Back
दरभंगा के संजय सरावगी बने भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष, परिवार समेत खुशी की लहर
MKMUKESH KUMAR
Dec 16, 2025 04:32:09
Darbhanga, Bihar
दरभंगा-दरभंगा नगर से 6 वार के भाजपा बिधायक व पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी के बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर परिवार के साथ पूरे दरभंगा में खुशी की लहर है मिठाईया बट रही, फटाके फुट रहे हैं अबीर लगा लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. पिता परमेश्वर सरावगी जहाँ भावुक को नरेंद मोदी, अमित शाह का आभार प्रकट कर रहे हैं तो दोनों पुत्र अपने पिता की मेहनत और जनता के प्रति उनके समर्पण की बात कहते हुये विश्वास जता रहे हैं कि शीर्ष नेतृत्व ने जो दायित्व दिया है उसे वो भरपूर निभाएंगे. वहीं मित्र और आम लोग ने कहा उम्मीद थी एक मंत्री पद की मोदी अमित शाह ने दे दिया पूरा बिहार, धन्यवाद. वहीं पिता परमेश्वर सरावगी ने कहा कि संजय शराबगी के पिता परमेश्वर लाल सरावगी ने बताया कि आज हमारे लिए हमारे परिवार के लिए बहुत खुशी का दिन है मोदी जी ने और अमित शाह जी ने इतना बड़ा पोस्ट दिया है इतना बड़ा जवाब दे दिया है इसको निभाने के लिए तत्पर रहे और पब्लिक की सेवा ऐसे ही करते रहें बोलते बोलते बाबू को जा रहे थे खुशी से उनकी आँखें छलक गई थीं. शुरू से ही मेरा बड़ा बेटा है यह हम लोगों से परिवार से उसका जवाब तेरा काम रहता था लेकिन आम लोगों के बीच उसका जवाब ज्यादा रहता था. स्टार्टिंग में संजय ने भी बिजनेस किया था उसका बिजनेस से मन नहीं लगा और यह जनसेवा में लग गया. हम लोगों ने छूट दे दिया कि ठीक है तुम यही करो. कोई उपाय नहीं था देश की सेवा करना हम लोगों की सेवा करना इससे अच्छा काम क्या हो सकता है तो हमने ऐसा छोड़ दिया. और संजय के जो भाई हैं सब बिजनेस करते हैं संजय के और भाई लोग कमाते थे और यह खर्च करता था. प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के नेतृत्व सभी को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के अंदर की क्षमता को उन्होंने पहचान है और उसे प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मेदारी सोप है वह बखूबी निभाकर दिखाएगा. हम लोग हमारा परिवार यही चाहता है कि यह जो जिस काम में लगा हुआ है वह काम मन से करता रहे बस. वहीं बड़े बेटे भुवन सादगी ने बताया कि बहुत ही खुशी की बात है भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार उन्होंने व्यक्त किया क्योंकि उन्होंने एक जमीन पिता को एक इतना बड़ा मौका दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह भाजपा में ही संभव है और उनका कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरीके से मेरे पिताजी ने आज तक जो भी उनको जिम्मेदारी दिया गया उसकी सच्ची श्रद्धा से और पूरे निष्ठा से निभाया है दिन रात एक करके मेहनत किया है वैसे ही इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाएंगे. इसके पीछे बहुत मेहनत करेंगे और पार्टी को और आगे लेकर जाएंगे उन्होंने कहा कि बचपन से ही पिताजी का हमारी तरफ से कम भेंट गांठ हुआ है जिस तरीके से पापा समर्पित होकर के काम करते हैं हमें लगता है कि हमारे लिए गर्व की बात है वह जिस काम में लगे हुए हैं उसमें एक सौ प्रतिशत देते हैं कि हमें कोई मलाल नहीं है. वह समय नहीं दे पाते हैं जनता को समय देते हैं और उसे बचता है तो हम लोगों को भी थोड़ा समय दे देते हैं पार्टी के नेतृत्वकर्म धन्यवाद आभार देना चाहते हैं और मैं अपनी ओर से पार्टी के नेतृत्व को पूरा अस्वस्थ करना चाहता हूं कि मेरे पिताजी को जितनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है वह पूरी तरह बखूबी निभाकर दिखाएंगे इसका मुझे पूर्ण विश्वास है. वहीं छोटा बेटा रचित सरावगी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी परिवार को धन्यवाद आभार, कितनी बड़ी जिम्मेदारी पिताजी को मिला है मेरे पिताजी ने हमेशा पूरे निष्ठा के साथ संगठन की जिम्मेवारी को निभाया है इस जिम्मेदारी को भी अच्छे से निभाएंगे पूरा विश्वास है हम लोगों को पार्टी को और मजबूत बनाएंगे. हम लोग बहुत खुश हैं आज पूरे परिवार की ओर से धन्यवाद हमारे पूरे परिवार की ओर से भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं नेताओं और सिर्फ नेतृत्व को धन्यवाद देता हूँ मैं यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि कुछ पता नहीं रहता है हमने भी न्यूज़ में ही देखा है जानकारी मिली है कभी विश्वास नहीं था जो इस तरीके से प्रदेश की जिम्मेदारी मेरे पिताजी को मिल जाएगा उन्होंने बताया कि आज घर में मिठाइयां बट रही हैं Holi Diwali एक साथ मनाया जा रहा है खुशी का माहौल है बहुत अच्छा लग रहा है. साथ ही श्याम पंसारी उनके दोस्त ने बताया कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है दरभंगा के लिए पूरे बिहार के लिए मैं दावे के साथ करता हूं पूरे बिहार में जो अलग जगह इनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से वह दिखेगा आप लोगों को हम उसके साथ बचपन से रहे हैं इसके नेतृत्व क्षमता को समझते हैं यह भाजपा का अलख बिहार में जगह कर दिखाएगा. सुशील जैन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव ने कहा कि नगर विधायक संजय शराबी को आज प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है और पूरा प्रदेश भर का नेतृत्व करेंगे वह एक अद्भुत होगा यह हमारे शुभकामना है और यह सभी की इच्छा भी है जनता की इच्छा है हमने मांगा था एक मंत्री का पद लेकिन हमें मिला है पूरा बिहार इससे बड़ी बात क्या हो सकती है संजय सरावगी के अंदर नेतृत्व क्षमता है इसी बल के बदौलत को एक बिजनेसमैन परिवार से बढ़कर आज प्रदेश नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली है दरभंगा को यह सौभाग्य पहली बार मिला है कि कोई प्रदेश अध्यक्ष दरभंगा का बना है. राकेश मिश्रा ने कहा कि 6 वार्ष जीतने वाले विधायक हैं हर व्यक्ति के सुख-दुख में यह खड़े रहते हैं जितना एक्टिव हो अपने तन मन से लगे रहते हैं हम लोगों को ऐसा नेता कभी नहीं दिखा है हम लोगों को पूर्ण विश्वास है कि यह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी जॉइन को मिली है यह पूर्ण तरीके से निभाएंगे बिहार को बहुत ऊंचाई तक ले कर जाएंगे हम लोग को उम्मीद थी कि ऐसा होने वाला है हम लोगों को उम्मीद था कि कोई ना कोई मंत्रालय मिलेगा और प्रदेश अध्यक्ष का भी भर मिलने वाला है पूरी मिथिलांचल में है खुशी की लहर. वही दर्शक- परमेश्वर सरावगी, पिता; संजय सरावगी; भुवन सरावगी, बड़ा बेटा; रचित सरावगी, छोटा बेटा; श्याम पंसारी, दोस्त; सुशील जैन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स; राकेश मिश्रा, स्थानीय
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 16, 2025 09:41:00Noida, Uttar Pradesh:अयोध्या ।सीएम योगी वेदांती को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से की बातचीत, लखनऊ जाने के लिए महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट हुए रवाना।
0
Report
JSJitendra Soni
FollowDec 16, 2025 09:40:410
Report
NMNitesh Mishra
FollowDec 16, 2025 09:40:280
Report
DSdevendra sharma2
FollowDec 16, 2025 09:39:550
Report
VKVishal Kumar
FollowDec 16, 2025 09:39:330
Report
SHShahzad Hussain Bhat
FollowDec 16, 2025 09:39:100
Report
KRKishore Roy
FollowDec 16, 2025 09:37:380
Report
SHShahzad Hussain Bhat
FollowDec 16, 2025 09:37:230
Report
OTOP TIWARI
FollowDec 16, 2025 09:37:050
Report
HSHITESH SHARMA
FollowDec 16, 2025 09:35:330
Report
YSYatnesh Sen
FollowDec 16, 2025 09:35:140
Report
KBKuldeep Babele
FollowDec 16, 2025 09:34:530
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 16, 2025 09:33:170
Report