Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800008
चिराग पासवान ने पहले चरण मतदान में अपने अधिकार के प्रयोग का आग्रह किया
SKSundram Kumar
Nov 06, 2025 04:23:41
Patna, Bihar
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पहले चरण के मतदान को लेकर कहा कि तमाम मतदाता भाइयों साथियों से आग्रह करूंगा कि अपने सबसे बड़े अधिकार मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. जिसके भी पक्ष में करना है जिस पर भी आपको विश्वास है जो भी लगता है कि आपका भविष्य के लिए उनका नेतृत्व सही रहेगा उनको चुनने का आप काम जरुर करें. मैं चाहूंगा कि एक रिकॉर्ड क्रिएट हो मैक्सिमम हाईएस्ट पोल हमारा राज्य आज के दिन पहले चरण के मतदान के दिन करें. मैं अपने गांव वोट करने के लिए शहरबनी जा रहा हूं. राहुल गांधी ने कहा कि एक ब्राजील महिला ने 22 बार वोट किया है स्पार्क केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि किसके हक में वोटिंग किया है यह भी बता दे. फिजिकली क्या यह संभव है कि आप 22 जगह जा जाकर वोट कर सकते हैं. अगर यह जानकारी भी आपके सामने आई है तो आप क्यों नहीं कोर्ट का रास्ता अपनाते हैं. सरकार की जिम्मेदारी नहीं है आपने शिकायत की इस तरीके से हो रहा है आपकी शिकायत के ऊपर चुनाव आयोग ने SIR की प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रहा है और आपको उससे भी दिक्कत है. मुझे लगता है कि उनके पास इतना ही इनको विश्वास है अपनी जानकारी के ऊपर तो उनका कोर्ट का रास्ता अपनाना चाहिए न्यायालय में जरूर जाना चाहिए. गिरीराज सिंह ने बुर्का को लेकर के महिलाओं को कहा कि वोटिंग देने बुर्का मैं जाए तो चेहरा जरूर देखा है इस पर चिराग पासवान ने कहा कि बिना मतलब के हिंदू मुस्लिम की विवाद वाली बातें हैं फिलहाल आज की तारीख में सबको एगकजुट होकर मतदान का अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPARAS GOYAL
Nov 06, 2025 06:42:12
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 06, 2025 06:41:53
Khandwa, Madhya Pradesh:ओंकारेश्वर मंदिर परिसर से लगभग ढाई लाख रुपए के मिल्क केक एवं मावा के पेड़े जप्त; सैंपल जांच के लिए भेजे गए। खंडवा में खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने ओंकारेश्वर में बड़ी कार्यवाही की. विभाग ने मंदिर परिसर में बनी मिठाई की दुकान से मिलावटी मावा और मावे से बनी मिठाइयां जप्त कर सैंपल जांच के लिए भेजी हैं. श्रद्धालुओं ने प्रसाद के लिए बेचे जा रहे मावे के पेड़े एवं मिल्क केक में मिलावट की शिकायत की थी; दुकानदार यह मावा महाराष्ट्र से बुलाकर पेड़े बनवाता था और बेचता था. दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर दुकान को सील कर दिया गया. VO, ओंकार पेड़ा भंडार से दुकान मालिक नायनेश्वर आत्माराम मोहिते द्वारा मिलावटी मावा पेड़े और मिल्क केक के विक्रय होने की शिकायत मिली थी. कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने SDM के निर्देश दिए. खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने रात में पहुंचकर दुकान में मौजूद मावे के पेड़े, मिल्क केक और कच्चा मावा जप्त कर दुकान को सील किया. साथ में नमूने भी जांच के लिए भेजे गए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रसाद के लिए मावा, पेड़े और मिल्क केक महाराष्ट्र से बुलवाकर विक्रय किया जा रहा था, जिसमें मिलावट की शंका है. दो नमूने मावा पेड़ा और मिल्क केक लिए गए; कुल 300 किलो मावा पेड़ा, 334.50 किलो मिल्क केक जप्त; बाजार मूल्य 253800 रु है. दुकान मंदिर प्रांगण में बिना अनुज्ञप्ति के संचालित थी, जिसे माल सहित सील किया गया।
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Nov 06, 2025 06:40:54
Begusarai, Bihar:कन्हैया कुमार बेगूसराय में तेघरा विधानसभा के बीहट मसलनपुर विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान कन्हैया कुमार ने बिहार में परिवर्तन की बात कही और कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है मतदान का पहला चरण है और पहले चरण में बदलाव का उत्साह है। घर-घर नौकरी पलायन रोकने के लिए यह मतदान हो रहा है राहुल गांधी सिर्फ आरोप नहीं लगाया है तथ्य और सबूत के साथ रखा है, चुनाव आयोग सही से काम नहीं किया है। कितने लोगों को रोजगार मिला है कितनी नई यूनिवर्सिटी खुली है कितना नया अस्पताल खुला है विकास की बात करते हैं। अमित शाह घुसपैठियों की बात करते हैं लेकिन काम के बारे में बात नहीं करते हैं। कथन- कन्हैया कुमार कांग्रेस नेता
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Nov 06, 2025 06:40:37
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 06, 2025 06:40:00
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 06, 2025 06:39:46
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर पैलेस ऑन व्हील्स का शाही सफर आज दिल्ली से जयपुर गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. पैलेस ऑन व्हील्स शाही ट्रेन में 7 देशों समेत अन्य देशों के देशी-विदेशी पर्यटक के जयपुर पहुंचने पर राजस्थानी परंपरा में फल-माला व तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इस स्वागत से देशी-विदेशी पर्यटक अभिभूत हुए और राजस्थानी लोक कलाकारों के लोक गीतों पर भी झूमे. अमेरिका से 8, रूसिया से 2, यूके से 2, आस्ट्रेलिया से 2, लेटविया से 2, एस्टोनिया और इजराइल से 1-1 पर्यटक समेत अंतरराष्ट्रीय पर्यटक राजस्थान की शाही विरासत और प्राकृतिक धरोहर का अद्भुत अनुभव करेंगे. देशी-विदेशी पर्यटकों का विजिट शुरू जयपुर के आमेर फोर्ट जहां हाथी सफारी का लुफ्त उठाएंगे साथ ही हवामहल, जंतर-मंतर समेत राजस्थानी फूड का भी स्वाद चखेंगे.
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 06, 2025 06:39:12
Raebareli, Uttar Pradesh:Raebareli में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहाँ अनियंत्रित गति से जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर अधिवक्ता के बाइक सवार भाई की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक शहर से अपने पेतृक गांव जा रहा था। मामला मिल एरिया थाना इलाके के शारदा नहर का है। यहाँ ज़िले अधिवक्ता नरेन्द्र क्रांतिकारी के 35 वर्षीय भाई अमन पाण्डेय महाराजगंज थाना इलाके स्थित काजी पुरवा गांव अपने पैतृक घर जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने अमन की बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अमन गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हो गए जिन्हें तुरंत ज़िला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Nov 06, 2025 06:39:00
Shravasti, Uttar Pradesh:संदिग्ध परिस्थितियों में अनियंत्रित बाइक सड़क पर पलटी, 3 लोग गंभीर रूप से घायल। यूपी के श्रावस्ती जिले में नेशनल हाईवे 730 पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना इकौना थाना क्षेत्र के भगवानपुर बनकट गाँव के पास की बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 06, 2025 06:38:49
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर पुलिस ने 2.52 करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड करने वाले drei साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों नेcrypto करेंसी निवेश का झांसा देकर लोगों से पैसा ऐंठा। इनके खाते से 1.40 करोड़ का ट्रांजेक्शन मिला है और पते के अनुसार यह रकम कंबोडिया भेजी जाती थी, जहां से पैसा इंडिया के एक्टिव NGO के खाते में आता था, जो एंटी नेशनल एक्टिविटी में सक्रिय बताए गए हैं। पुलिस ने बताया कि निजाम के अनुसार गिरोह 15-16 सदस्य देशभर में फैला था जो 10-15 हजार रुपए देकर आधार कार्ड से प्राइवेट बैंकों में अकाउंट खुलवाते थे, फिर इन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर कर क्रिप्टो में बदली जाती थी और कंबोडिया भेजी जाती थी। इसके बाद एनजीओ के माध्यम से भारत में पैसा लौटता था। मामले की जांच साइबर क्राइम और क्राइम ब्रांच की टीम कर रही थी और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी मुख्य मास्टरमाइंड महेंद्र है, जो क्रिप्टो में निवेश कर कंबोडिया भेजता था; उनसे 1.40 करोड़ रुपये की क्रिप्टो करेंसी ट्रांजेक्शन का प्रमाण मिला है। आरोपियों के पास से लैपटॉप, पासबुक, एटीएम कार्ड आदि दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top