Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saharsa852201
सहरसा में चुनाव सुरक्षा के लिए चेकिंग प्वाइंट और भारी तैनाती
VKVishal Kumar
Oct 27, 2025 04:50:42
Saharsa, Bihar
बिहार विधानसभा के पहले चरण में 6 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर सहरसा जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जिले के विभिन्न मार्गों में चप्पे - चप्पे पर बिहार पुलिस और पैरामिलिट्री की फोर्स को तैनात कर दिया गया है और जिले के अलग - अलग सीमा क्षेत्रों चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है जहाँ दिन हो या रात लगातार हरेक वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है ताकि चुनाव को प्रभावित करने वाले किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान कोई अपने साथ न ले जा सके. चेकिंग प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट के साथ - साथ पुलिस के द्वारा सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. जिले के सहरसा और सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के मुख्य सड़क के बीच हुसैनचक पर देर रात तक वाहनों की सघन जांच की जा रही है. मौके से जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता विशाल ने.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNARENDER SHARMA
Oct 27, 2025 07:50:06
Faridabad, Haryana:फरीदाबाद- फ़रीदाबाद में एआई से बनी अश्लील फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल कर रहे थे कुछ लोग, युवक ने की आत्महत्या – पुलिस ने दो पर एफआईआर दर्ज की फरीदाबाद में ओल्ड थाना क्षेत्र के बसेलवा कॉलोनी से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहाँ 19 वर्षीय युवक राहुल ने कुछ लोगों द्वारा एआई तकनीक से बनाई गई अश्लील फोटो और वीडियो के ज़रिए ब्लैकमेलिंग से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है。 जानकारी के मुताबिक, राहुल DAV कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र था और अपने परिवार के साथ बसेलवा कॉलोनी में रहता था। राहुल के पिता मनोज भारती ने बताया कि करीब दो हफ्ते पहले किसी ने राहुल का मोबाइल फोन हैक कर लिया था। फोन हैक करने के बाद कुछ लोगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके राहुल और उसकी बहनों की न्यूड फोटो और वीडियो बना दीं। इन फर्जी तस्वीरों और वीडियो को व्हाट्सएप पर भेजकर आरोपियों ने राहुल से लगभग 20 हजार रुपये की मांग की। पैसे न देने पर उन्होंने धमकी दी कि ये वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे。 राहुल इस ब्लैकमेलिंग से बेहद परेशान रहने लगा। उसके पिता ने बताया कि पिछले 15 दिनों से राहुल का व्यवहार पूरी तरह बदल गया था — वह ठीक से खाना नहीं खा रहा था, बात कम करता था और अक्सर चुपचाप कमरे में रहता था। परिजनों को यह अंदाजा नहीं था कि वह इतनी बड़ी मानसिक परेशानी से जूझ रहा था। शनिवार शाम करीब 7 बजे राहुल ने अपने कमरे में सल्फास की गोलियां खा लीं। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया。 मृतक के पिता मनोज भारتي ने बताया कि जब उन्होंने बेटे का मोबाइल देखा तो उसमें “साहिल” नाम के युवक के साथ लंबी चैटिंग मिली। चैट में साहिल ने राहुल की न्यूड फोटो और वीडियो भेजकर पैसे की डिमांड की थी। आखिरी बातचीत में उसने राहुल को धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो सारी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इतना ही नहीं, चैट में साहिल ने राहुल को आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाले शब्द भी लिखे थे और यहां तक बताया था कि किस चीज़ का सेवन करने से उसकी मौत हो सकती है। परिजनों का कहना है कि इस पूरे मामले में “साहिल” के साथ राहुल का एक जान-पहचान वाला युवक “नीरज भारती” भी शामिल हो सकता है। राहुल के पिता ने बताया कि घटना के दिन आखिरी बार राहुल की बात नीरज से ही हुई थी। इसलिए दोनों पर शक जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है。 मनोज भारती का परिवार मूल रूप से बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है और पिछले 50 साल से फरीदाबाद में रह रहा है। मनोज खुद ड्राइवरी का काम करते हैं और राहुल उनका सबसे छोटा बेटा था। परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटी अभी अविवाहित है।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Oct 27, 2025 07:49:44
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में रोडवेज बस स्टैंड पर पति का इंतजार कर रही महिला से छेड़छाड़, कार सवार आरोपी गिरफ्तार हरदोई में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।कोतवाली शहर क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड पर पति का इंतजार कर रही एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी।आरोपी युवक ने महिला को जबरदस्ती अपनी कार में बिठाने की कोशिश की,लेकिन स्थानीय लोगों और पीड़िता के पति के हस्तक्षेप से वह भागने में नाकाम रहा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना देर रात कोतवाली शहर क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड पर हुई।पीड़िता बघौली थाना क्षेत्र की रहने वाली है,वह हरदोई शहर में अपनी बहन के घर आई हुई थी। वापसी के लिए बस स्टैंड पहुंचीं,जहां उसके पति ने फोन पर सूचना दी थी कि वह खुद आकर उन्हें ले लेंगे।अकेले बैठी महिला पति का इंतजार कर रही थी तभी कौशलपुरी मोहल्ला निवासी आदेश मिश्रा नाम का युवक अपनी कार से वहां पहुंचा। आरोपी ने महिला से अश्लील प्रस्ताव रखा और साथ चलने का लालच देते हुए 1000 रुपये भी ऑफर कर दिए।महिला ने इसका कड़ा विरोध किया और डरकर भागने लगी।लेकिन आरोपी ने पीछा करना शुरू कर दिया और कार को उनके आगे रोककर जबरदस्ती बिठाने की कोशिश की।पीड़िता के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और आरोपी की कार को घेर लिया।इसी बीच पीड़िता का पति मौके पर पहुंच गया और तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।पीड़िता की तहरीर पर आदेश के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाइट -- पीड़िता बाइट -- अंकित मिश्रा सीओ सिटी
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Oct 27, 2025 07:49:30
Rohtak, Haryana:नॉट -महिलाओं का फेस ब्लर किया जाए ,उनकी आईडी को ना दिखाया जाए -------------------------------------------------------- एंकर रीड़-महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) मे महिला सफाई कर्मचारी और अधिकारियों के बीच जमकर हंगामा हो गया। इसके चलते महिलाओं ने अपने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वे महावारी के चलते स्वास्थ्य खराब होने पर कुछ देर का ब्रेक लेना चाह रही थी और इस बारे में अधिकारियों को कहा गया था, लेकिन एक सुपरवाइजर ने कथित तौर पर उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें कपड़े उतरवाकर पीरियड (मासिक धर्म) की जांच करवाने को कहा गया। इस पर महिला कर्मचारियों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने हंगामा कर दिया। वहीं अधिकारियों का दावा है कि महिला कर्मी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। वही यूनिवर्सिटी के मौके पर रेजिस्टर ने जाकर पूरे घटनाक्रम की जांच करने और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही का आस्वाशन दिया गया पीड़ित महिलाओं ने आपबीती आला अधिकारियों को सुनाई वीओ-1- आरोप है कि सुपरवाइजर ने महिला सुरक्षा कर्मी के माध्यम से महिला सफाईकर्मी के कपड़े उतारकर जांच कराने के लिए महिलाओं की सलवार उतरवा कर उनकी फोटो तक ली गई औरये सब जांच के नाम पर किया गया साथ कहा गया कि ऊपर से असिस्टेंट रेजिस्टर के आदेश है मामला ज्यादा गर्म हुआ तो जब महिला कर्मी ने ऐसा करने से इनकार किया, तो उनके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया इसके बाद अन्य सफाईकर्मियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और हंगामा शुरू हो गया। छात्र संगठन भी महिला सफाईकर्मियों के समर्थन में सामने आए और आरोपियों के सस्पेंड किए जाने की मांग करने लगे। डायल 112 भी मौके पर पहुंची। छात्र नेता दिनेश कांगड़ा , विक्रम डुमोलिया और प्रदीप मोटा ने मौके पर पहुंचकर मामले की सुनवाई के लिए मौके पर पहुंचे प्रो. भगत सिंह से भी मामले में शिकायत की। उन्होंने बताया कि सफाई सुपरवाइजर ने कौशल रोजगार निगम के तहत लगी अन्य सफाईकर्मियों को स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सफाई के लिए बुलाया था। महिला कर्मियों का कहना है कि दो महिला कर्मियों को माहवारी के कारण असुविधा हो रही थी, जिसकी जानकारी सुपरवाइजर को दी गई थी। इसके बावजूद उनसे अनुचित कार्रवाई की गई। वहीं डा. भगत सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। साथ ही आश्वासन दिया कि गलत बात करने वालों कोे बख्शा नहीं जाएगा। जांच में यदि कोई गलती मिलती है तो तुरंत नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा। वहीं गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के महासचिव अजमेर सिंह ने बताया कि एमडीयू के गैर शिक्षक कर्मचारी की इस मामले में कोई गलती नहीं है। कुछ लोग बेवजह विश्वविद्यालय को बदनाम कर रहे हैं। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। बाईट -सुनीता पीड़ित महिला सफाई कर्मचारी एमडीयू रोहतक बाईट -सीमा पीड़ित महिला सफाई कर्मचारी एमडीयू रोहतक बाईट -गीता पीड़ित महिला सफाई कर्मचारी एमडीयू रोहतक वीओ -2-वही मौके पर आए कुलसचिव के के गुप्ता ने कहा कि यूनिवर्सिटी में महिलाओं के साथ जो भी गलत काम हुआ है हम इस पूरे घटनाक्रम की जांच करेंगे फिलहाल सुपरवाइजर को हटा दिया गया है और जो भी इस मामले में दोषी होगा उसको बक्शा नही जाएगा अगर जरूरत पड़ी तो हम आरोपी अधिकारियों के ऊपर एस सी /एस टी के तहत मामला दर्ज भी करवाया जाएगा ,भविष्य मे किसी भी महिला कर्मचारियों के साथ इस तरह की हरकत की गई तो किसी को बख्शा नही जाएगा बाईट -के .के गुप्ता ,रजिस्टर एमडीयू यूनिवर्सिटी रोहतक
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 27, 2025 07:49:05
Guwahati, Assam:गुवाहाटी के आठगांव कब्रिस्तान में ताजदार ए बगदाद कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस खास मौके पर भारत के दूसरे राज्य के बड़े-बड़े आलेम उलेमा और पीर मुर्शिद मौजूद रहे खास तौर से यह प्रोग्राम ख्वाजा राजा कमेटी के तरफ से किया गया। इस खास प्रोग्राम में असम के हर एक जिले के साथ-साथ भारत के अन्य राज्य से लोग पहुंचे करीब 5000 से भी ज्यादा लोग ताजदार ए बगदाद कॉन्फ्रेंस में शामिल रहे हैं इस कांफ्रेंस में अलीम उलेमा पीर मुर्शिद ने अपनी अपनी बयान रखी खासतौर से ईमान को टैरो ताजा करने का खास बयान रखा गया। और खास लंगर खाना का व्यवस्था भी किया गया इस प्रोग्राम में आठ गांव कब्रस्तान मस्जिद कमेटी के पेश इमाम मौजूद रहे उन्होंने इस प्रोग्राम को पहले 10 साल में छोटी प्रोग्राम किया जाता था परंतु अभी बड़ी तादाद में प्रोग्राम किया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी यहां पर खास ईमान को जिंदा रखने का बयान भी दिया जाता है और लंगर खाने में लोग शामिल रहते हैं.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 27, 2025 07:48:49
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 27, 2025 07:48:37
Guwahati, Assam:गुवाहाटी के आठगांव कब्रिस्तान में ताजदार ए बगदाद कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस खास मौके पर भारत के दूसरे राज्य के बड़े-बड़े आलेम उलेमा और पीर मुर्शिद मौजूद रहे खास तौर से यह प्रोग्राम ख्वाजा राजा कमेटी के तरफ से किया गया। इस खास प्रोग्राम में असम के हर एक जिले के साथ-साथ भारत के अन्य राज्य से लोग पहुंचे करीब 5000 से भी ज्यादा लोग ताजदार ए बगदाद कॉन्फ्रेंस में शामिल रहे हैं इस कांफ्रेंस में अलीम उलेमा पीर मुर्शिद ने अपनी अपनी बयान रखी खासतौर से ईमान को टैरो ताजा करने का खास बयान रखा गया। और खास लंगर खाना का व्यवस्था भी किया गया इस प्रोग्राम में आठ गांव कब्रस्तान मस्जिद कमेटी के पेश इमाम मौजूद रहे उन्होंने इस प्रोग्राम को पहले 10 साल में छोटी प्रोग्राम किया जाता था परंतु अभी बड़ी तादाद में प्रोग्राम किया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी यहां पर खास ईमान को जिंदा रखने का बयान भी दिया जाता है और लंगर खाने में लोग शामिल रहते हैं। गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Oct 27, 2025 07:48:05
Ratnagiri, Maharashtra:दक्षिण भारतीय चित्रपटसृष्टीतील बहुप्रतिक्षित 'रावडी जनार्दन' या चित्रपटाचं चित्रीकरण नुकतंच रत्नागिरी तालुक्यातील सैतवडे गाव आणि परिसरात दोन दिवस झालं. गुंबद ग्रामपंचायत हद्दीमध्ये झालेल्या या चित्रपटाच्या चित्रीकरणाला मोठा प्रतिसाद मिळाला. या चित्रपटात साऊथचा सुपरस्टार विजय देवरकोंडा आणि लोकप्रिय अभिनेत्री कीर्ती सुरेश हे मुख्य भूमिकेत आहेत. चित्रीकरणासाठी मोठा बंदोबस्तही गावात दाखल झाला होता. विशेष म्हणजे, सैतवडे गावातील दी मॉडेल इंग्लिश स्कूलच्या पटांगणावर जिल्हाधिकारी कार्यालयाचा भव्य सेट उभारण्यात आला. हे चित्रीकरण पाहण्यासाठी आजूबाजूच्या गावांमधील लोक मोठ्या संख्येने उपस्थिती लावली होती..
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 27, 2025 07:47:35
Panchkula, Haryana:सरकार देश के लिए सरकार पटेल के अमूल्य योगदान को करने के लिए 2024 2006 को समारोह मनाएगी। इसमें केंद्रीय कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने भाई भारत के नेतृत्व में एक राष्ट्रव्यापी अभियान, सरदार 50 यूनिटी मार्च के शुभारंभ किया गया है। 150 एकतामा युवाओं द्वारा और युवाओं के लिए होगा, जिसकी सभी तैयारियाँ और व्यवस्थाएँ जिला एक मजबूत और अखंड भारत बनाने में पटेल की भूमिका प्रेरणा लेते हुए आज के युवाओं को इस पदयात्रा के माध्यम प्रशासनको NS S और माई भारत के द्वारा की जाएँगी 560 से ज्यादा रियाको एकजुट कर से "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" का संदेश फैलाते हुए, एक विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट करना है। सरदार 50 एकता मार्च का डिजिटल चरण 6 अक्टूबर, 2025 से शुरू होगा, जिसमें सोशल मीडिया रील प्रतियोगिताएँ निबंध लेखन और 15-29 वर्ष की आयु के युवाओं के लिए सरदार 150 पंग लीडर्स प्रोग्राम क्विज जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी। दिशानिर्देश और पंजीकरण विवरण MYBharat प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। इन प्रतियोगिताओं के शीर्ष विजेताओं की घोषणा राष्ट्रीय पदयात्रा शुरू होने से पहले, यानी 26 नवंबर को की जाएगी। सभी गतिविधियों के पंजीकरण और विवरण MY Bharat पोर्टल पर 50 एकता मार्च MYBharat Portal https://mybharat.gov.in/pages/unity_march पर उपलब्ध हैं। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से चुने गए 150 उत्कृष्ट युवा नेताओं का एक समूह, राष्ट्रीय स्तर की पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के साथ-साथ चलेगा। अभियान का पहला चरण 31 अक्टूबर से 25 नवंबर, 2025 तक जिला-स्तरीय पदयात्राएँ आयोजित होंगी। प्रत्येक जिले में 7-10 किलोमीटर की एक दिवस पदयात्रा की जाएगी। प्रत्येक संसदीय क्षेत्र/जिले में राज्य के कैबिनेट मंत्रियों और लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों/जिला प्रशासन के नेतृत्व में, ये पदयात्राएँ की जायेंगी, जहाँ सरदार पटेल के जीवन और दर्शन पर व्याख्यान, एक भारत, आत्मनिर्भर भारत की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। इसके साथ ही, पदयात्रा मार्ग पर मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालने वाले जागरूकता स्टॉल भी लगाए जाएंगे। MY भारत के स्वयंसेवक, एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट और युवा नेता इन गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाएँगे। सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों, एथलीटों और प्रमुख विद्वानों को जिला स्तर पर इस पहल का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की पदयात्राएँ: राष्ट्रीय स्तर की पदयात्रा 26 नवंबर, 2025 यानी संविधान दिवस से शुरू होकर 6 दिसंबर, 2025 को समाप्त होगी। यह ऐतिहासिक पदयात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मस्थली करमसद से शुरू होकर 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर समाप्त होगी। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया इस
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 27, 2025 07:46:36
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 27, 2025 07:46:22
Dungarpur, Rajasthan:हेडलाइन- पश्चिमी विक्षोभ का असर, डूंगरपुर जिले में झमाझम बारिश, आसपुर में सडक पर पानी भरने से वाहनचालको को हुई परेशानी एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला है | डूंगरपुर जिलेभर में झमाझम बारिश हुई | इधर आसपुर में हुई बारिश के चलते बांसवाडा- उदयपुर स्टेट हाइवे पर गोल गाँव के पास सडक पर घुटनों तक पानी भर गया | जिसके चलते वहा से गुजरने वाले वाहनचालको को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा | कई बाइक व टेम्पो में पानी में पलट भी गए जिसमे सवार लोगो को आसपास के लोगो ने बाहर निकाला | बॉडी- पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर, सागवाडा, आसपुर सहित अन्य क्षेत्रो में जमकर बारिश हुई | इधर आसपुर में भी जमकर मेघ बरसे | लेकिन आसपुर में हुई झमाझम बारिश ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की भी पोल खोलकर रख दी | गोल गाँव में बांसवाडा- उदयपुर स्टेट हाइवे पर बने पुल के नाले की सफाई नहीं होने से जल निकासी नहीं हो सकी और सडक पर भी बारिश का पानी इकट्ठा हो गया | घुटनों तक पानी जमा होने से वहा से गुजरने वाले वाहनचालको को परेशानी का सामना करना पड़ा | सडक पर पानी भरने से वहा गड्ढे होने से तीन बाइक सवार व दो टेम्पो पानी में पलट गए और लोग नीचे गिर गए | आसपास के लोगो ने बाइक सवार व टेम्पो सवार लोगो को उठाया | इधर पानी भरने कि शिकायत पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे ओर जल निकासी के लिए कार्य शुरू करवाया |
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Oct 27, 2025 07:45:32
Panipat, Haryana:पानीपत के पुराने औद्योगिक थाना क्षेत्र की हरिनगर कच्चा कैंप कॉलोनी में रविवार देर रात शराब ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने इलाके में अवैध शराब बिक्री का विरोध किया था, जिसके चलते विवाद इतना बढ़ गया कि जानलेवा हमला हो गया। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आरोपियों की तलाश में चार टीमें तैनात कर दी हैं। मृतक चरणजीत के साले ने बताया कि हम सब मिलकर ठेका चलाते हैं। हमारा ठेका सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। लेकिन इसी इलाके में सचिन राणा और मोंटी राणा नाम के दो भाई अवैध शराब बेचते थे। कई बार मना किया, यहां तक कि बच्चों से भी दारू बिकवा रहे थे। कल रात जब चन्नी (चरणजीत) ने देखा कि वे फिर शराब ले जा रहे हैं, तो उसने टोका। उसी बात पर दोनों भाइयों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।परिजनों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है। डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि बीती रात थाना ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया के कच्चा कांवड़ी फाटक के पास यह वारदात हुई। ठेकेदार चरणजीत ने अवैध शराब ले जाते हुए मोंटी राणा और सचिन राणा को रोका, जिस पर विवाद हुआ और दोनों भाइयों ने चाकू से हमला कर दिया। चरणजीत की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एफआईआर दर्ज कर ली गई है, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए की टीमें लगी हैं। जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top