा बरहापुर मोड पर हुआ जिसमें सुबह करीब 8:00 बजे छटवी कक्षा में पढ़ने वाली माया अपनी साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकली थी तभी इस दौरान माधवन यादव अपने एक दोस्त के साथ तेज रफ्तार बाइक से आ रहा था जैसे ही बरहापुर मोड़ पर माधवन यादव ने बाइक मोड़ी तो सामने साइकिल से जा रही माया यादव को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे माया सड़क के नीचे गिर गई और उसे गम्भीर चोट आ गई बाइक सवार दोनों युवक भी सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए आसपास के लोगो ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है तो वही माया की मौके पर ही मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है विवेचना की जा रही है .बाइट-अलेक्जेंडर कीरो डीएसपी धमधा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSATISH KUMAR
Nov 05, 2025 10:00:19
Jaspur, Uttarakhand:गर्जिया मंदिर परिसर में गंगा स्नान मेले का आयोजन किया गया,हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालाओं ने कोसी नदी के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाते हुए माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की इसके साथ ही ग्राम छोई में स्थित हनुमान धाम मेंभी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उन्होंने यहां भी नदी में आस्था की डुबकी लगाकर मंदिर में दर्शन किए सुबह से ही मंदिर परिसर और नदी किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. लोगों ने विधि-विधान से स्नान कर देवी गर्जिया के दर्शन किए और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. कोसी नदी को यहाँ की गंगा कहा जाता है, और गर्जिया मंदिर में स्नान का यह मेला हर साल कार्तिक पूर्णिमा के आसपास लगता है.उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा से भी श्रद्धालु यहाँ पहुँते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से विशेष इंतज़ाम किए गए. नदी किनारे गोताखोर और जल पुलिस की टीमें तैनात रहीं,मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्रसाद और साफ-सफाई की व्यवस्था की. हालांकि इस बार पिछले वर्षों के मुकाबले भीड़ में भारी कमी देखने को मिली. स्थानीय लोगों का कहना है कि मौसम और परिवहन की असुविधा की वजह से श्रद्धालु कम पहुँचे. श्रद्धालु सुमन बिष्ट कहती है कि हर साल यहाँ आते हैं माता के दर्शन करने से मन को बहुत शांति मिलती है,इस बार भीड़ थोड़ी कम है, लेकिन माहौल पहले जैसा ही श्रद्धा भरा है. वहीं श्रद्धालु भूपेंद्र खाती कहते है कि कोसी का पानी बहुत पवित्र माना जाता है, यहाँ स्नान करने से पाप धुलते हैं,हम कई सालों से यहाँ आ रहे हैं, हर बार अलग अनुभव मिलता है. वहीं मंदिर समिति के अध्यक्ष कुबेर सिंह अधिकारी कहते है मेला शांतिपूर्ण चल रहा है,प्रशासन और समिति ने मिलकर पूरी व्यवस्था संभाली,भीड़ भले ही कम रही हो, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी. गर्जिया मंदिर का ये मेला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि लोक आस्था का पर्व है,जहाँ श्रद्धा, संस्कृति और कुमाऊँ की परंपरा एक साथ दिखाई देती है। भले ही इस बार भीड़ कम रही हो, लेकिन आस्था की डोर पहले की तरह अटूट बनी रही. मेले को लेकर एसडीएम प्रमोद कुमार,सीओ सुमित पांडे, कोतवाल सुशील कुमार भी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर मेला स्थल पर डटे रहे।
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Nov 05, 2025 09:59:07
Shamli, Uttar Pradesh:शामली में सीमा विवाद पर यूपी और हरियाणा आमने-सामने: शामली में किसानों के सरकारी पट्टे पर चलाई जा रही बालू खनन को लेकर हरियाणा खनन विभाग के अधिकारी जबरन दबंगई दिखाने का मामला सामने आया है. हरियाणा के खनन विभाग के अधिकारी खनन कार्य रोकते हैं और आसपास के किसानों को आवागमन पर पाबंदी लगाते हैं. शामली के प्रशासनिक अधिकारियों ने टीम भेजकर सर्वेक्षण कराया और पाया कि क्षेत्र यूपी की सीमा के भीतर है, जबकि हरियाणा के अधिकारियों के आरोप थे कि काम रोका गया. यह मामला थाना झिझाना क्षेत्र के बिडोली व शीतल खेड़ी गांवों की सीमा का है. यूपी सरकार ने शाकम्भरी माइंस नाम की कंपनी को बालू का टेंडर दिया हुआ है; बरसात के मौसम के बाद कंपनी कर्मचारी खनन के लिए पहुंचे तो हरियाणा के खनन अधिकारी पहुँचे और उनका काम रोक दिए. यह घटनाएं बार-बार हुईं. किसानों और पट्टे के स्वामियों ने शिकायत की. SDM ऊन संदीप त्रिपाठी ने मौके का सर्वे कराया और पाया कि पूरा क्षेत्र यूपी सीमा के भीतर है; अब तक सर्वे रिपोर्ट ऑफ इंडिया की ऑथेंटिक रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए सीमांकन करना मुश्किल है. क्षेत्र के अधिकारिक पक्षों के अनुसार यह यूपी का क्षेत्र है औरBorder पर निशान देहाई का काम जारी रहेगा. शाकम्भरी माइंस के कर्मचारियों ने भी शिकायत की थी कि हरियाणा के अधिकारी बार-बार काम रोकते रहे, जिससे यूपी को राजस्व हानि होती है. घटना के दौरान अधिकारियों के बयान और बयानों में विरोध बना रहा.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top