Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845101

Bagah: आग लगने से कई घर जलकर राख, दो परिवारों को भारी नुकसान

PPINEWZ
May 08, 2025 14:04:53
Bagaha, Bihar

बगहा के बहुअरवा कांटा टोला (वार्ड नंबर 5), जो लगुनाहां पतिलार पंचायत में आता है, में अचानक आग लग गई। हवा के कारण आग ने तेजी से फैलते हुए कई झोपड़ी नुमा घरों और दालानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कई घर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं। मेढू राम और बहारन राम के घर, दालान, सामान और बकरियां भी जल गई हैं। आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन की टीम जांच में जुटी है और नुकसान का आकलन कर रही है। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Dec 09, 2025 09:52:03
Noida, Uttar Pradesh:हमें किसी के “वंदे मातरम्” पढ़ने या गाने पर आपत्ति नहीं है, लेकिन मुसलमान केवल एक अल्लाह की इबादत करता है और अपनी इबादत में अल्लाह के सिवा किसी दूसरे को शामिल नहीं कर सकता। और “वंदे मातरम्” का अनुवाद शिर्क से संबंधित मान्यताओं पर आधारित है, इसके चार श्लोकों में देश को देवता मानकर “दुर्गा माता” से तुलना की गई है और पूजा के शब्दों का प्रयोग हुआ है। साथ ही “माँ, मैं तेरी पूजा करता हूँ” यही वंदे मातरम् का अर्थ है। यह किसी भी मुसलमान की धार्मिक आस्था के खिलाफ है। इसलिए किसी को उसकी आस्था के खिलाफ कोई नारा या गीत गाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। क्योंकि भारत का संविधान हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता (अनुच्छेद 25) और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 19) देता है। वतन से प्रेम करना अलग बात है, उसकी पूजा करना अलग बात है। मुसलमानों की देशभक्ति के लिए किसी के प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं है। स्वतंत्रता संग्राम में उनकी कुर्बानियाँ इतिहास के सुनहरे पन्नो में दर्ज हैं। हम एक खुदा (अल्लाह) को मानने वाले हैं, अल्लाह के सिवा न किसी को पूजनीय मानते हैं और न किसी के आगे सजदा करते हैं। हमें मर जाना स्वीकार है, लेकिन शिर्क (खुदा के साथ किसी को शामिल करना) कभी स्वीकार नहीं!
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 09, 2025 09:51:28
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। रोडरेज का मामला सामने आया है। हाल यह हो गया कि दो वाहन चालकों ने बीच रास्ते ही एक दूसरे को पीट दिया। इस घटना के चलते मौके पर आधे से पौन घंटे का जाम लग गया। बाद में पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने के साथ ही जाम खुलवाया। दरअसल भीलवाड़ा के सर्किट हाउस चौराहे पर दो वाहनों के बीच भिड़ंत हो गई। इसके बाद वाहन चालकों में मारपीट शुरू हो गई, जिससे एक व्यक्ति लहूलुहान हो गया। इस विवाद के कारण करीब पौन घंटे तक चौराहे पर लंबा जाम लग गया। घटना के बाद भी पुलिस मौके पर समय पर नहीं पहुंच सकी, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक वाहन चालक को थाने ले गई। वहीं रास्ते से जाम खुलवाकर आवागमन को चालू कराया गया। सर्किट हाउस चौराहे के नजदीक की स्थिति वाहन चालकों के लिए असमंजस की रहती है। इसके चलते हादसे होते रहते है तो वहीं चालक आमने-सामने हो जाते है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 09, 2025 09:50:53
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर— राजधानी जयपुर में राज्य सरकार द्वारा प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह आयोजित कर रही है, देश—विदेश में बैठे राजस्थानी बड़ी संख्या में समारोह में शामिल होने पहुँचे हैं, अमेरिका में 41 साल से रह रहे डॉ. रवि मुरारका आज जी मीडिया कार्यालय पहुँचकर अपनी उपलब्धियों पर चर्चा की, डॉ. मुरारका ने बताया कि सरकार द्वारा कार्यक्रम करवाकर हमको अपनी मिट्टी से जोड़ने का काम किया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से रेबिज पर बड़े पैमाने पर कुत्तों के टीकाकरण और जनजागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा करेंगे, इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने प्रवासी राजस्थानी डॉ. रवि मुरारका से खास बात की
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 09, 2025 09:50:39
Jaipur, Rajasthan:कोटपूतली के सरुण्ड थाना क्षेत्र मे पिछले कई दिनों से पेयजल की समस्या से ग्रामीण तरसते नजर आ रहे हैं। आज ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और मटके बाल्टी लेकर कोटपूतली-नीमकाथाना स्टेट हाईवे मार्ग पर जाकर बैठ गए। और ग्रामीण ने स्टेट हाईवे जाम कर दिया जिसकी सूचना पर सरुण्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाईस कर जाम खुलवाया और यातायात सुचारु करवा। थोड़ी देर के लिए लगे जाम में वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने बताया पानी की मांग वाजिब है लेकिन रोड जाम करने से उल्टा समस्या पैदा करना है; अपनी मांग जलदाय विभाग पहुंच कर अवगत करवाएं जिससे संबंधित अधिकारी को अवगत करवाया जा सके। इधर ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर पेयजल की समस्या का निराकरण जल्द नहीं हुआ तो कल सभी ग्रामीण जलदाय विभाग पहुंच कर धरना प्रदर्शन करेंगे।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Dec 09, 2025 09:50:18
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Dec 09, 2025 09:49:41
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी के बथनाहा थाना के पंथपाकड़ गांव में निजी जमीन पर कब्जा जमाए लोगों के घर को हाई कोर्ट के आदेश पर खाली कराया गया है. इस दौरान जमीन खाली कराने गई प्रशासन और पुलिस टीम को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. जमीन पर रह रहे लोग पुलिस से उलझ गए और अपने अपने घरों में आग लगा ली. हालात बिगड़ता देख मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों को भेजा गया. डीएम के आदेश पर घटनास्थल पर सीतामढ़ी के सदर SDO और DSP मौके पर कर हालात को नियंत्रित किया है. आपको बता दे 2021 में अनुमंडल दंडाधिकारी के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश हाईकोर्ट के द्वारा दिया गया है, जिसके आलोक में प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.
81
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 09, 2025 09:49:22
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:जगदीशपुर नाम बदलने के प्रयास पर उबाल, हिंदू संगठनों का जोरदार विरोध, बोर्ड पर पुनः लगाया गया ‘जगदीशपुर पर्यटन स्थल’ का फ्लेक्स. भोपाल के लांबाखेड़ा–जगदीशपुर मार्ग पर लगे कई संकेतक बोर्डों पर जगदीशपुर की जगह इस्लामी नगर लिखे जाने और मस्जिद के समीप स्थित किलोमीटर मीटर बोर्ड के क्षतिग्रस्त पाए जाने की घटना ने स्थानीय क्षेत्र में भारी आक्रोश पैदा कर दिया। आज बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर इस कृत्य के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ ने “क्षेत्र के ऐतिहासिक और मूल नाम से छेड़छाड़ किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है। यह केवल नाम बदलने का मुद्दा नहीं, बल्कि जनभावनाओं से खिलवाड़ है.” प्रदर्शनकारियों ने संबंधित विभागों से मांग की कि सभी बोर्डों को मूल नाम ‘जगदीशपुर’ में तत्काल बहाल किया जाए, क्षतिग्रस्त किलोमीटर मीटर बोर्ड की मरम्मत की जाए और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। विरोध के बीच कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही बोर्ड पर ‘जगदीशपुर पर्यटन स्थल’ का नया फ्लेक्स लगाकर अपना रोष और स्पष्ट संदेश दर्ज किया। घटना के बाद से क्षेत्र में नाम बदलने की कोशिशों को लेकर गहमागहमी बनी हुई है, और स्थानीय लोग प्रशासन से त्वरित एवं ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दरअशल आज का जगदीशपुर डेढ़ साल पहले इस्लामपुर हुआ करता था।
24
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 09, 2025 09:49:02
Ajmer, Rajasthan:मुल्कभर में बाबरी मस्जिद के नाम पर सियासत करने वालो को हज़रत सैय्यद शाह बुख़ारी रहमतुल्लाह अलैहि दरगाह विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश के गद्दीनशीन व अहले सुन्नत वल जमात के कन्वीनर पीर अल्ताफ़ रज़ा क़ादरी ने करार जवाब दिया है। पश्चिम बंगाल के हुमायू कबीर जैसे लीडरान को नसीहत दी कि मुल्क के अमन अमान को खराब ना करे और नाही कोई बाबरी के नाम से मस्जिद पर सियासत करें। मुल्क के मुस्लिम समाज को तालीम,तरबीयत और रोटी कपड़ा की ज़रूरत है। गरीब गुरबा मुसलमान को ऐसी किसी सियासत का शिकार ना बनाओ जिससे उन्हें नुकसान पहुंचता हो। हुमायूं कबीर जैसे लोग आज अलग अलग रियासतों में बाबरी के नाम पर मस्जिद तामीर की बात कर रहे है वो मुस्लिम बच्चो की तालीम की बात क्यो नही करते। मुल्क में मज़हबी नफ़रत यहां तक पहुंच गई कि आज मुस्लमानों को कोई स्पोर्ट नही करता, मकान,दुकान नही देता,रोज़गार देने में भी नफ़रत देखी जा रही हैं। ऐसे में मुल्क में नफ़रत नही बल्कि मोहब्बत फैलाने का काम किया जाना चाहिए, कौमी यकजहती होनी चाहिए। अल्ताफ़ रज़ा क़ादरी ने कहा कि बाबरी मस्जिद के बाद मुल्क में कई मस्जिदे बनी मगर कोई सियासत नही हुई,लेकिन बाबरी मस्जिद के नाम पर आज जो सियासत हो रही है वो ग़लत है। मुल्क हिंदुस्तान में अमन अमान खराब कराने की साज़िश हो रही है इससे मुसलमानों को बचना चाहिए। अहले सुन्नत वल जमात ने भारतीय हुकुमत से अपील की है की मुल्क में नफ़रत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।
69
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 09, 2025 09:48:29
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मध्य प्रदेश में गांजा तस्करी को लेकर सियासत तेज मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई के पकड़ाने के बाद कोई सियासत तेज पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान ड्रग्स केस में विश्वास सारंग के साथ पारिवारिक रिश्ता निकला प्रतिभा बागरी के भाई को पकड़ा गया गांजा बेचते सरकार खुद नशे के कारोबार में संलिप्त 17 हज़ार करोड़ का शराब का रेवेन्यू इकट्ठा करना चाहती है सरकार पंजाब को पीछे छोड़ दिया है हमने ड्रग्स के कारोबार में नशा माफिया ने बदला भवन की पार्टी मंदिर को भेज दिया खजुराहो में कैबिनेट के समय चार कर्मचारी फूड प्वाइजनिंग से मर गए मैसेज दे रहे लोग मरते रहेंगे हम राजनीति करते रहेंगे चार लोग मर गए कोई भी नहीं गया वहां पर सरकार की ओर से
27
comment0
Report
PSPramod Sinha
Dec 09, 2025 09:47:52
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा के सीहाडा गांव में आज जिला प्रशासन की टीम ने दरगाह के आसपास अतिक्रमण हटाया। जिला प्रशासन ने दो बुलडोजर की मदद से दरगाह के आसपास की जमीन पर बने दो पक्के निर्माण, तार फेंसिंग और दरगाह के पास बने चबूतरे को उखाड़ दिया। जिला प्रशासन में परिसर में सांसद निधि से बने एक सामुदायिक भवन को खाली करवा कर ग्राम पंचायत को सौप दिया। इस सामुदायिक भवन में अवैध रूप से मदरसा संचालित हो रहा था। पिछले लगभग छह महीने पहले ग्राम पंचायत ने दरगाह के आसपास जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन में आवेदन दिया था। इसी के जवाब में स्थानीय पीर मौजा वफ्फ कमेटी ने भोपाल न्यायालय राज्य वफ्फ अधीकरण में दावा किया था कि गांव में बनी दरगाह, इमामबाड़ा और ईदगाह की संपत्ति वफ्फ की संपत्ति है। यह तीन और गांव की सारी संपत्ति एक ही रकबा में होने की वजह से पूरे गांव पर वफ्फ की संपत्ति होने का दावा मान लिया गया था। हालांकि ग्रामीण वफ्फ समिति के सदस्य ने यह साफ कर दिया था कि उनका दावा पूरे गांव पर नहीं बल्कि सिर्फ तीन संपत्तियों पर ही है। इसी को लेकर न्यायालय राज्य वफ्फ अधीकरण ने दोनों पक्षों को 10 नवंबर को सुनवाई के लिए बुलवाया था। इस न्यायालय ने यह कहते हुए मामला समाप्त कर दिया कि वैधानिक सूचना पत्र की अवधि दो माह बीत चुकी है इसलिए इसे नहीं सुना जा सकता। इसी आधार पर जिला प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन ग्राम पंचायत की शिकायत पर आज दरगाह के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। कार्रवाई में दरगाह के आसपास लगभग 40000 स्क्वायर फीट की जमीन पर बनी तार फेंसिंग, दो पक्के निर्माण हटाए गए। दरगाह को विस्तार देने के लिए बनाया गया चबूतरा भी हटा दिया गया। साथ ही परिसर में सांसद निधि से बने एक सामुदायिक भवन में चल रहे अवैध मदरसे को भी खाली करा लिया गया। क्योंकि यह भवन सांसद निधि से बना था इसलिए इसे खाली कराकर ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया। जिस स्थान पर प्राचीन दरगाह बनी है उसे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई दरगाह यथावत है। जिला वफ्फ कमेटी के सदस्यों का कहना है जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने के पहले उन्हें कोई सूचना नहीं दी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर राज्य स्तरीय वफ्फ बोर्ड में अपील दायर करेंगे। कार्यवाही के दौरान एसडीएम, तहसीलदार, सिटी मजिस्ट्रेट और सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवान और अधिकारी मौजूद रहे। किसी तरह की कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े इसलिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे, हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान ऐसी कोई नौबत नहीं आई।
22
comment0
Report
Advertisement
Back to top