Back
लोजपा का बहुजन भीम समागम की तैयारी में पार्टी ने झोंकी ताकत,प्रदेश प्रवक्ता शेखपुरा में प्रेस वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की तैयारी की दी जानकारी
Sheikhpura, Bihar
शेखपुरा के बाईपास स्थित लोजपा रा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा नालंदा के राजगीर में आयोजित बहुजन भीम संकल्प समागम की सफलता को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में लोजपा रामविलास के प्रदेश प्रवक्ता प्रो विनीत सिंह,शेखपुरा विधानसभा के प्रभारी विजय पासवान, बरबीघा विधानसभा के प्रभारी सीमा सिंह,लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विनीत सिंह ने कहा कि 29 जून को आयोजित बहुजन भीम समागम ऐतिहासिक होगा ।जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजनों को संबोधित कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का मूल मंत्र देगे। उन्होंने कहा कि
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 29, 2025 09:36:42Udaipur, Rajasthan:
सलूंबर जिले के 216 स्कूलों को मरम्मत के लिए बजट का इंतजार है। विभाग की ओर से हर साल मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा जाता है। लेकिन वह सरकारी दफ्तरों की फाइलों में बंद है। मरम्मत के अभाव में कई स्कूल बरामदे और टीन शेड के नीचे चल रहे हैं।
3
Report
ASArvind Singh
FollowJul 29, 2025 09:36:34Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिले के बिछौछ गांव में स्थित सहकारिता भवन खस्ताहाल स्थिति में है। जबकि भवन में कार्मिकों की नियुक्ति कर रखी है। भवन का एक हॉल टूटने की कगार पर है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा पेश हो सकता है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से भवन को दुरूस्त करवाए जाने की मांग की है।
2
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 29, 2025 09:36:22Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
ANCHOR....बरेली में पुलिस मुठभेड़ के दौरान महिला से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैरों में गोली लगी है, जबकि एक सिपाही भी घायल हुआ है। पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा ने बताया कि थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, चार कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन, सोने के आभूषण (कुंडल और पेंडल), नकदी और लूट की वारदात में प्रयुक्त चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
बाइट नीलेश मिश्रा, सीओ हाइवे
4
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 29, 2025 09:36:09Haldwani, Uttarakhand:
ANCHOR: हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का एक्शन मोड नज़र आ रहा है, अवैध निर्माण पर सख्ती है और अगले 4 दिन में कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं, ADM नैनीताल ने हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध तरीके से निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए,निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दो व्यक्तियों द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि चार दिन के भीतर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
बाइट: विवेक राय, ADM नैनीताल
4
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 29, 2025 09:35:53Jaunpur, Uttar Pradesh:
चक मार्ग से अवैध कब्जा हटाने की प्रशासनिक कार्रवाई, ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर खुटहन, लंबे समय से अवरुद्ध पड़े चक मार्ग को कब्जा मुक्त कराने के लिए मंगलवार को खुटहन क्षेत्र के लवायन गांव में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्रवाई की गई। इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से गांववासियों को बड़ी राहत मिली है। अहिरखेतार मजरे से गुलरा ठेसूर ताल तक जाने वाला यह सार्वजनिक मार्ग वर्षों से अवैध कब्जे की चपेट में था।
इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने में ग्राम प्रधान के पुत्र सुनील यादव की भूमिका उल्लेखनीय रही। राजस्व विभाग की टीम व पुलिस बल के साथ मिलकर उन्होंने रास्ते से अतिक्रमण हटवाया।
वर्षों से बाधित था ग्रामीणों का मुख्य रास्ता
ग्रामीणों के अनुसार, उक्त चक मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर रास्ते को अपने निजी खेत में शामिल कर लिया गया था। इससे क्षेत्र के किसानों को खेतों तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ट्रैक्टर, बैलगाड़ी व अन्य वाहन लेकर खेतों तक जाना मुश्किल हो गया था, जिससे खेती-किसानी प्रभावित हो रही थी।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सख्त प्रशासनिक कार्रवाई
लगातार शिकायतों और निष्क्रियता के बाद जब मामला उच्च न्यायालय पहुंचा, तो कोर्ट ने इस सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराने का सख्त आदेश जारी किया। इसके बाद राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की टीम मौके पर पहुंची और अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की।
कब्जा हटते ही मची हलचल
प्रशासनिक टीम के पहुंचते ही कब्जाधारियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने विरोध की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी और सख्त रवैये के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा। थोड़ी ही देर में पूरा रास्ता कब्जे से मुक्त कर दिया गया।
ग्रामीणों में खुशी की लहर
चक मार्ग के पुनः चालू होने से गांववासियों में खुशी की लहर है। किसानों का कहना है कि अब खेतों तक पहुंच आसान हो गई है और खेती-किसानी फिर से पटरी पर लौटेगी। महिलाएं भी अब बच्चों को स्कूल छोड़ने व लाने में राहत महसूस कर रही हैं।
4
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 29, 2025 09:35:40Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
कोलायत
सड़क पर चलता ट्रोला बना आग का गोला,
अचानक लगी ट्रोले में आग,
शॉर्ट सर्किट होने का लगाया जा रहा है अंदेशा,
ट्रक चालक ने कुद कर बचाई जान,
देर रात मढ़ गांव हाईवे पर हुआ हादसा,
4
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 29, 2025 09:35:35Ganderbal, :
In a major crackdown on timber smuggling, *Ganderbal Police* has seized illicit timber and apprehended *04 accused individuals* involved in illegal felling of green Deodar trees in the upper reaches of Gutlibagh.
*Police Post Gutlibagh* received a docket along with a seizure memo from the Forest Block Officer Gutlibagh, stating that on 26-07-2025, some timber smugglers had illegally cut green Deodar trees, converted them into finished logs, and fled from the spot.
Acting swiftly, FIR No. *119/2025* under Section 26 Forest Act and Section 303(2), 61 BNS was registered at Police Station Ganderbal.
On the directions of SSP Ganderbal *Shri Khalil Ahmad Poswal-JKPS,* a Special Police Team was constituted led by In-Charge Police Post Gutlibagh under the supervision of Dy.SP Hqr’s Ganderbal to trace and apprehend the culprits.
After sustained efforts and investigation, *Ganderbal Police* successfully arrested all 04 accused persons involved in the illegal act. The arrested individuals have been identified as: *Mohammad Altaf Khan, S/O Qazi Rehman Khan, R/O Baila Wussan, Siraj Ud Din Ahmad Khan, S/O Ghulam Qadir Khan, R/O Baila Wussan, Riyaz Ahmad Khan, S/O Snobar Ahmad Khan, R/O Baila Wussan and Javid Ahmad Khan, S/O Qazi Rehman Khan, R/O Baila Wussan.* The illegally obtained Deodar logs and the Power Saw Cutter were also seized.
*Ganderbal Police* reiterates its firm resolve to continue the crackdown against timber smugglers and their criminal conspiracy Act to safeguard the precious forest resources—our "Green Gold." These consistent actions serve as a strong message to all anti-social elements and should reassure the general public of J&K Police's commitment towards environmental conservation and crime-free society.
2
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 29, 2025 09:35:21Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना-
*मुरैना में बारिश का कहर, सबलगढ़ के स्कूल की दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला*
मुरैना — मुरैना जिले में लगातार हो रही भारी बारिश अब जान-माल के लिए खतरा बनती जा रही है। सबलगढ़ तहसील के रामपुर कला गांव में स्थित शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल की एक दीवार बीती रात भरभराकर गिर गई। हादसे के समय स्कूल बंद था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
गनीमत रही कि हादसा रात में हुआ, अन्यथा दिन में बच्चों के स्कूल में मौजूद रहने पर एक बड़ा हादसा हो सकता था। दीवार गिरने से स्कूल भवन को भारी क्षति पहुंची है और पूरा स्कूल क्षतिग्रस्त हो गया है।
1
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 29, 2025 09:35:11Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
ददरेवा में 4 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
राठौड़ बोले: “ददरेवा में लिखा जाएगा विकास का नया इतिहास”
सादुलपुर _ गोगाजी की जन्म स्थली ददरेवा गांव में 4 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भव्य समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सरपंच जाहिद कुरैशी की अगुवाई में हुआ, जिसमें कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने शिरकत की। लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ तथा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दोनों नेताओं ने सामूहिक रूप से विकास कार्यों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका सम्मानपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन भी किया गया। राजेंद्र राठौड़ ने अपने संबोधन में ददरेवा की ऐतिहासिकता और ग्रामीण विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा “गोगाजी की पावन धरती पर विकास का इतिहास लिखा जा रहा है। सरपंच जाहिद कुरैशी ने सिर्फ एक वर्ष में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वह सराहनीय हैं। ददरेवा को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करने की दिशा में यह बड़ा कदम है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि “राजस्थान सरकार के अगले बजट में ददरेवा के लिए 15 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान किया जाएगा। इस गांव को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। देवेंद्र झाझड़िया ने कहा आज मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इस ऐतिहासिक भूमि पर आने का अवसर मिला। यह खुशी की बात है कि राजेंद्र राठौड़ जैसे अनुभवी नेता हमारे चूरू जिले से हैं। आज जो 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन हुआ है, यह उन्हीं की अनुशंसा पर संभव हो पाया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की “हमें मिलकर ददरेवा को प्लास्टिक मुक्त बनाना है। मैं भगवान गोगाजी से प्रार्थना करता हूं कि सभी किसानों की फसलें अच्छी हों और गांव में समृद्धि आए।”कार्यक्रम के आयोजक सरपंच जाहिद कुरैशी की मेहनत और नेतृत्व की सर्वत्र सराहना हुई। ग्रामीणों ने उन्हें “विकास पुरुष” की उपाधि दी और कहा कि उनके कार्यकाल में गांव ने जो प्रगति देखी है, वह पूर्व में कभी नहीं हुई।4 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण के साथ गांव ने एक नई दिशा पकड़ी है, और आने वाले समय में यह राजस्थान के सबसे तेजी से विकसित होते गांवों में गिना जाएगा। इस अवसर पर चूरू विधायक हरलाल सहारण, भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा,राकेश जांगिड़, महावीर पूनिया,सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और आमजन उपस्थित रहे। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया, जिनमें महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों का उत्साह देखते ही बनता था।
बाइट: राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष।
बाइट: देवेन्द्र झाझडिया पद्म भूषण।
बाइट: जाहिद खान सरपंच ददरेवा।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 29, 2025 09:34:57Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर दहेज खातिर ससुराल वालों ने महिला कि निर्मम तरीके से हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया। हालांकि महिला की हत्या करने के बाद शव को ससुराल से 2 किलोमीटर दूर सिहमा बबुरबन्ना टोला के सामने गंगा नदी में फेंका मिला। इस दौरान मृतिका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज में 5 लाख रुपया नहीं मिलने से नाराज ससुराल के पक्ष के लोगों के द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं महिला की हत्या के बाद पति समेत सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गया। मृत महिला की पहचान अमरेश कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के जिला पुनर्वास गांव की है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि 2024 में लक्ष्मी कुमारी की शादी पुनर्वास के रहने वाले अमरेश कुमार के साथ बड़ी धूमधाम से किए थे। उन्होंने बताया है की शादी में जो बना पड़ा और सारा चीज लड़के बालों को दी गई। उन्होंने बताया है की शादी के कुछ दिन के बाद से ही लड़का पक्ष के लोगों के द्वारा 5 लाख रुपए की दहेज फिर से मांगना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया है कि जो सक्षम हुए वह दे दिए 5 लाख फिर कहां से दे। तभी से लक्ष्मी कुमारी को पति साथ देवर सहित पूरे परिवार मिलकर प्रताड़ित और मारपीट करने लगा। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुआ। लेकिन इसके बावजूद भी उन लोगों के द्वारा अपनी आदतों से बाज नहीं आया और लगातार लक्ष्मी को टॉर्चर और मारपीट करते रहता था। टॉर्चर करने के बाद लड़का को 2 लाख रुपए दिए थे। लेकिन इसके बावजूद भी उन लोगों के द्वारा और डिमांड करते रहता था। आपको बताते चले कि छौड़ाही थाना क्षेत्र के शेखाटोला गांव के रहने वाले पिता सत्यदेव साह ने बताया कि 14 जुलाई 2024 को बेटी की शादी हुई थी। अपनी क्षमता के अनुसार दहेज दिया था। दामाद घर पर ही आटा चक्की और तेल मिल चलाते हैं। शादी के कुछ दिन बाद से ही बेटी को टॉर्चर करने लगे। पांच लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। जिसमे 2 लाख रुपए दिया भी था। इसके बाद भी पति, सास-ससुर उसे परेशान करते थे। सोमवार दिन में लक्ष्मी ने अपनी मां से फोन पर बात की थी। उस समय तक सब कुछ ठीक था। शाम में पता चला कि बेटी की हत्या कर शव गंगा में फेंक दिया। जिसके बाद डायल-112 को फोन किया। बारिश हो रही थी। इस वजह से हमलोग लेट से पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब लड़का के घर पर गए तो घर में ताला लटका हुआ था। इस दौरान वहां के ग्रामीणों ने बताया कि शाम 4:30 बजे ई-रिक्शा से लक्ष्मी की शव को ससुराल वाले लेकर गए हैं। मटिहानी थाना पर पहुंचकर गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष ने सही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रात में भी पुलिस भी पहुंची थी। लेकिन इसके बावजूद भी नहीं मिल पाया। उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन करने के बाद आज उसका शव सिहमा बबूरबान्ना टोला स्थित गंगा नदी के पानी में शव बरामद किया। वहीं मायके पक्ष के परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी के ससुराल वाले टॉर्चर करते थे। उन्होंने बताया कि दहेज नहीं मिलने से लक्ष्मी की हत्या कर शव को गंगा नदी के पानी में फेंक दिया। काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद किया गया। इस हत्या के बाद ससुराल के सभी लोग फरार हो गए। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस संबंध में मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने फोन पर बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। मामले की छानबीन कर रहे हैं। ई-रिक्शा चालक से भी पूछताछ की गई है। परिजन के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को गंगा नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।उन्होंने बताया कि आवेदन के अनुसार पर कार्रवाई की जा रही है फिलहाल ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार चल रहा है।
बाइट सत्यदेव साह पिता
बाइट मृतका के भाई
बाइट विवके कुमार परिजन
0
Report
MVManish Vani
FollowJul 29, 2025 09:34:03Jobat, Madhya Pradesh:
NOTE- एक वीडियो खबर के साथ और अटैच है जो मृतक को खेत में जलाने का है
श्मशान घाट में नहीं होने दिया पादरी के पिता का अंतिम संस्कार, ग्रामीणों के विरोध के बाद खेत में हुआ अंतिम संस्कार
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 29, 2025 09:33:54Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में एक शिक्षिका पर छात्र छात्राओं ने पिटाई का आरोप लगाते हुए पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यलय। डीईओ ने दिया जांच के आदेश कहा जांच के बाद दोषी पाए जाने पर होगी करवाई। छात्राओं ने आरोप लगाया कि साइकिल देने के एवज मे शिक्षिका ने मांगे पैसे
वही थाली गिरने पर छात्र की कर दी पिटाई। वही शिक्षिका ने आरोपों से किया इनकार। बोकारो जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के आदेश।
बताते चले कि बोकारो के एक स्कुल के शिक्षिका पर छात्र व छात्राओं की पिटाई करने का आरोप का मामला जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास पहुंचा। घटना के विरोध मे छात्र व छात्राएं डीईओ ऑफिस पहुंचे जहाँ स्कूल की शिक्षिका की शिकायत की. दरअसल मामला बोकारो के उत्कर्मित मध्य विद्यालय चीरा चास की है जहां छात्रों ने शिक्षिका पर छात्रों से काम करवाने और नहीं करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है साथ ही स्कूल से मिलने वाली निःशुल्क साइकिल के लिए पैसे मांगने जैसे कई आरोप को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे। छात्र शास्त्री रजवार ने बताया की उसके हाथ से थाली गिरने के कारण एक शिक्षिका के द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, हाथ मे सूजन आने के कारण तीन दिन विद्यालय तक नहीं आया. दूसरी घटना एक और छात्रा के साथ घटी जिसने शिक्षिका के हांथ में मेहंदी नहीं लगाने पर उसकी पिटाई का आरोप छात्रा के तरफ से लगाया गया। छात्रों की मानें तो शिक्षिका के द्वारा पीटने के बाद यह भी कहा गया कि जहां जाना है जाओ कोई फर्क नहीं पड़ता. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरन्नाथ लोहरा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा की जांच के लिए अधिकारी को बोला गया है, शीघ्र ही रिपोर्ट मिलने के बाद उक्त शिक्षिका पर करवाई होगी.
बाइट -- जगरन्नाथ लोहरा
डीईओ, बोकारो
बाइट -- शास्त्री राजवार
पीड़ित छात्र
बाइट -- छात्रा
0
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 29, 2025 09:33:43Patna, Bihar:
patna
राजधानी पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी में भी भारी जल जमाव है पूरे इलाके में जल जमाव से लोग परेशान हैं..... पतलीपुत्र कॉलोनी के सभी गलियों में कल से ही जल जमाव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पनन हो गई है....
पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित डाकघर परिसर में दो दिनों से जल जमाव है लेकिन अब तक नगर निगम की तरफ से पहल नहीं की गई है लोगों के घरों तक जल जमाव है...
Wt 1, WT 2 पोस्ट ऑफिस कैंपस, visual, स्थानीय लोग की byte...
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 29, 2025 09:33:13Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2907ZRJ_PRTP_PULIYA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : जामली पुलिया बनी संकट का कारण, बारिश में जान जोखिम में डाल रहे ग्रामीण
एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट ग्राम पंचायत जामली से अरनोद जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित कामलिया नाला की पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित पुलिया बेहद जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है। बारिश के दौरान पुलिया पर पानी का तेज बहाव रहता है, जिससे स्कूली बच्चों, महिलाओं और दुपहिया वाहन चालकों को जान हथेली पर रखकर रोजाना गुजरना पड़ता है। पुलिया की ऊंचाई काफी कम होने के कारण लगभग छह माह तक पानी ऊपर तक चढ़ा रहता है। इससे फिसलने और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कई वाहन चालक गिर चुके हैं। स्कूली बच्चे और महिलाएं इस मार्ग से गुजरने में अत्यधिक असहजता महसूस करते हैं।
सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण ने बताया कि पुलिया की स्थिति सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी को कई बार लिखित में अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यह मार्ग न केवल जामली, बल्कि महुवाल, ठेचला, डूंगलावाणी, नालपाड़ा जैसे गांवों को जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ से जोड़ता है। साथ ही घंटाली से जामली तक की सड़क भी खस्ताहाल है, जिससे आवागमन बेहद कठिन हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही ऊंची और मजबूत पुलिया का निर्माण हो तथा सड़क मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, जिससे हजारों लोगों को राहत मिल सके।
बाइट- सत्यनारायण डामोर, सरपंच प्रतिनिधि जामली
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 29, 2025 09:33:01Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के गोगुंदा कस्बे में बदमाशों ने दिन दहाड़े व्यापारी को गुमराह कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि व्यापारी ने सूझबूझ दिखाते हुए तीनों को ही बदमाशो को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि कस्बे के मंगलम ज्वेलर्स पर एक युवक दो महिला के साथ सोने के जेवर खरीदने के लिए पहुंचा। जहां करीब आधे घंटे तक उन्होंने व्यापारी सुरेश सोनी से को अपनी बातों में उलझाया और मौका पाकर सोने की बालियां चुराकर फरार हो गए। कुछ देर बाद व्यापारी ने बालियों का वजन किया तो 6 ग्राम वजन कम निकला। सुरेश ने पीछा करने पर कुछ ही दूर पर ग्रामीणों की सहायता से दूसरी दुकान पर तीनों ही आरोपियों को व्यापारी ने पकड़ लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने युवक के कब्जे से सोने की बालियां बरामद कर ली। सूचना मिलने पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले में अग्रिम अनुसंधान कर रही है।
बाइट- सुरेश सोनी व्यापारी
0
Report