Back
ट्रैक्टर पलटने से दंपति की मौत, आरोपी के दरवाजे पर आक्रोश और पूछताछ
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 21, 2025 14:20:24
Bihar
ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से पत्नी की मौत के 24 घंटे भीतर जख्मी पति की भी हुई मौत ।हत्या के आरोपी के दरवाजे पर रखा शव ।पुलिस समझाने बुझाने में जुटी ।अब एक ही चिता पर होगी पति पत्नी की दाहसंस्कार ।
एंकर : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केराई मजकोठी चौक पर गुरुवार की देर शाम मिट्टी लदी ट्रेक्टर कि डाला पलटने के कारण नीचे दबने से एक दंपति की मौत हो गई, जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। बताया जाता है कि मिट्टी लदी ट्रैक्टर की डाला पलटने से मौके पर ही पत्नी राम सुकुमारी देवी की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल उनके पति संजय सिंह ने भी शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।मृतक के परिजनों ने घटना के पीछे गहरी साजिश और हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि मृतक संजय सिंह की घटनास्थल के समीप ही किराना दुकान है और सड़क किनारे उनकी बालू रखी थी। गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे, गांव के ही वार्ड 10 निवासी कुंदन कुशल उर्फ छोटू ने अचानक बालू हटाने को कहा और मिट्टी गिराना शुरू कर दिया। जबकि वह सड़क की सरकारी जमीन है। "जल्दबाजी में बालू हटाते समय तीन ट्रैक्टर मिट्टी पहले ही गिर चुकी थी। चौथी गाड़ी मिट्टी गिराने के दौरान चालक ने इंकार कर दिया। इस पर छोटू खुद ट्रैक्टर पर चढ़ा और जानबूझकर साजिश के तहत डाला पलट दिया।" परिजनों का आरोप है कि इसी जानबूझकर पलटे गए डाला के नीचे दबने से राम सुकुमारी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजय सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। संजय सिंह को समस्तीपुर ले जाया गया, जहां शुक्रवार को उनकी भी मौत हो गई। आगे बताया कि डाला पलटने के बाद जेसीबी के द्वारा उसे उठवाया जा रहा था, जो थोड़ा उठने के बाद दुबारा गिर गया । जिससे इसकी मौत हुई है।घटना के बाद पुलिस ने गुरुवार रात ही पत्नी राम सुकुमारी देवी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था। हालांकि, घटनास्थल पर पलटी ट्रैक्टर की डाला और इंजन करीब 18 घंटे तक सड़क पर ही पड़ी रही, जिससे यातायात बाधित रहा। पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर ट्रेक्टर हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था। परिजनों ने मुआवजे और न्याय की मांग को लेकर अड़ गए । स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में मुआवजे को लेकर घंटों तक वार्ता चली और एक राशि भी तय हुई। लेकिन, दूसरे पक्ष ने समझौते की राशि देने से साफ इनकार कर दिया, जिससे आक्रोश और भड़क उठा।
गुस्साए स्थानीय लोगों ने इसके बाद वे मृतिका राम सुकुमारी देवी के शव को जलावन के साथ लेकर सीधे आरोपी कुंदन कुशल उर्फ छोटू के घर पहुंचे और उनके ही दरवाजे पर अंतिम संस्कार करने का फैसला कर लिया। दरवाज़े पर शव रखे जाने के बाद आरोपी पक्ष के सभी सदस्य मौके से गायब हो गए। मृतक संजय सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया देर शाम समस्तीपुर में चल रही थी। दंपति के पीछे उनकी शादीशुदा बेटी मधुबाला कुमारी,और सोनी कुमारी, अविवाहित बेटी मीनू रानी, और एकलौता पुत्र अभिराज कुमार समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों में इस दोहरी मौत और न्याय न मिलने को लेकर गहरा रोष व्याप्त है ।इस सम्वन्ध में विभूतिपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।पत्नी के शव को सुबह में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपे थे लेकिन दाह संस्कार की तैयारियों के बीच ही पति की भी मौत हो गई है ।
92
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DTDinesh Tiwari
FollowNov 21, 2025 15:05:510
Report
ANAJAY NATH
FollowNov 21, 2025 15:05:39Sambalpur, Odisha:ଗୋଆ ଆନ୍ତର୍ଜାତିକ ଫିଲ୍ମ ଫେଷ୍ଟିଭାଲ ରେ କଟକ ର ହୀରାଖଣ୍ଡ ସାଙ୍ସ୍କୃତିକ ଅନୁଷ୍ଠାନ ତରଫରୁ ସମ୍ବଲପୁରୀ ନୃତ୍ୟ ପରିବେଷଣ...
0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowNov 21, 2025 15:05:250
Report
MDMahendra Dubey
FollowNov 21, 2025 15:05:080
Report
DGDeepak Goyal
FollowNov 21, 2025 15:04:460
Report
PCPranay Chakraborty
FollowNov 21, 2025 15:04:170
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
FollowNov 21, 2025 15:04:060
Report
AAAteek Ahmed
FollowNov 21, 2025 15:03:280
Report
AJAnil Jain
FollowNov 21, 2025 15:03:140
Report
RMRoshan Mishra
FollowNov 21, 2025 15:01:460
Report
ADAnup Das
FollowNov 21, 2025 15:01:070
Report
ATAnuj Tomar
FollowNov 21, 2025 15:00:350
Report
APAVINASH PATEL
FollowNov 21, 2025 14:51:200
Report
SVShweta Verma
FollowNov 21, 2025 14:51:080
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowNov 21, 2025 14:50:160
Report