811307ओवरलोड ट्रक फंसने से जमुई के समीप रेलवे फाटक 36 पर यातायात 40 मिनट रुक गया
ANAbhishek Nirla
Jan 25, 2026 09:50:11
Jamui, Bihar
जमुई:रविवार को सिमुलतला रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे फाटक संख्या–36 पर एक ओवरलोड ट्रक फंस जाने से रेल एवं सड़क यातायात करीब 40–42 मिनट तक पूरी तरह प्रभावित रहा। घटना के अनुसार चकाई की ओर से सिमुलतला की तरफ आ रहा ओवरलोड ट्रक रेलवे फाटक पार करने के दौरान बीच में ही फंस गया। इसी दौरान मोकामा–जसीडीह पैसेंजर ट्रेन होम सिग्नल पर करीब 42 मिनट तक खड़ी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अचानक ट्रेन के रुक जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना मिलते ही सिमिलतला आरपीएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को पीछे कर फाटक से हटाया गया। फाटक खाली होने के बाद रेल प्रशासन ने स्थिति सामान्य कराई और मोकामा–जसीडीह पैसेंजर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हाल के दिनों में देवघर के पास रेलवे फाटक पर हुई दुर्घटना से भी विभाग ने कोई सबक नहीं लिया है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ट्रक को नहीं हटाया जाता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि चालक की सूझबूझ से ट्रक को फाटक पर पूरी तरह जाने से पहले ही रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय नागरिकों ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल यात्रियों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन बाद में ट्रेन को सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
0हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|