Bagah: आग लगने से कई घर जलकर राख, दो परिवारों को भारी नुकसान
बगहा के बहुअरवा कांटा टोला (वार्ड नंबर 5), जो लगुनाहां पतिलार पंचायत में आता है, में अचानक आग लग गई। हवा के कारण आग ने तेजी से फैलते हुए कई झोपड़ी नुमा घरों और दालानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कई घर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं। मेढू राम और बहारन राम के घर, दालान, सामान और बकरियां भी जल गई हैं। आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन की टीम जांच में जुटी है और नुकसान का आकलन कर रही है। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|