Back
Bihar News: मधेपुरा में लोक सभा चुनाव के मद्देनजर DM ने की प्रेस वार्ता
RRRaman reporter Madhepura
FollowMar 17, 2024 14:09:45
Murliganj, Bihar
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 21,11,773 है। जिनमें 10,13,072 महिला और 10,96,197 पुरुष वोटर शामिल हैं। इसकी सूचना देते हुए DM विजय प्रकाश मिणा ने कहा कि अगर सर्विस वोटर की संख्या की बात करें तो 242 और अन्य वोटर की संख्या 51 है। वहीं विधानसभा वॉर देखा जाए तो आलमनगर में 3,73,832 वोटर, बिहारीगंज में 3,34,421 वोटर, मधेपुरा में 3,52,945 वोटर, सोनवर्षा में 3,20,020 वोटर, सहरसा में 3,77,014 और महिषी में 3,52,841 वोटर हैं। मधेपुरा में बनाए गए 2045 मतदान केंद्र पर मतदान होगा।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRajendra sharma
FollowJul 16, 2025 08:35:52Kota, Rajasthan:
Kota
वेल्डिंग कार्य करते समय करंट से चिपका युवक ,
सिटी मॉल के पास देर रात को एक दुकान पर काम करते वक्त करंट से हुआ था घायल,
घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती युवक को,
ड्यूटी डॉक्टर ने किया मृत घोषित ,
पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने किया हंगामा, समझाइस के लिए महावीर नगर CI रमेश कविया पहुंचे,
विज्ञान नगर थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में,
एंकर - शहर के विज्ञान नगर इलाके के सिटी मॉल के निकट वेल्डिंग का कार्य कर रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी पुलिस ने बुधवार दोपहर 12 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। विज्ञान नगर पुलिस ने बताया कि युवक दिलशाद जो कि मॉल के निकट टीन शेड का कार्य कर रहा था कि अचानक वेल्डिंग करने के दौरान उसको करंट लगने से वह अचेत हो गया उसे परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पँहुचे तो उसे चिकित्सको ने जांच के बाद मृत घोषित किया। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट - 1 रमेश कविया
2 परिजन
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 16, 2025 08:34:29Lucknow, Uttar Pradesh:
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा।
arvind dubey
sonbhdra
Anchor -- सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में इलाज के नाम पर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। ट्यूमर का अपरेशन कराने पहुंची एक महिला मरीज का आपरेशन के दौरान मौत हो गया। मामले को अस्पताल प्रशाशन द्वारा छिपाने के लिए मृतक महिला को वाराणसी रेफर किया जा रहा था तभी परिजनों द्वारा जबरिया ऑपरेशन थिएटर में घुसकर देखा तो महिला मृत पाई गई जिसके बाद परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। हंगामा बढ़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया।
VO -- राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के छपका स्थित पंचशील हॉस्पिटल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ऑपरेशन के दौरान 33 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र की रहने वाली थी और पेट में ट्यूमर की शिकायत पर यहां इलाज के लिए लाई गई थी। परिजनों का आरोप है कि उन्हें घंटों तक मरीज की हालत की जानकारी नहीं दी गई। जब परिजनों द्वारा खुद आपरेशन थिएटर में जाकर देखा तो महिला को मृत पाया जिसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
परिजनों द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल के खिड़की, दरवाजों के शीशे तोड़ दिए जिसके बाद मौका देखकर डाक्टर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हालात काबू में करने के लिए एएसपी और सीओ सिटी को खुद मोर्चा संभालना पड़ा। फिलहाल अस्पताल में सन्नाटा पसरा है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है।
VO -- मामले में एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि निजी अस्पताल पंचशील में आपरेशन के दौरान एक महिला के मौत के बाद परिजनों द्वारा लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में तोड़फोड़ किया जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Byte -- अनिल कुमार ( एएसपी, सोनभद्र )
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 16, 2025 08:34:22Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गंज में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ली। इन वारदातों से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।
पहली घटना रामगोपाल नगरिया के घर में हुई, जहाँ से चोरों ने सोना, चांदी और 15 हजार रुपये नकद सहित कुल दो लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली।
वहीं, दूसरी घटना में बीजेपी नेता रामेश्वर अवस्थी के घर से चोरों ने सोने की अंगूठी, पायल और चांदी के कंगन सहित लगभग 5 से 6 लाख रुपये के गहने और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
बाइट- रामगोपाल नगरिया-पीडित
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 16, 2025 08:34:13Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के तिलौथू से है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश से सासाराम के प्रसिद्ध तुतला भवानी वॉटरफॉल में उफान आ गया है और पानी की रफ्तार काफी तेज हो गई है। जिससे सुंदर नजारा देखने को मिल रहा है। प्रकृति का यह मनभावन दृश्य पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है। सासाराम जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर तिलौथू प्रखंड में कैमूर पहाड़ी पर तुतला भवानी वॉटरफॉल स्थित है। यहां देवी तुतला भवानी का मंदिर भी है। लगातार बारिश से तुतला भवानी वॉटरफॉल का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब पर्यटक किस प्राकृतिक वॉटरफॉल का आनंद ले रहे हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस वॉटरफॉल का कितना सुंदर नजारा है। यहां आने वाले लोग कह रहे हैं कि सावन की महीना शुरू होते ही पहाड़ों की सुंदरता बढ़ गई है और ऐसे में वाटरफॉल का नजारा अद्भुत है।
बाइट -- ओम प्रकाश शुक्ला (पर्यटक)
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 16, 2025 08:34:06Satna, Madhya Pradesh:
सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधवगढ़ कॉलोनी में मनीष दत्त पाण्डेय के घर में बीती रात एक अज्ञात चोर ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा। चोर की पूरी गतिविधि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दिखा कि चोर रात के अंधेरे में बाउंड्री वॉल कूदकर घर में घुसा और ताला तोड़ने की कोशिश की। हालांकि, मजबूत ताले और सतर्कता के कारण चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका और खाली हाथ भाग गया। मनीष दत्त ने सुबह फुटेज देखकर पुलिस को सूचना दी। कोलगवां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश जारी है। स्थानीय निवासियों में इस घटना से दहशत का माहौल है।
0
Share
Report
VVvirendra vasinde
FollowJul 16, 2025 08:33:56Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान राजपुर की मंडी के गेट पर धरने पर बैठे किसान जवाबदार बोले क्यूएस मशीन की दिक्कत के चलते नही कर पाए खाद वितरण जल्द किया जाएगा वितरित
Vo-राजपुर की मंडी के गेट पर आज किसानो ने बड़ी संख्या में धरना दे दिया किसानो के कहना है के वे अभी तक अपने खेतों में खाद नही डाल पाए प्रशासन झूठे दावे कर रहा है के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल रही है जबकि अभी तक विपणन केंद्र पर खाद उपलब्ध नही हो पाई है ऐसे में अब फसलें खराब होने की कगार कगार पर है और खाद मुहैया नही करवाई जा रही है मामले को लेकर कृषि विस्तार अधिकारी का कहना है के कल भी 200 बैग के करीब खाद वितरित की गई थी आज भी करीब 700 बेग खाद आई है लेकिन क्यू एस मशीन की परेशानी के चलते खाद वितरित नही कर पा रहे है मशीन की समस्या दूर होते ही खाद वितरित कर दी जाएगी
Byte-नेहरू-किसान
Byte-आस्ता बाई-किसान
Byte-मदनसिंह भवर-कृषि विस्तार अधिकारी राजपुर
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 16, 2025 08:33:37Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा में खाद डीलरों की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। इसी को लेकर खाद डीलरों ने आज जिलाधीश को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कंपनियों द्वारा खाद के साथ अनावश्यक उत्पाद भी दिए जाते हैं, जिससे खाद की खरीद लागत बढ़ जाती है। इसके अलावा कंपनियां माल को एक्स रेक पॉइंट तक ही पहुंचाती हैं, जिसके बाद परिवहन भाड़ा डीलरों को स्वयं वहन करना पड़ता है। इन दोनों कारणों से खाद की लागत अधिकतम खुदरा मूल्य से भी अधिक हो जाती है, जिससे डीलरों को व्यापार में लाभ के बजाय घाटा हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए एसोसिएशन ने प्रशासन से तत्काल मार्गदर्शन की मांग की है।
वीओ - ज्ञापन
बाइट - खाद डीलर
3
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 16, 2025 08:33:29Ambala, Haryana:
एंकर : हरियाणा के हिसार में प्रिंसिपल की हत्या के बाद आज प्राइवेट शिक्षकों एसोसिएशन (NISA ) का विरोध देखने को मिला जहां एक तरफ अंबाला के कई निजी स्कूलों को बंद रखा गया तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया जिसमें शिक्षकों की सुरक्षा की मांग करते हुए नया कानून बनाने की बात कही गई है।
वीओ : हरियाणा के हिसार में बीते दिनों एक निजी स्कूल प्रिंसिपल को स्कूल के छात्रों ने तेजधार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया था इसके बाद से सभी स्कूल टीचर्स में डर का माहौल देखने को मिल रहा है वहीं अब इसके विरोध में आज हरियाणा के अंबाला में ज़्यादातर प्राइवेट स्कूल को बंद रखा गया और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन NISA द्वारा उपयुक्त अंबाला के नाम ज्ञापन सोपा गया जिसमें मांग की जा रही है कि मृतक प्रिंसिपल के शहीद का दर्ज दिया जाए आए परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए और एक नया स्कूल सेफ्टी एक्ट बनाए। ज्यादा जानकारी देते हुए NISA के प्रधान कुलभूषण ने बताया कि आज पूरा शिक्षक समाज डरा हुआ है, वे सोच में है आखिर कैसे बच्चों को अनुशासन सिखाए उन्होंने सरकार से मांग की है ऐसे कानून बनाए जाए जिसमें शिक्षक खुद को सुरक्षित महसूस करे।
बाइट : कुलभूषण, NISA प्रधान अंबाला
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 16, 2025 08:33:08Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के पाली बाजार स्थित आर्य समाज के चौराहे पर पिछले 40 वर्षो से लगे ट्रांसफार्मर को यथावत रखने की अंजुमन नौजवानाने इस्लामिया कमेटी ब्यावर ने मांग की है। अपनी मांग के समर्थन में कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य तथा क्षेत्र के निवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तथा कलेक्टर कमल राम मीना को ज्ञापन दिया। कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड संख्या 16 के आर्य समाज चौराहे पर पिछले 40 वर्षो से एक विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिसे वहीं की व्यक्ति विशेष द्वारा अपने निजी स्वार्थ के कारण उक्त ट्रांसफार्मर को वहां से हटाकर गली के अंदर शिफ्ट कराया जा रहा है जिसका नौजवानाने कमेटी तथा स्थानीय लोग विरोध करते है। ज्ञापन में बताया गया कि जिस गली में उक्त ट्रांसफार्मर शिफ्ट किया जा रहा है, उस गली से होकर हमारे धार्मिक जुलूस निकलते है। दो माह बाद ही बारावफात का जुलूस निकाला जाएगा जो चांग गेट से होकर इसी गली से गुजरेगा जिस के कारण काफी परेशानी का सामना करना पडगेगा। ज्ञापन में बताया गया कि गली काफी सकडी है यदि इस गली में किसी तरह की कोई आगजनी की घटना हो तो यहां पर अग्निशमन की गाडी तक नहीं घुस सकती। कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि इसी गली से होकर पास ही में स्थित गोदावरी स्कूल की छात्राएं भी इसी गली से होकर गुजरती हैं। साथ ही बारिश के मौसम में यहां पर जन हानी होने का भी अंदेशा बना रहेगा। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए वार्डवासियों ने कलेक्टर से ट्रांसफार्मर को यथावत रखने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान मुस्ताक अहमद कुरैशी, मोहम्मद अफ़ज़ल सिलावट, अब्दुल लतीफ कुरैशी, सुरेंद्र गहलोत, राहुल सिंह, एजाज हुसैन लखारा, विष्णु कुमावत, रमजान चाचा, मनीष, गणेश, इमरान अली मोहम्मद आरिफ, पंकज हेडा तथा तोसिफ कुरैशी आदि शामिल रहे।
बाइट _एजाज हुसैन स्थानीय निवासी
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 16, 2025 08:32:53Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में प्रधान संगठन के लोगों ने सांसद बागपत राजकुमार सांगवान व भाजपा विधायक योगेश धामा से मुलाकात की और जनपद के अधिकारियों पर प्रधानों का शोषण करने का आरोप लगाया है।शिकायत करते हुए सांसद को प्रधानों ने बताया कि घोटाले का आरोप लगाते हुए डीएम के आदेश पर प्रधानों के अधिकार चीज कर दिए गए हैं। जबकि ना ही कोई घोटाला हुआ और ना ही कोई जांच हुई ।उसके बावजूद भी प्रधानों की उत्पीड़न किया जा रहा है ।उन्होंने विधायक बीजेपी योगेश धामा और सांसद राजकुमार सांगवान से मामले में संज्ञान लेते हुए प्रधानों के अधिकार बहाल करने के गुहार लगाई ।जिस पर सांसद राजकुमार सांगवान ने डीएम बागपत से बात करते हुए मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बाईट :--- ग्राम प्रधान
बाईट :--- योगेश धामा ( बीजेपी विधायक बागपत )
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 16, 2025 08:32:46Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी गरौठा थाना क्षेत्र स्थित धसान नदी में मछली की शिकार करने गया एक युवक पानी में डूब गया। नदी के पानी में डूबे युवक जयनारायण का 30 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। नदी के तेज बहाव के बीच एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है।
वी/ओ.1-झांसी के ग्राम सुजानपुर निवासी जयनारायण अपने पिता बृजकिशोर और चाचा लालाराम के साथ धसान नदी से मछलियां पकड़ने गया था। इस दरम्यान उसका पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंची। गोताखोरों की मदद से युवक की देर शाम तक खोजबीन की जाती रही, लेकिन उसका पता नहीं चला सका। लेकिन आज फिर से एसडीआरएफ की टीम नदी में डूबे युवक की तलाश करने में जुटी है। वहीं युवक के नदी में डूबने के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
बाइट- लालाराम..... चाचा
0
Share
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 16, 2025 08:32:38Barmer, Rajasthan:
6वीं राजपूताना राइफल्स स्थापना दिवस एवं परमवीर चक्र विजेता शहीद पीरुसिंह जी का शहादत दिवस समारोह बाड़मेर पुलिस लाइन में मनाया गया
बाड़मेर पुलिस लाइन में 6वीं राजपूताना राइफल्स के स्थापना दिवस एवं परमवीर चक्र विजेता शहीद नायक पीरुसिंह शेखावत के शहादत दिवस पर एक गरिमामयी समारोह आयोजित किया गया। यह अवसर सैन्य परंपराओं, राष्ट्रभक्ति और शहीदों के सम्मान से ओतप्रोत रहा।
समारोह में जिला प्रशासन, पुलिस और सेना के अधिकारी, जवान, गणमान्य नागरिक एवं शहीद पीरुसिंह के परिजन उपस्थित रहे। यहां पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह, जैसलमेर MLA छोटू सिंह , शिव विधायक रविदंर सिंह भाटी समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद शौर्य गीतों और मार्च पास्ट के साथ शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने पीरुसिंह जी के अद्वितीय साहस, बलिदान और मातृभूमि के प्रति समर्पण को याद किया।
शहीद पीरुसिंह ने 18 जुलाई 1948 को जम्मू-कश्मीर के तिथवाल सेक्टर में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते हुए वीरगति प्राप्त की थी। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। समारोह में युवाओं को देशसेवा के लिए प्रेरित किया गया और सेना में भर्ती की जानकारी भी दी गई।
यह आयोजन वीरता, त्याग और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा।
बाइट : छोटू सिंह , विधायक जैसलमेर
0
Share
Report
FWFAROOQ WANI
FollowJul 16, 2025 08:32:00Srinagar, :
गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में तैनाती के लिए सीआरपीएफ की 20 नई बटालियनों को मंज़ूरी दी
श्रीनगर,केंद्रीय गृह मंत्रालय (गृह मंत्रालय) ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को जम्मू-कश्मीर में तैनाती के लिए 20 नई बटालियनें बनाने की सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी है, जिससे 20,000 से ज़्यादा जवान जुड़ेंगे।
शुरुआत में, सीआरपीएफ ने 35 बटालियनों के लिए मंज़ूरी मांगी थी, लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद मंत्रालय ने तत्काल उपाय के तौर पर 20 बटालियनों को मंज़ूरी दे दी है। वित्त मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को पहले ही मंज़ूरी दे दी है और केंद्रीय मंत्रिमंडल से भी जल्द ही मंज़ूरी मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि नई बटालियनें जम्मू-कश्मीर के भूभाग और सुरक्षा ज़रूरतों के अनुरूप उन्नत परिचालन क्षमताओं से लैस होंगी। नक्सल प्रभावित इलाकों से हटकर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, इस कदम को एक व्यापक रणनीतिक पुनर्संयोजन का हिस्सा माना जा रहा है।
केंद्र शासित प्रदेश में जल्द ही सीआरपीएफ की अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की उम्मीद है, वरिष्ठ अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था और आतंकवाद-रोधी अभियानों में स्थानीय पुलिस की सहायता के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा पुनर्गठन का अनुमान लगाया है।
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 16, 2025 08:31:15Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA CITY
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE -मेड़ता में लीलियाॅं का उप स्वास्थ्य केंद्र हुआ क्षतिग्रस्त
बारिश से हुआ हादसा एक हाॅल की गिरीं पट्टियां
मेड़ता उपखंड क्षेत्र के लीलियाॅं ग्राम का उप स्वास्थ्य केंद्र बरसात के चलते हादसे का शिकार हो गया। क्षतिग्रस्त हो चुका यह उप स्वास्थ्य केंद्र बरसात की मार नहीं झेल सका जिसके चलते एक हाल की पट्टियां भरभरा कर निचे गिर गई गनीमत रही कि इस समय कोई भी कर्मचारी और रोगी इस हाल में नहीं था।
2
Share
Report
PVPankaj Verma
FollowJul 16, 2025 08:31:03Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहेबगंज जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा हैं। एक ओर बोरियो- बरहेट मुख्य पथ पर स्थित तेलो डायवर्सन पर पानी चढ़ गया। इस वजह से सुबह से इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया। लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. इस मार्ग पर घंटों से दोनों ओर वाहन खड़े रहे। लेकिन डायवर्सन पर पानी बढ़ जाने के कारण रास्ता बंद हो गया। छोटा गाड़ी से लेकर बड़ी वाहन संवारी गाड़ी आने - जाने वाली गाड़ी भी जाम में फंसी है। इसके अलावे मोतिझरना गेट के पास एन एच -80 सडक के किनारे का शिव मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो गया हैं. भगवान शिव का शिव लिंग और बजरंगबली कि मूर्ति भी पानी में समा गया हैं. इधर मोती झरना महाराजपुर के ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाया कि एन एच रोड काफ़ी ऊँचा होने के वजह से मंदिर काफ़ी निचा हो गया. जिसे उचित स्थान में स्थापित करने कि मांग कि हैं. बहरहाल जिले में हो रही लगातार बारिश से लोग काफ़ी परेशान हैं.
बाइट :- ग्रामीण।
बाइट :- ग्रामीण.
बाइट :- ग्रामीण।
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
0
Share
Report