मातृशक्तियो द्वारा बचेली में सावन झूला हरियाली तीज पर किया सावन झूला मिलन समारोह
बचेली में मातृशक्तियों द्वारा सावन झूला का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन की शुरुआत राधा कृष्ण की फोटो को झूला में रखकर पूजा-अर्चना से हुई। महिलाएं खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हुईं और झूला झूलने का आनंद लिया। मातृशक्ति किरण भदोरिया ने बताया कि इस तरह के आयोजन पहले भी होते रहे हैं और भविष्य में भी सनातनी बहनों के साथ ऐसे आयोजन होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य आपस में मेलजोल बढ़ाना और बच्चों को त्योहारों के संस्कार देना है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|