Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bilaspur495001

बिलासपुर नगर निगम सामान्य सभा में हंगामा, FIR के मसले पर कांग्रेस-भाजपा टकराव

SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 06, 2025 16:19:30
Bilaspur, Chhattisgarh
billaspur nagar nigam ki sadharan sabha somvaar ko jamkar hungame ki bhent chadh gayi. paani, sadak aur kachre jaise janhit ke muddon se zyada mahal tab garmaya jab ek mahila parshad par FIR ko lekar Congress aur BJP aamne-samne aa gaye. wahin, sabhapati ki vyavastha, protocol, aur vikas karyo ko lekar bhi kai parishadon ne khulkar narazgi zahir ki. nagar nigam ki sadharan sabha ki shuruaat se hi sadan ka mahal garam raha. ward kramank 5 ki parshad Gayatri Sahu par pradarshan ke baad darj ki gayi FIR ko lekar Congress aur BJP ke parshadon mein jamkar bahas hui. Parshad Tilakram Sahu ne sabhapati ki protocol vyavastha par sawal khade kiye to neta pratishth Bharat Kshyap ne rajneeti se upar uthkar sabhi parshadon ki samasyaon par gaur karne ki appeal ki. Iske sath hi jalbharav, dukaans ki samasya aur jal vitran ko lekar bhi bahas hui. Mahapoor ne jankari di ki SECL ke sahyog se nai naali nirmaan ki yojana hai jisse jalbharav ki samasya ka samadhan ho sakega. Wahin parshad Pushpendra Sahu ne Mahapoor par ward mein upasthit na rahne ka aarop lagaya, jis par bhi sadan mein bahas chhid gayi.Prashnkaal mein bhi parshadon ne ek ke baad ek sthaniya samasyaon par sawal daage. Motiram Gangkavani ne school mein chori ka mudda uthaya, wahi ward 17 ke parshad ne kachra nishdan ke liye sthayi sthal tay karne ki maang ki. Parshad Rita Kashyap ne Sant Ravidas Nagar mein sadak aur naali ke upar slab ki maang ki, jis par Mahapoor ne rashi milte hi karya shuru karane ka bharosa dilaya. Saath hi unhone saaf kiya ki vikas karyo ko jaati ya rajneeti ke chashme se nahi dekha jana chahiye. Samanaya sabha mein parshadon ne lambi hui avedan ki sthiti aur BJP sarkar banne ke baad mili rashi ka hisaab bhi maanga, jismein bataya gaya ki sadharan mad me 32 lakh aur CC sadak ke liye 3.15 lakh rupaye swikrit hue hain. Ant mein, 2.36 lakh ki lagat se sadak aur naali nirmaan prastaav ko manzoori di gayi, jisse wardon mein samasyaon ke samadhan ki ummid zarur bani hai.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAnup Das
Oct 06, 2025 19:03:29
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Oct 06, 2025 19:02:33
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 06, 2025 19:02:25
Noida, Uttar Pradesh:सीएम धामी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक–2025 को स्वीकृति प्रदान करने के लिए माननीय राज्यपाल LtGenGurmit जी (सेवानिवृत्त) का हार्दिक आभार! माननीय राज्यपाल महोदय की स्वीकृति के साथ ही इस विधेयक के कानून बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस कानून के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदायों की शिक्षा व्यवस्था के लिए एक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा जो अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों को मान्यता प्रदान करने का कार्य करेगा साथ ही इस विधेयक के लागू होने के बाद मदरसा जैसे अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड से मान्यता लेनी होगी। निश्चित तौर पर यह कानून राज्य में शिक्षा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और गुणवत्तापूर्ण बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 06, 2025 19:02:03
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर दिल्ली दौरे से लौटे सांसद बृजमोहन अग्रवाल. दौरे को लेकर कहा- छत्तीसगढ़ के विकास को दिल्ली में नई दिशा देने के लिए सार्थक चर्चा हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात कर राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के लिए 15 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के रजत जयंती के अवसर पर 1 नवंबर को सूर्य किरण एरोबेटिक डिस्प्ले की स्वीकृति प्रदान की है. ननकीराम कंवर मामले पर कहा- ननकी राम कंवर वरिष्ठ नेता है, उनके कुछ सुझाव है. प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे बात किया है. बिहार चुनाव में भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाए जाने ली चुटकी कहा-जहां-जहां पांव पड़े संतन के तहां तहां बंटाधार हुआ.
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 06, 2025 19:01:52
Katni, Madhya Pradesh:गांव में महिलाओं का गुस्सा फूटा, पैकारियों पर लाठियां चढ़ी, शराब बहाई गई और कार्टन में आग लगाई गई. कटनी जिले के बाकल थाना क्षेत्र के कछार गांव में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया. लाठी-डंडों से लैस महिलाओं ने गांव के पैकारियों के घरों में प्रवेश कर शराब की बोतलें छीनीं और सड़क पर बहा दीं. इसके बाद बोतलों और कार्टून को आग के हवाले कर दिया गया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है, जिससे घर-परिवार टूट रहे हैं. नशे की लत से युवाओं और पुरुषों का व्यवहार हिंसक हो गया है. महिलाएं घरेलू हिंसा और आर्थिक संकट झेलने को मजबूर हैं. पुलिस और आबकारी विभाग को बार-बार शिकायत के बावजूद भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई. तनावपूर्ण माहौल में महिलाएं सड़क पर उतर आईं और प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली. महिलाएं चेतावनी दे रही थीं कि अगर अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगी. उनका कहना है कि सिर्फ विरोध नहीं, अब ठोस नतीजे चाहिए, नशे से गांव को मुक्त कराना ही उद्देश्य है. कटनी के एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अगर अवैध पैकारी संचालित पाई गई तो संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 06, 2025 19:01:40
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। कारोबारी हेमंत चंद्राकर द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अफसरों पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए जाने के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने पीड़ित पक्ष को निर्देश दिया कि वे अपना बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराएं। साथ ही कोर्ट ने हेमंत को मेडिकल जांच और आरोपी ईडी अधिकारी के खिलाफ आवेदन दाखिल करने की अनुमति भी दी। कारोबारी हेमंत चंद्राकर ने बीते सप्ताह सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 सितंबर को ईडी कार्यालय में पूछताछ के दौरान उनके साथ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी अधिकारी ने उनसे कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके करीबी लोगों पर कमीशन लेने के आरोप स्वीकार करें। मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई और परिवार को जेल भेजने की धमकी दी गई। घटना के बाद हेमंत चंद्राकर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे रोते हुए कह रहे हैं कि मैंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया, सिर्फ बिजनेस किया है। मेरे परिवार को जेल में डाल दो, हमें मार दो साहब, अब जीना नहीं है। मामला हाईकोर्ट पहुंचने पर ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू और सौरभ पांडे ने पक्ष रखा, जबकि हेमंत चंद्राकर की ओर से पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वहां और गगन तिवारी ने पैरवी की। हेमंत के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल के साथ ईडी ने थर्ड डिग्री टॉर्चर किया, जबकि ईडी की ओर से इन आरोपों से इंकार किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ईडी वकील का बयान रिकॉर्ड किया। चंद्राकर ने अपनी शिकायत में कहा कि ईडी अधिकारी ने उनसे कहा कि वे यह स्वीकार करें कि भूपेश बघेल से जुड़े लोगों, विजय भाटिया, रामगोपाल अग्रवाल, आशीष वर्मा, मंदीप चावला, आदित्य अग्रवाल, शाश्वत जैन, किशोर चंद्राकर और सतपाल सिंह छाबड़ा को कमीशन देकर कार्य कराए गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके परिवार को भी झूठा बयान देने के लिए दबाव में रखा गया। हेमंत चंद्राकर ने पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित ईडी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोर्ट ने अगली सुनवाई से पहले मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़ित का बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
SPSANDIP PRAMANIK
Oct 06, 2025 19:01:16
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 06, 2025 19:01:06
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग चंदौली... मुगलसराय चकिया मार्ग पर बाल बाल बच्ची दर्जनों यात्रियों की जान रॉक के बावजूद पानी में डूबे सड़क से गुजर रही थी सवारियों से भरी बस तेज बहाव के बीच सवारियों से भरी बस सड़क किनारे पलटी नजर देख मौके पर मदद के लिए दौड़े सैकड़ो ग्रामीण बस में फंसे बच्चों महिलाओं बुजुर्गों को शीशा तोड़कर ग्रामीण निकाल बाहर संयोग अच्छा था कि बस सड़क किनारे खड़े में उतरकर तिरछी खड़ी हो गई मुगलसराय से दो दर्जन से अधिक सवारियों को लेकर बस जा रही थी इलिया समय रहते ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा पिछले तीन दिन से सड़क पर 3 फीट से अधिक ऊंचाई से बह रहा है पानी गड़ई नदी और चंद्रप्रभा नदी के बाढ़ के कारण मुगलसराय चकिया मार्ग पर शनिवार से है यातायात बंद पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के आदेश पर के शनिवार शाम से यातायात किया गया था बंद पुलिस अधीक्षक के आदेश के बावजूद बाढ़ के पानी में डूबे सड़क पर कैसे चली सवारी बस पानी में बस पलटने के बाद होती दर्जनों मौत तो कौन होता जिम्मेदार बबूरी थाना क्षेत्र के चंदौली मिर्ज़ापुर सीमा पर नोमेंस लैड में शीनाथपुर गांव के समीप कि घटना
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Oct 06, 2025 19:00:38
Noida, Uttar Pradesh:उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक-2025 को स्वीकृति प्रदान करने के लिए माननीय राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह जी (सेवानिवृत्त) का हार्दिक आभार! माननीय राज्यपाल की स्वीकृति के साथ ही अब इस विधेयक के कानून बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस कानून के तहत अल्पसंख्यक समुदायों की शिक्षा व्यवस्था हेतु एक प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी, जो अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को मान्यता प्रदान करने का कार्य संभालेगा। इसके अतिरिक्त, इस विधेयक के लागू होने के बाद मदरसों जैसे अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त करना आवश्यक होगा। निःसंदेह, यह कानून राज्य में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और गुणात्मक बनाने में सहायक सिद्ध होगा।"
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 06, 2025 19:00:19
Ayodhya, Uttar Pradesh:बिग ब्रेकिंग अयोध्या बोलेरो गाड़ी में छिपके बैठे बच्चे की मौत।4 वर्षीय अख्तर रजा पुत्र नफीश की मौत।5 वर्षीय माही_BE hoosh,अस्पताल में 5 वर्षीय बच्ची का चल रहा इलाज।घर पर खड़ी बोलेरो में दम घुटने से हुई मौत।खेलते समय बच्चे गेट खोलकर बैठ गए थे खड़ी बोलेरो में।ड्राइवर के उतरने के बाद बच्चे छिपकर गाड़ी में बैठे थे।ड्राइवर ने दूर से ही गाड़ी लॉक कर गांव चला गया।बच्चे अंदर फंस गए,नहीं खोल पाए दरवाजा।गाड़ी का सीसा तोड़कर निकाला गया बच्चों को।ऑक्सीजन की कमी से अख्तर रजा की हुई मौत।परिवार में मचा कोहराम, गांव में माहौल गमगीन।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।थाना बाबा बाजार क्षेत्र के करौंदी गांव की घटना।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top