Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800008

पटना के बेगमपुर मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान, CCTV और पुलिस तैनाती

VKVIKRANT KUMAR
Nov 06, 2025 02:48:01
Patna, Bihar
बालक मध्य विद्यालय, बेगमपुर स्थित मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। मतदान शुरू होते ही मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर वोट देने के लिए बूथ पर पहुंचने लगे हैं। बूथ परिसर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की व्यवस्था की गई है ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे। प्रवेश द्वार पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, जो प्रत्येक मतदाता का पहचान पत्र देखकर ही अंदर प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने मतदान केंद्र पर सुरक्षा और सुविधा के सभी इंतजाम किए हैं। मतदाताओं में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Nov 06, 2025 04:50:16
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस ने 5–20 नवंबर, 2025 के बीच राज्यभर में “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” शुरू किया है। मकसद साफ है—गोलीबारी से जुड़े भगौड़ों की पहचान करके उन्हें जल्दी से जेल भेजना और आगे अपराध रोकना। आदेश में जिम्मेदारी, समय-सीमा और काम का तरीका साफ बताया गया है। इस ऑपरेशन का समन्वय IG क्राइम राकेश आर्य करेंगे। कोई भी नागरिक उनसे सीधे मोबाइल नंबर +91 90342 90495 पर सूचना दे सकता है। पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आदेश के मुताबिक जिनकी पहचान नहीं हुई है, उनकी पहचान करें। जिनकी पहचान हो गई है लेकिन वे फरार हैं, उन्हें पाताल से भी ढूंढ निकालें और गिरफ्तार करें। जो आरोपी जमानत पर बाहर हैं, उनकी हिस्ट्री शीट खोलें। अगर वे फिर से अपराध में सक्रिय हैं, तो उनकी जमानत रद्द कराने की कार्रवाई करें। जहां अपराध सुनियोजित तरीके से हो रहा है, वहां संगठित अपराध की सख्त धाराएं लगाएं। अपराध से कमाई गई संपत्ति को चिन्हित कर जब्त करें। जो लोग ऐसे अपराधियों को प्रश्रय, संरक्षण या फंडिंग दे रहे हैं, उन पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई करें。 जवाबदेही साफ है। SHO और DSP अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सीधे जिम्मेदार होंगे। हर थाना/उपमंडल अपनी “सबसे बदनाम 5” अपराधियों की सूची बनाएगा और उन्हें जेल भेजेगा—गिरफ्तारी, सरेंडर या जमानत रद्दीकरण के जरिए। इसी तरह हर जिला और जोन “सबसे बदनाम 10” की सूची बनाएंगे। इसके नतीजों के लिए SP/DCP/CP जिम्मेदार होंगे। राज्य स्तर पर STF “सबसे बदनाम 20” की सूची तैयार करेगा और उनकी धर-पकड़ के लिए व्यापक ऑपरेशन चलाएगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि इन सूचीबद्ध अपराधियों को आगे अपराध करने से रोकना और पुराने अपराधों के लिए कानून के सामने जवाबदेह ठहराना जरूरी है। अगर ये आगे भी अपराध करते हैं, तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे। मतलब, केवल गिरफ़्तारी नहीं, बल्कि रोकथाम और मजबूत कानूनी कार्रवाई—दोनों पर बराबर जोर है。 पड़ोसी राज्यों से मिलकर काम होगा। पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली व चंडीगढ़ के साथ समन्वय कर सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग, संयुक्त कार्रवाई और कस्टडी ट्रांसफर तेज किए जाएंगे। लक्ष्य यह है कि फरार अपराधी राज्य बदलकर बच न निकलें。 इस ऑपरेशन की भाषा और तरीका सरल और सीधा है। फोकस दिखावे पर नहीं, बल्कि काम के नतीजों पर है—कितने गिरफ्तार हुए, किन मामलों में जमानत रद्द हुई, कहां संगठित अपराध की धाराएं लगीं, कितनी संपत्ति जब्त हुई, और क्या नई वारदातें रोकी गईं। नागरिकों के लिए IG क्राइम का नंबर साझा करना इस बात का संकेत है कि पुलिस सूचना को महत्व दे रही है और पहचान की गोपनीयता सुनिश्चित करेगी। “सबसे बदनाम 5/10/20” की सूची सिर्फ कागज नहीं, बल्कि प्राथमिकता तय करने का टूल है। इससे संसाधन और समय वहीं लगेंगे जहां जोखिम सबसे ज्यादा है। थानों को पहचान, तलाश और गिरफ्तारी—तीनों मोर्चों पर साथ काम करना होगा। पहचान में CCTV फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, स्थानीय सूचनाएं और ट्रांजिट पॉइंट की निगरानी मदद करेगी। जमानत रद्द कराने के लिए ताजा गतिविधियों के रिकॉर्ड और साक्ष्य के साथ अदालत जाना होगा। जहां नेटवर्क और फंडिंग दिखे, वहीं संगठित अपराध की धाराएं लगेंगी और संपत्ति जब्ती होगी, ताकि दोबारा अपराध करने की ताकत टूटे。 यह भी साफ संकेत है कि हर स्तर पर नाम लेकर जिम्मेदारी तय की जा रही है—किस SHO/DSP के इलाके की “सबसे बदनाम 5” सूची में कौन-कौन हैं, जिला/जोन की “सबसे बदनाम 10” का स्टेटस क्या है, STF की “सबसे बदनाम 20” पर कितनी प्रगति हुई। 16 दिनों में गिरफ्तारी, अदालत में दायर याचिकाएं, वारंट की तामील और सीमाओं पर समन्वित कार्रवाई जैसे सूचकांकों से सफलता मापी जाएगी。 ऑपरेशन के अंत में इस्तेमाल किए गए हैशटैग—#HotOnYourTrail, #NoPlaceToHide, #OperationTrackdown, #कानून_करेगा_अपना_काम—भगोड़ों के लिए चेतावनी भी हैं और लोगों के लिए भरोसा भी कि कानून अपना काम करेगा, समय पर और साक्ष्यों के साथ। फिलहाल दिशा साफ है: “सबसे बदनाम” अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी, उनके नेटवर्क पर कानूनी नकेल, पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर तेज कार्रवाई, और नागरिकों से मिली सूचना का सुरक्षित इस्तेमाल।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 06, 2025 04:49:15
Sikar, Rajasthan:फतेहपुर सीकर\nजिला सीकर\nविधानसभा क्षेत्र फतेहपुर\nलोकेशन फतेहपुर सीकर skr11\nफतेहपुर सीकर\nफतेहपुर क्षेत्र मे सदीॅ का असर\nसुबह सुबह ठिठुरन भरी सदीॅ का बना रहा असर\nआज का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री किया गया दर्ज\nआज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिरावट के साथ किया गया दर्ज\nफतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर मापा गया आज का न्यूनतम तापमान\n\nफतेहपुर, कस्बे एवं क्षेत्र मे गुरूवार को सुबह ठण्ड का असर देखने को मिला। कस्बे मे सुबह ठिठुरन भरी सर्दी का असर बना रहा जिसके चलते लोग गर्म कपडो मे लिपटे हुए नजर आए। सुबह खुले स्थानो पर घास व पेड पौधो पर ओंस की बूंदे भी चमकती हुई नजर आयी। आज कृषि अनुसंधान केन्द्र पर न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री मापा गया था आज तापमान मे 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गयी है। आने वाले दिनों मे सर्दी के तेवर तीखे होने की संभावनाएं है।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 06, 2025 04:48:59
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल : AIMIM के संभल जिला अध्यक्ष असद अब्दुल्ला का बड़ा दावा । बयान देकर किया बड़ा दावा ..बिहार चुनाव में AIMIM के 20 प्रत्याशियों की होगी जीत .बिहार में AIMIM का होगा डिप्टी सी एम । बिहार में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी AIMIM.. पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवेशी के नेतृत्व में बिहार में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। तेजस्वी यादव द्वारा असद उद्दीन ओवेशी को चरम पंथी बताए जाने पर तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना . तेजस्वी यादव इस तरह के भड़काऊ बयान देकर नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रहे है ...14 तारीख को विहार की जनता ऐसे लोगों को उनके अंजाम तक पहुंचा देगी । बाइट असद अब्दुल्ला , जिला अध्यक्ष AIMIM संभल
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 06, 2025 04:48:48
Firozabad, Uttar Pradesh:शादी से पहले बवाल, दोनों पक्षों में चले लात-घूंसे और कुर्सियां ANC - यूपी के फिरोजाबाद में शादी के कार्यक्रम से पहले सगाई की रस्म के दौरान स्टेशन रोड स्थित एक होटल में जमकर हंगामा हो गया। लड़का और लड़की पक्ष के लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और सड़क पर आते ही लात-घूंसे चलने लगे। Vo - जानकारी के अनुसार, थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित ISC होटल में रविवार रात को सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान रस्म को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और दोनों पक्ष होटल से बाहर सड़क पर आ गए। वहां भी कुछ देर तक जमकर मारपीट होती रही। घटना की सूचना पर थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Nov 06, 2025 04:48:22
Moradabad, Uttar Pradesh:प्रेम प्रसंग मे बना रोड़ा तो फर्मकर्मी कों जिजा साले दोनों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट, मृतक की बहन से आरोपी अमन का था प्रेम सम्बंध, पहले दर्जन भर आये युवकों ने लाठी डंडो से पीटा फिर आरोपी अमन और उसके जीजा ने मारी गोली, घायल कों अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी, घटना के बाद परिवार मे छाया मातम एवं क्षेत्र मे पसरा सन्नाटा, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेन्सिक विभाग की टीमें जाँच मे जुटी, जानकरी के मुताबिक पूर्व मे 2 बार आरोपी अमन मृतक की बहन को भगाकर ले गया था जिसके बाद से मृतक लगातार दोनों का विरोध कर रहा था, मृतक के परिजनों का आरोप जब 1 दिन पूर्व मृतक का परिवार तिगरी मेले मे गया था उस वक्त आरोपी अमन ने मृतक के थप्पड़ मारकर किया था विवाद, मेले से वापस आये परिजन जब आरोपी के घर विवाद के सम्बंध मे बात करने गये तो आरोपी अमन ने अपने जीजा और दोस्तों को बुला लिया, आरोपी अमन के घर जब अमन का जीजा और उसके दोस्त पहुंचे तो पहले तो आरोपियों ने मृतक और उसके परिवार की पिटाई की.... फिर आरोपी अमन और उसके जीजा ने मारी मृतक के गोली, मामले के सम्बंध मे जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह बोले घटना से सम्बंधित कुछ आरोपियों को पॉलिसीव ने लिया हिरासत मे पूछताछ जारी, एसपी सिटी बोले आगे होगी घटनाक्रम मे बड़ी कार्यवाही। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मंडी चौकी क्षेत्र का मानना।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 06, 2025 04:47:55
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। इस अभियान के अंतर्गत बूथ स्तर अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना-प्रपत्र यानी फॉर्म वितरित कर रहे हैं, ताकि पात्र मतदाताओं की मैपिंग की जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार हसीजा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर इस प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम मोही, भटोली, अमलोई, एमडी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया और यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक घर तक प्रपत्र पहुंच जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और सावधानी के साथ की जाए। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता, स्वीप समन्वयक हरिओम सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर हसीजा ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि जानकारी अद्यतन और सटीक रूप में संकलित की जाए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top