Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bilaspur495001

बिलासपुर में अवैध शराब के लिए गैंगवार, एक युवक की मौत

SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 13, 2025 06:01:51
Bilaspur, Chhattisgarh
बिलासपुर। अवैध शराब के कारोबार को लेकर खूनी गैंगवार। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में दो गुटों में जमकर भिड़ंत हुई और इस झगड़े ने एक युवक की जान ले ली। शराब की एक बोतल को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के जहां अवैध शराब की बिक्री को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि करबला निवासी किशन यादव अपने दोस्त साहिल सोनकर के साथ ब्लैक में शराब खरीदने तिफरा सब्जी मंडी के पास पहुँचा था। वहीं, आरोपी साहिल साहू अवैध रूप से शराब बेच रहा था। दोनों युवकों ने जब 120 रुपये की बोतल के लिए 250 रुपए ज्यादा दाम मांगे जाने पर आपत्ति जताई तो बात बिगड़ गई और फिर हुआ खूनी टकराव। साहिल साहू ने अपने साथियों को बुला लिया और देखते ही देखते सड़क पर लाठी-डंडे और बत्तों से हमला शुरू हो गया। हमलावरों ने दोनों युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस हमले में साहिल सोनकर की मौत हो गई, जबकि किशन यादव किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने साहिल सोनकर को मृत घोषित कर दिया। घायल किशन यादव का इलाज सिम्स अस्पताल में जारी है। घायल युवक से पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी साहिल साहू और उसके साथी फरार हैं। सिरगिट्टी की ये वारदात न केवल अवैध शराब कारोबार की सच्चाई उजागर करती है बल्कि यह भी बताती है कि ब्लैक में शराब बेचना अब गैंगवार की वजह बन चुका है। फिलहाल पुलिस सभी हमलावरों की तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Oct 13, 2025 08:21:53
Bhilwara, Rajasthan:नव विधान – न्याय की नई पहचान नए आपराधिक कानूनों पर छह दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ। नव विधान – न्याय की नई पहचान विषय पर छह दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। जयपुर से उद्घाटन किया गया। यह प्रदर्शनी 13 से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को नए आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देना है। इस दौरान आमजन को इन कानूनों में किए गए बदलावों, उनके महत्व और प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान पुलिस अधिकारी एवं सीएलजी सदस्य आम नागरिकों को नए कानूनों से जुड़े बदलावों के बारे में अवगत कराएंगे ताकि सभी लोग न्याय व्यवस्था में आए सुधारों को समझ सकें।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 13, 2025 08:21:41
Jaipur, Rajasthan:पानी वाले महकमे में शराब कांड, अलवर,जयपुर के बाद अब बांसवाड़ा में शराब पार्टी जयपुर-पानी वाले महकमे में शराब पार्टी थमने का नहीं ले रही. जयपुर, अलवर के बाद अब बांसवाड़ा में शराब कांड सामने आया. अधीक्षण अभियंता जेके चारण ने रविवार को छुट्टी के दिन XEN दफ्तर में छापा तो शराब पार्टी की पोल खुल गई. डिवीजन अकाउंटेंट गौतम कुमार सोनी, यूडीसी नरेश यादव, दो निजी व्यक्तियों शराब पार्टी कर रहे थे. एसई जेके चारण को शिकायत मिली तो उन्होंने औचक निरीक्षण तो हकीकत सामने आई. चारो के खिलाफ जलदाय विभाग ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. लेकिन PHED दफ्तर में बार बार शराब पार्टी से सवाल उठ रहे है. पुलिस ने शराब पार्टी में शामिल एक शख्स को हिरासत में लिया है. अलवर पीएचईडी दफ्तर में भी कुछ समय पहले शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इससे पहले जयपुर के गांधीनगर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता दफ्तर मे पार्टी हुई थी.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 13, 2025 08:21:11
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 13, 2025 08:21:00
Karauli, Rajasthan:NH-23 करौली–गंगापुर मार्ग पर देर रात हुए सड़क हादसे में ट्रॉला-ट्रक की टक्कर में परिचालक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बीजलपुर गांव के पास रात लगभग 12 बजे की है. मृतक का करौली अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. कुड़गांव थाना एएसआई गोविंद सिंह ने बताया कि विष्णु, रामबृज और एक अन्य युवक ट्रॉला में करौली से गंगापुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहा एक ट्रक ट्रॉला से टकरा गया. हादसे में रामबृज पुत्र नथुआ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. मृतक के शव को करौली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और पोस्टमार्टम करवाया गया है. मृतक रामबृज अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया है. कुड़गांव थाना एएसआई गोविंद सिंह ने बताया कि टक्कर के कारणों की जांच जारी है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 13, 2025 08:20:40
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Oct 13, 2025 08:20:09
Lucknow, Uttar Pradesh:सपा प्रवक्ता– आजम खान सपा प्रवक्त– मनोज यादव भाजपा प्रवक्ता–मनीष शुक्ला राजनीतिक विश्लेषक –अरविंद जयतिलक पैकेज राजभर ने दिखाए बगावती तेवर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान बिहार विधानसभा चुनावों से पहले सियासत गर्मा रही है। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ओमप्रकाश राजभर ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की धमकी दी है "बिहार चुनावों की रणभेरी बज चुकी है, और NDA में दरारें साफ नजर आ रही हैं। UP के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने साफ शब्दों में कहा कि अगर भाजपा ने उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी है वो लगातार कोशिश कर रहे थे भाजपा आलाकमान से भी बातचीत हुई थी फिर भी सीटे नहीं दी गई जबकि 38 में से 32 सीटों पर राजभर वोटर है अब SBSP क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन करके मैदान में उतरेगी। राजभर ने गठबंधन धर्म का हवाला देते हुए कहा, 'उपचुनावों में हमने मदद की, लेकिन अब भाजपा ने साथ निभाया नहीं। हम मोर्चा बनाकर लड़ेंगे।' बाइट –RP मंत्री ओमप्रकाश राजभर ( 1310ZIP_LKO_RAJBHAR_TT) VO –ओमप्रकाश राजभर का "ये बयान NDA के लिए झटका है। भाजपा-JDU ने 101-101 सीटों का फॉर्मूला फाइनल किया है, लेकिन राजभर की SBSP को जगह नहीं मिली। पार्टी ने पहले 30 सीटें मांगी थीं, अब सोलो फाइट का ऐलान किया । राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर वोट काट सकते है, खासकर OBC वोटबैंक का बाइट–राजनीतिक विश्लेषक (अरविंद जयतिलक) (2C attach) ग्राफिक्स राजभर का अमित शाह से मिलने का क्लिप VO –ओमप्रकाश राजभर के इस बगावती तेवर पर भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने कहा को वो उनका राजनीतिक स्वतंत्रता है वो कही से भी चुनाव लड़े बाइट–भाजपा नेता मनीष शुक्ला Vo–"राजभर का ये रुख नया नहीं। जुलाई 2025 में पटना के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा था कि NDA से बातचीत जारी है, लेकिन असफल होने पर सोलो कंटेस्ट। पार्टी ने 38जिलों में 32 सीटों पर जमीनी तैयारी की है - सासाराम, पश्चिम चंपारण, नवादा, गया जैसी। अगर ये फ्रंट बनाया, तो महागठबंधन को फायदा हो सकता है।" VO –वही सपा ने ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कह रही की ओमप्रकाश राजभर और उनका दल BJP में सिर्फ अपनी अनादर कराने के लिए है दोनों आपसी सर फुटव्वल कर रहे है बाइट–सपा प्रवक्ता आजम खान बाइट –सपा प्रवक्त मनोज यादव (2c)
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 13, 2025 08:19:32
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के देहात थाना क्षेत्र के गांव रायपुर उकसी मे अशोक उर्फ भूरा की गोली मारकर हत्या के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा, परिवार और गांव के लोगों ने जोया अमरोहा रोड पर हत्या आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ट्रैक्टर खड़े कर लगाया जाम, अमरोहा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदोरिया ने बताया कि परिजनों ने पूर्व में अनुज और मनोज से चल रही रंजिश की बात बताई है और हत्या के बाद से अनुज और मनोज दोनों भाई फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है उनसे पूछताछ के बाद ही आगे की तफ्तीश पूरी हो पाएगी अमरोहा जनपद के देहात थाना क्षेत्र के गांव रायपुर उकसी के बाहर स्थित गेराज में रविवार रात शराब पार्टी में हुए विवाद के चलते अशोक उर्फ भूरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, मृतक अशोक उर्फ भूरा के परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार को इस मामले में हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को सीमित जोया-अमरोहा मार्ग पर जाम लगा दिया, और पुलिस से जल्द हत्या आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की , सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है। मामला पोस्टमार्टम हाउस के बाहर अमरोहा देहात थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top