Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saran841301

छपरा-सीवान मार्ग पर बस-ट्रक भिड़ंत; 40 जवान समेत दो दर्जन से अधिक सीआईएसएफ घायल

RSRAKESH SINGH
Oct 15, 2025 05:37:20
Chapra, Bihar
छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय छपरा गांव के समीप बस व ट्रक की आमने सामने हुई टक्कर में सीआईएसएफ के दो दर्जन से अधिक जवान घायल। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त। अहले सुबह तीन बजे की घटना। सिवान से डोरीगंज जा रही बस में 40 जवान थे सवार। डायल 112 ने घायल जवानों को पहुंचाया एकमा अस्पताल। एकमा एसडीपीओ राज कुमार, बीडीओ डॉ अरुण कुमार, रसूलपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार तथा एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह की देख रेख में घायल जवानों का एकमा तथा लहलादपुर सीएचसी में चल रहा इलाज।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BDBabulal Dhayal
Oct 15, 2025 12:01:00
Jaipur, Rajasthan:बीजेपी किसी भी वक़्त कर सकती उम्मीदवार का एलान प्रभुलाल सैनी बताए जा रहे रेस में सबसे आगे वसुंधरा के घर पहुंचे सैनी,कहा मैं भी दावेदार,पार्टी जिसे भी देगी टिकट उसे जितायेंगे बीजेपी किसी भी वक्त अंता उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकती है आज दिन भर भाजपा के राजनीतिक गलियारों में टिकट को लेकर सरगर्मियां देखी गईं सीएमआर से लेकर वसुंधरा राजे के आवास तक ारों का जमावड़ा लगा रहा प्रभूलाल सैनी पहुंचे वसुंधरा के दर पर,टिकट के लिए मांगा समर्थन इस बीच पूर्व मंत्री प्रभूलाल सैनी वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंचे वसुंधरा राजे के साथ घंटे भर मंत्रणा की,,जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में सैनी बोले,मैने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है मैं अंता से विधायक रह चुका हूं वसुंधरा जी के साथ बैठक सकारात्मक रही है मैंने उनका समर्थन मांगा है पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनायेगी हम सब मिलकर उसे जितायेंगे भाजपा एकजुट होकर अंता में चुनाव लड़ेगी गौरतलब है कि एक दौर में वसुंधरा राजे के बेहद करीबी प्रभूलाल सैनी ने पाला बदल लिया था और पिछले चुनाव के बाद उनकी नजदीकियां ओम बिरला से बताई जा रही हैं बताया जाता है कि वसुंधरा राजे इससे नाराज थीं,,आज प्रभूलाल सैनी ने राजे के साथ बैठक में तमाम गिले शिकवे दूर करने की कोशिश की सैनी के बाद मदन राठौड़ पहुंचे वसुंधरा राजे के आवास बीजेपी को अंता में टिकट के लिए एकराय बनाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है प्रभूलाल सैनी की वसुंधरा राजे से मुलाकात के तत्काल बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे घंटे भर उम्मीदवारों के नाम पर दोनों के बीच चर्चा हुई पर मदन राठौड़ वसुंधरा राजे से मिलने के बाद मीडिया से बिना बात किये निकल गये दो बजे शुरू हुई वरिष्ठ नेताओं की वीसी,कई उम्मीदवारों के नाम पर हुई चर्चा दो बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उम्मीदवार चयन के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग की प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एम भजनलाल शर्मा वसुंधरा राजे प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी सतीश पूनियां वीसी से जुड़े कई नामों पर चर्चा हुई पूर्व प्रदेशाध्यक्ष के बेटे ने कहा,प्रखर कौशल को टिकट मिले तो भाजपा जीतेगी चुनाव बीजेपी के कददावर नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष् रघुवीर सिंह कौशल के बेटे अरविंद कौशल ने भाजपा कार्यालय में अपने प्रधान पुत्र प्रखर कौशल के लिए टिकट मांगा कौशल बोले,सारी जनता हमारे साथ है प्रखर को भाजपा का टिकट जीत की गारंटी है
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Oct 15, 2025 12:00:23
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 15, 2025 11:59:56
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर जिले में पीडीएस (पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) के तहत गरीबों को मिलने वाले सरकारी चावल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, दरअसल जिले की 10 पीडीएस दुकानों में फफूंद लगा चावल वितरण के लिए पहुंच गया, राशन वितरण करने वाले दुकानदारों की आपत्ति के बाद खाद्य विभाग ने इसकी जानकारी नागरिक आपूर्ति निगम को दी जिसके बाद संबंधित विभाग ने फफूंद लगे चावल को वापस दुकानों से उठवा लिया, नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों ने माना है कि फफूंद लगा चावल पीडीएस दुकानों तक पहुंचा , गोडाउन में रख रखाव नहीं होने की वजह से चावल में मामूली तौर पर फफूंद लगने की बात अधिकारियों ने कबूल की है, लेकिन पीडीएस सिस्टम में यह लापरवाही कई सवाल जरूर खड़े कर रही है, तकरीबन 10 पीडीएस दुकानों में 500 क्विंटल फंफूद लगा चावल आखिर कैसे पहुंचा इसकी जांच होनी चाहिए。
2
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 15, 2025 11:58:38
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर के लिए एआईसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक लालजी भाई देसाई, प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक हेमसिंह शेखावत, डॉक्टर संजीव राजपुरोहित, हिमपाल सिंह देवल आज बुधवार को डूंगरपुर पहुंचे। बिछीवाड़ा में उनका स्वागत किया गया। इसके बाद पर्यवेक्षकों ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक ले कर कांग्रेस सृजन अभियान की जानकारी दी तथा नए जिला अध्यक्ष व संगठनात्मक ढांचे के लिए नब्ज टटोली। इधर अगले दो दिनों तक सभी ब्लॉक स्तर बैठकें होंगी और पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को सौंपेंगे, जिसके बाद कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति होगी।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 15, 2025 11:58:02
Khandwa, Madhya Pradesh:मक्का और सोयाबीन के दाम को लेकर किसानों मे आक्रोश, किया चक्का जाम खंडवा में आज किसानों ने खंडवा से इंदौर जाने वाली सड़क पर चक्का जाम कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि सोयाबीन और मक्का के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। मंडी में सही से तुलवई का कार्य नहीं हो रहा है। एक तो भाव कम मिल रहे हैं ऊपर से व्यापारी नमी का बहाना बनाकर मनमर्जी रेट में कटौती कर रहे हैं। वी ओ, कल तक जो मक्का खंडवा मंडी में 1800 और 1900 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिक रही थी आज इसी मंडी में उसके भाव 900 से 1100 के बीच हो गए। जब व्यापारी ने मक्का की फसल के दाम कम लगाएं तो किसान भड़क गए। किसानों ने आरोप लगाया कि व्यापारी मंडी में मक्का की बोली लगता है और 5- 10 किलोमीटर दूर उसकी मिल में माल की तुलाई करते हैं। इससे आना-जाना और तो लाइक करवाना महंगा पड़ जाता है इतना ही नहीं किसानों ने व्यापारियों पर आरोप लगाया कि मक्का खरीदने के बाद नमी के बहाने 10 से 50 रु प्रति क्विंटल अलग से काट लिया जाता है। इस तरह की नीतियां रहेगी तो किसान कैसे आगे बढ़ेगा। अपर कलेक्टर अरविंद चौहान ने बताया कि सोयाबीन और मक्का की उपज के दाम को लेकर किसानों में आक्रोश था। किसानों की मांगो लेकर व्यापारियों से भी बातचीत की जा रही है। जल्द ही समस्या दूर की जाएगी। किसी प्रकार से किसान को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 15, 2025 11:57:36
Jaipur, Rajasthan:जयपुर- PHED में फर्जी प्रमाण पत्र का बड़ा खेल; जी मीडिया पर फर्जी प्रमाण पत्र का बड़ा खुलासा; दो अफसरों के फर्जी हस्ताक्षर कर बनाए प्रमाण पत्र; मैसर्स राठौड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी के फर्जीवाड़े का खेल; 5 साल से फर्जी प्रमाण का इस्तेमाल किया जा रहा; राठौड़ कंस्ट्रक्शन ने SE, XEN के फर्जी हस्ताक्षर किए; तत्पर्यीन चूरू SE मनीष बेनीवाल के फर्जी हस्ताक्षर; तत्कालीन XEN मोहनलाल कंवल के नाम से फर्जीवाड़ा; मार्च 2020 में राठौड़ कंस्ट्रक्शन ने बनाए प्रमाण पत्र; CE बेनीवाल बोले- मुझे इस केस की जानकारी नहीं है; अप्रैल 2019 में जयपुर जिला में पोस्टेड था; तत्पर्यीन XEN मोहनलाल कंवल रिटायर्ड हो चुके थे; मोहनलाल बोले- मैं जुलाई 2018 में रिटायर हो चुका हूं; 2020 में मेरे नाम से कैसे बना अनुभव प्रमाण पत्र?
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Oct 15, 2025 11:57:16
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन मोर्चा मध्य प्रदेश आज रायसेन में संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठन किसान जागृति संगठन ने मार्फेड कार्यालय चोपड़ा भोपाल रोड पर प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया जिसमें किसानों ने शासन से मांग की है कि किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल दिया जाए तथा किसानों को समय पर पर्याप्त खाद प्रदान किया जाए,अतिवृष्टि की तबाही के शिकार हुए किसानो के प्रति सरकार के रवैये, खाद के गहराते और लगातार जारी सकट, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी करवाने में पूरी तरह असफल रहने और अब भावान्तर के नाम पर किसानों के लिए सर्वथा अनुपयोगी और अलाभकारी योजना लाने, बिजली न आने के बावजूद भारी बिल थमाए जाने और स्मार्ट मीटर की विनाशकारी योजना लाने, लैंड पूलिंग और मनमाने तरीके से किये जा रहे कृषिभूमि के अधिग्रहण और किसानो आदिवासियों की बेदखली किये जाने का मामला उठाया
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Oct 15, 2025 11:54:02
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top