Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
East Champaran845401

210 टन शिवलिंग तमिलनाडु से मोतिहारी पहुँचा, विराट रामायण मंदिर बन रहा

PKPankaj Kumar
Nov 22, 2025 10:34:34
Motihari, Bihar
विराट रामायण मंदिर के लिए 210 टन का शिवलिंग तमिलनाडु से मोतिहारी के लिए रवाना हो गया है। मोतिहारी में कल्याणपुर के कैथवलिया गाँव में करीब 115 एकड़ जमीन पर विराट रामायण मंदिर का निर्माण चल रहा है। कैथवलिया गांव में विराट रामायण मंदिर निर्माण का काम दिन और रात दोनों वक्त चल रहा है। वर्ष 2023 में मोतिहारी के कैथवलिया में विराट रामायण मंदिर का शिलान्यास किया गया था जिसे फरवरी 2026 तक तैयार करने की कोशिश है पर मंदिर निर्माण में लगे लोग का कहना है कि मंदिर निर्माण में अभी कम से कम तीन वर्ष और लगेगा। तमिलनाडु से आ रहे शिवलिंग को स्थापित करने के लिए निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में पैडिस्टल करीब करीब बनकर तैयार है।
43
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PVPankaj Verma
Nov 22, 2025 11:35:34
Sahibganj, Jharkhand:टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल की तरह साहिबगंज में भी एक आपराधिक घटना का मास्टर माइंड घटना का पीड़ित ही निकला जिसका खुलासा आज साहिबगंज पुलिस ने करते हुए देशी कट्टा के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. 17 नवंबर 2025 की रात नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर कॉलोनी के एक घर पर गोलीबारी कराई गई. जिसकी शिकायत मुन्नी देवी पति दीपक प्रसाद साह शास्त्री नगर ने नगर थाना में लिखित रूप से की. जिसके आधार पर नगर थाना पुलिस ने कांड संख्या 189/2025 धारा 109(1)/351(3)/352/3(5)बी एन एस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर अनुशंधान शुरु किया. पुलिस को घटना स्थल गोली के खोखे भी बरामद हुए। लेकिन जब पुलिस घटना के तफ्तीश बारीकी से की तो एक चौकाने वाला तथ्य सामने आया। शिकायत कर्ता मुन्नी देवी और विजय यादव के बीच kaफ़ी समय से जमीन विवाद चल रहा हैं। जिसमे विजय यादव को फ़साने के लिए एक योजना बनाई। अपने बेटे और दामाद के साथ मिलकर कुछ अपराधियों से अपने घर पर गोलीबारी करवाई। जिसका सौदा एक लाख रूपये में तय हुआ. जिसमे गोली चलाने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं जिनके पास से देशी कट्टा और गोली बरामद हुई हैं. इस मामले में अभी मुख्य शाजिसकर्ता फरार चल रहा हैं. बहुत जल्द उनकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी. इस पूरी मामले की जानकारी एस पी अमित कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Nov 22, 2025 11:35:16
Deoghar, Jharkhand:देवघर। पुलिस अधीक्षक सौरव ने आज देवघर पुलिस के कई जांबाज पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। हाल ही में मधुपुर एचडीएफसी बैंक डकैती कांड के उद्भेदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस जवानों के साथ-साथ बोकारो में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले पुलिसकर्मियों को भी एसपी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल और अनुसंधान दोनों क्षेत्रों में देवघर पुलिस का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। पुलिसकर्मियों का यह मनोबल आगे भी इसी प्रकार बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। इसके अलावा कुंडा तथा अन्य थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने में योगदान देने वाले अधिकारियों और जवानों की भी तारीफ की गई। इसी क्रम में देवघर एसपी कार्यालय में मासिक क्राइम मीटिंग आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता स्वयं एसपी सौरव ने की। बैठक में सभी थाना प्रभारियों और इंस्पेक्टरों ने भाग लिया। एसपी ने लंबित मामलों के जल्द निष्पादन, पुराने कांडों के उद्वेदन, विधि-व्यवस्था को मजबूत रखने और त्योहारों तथा भीड़-भाड़ वाले अवसरों पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराध पर नियंत्रण और आम जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है。
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 22, 2025 11:34:52
Bikaner, Rajasthan:केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की पहल पर पहली बार होगी अंतरराष्ट्रीय ‘टूर डी थार’ साइकिल रैली। कल सुबह 6:30 बजे नौरंगदेसर से शुरू होगी एक ट्रैफिक-फ्री भारतमाला एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक फ्री। फ्रांस, जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड, सिंगापुर सहित 750 से ज्यादा साइकिल धावक होंगे शामिल। थार सस्टेनेबिलिटी, पर्यावरण संरक्षण और फिट इंडिया का संदेश लेकर दौड़ेगी रैली। बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की नई पहल ‘टूर डी थार’ पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय साइकिल रैली के रूप में होने जा रही है। कल सुबह 6:30 बजे नौरंगदेसर से शुरुआत होगी, वहीं से जहां 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत 100 साइकिलिस्टों ने किया था यह रैली पर्यावरण संरक्षण, कार्बन एमिशन कम करने और थार सस्टेनेबिलिटी का संदेश लेकर दौड़ेगी फ्रांस, जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड और सिंगापुर के साइकिल धावकों सहित देश–दुनिया के 750 से अधिक प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे। भारतमाला एक्सप्रेस वे पर 100 और 200 किमी की इस रैली के लिए पूरा ट्रैक ट्रैफिक फ्री रहेगा, और रायसर में शाम 6 बजे भव्य पुरस्कार समारोह होगा जहाँ 27 लाख रुपए तक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे。
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Nov 22, 2025 11:34:24
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 22, 2025 11:34:09
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:राजनांदगांव जिले के लालबहादुर नगर क्षेत्र के नवागांव कोलिहापुरी सहित पांच गांव के सैकड़ों किसान अपने उपज धान को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्रों में बेचने से वंचित हो रहे हैं क्योंकि इन किसानो का भुइयां पोर्टल में जमीन का रकबा खसरा नंबर अन्य गांव में दिख रहा है। दरअसल एक गांव का नाम सेम गांव होने से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। पूर्व वर्ष पंजीकृत किसानो ने एकीकृत पोर्टल में पंजीयन कराया है वही केन्द्र सरकार के एग्री स्टेक पोर्टल में भी पंजीयन कराया है लेकिन पोर्टल में कैरीफारवर्ड अपलोड नहीं होने से धान की बिक्री करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ के कई किसानो का खसरा नंबर नवागांव के बजाए अन्य नवागांव सीतागोटा में दिखाये जाने से किसान अपने धान की उपज बेचने से वंचित हो रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र के पांच गांव के सैकड़ों किसानो ने कलेक्टर कार्यालय पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है और समस्या का निराकरण करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर किसानो ने नेशनल हाईवे में चक्का जाम की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत कर दी है। इससे पहले किसानो को पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य किया था। शिकायत लेकर कलेक्टोरेट कार्यालय पहुचे किसानो का कहना है कि नवागांव कोलिहापूरी का आदिमजाति सेवा सहकारी समिती सीतागोटा है लेकिन एकीकृत किसान पोर्टल पर ग्राम अन्य नवागांव एवं सीतागोटा प्रदर्शित हो रहा है जिससे भुइंया पोर्टल रिकॉर्ड में डेटाबेस का मिलान नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से किसानो को धान बेचने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 22, 2025 11:33:49
Ratlam, Madhya Pradesh:दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार एक बार फिर हादसे का कारण बनी है। बीतेकुछ ही दिनों एक कार पुलिया से नीचे जा गिरी थी, और आज फिर रतलाम जिले में बड़ा हादसा सामने आया है। शनिवार सुबह करीब 9 बजे शिवगढ़ थाना क्षेत्र के काजलिया पाड़ा, जामण नदी के पास चलते ट्रक में पीछे से एक कार जा घुसी। बताया जा रहा है कि आर्टिका कार नंबर GJ 05 RQ 142 सूरत से नोएडा जा रही थी। परिवार शादी कार्यक्रम में शामिल होने निकला था, लेकिन रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक बच्चे समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एनएचआई की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को निकालकर रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है。
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 22, 2025 11:32:17
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 22, 2025 11:32:05
Jaipur, Rajasthan:बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़).....बानसूर कोटपूतली–बहरोड़ के एडिशनल एसपी नाज़िम अली आज एकदिवसीय दौरे पर बानसूर पहुँचे, जहाँ उन्होंने थाने का पूरा निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत जायज़ा लिया। इस दौरान डीवाईएसपी मेघा गोयल भी मौजूद रहीं। दौरे के दौरान आयोजित समीक्षा बैठक में बानसूर क्षेत्र के सभी थाना अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में एडिशनल एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की पहचान कर उन पर कड़ी और प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने लंबित मामलों, पेंडिंग फाइलों और कानून व्यवस्था से जुड़ी सभी सूचनाओं का अवलोकन करते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 22, 2025 11:31:48
Lucknow, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में SIR फॉर्म भरकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने को लेकर काफी कम समय बचा है ऐसे भी लखनऊ का मुस्लिम मोहल्ला ठाकुरगंज साहिबगंज में तमाम ऐसे वोटर हैं जो यह आरोप लगा रहे हैं कि उनका नाम लिस्ट में नहीं है BLO उनकी सुन नहीं रहा है, कई मुस्लिम महिलाएं परेशान है उनके नाम काट दिए गए लोगों का कहना है कि 2003 की लिस्ट में उनका नाम नहीं है जब बीएलओ को फोन करें उसका फोन ऑफ है blo काफी दौड़ा रहे हैं ऐसे में ठाकुरगंज मूसाहिबगंज जन सेवा केंद्र में लोग पहुंचे लोगों का कहना है की लिस्ट में नाम ढूंढ रहे हैं मगर मुश्किल है कि 4 दिसंबर तक नाम हम लोग फार्म पर भर गए क्योंकि फॉर्म नहीं दिए गए हैं ऐसे में लोगों को यह पता भी नहीं है कि ऑनलाइन फॉर्म भी निकल जाते हैं जन सेवा केंद्र चलने वाले मोहम्मद नदीम ने बताया कि हम लोग रात भर दिन भर काम कर रहे हैं कि लोगों के नाम जुड़ जाए लिस्ट लोग देख रहे हैं अगर कई लोगों के नाम लिस्ट में नहीं है ऐसे में BLO भी उनकी सुन नहीं रहा है लोग काफी घंटे दौड़ भाग कर रहे हैं फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है हम लोग तो कोशिश कर रहे हैं कि नाम जुड़ जाए फॉर्म भर दिया जाए मौके पर जो blo फॉर्म भर रहे थे उनका कहना वर्क लोड इतना ज्यादा दे दिया गया है हम लोग सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक काम कर रहे हैं कई BLo है जो छुट्टी पर चले गए हैं उनकी जगह हम लोग को लगाया गया है मैं काम ज्यादा है ऐसे में कोशिश पूरी है कि फॉर्म भर दिए जाएं जिनके नाम नहीं है वह भी ढूंढने जा रहे हैं यूपी में SIR पर बोले मौलाना यासुब अब्बास सभी मुसलमान भाइयों से अपील है कि वह अपना नाम SIR में जरूर जुड़वाएं कई लोगों को दिक्कत आ रही है अगर मेरा मानना है कि ऐसा है कि मुस्लिम लोगों जानबूझकर दिक्कत दी जा रही है वोट देना हमारा संविधान अधिकार है, सभी विपक्षी पार्टी को अपील करनी चाहिए की SIR में सभी का नाम जुड़े
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 22, 2025 11:31:33
Noida, Uttar Pradesh:वाराणसी | ज़िला प्रशासन ने दालमंडी मार्केट में सड़क बढ़ाने के लिए तोड़-फोड़ की। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (ACP) अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा, "कल इमरान उर्फ़ बबलू नाम के एक आदमी को सरकारी काम में रुकावट डालने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था। उसे पूछताछ के लिए कई बार पुलिस स्टेशन बुलाया गया था... उसे कल गिरफ़्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वीडियो फुटेज के ज़रिए अफ़वाहें या अफ़रा-तफ़री फैलाने वाले दूसरे संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है। ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी... इस कार्रवाई को करने से पहले PWD ने घरों के मालिकों को रजिस्टर किया था और मुआवज़ा दिया था।"
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 22, 2025 11:30:53
:Talks on NC-Congress alliance going on between High Commands; Conditions for Tie-Up under discussion. "Azad makes mistake by leaving Congress now he is paying price as his party weakens day by day" Anchor:-Congress whip and Bandipora legislator Nazam-ud-Din Bhat on Saturday said that discussions are underway between the Congress high command and the National Conference (NC) over whether to continue their alliance and under what conditions. Addressing media in Bandipora, Bhat criticised Democratic Progressive Azad Party (DPAP) chairman Ghulam Nabi Azad for quitting Congress, saying the former leader is now “paying the price” for his decision as his party continues to weaken with senior leaders returning to Congress. He also said that Chief Minister Omar Abdullah needs to look towards the progress of the last one year as the party recently lost the seat where they won with a huge margin. Bhat strongly condemned the recent blast in Delhi and urged that the entire Kashmiri community, especially students outside the Valley, must not be targeted or viewed suspiciously. “Kashmiris are citizens of this country. They should not be seen as ambiguous or unsafe when they travel or study outside,” he added. On the recent anti-encroachment drive in Bandipora, the Congress leader criticised the district administration for forcibly removing people from their land. He said authorities should serve notices and give affected families a chance to respond before taking any action, instead of “snatching someone’s livelihood overnight.”
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 22, 2025 11:30:38
Noida, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ – अलवर से बड़ी वारदात अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सनसनीखेज लूट की बड़ी घटना सामने आई है। टेल्को चौराहे के पास स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने ज्वेलर के गले पर कट्टा तानकर वारदात को अंजाम दिया और तिजोरी खोलकर भारी मात्रा में जेवरात बैग में भरकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस सहित आसपास के कई थानों की टीमें मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने तुरंत इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कर दी गई है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है… पुलिस पूरी वारदात की जांच में जुटी है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top