Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
YPuran Kumar केस: पोस्टमार्टम निष्कर्ष शुरुआती इनक्वेस्ट से संगत
AAAsrar Ahmad
Oct 17, 2025 02:46:16
Noida, Uttar Pradesh
Police reveal post-mortem findings in Y Puran Kumar suicide case are consistent with circumstances indicated in preliminary inquest Chandigarh [India], October 17 (ANI): Following the post-mortem of late IPS officer Y Puran Kumar, Chandigarh Police has revealed that the post-mortem examination findings are consistent with the circumstances indicated in the preliminary inquest and final note. Chandigarh Police said, "The post-mortem examination findings are consistent with the circumstances indicated in the preliminary inquest and final note." In a heartfelt tribute, both daughters of Haryana-cadre IPS officer Y. Puran Kumar performed the ''mukhagni'' to his mortal remains during his last rites at the Sector 25 crematorium on Wednesday. The solemn ceremony was attended by Haryana DGP OP Singh, along with other dignitaries, honouring the legacy of the esteemed officer. Puran Kumar allegedly shot himself at his residence in Chandigarh on October 7. In the ''final note'' he left behind, he accused eight senior cops, including Haryana director general of police Shatrujeet Kapur, of "blatant caste-based discrimination, targeted mental harassment, public humiliation and atrocities." Earlier, PGIMER, Chandigarh, confirmed that the post-mortem examination of Haryana-cadre IPS officer Y Puran Kumar was conducted on Wednesday, by a duly constituted Medical Board at PGIMER, Chandigarh, following all due procedures. The postmortem of late IPS officer Y Puran Kumar was conducted nine days after his death. The process was initiated only after his wife, IAS officer Amneet P Kumar, gave her formal consent and identified the body. According to officials, a team comprising senior forensic experts, histology specialists, and medical officers conducted the postmortem examination under strict supervision. The Special Investigation Team (SIT) of Chandigarh Police, which is probing the high-profile case, was also present throughout the procedure to ensure complete transparency. The entire postmortem process was recorded on video as per protocol in sensitive and high-stakes investigations. Officials said the delay in conducting the postmortem was due to the absence of family consent, which was finally granted. On October 7, senior IPS officer was found dead at his private residence in Chandigarh with a gunshot wound. His service weapon, an eight-page "final note," and a will were recovered from the scene. Senior IAS officer Amneet P Kumar, the wife of the late IPS officer, had made some serious accusations against Haryana Director General of Police (DGP) Shatrujeet Singh Kapoor and Superintendent of Police (SP) Rohtak Narendra Bijarnia (Transferedm but posting pending). She is demanding a registration of an FIR against the two of them. Kumar''s wife has filed a written complaint to the police, where she stated that her husband had been facing caste-based discrimination, mental harassment, and humiliation for a long time. She also claimed that before his death, her husband had left behind a suicide note. Following the FIR, Chandigarh Police formed a six-member SIT to probe the matter. The team, led by senior police officials, has been carrying out a detailed investigation that includes visits to Rohtak, examination of the officer''s service and personal records, and coordination with the Haryana Government to obtain crucial documents. The late officer''s laptop are yet to be handed over to the police. The laptop, considered a key piece of digital evidence, is expected to provide insight into the officer''s final days and possible communication records before his death. The outcome of the postmortem and subsequent forensic examination is expected to play a decisive role in determining the actual sequence of events. The case has drawn significant public attention, with senior bureaucrats and police officials across Haryana and Chandigarh expressing grief and calling for a fair and transparent investigation into the circumstances leading to the officer''s death. (ANI)
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNivedita Shukla
Oct 19, 2025 17:19:58
Noida, Uttar Pradesh:जब कार नहीं, पूरा सपना सड़क पर उतर आए! 26 पहिए, हेलिपैड और स्विमिंग पूल वाली कार! ये है The American Dream _ लग्ज़री की परिभाषा बदलने आई है। पेश है — The American Dream — दुनिया की सबसे लंबी और सबसे लग्ज़री कार। पूरे 100 फीट (30.54 मीटर) लंबी ये लिमोज़िन इतनी विशाल है कि इसमें लगे हैं पूरे 26 पहिए। इतनी बड़ी कि इसे मोड़ने के लिए दो ड्राइवर चाहिए होते हैं! इसमें है स्विमिंग पूल, मिनी गोल्फ कोर्स, और पीछे की ओर हेलिपैड, यानी लग्ज़री की सारी हदें पार! 1986 में बनी और 2022 में दोबारा रेस्टोर होकर इसने फिर हासिल किया Guinness World Record का खिताब यह सिर्फ एक गाड़ी नहीं — ये है एक चलता-फिरता महल, एक मूविंग लग्ज़री रिसॉर्ट। बताइए अगर मौका मिले तो आप इस कार में सफर करना चाहेंगे या बस फोटो खींचते रह जाएंगे?
2
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 19, 2025 17:19:51
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर ब्रेकिंग गांजा तस्कर की रिहाई पर 'हीरो' जैसा स्वागत पिस्टल वाले गाने पर वीडियो वायरल अवैध गांजा तस्करी के आरोप में जेल से जमानत पर छूटे तस्कर का उसके साथियों ने किया भव्य स्वागत। जिला कारागार के मुख्य दरवाजे पर फूलो की माला पहनाकर बनाई रील.... हुई वायरल। मैं जिस दिन जमानत पे बाहर आऊंगा, अपनी पिस्टल से महंगा लहंगा दिलाऊंगा - गांजा तस्कर की रिहाई पर जश्न ने उठाए जेल प्रशासन की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल। महाराजपुर पुलिस ने सक्षम यादव को गांजा तस्करी के आरोप में बीती 22 सितंबर को दो अन्य साथियों के साथ जेल भेजा था। सक्षम यादव सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के ग्राम बुधेड़ा पाली का है निवासी
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 19, 2025 17:19:31
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में अयोध्या की तर्ज पर बाबा श्यामनाथ धाम में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 75 हजार दीपक श्यामनाथ तीर्थ पर जलाए गए। इसके अलावा लेजर लाइट से पूरा तीर्थ जगमग हो उठा। यह भव्य आयोजन नगर पालिका परिषद सीतापुर के द्वारा किया गया। इस दौरान हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्ज्वलित का दीपदान किया। दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है तबसे जितने भी यूपी में मंदिर है सभी पर भव्य दीपदान का आयोजन किया जा रहा है। जनता इन सब आयोजनों से काफी खुश है।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 19, 2025 17:19:18
Pilibhit, Uttar Pradesh:पीलीभीत के राम अवध अस्पताल में 42 वर्षीय शकुंतला देवी की मौत के बाद उनके परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों के आक्रोश के बीच अस्पताल में हंगामा हो गया। मौके पर सुनगढ़ी थाने की पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शकुंतला देवी को सुबह तेज बुखार की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि देर शाम शकुंतला को ठंड लगने की शिकायत हुई, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया। इसके तुरंत बाद शकुंतला को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। आरोप है कि डॉक्टर ने हालत बिगड़ने के बावजूद उचित इलाज नहीं किया और न ही ऑक्सीजन दी। इसके बजाय, उन्हें अस्पताल से बाहर निकालकर दूसरी जगह ले जाने को कहा गया। परिजनों का दावा है कि अस्पताल के गेट पर ही शकुंतला की मौत हो गई। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 19, 2025 17:19:04
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, फर्रुखाबाद पुलिस पर अधिवक्ता के घर में घुसकर पत्नी और नौकर से मारपीट का आरोप, हाईकोर्ट में मामले को लेकर स्पेशल बेंच ने रविवार के दिन की सुनवाई, राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन से हाईकोर्ट ने मामले में जवाब मांगा, साथ ही अधिवक्ता अवधेश मिश्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी, जस्टिस जेजे मुनीर और जस्टिस संजीव कुमार की डिविजन बेंच ने दिया आदेश, घटना की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने छुट्टी के दिन रविवार को सुनवाई की, याची ने आरोप लगाया कि एसपी फर्रखाबाद के इशारे पर उसके घर में توड़फोड़ और पत्नी नौकर से मारपीट पुलिस ने की।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Oct 19, 2025 17:18:57
Dudu, Rajasthan:जोबनेर (जयपुर) में एक ज्वेलरी शॉप पर लगी भीषण आग, आग से दुकान का सामान जलकर राख हो गया। जयपुर जिले के जोबनेर में सोमवार देर शाम मुख्य बाजार स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में अचानक भीषण आग लग गयी। आग लगने से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। उस समय आसपास की दुकानों में दीपावली की खरीदारी चल रही थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये गये। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद बिजली विभाग की टीम ने तुरंत शहर की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। मौके पर जोबनेर SHO सुहैल खान, JEN हरलाल सिंह, और नगर पालिका कर्मी राहत कार्य में जुटे हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि दुकान की छत की पट्टियां टूट गईं और लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 19, 2025 17:18:48
Gorakhpur, Uttar Pradesh:वनटांगिया गांव के लोगों संग सीएम योगी की दीपावली: विकास की गंगा और योगी के संग उत्सव। गोरखपुर के कुसुमही जंगल के बीच बसा एक ऐसा गांव, जहां दशकों तक अंधेरा था न सड़क, न बिजली, न नागरिक अधिकार. लेकिन अब वही गांव, दीपों की रौशनी में नहा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर दीपावली मनाने पहुंच रहे हैं वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर-3 में. जहां कभी हाशिए पर था जीवन आज वही उम्मीदों और विकास का केंद्र बन चुका है. वनटांगिया गांव में दीपावली: योगी संग विकास का उजियारा जहां दीया सिर्फ मिट्टी का नहीं बल्कि विकास का जल रहा है. गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन की गलियों में रंगोली, दीये और उम्मीद की रोशनी बिखरी है. मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारी हो चुकी है और उनके साथ आने वाले हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. यह वही वनटांगिया समाज है जिसे कभी नागरिक अधिकार तक नहीं मिले थे. लेकिन अब झोपड़ी से पक्के घर तक, ढिबरी से बल्ब तक, और लकड़ी के चूल्हे से एलपीजी गैस तक हर घर तक पहुंच चुका है विकास. पहले ये लोग दीपावली अंधेरे में मनाते थे अब बिजली के उजियारे में मनाते हैं. और खुशी के साथ कहते हैं की जब से बाबा जी आए तबसे गांव बदल गया. अब गांव की गलियों में कीचड़ नहीं, सड़कें हैं.हर घर में नल से पानी आता हैसस्ते गल्ले की दुकान से राशन मिलता है और स्कूल में बच्चों की किलकारी वाली हंसी गूंजती है. सदियों की उपेक्षा झेलने वाला वनटांगिया समाज आज अपनी पहचान पर गर्व कर रहा है. और दीपावली के इस पर्व पर जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उनके बीच होंगे तो ये उत्सव केवल दीयों का नहीं बल्कि विकास और सम्मान का भी होगा।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 19, 2025 17:18:32
Madhubani, Bihar:मधुबनी में बेखौफ अपराधियों का तांडव, 25 लाख रुपया फिरौती के लिए चौकीदार के पुत्र आदित्य कुमार को किया अगवा कर हत्या। बारदात अररिया संग्राम थाना के पिपरौलिया गांव की है। 13 तारीख से गायब 13 वर्षीय बालक का क्षत विक्षत शव एक सप्ताह बाद धान खेत से हुआ बरामद। परिजनों की माने तो 13 तारीख को दोपहर 12 बजे दिन में बालक लापता हो गया। थाना को शाम में सूचना दी गयी ,पुलिस और परीजन बालक की खोज कर रहे थे लेकिन नहीं मिला। 15 तारीख को थाना में मामला दर्ज हुआ और पुलिस तलाश में जुटी रही। तभी इंस्टाग्राम पर 25 लाख रुपया फिरौती की मांग की गई नहीं देने पर बालक की हत्या की बात बतायी गयी। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए DMCH भेजा गया है।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 19, 2025 17:18:20
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के बगडोना में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बगडोना के मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार में जा रहा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह ट्रैक्टर मात्र तीन दिन पहले ही खरीदा गया था और आज हादसे का शिकार हो गया। ट्रैक्टर पलटने की पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि चालक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहा था और अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। गणित यह रही कि ट्रैक्टर के पास से उस वक्त कोई व्यक्ति नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 19, 2025 17:18:11
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद कोयलांचल में दीपावली और काली पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर लोग उत्सुक हैं। काली पूजा समिति पंडाल को पूरा करने में लगी है। कतरास पोस्ट ऑफिस गली काली पूजा समिति पिछले 23 साल से भव्य पूजा का आयोजन कर रही है। हर बार अलग-अलग थीम पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण करवाती है। इस बार समिति ने निर्माणाधीन माता के दरबार के दृश्य को दर्शाया है। निर्माण कार्य में सुरक्षा के महत्व को बताने का भी प्रयास किया गया है, जिसमें पत्थर के बने मजदूर, हाथ में कुल्हाड़ा, हेलमेट आदि सुरक्षा उपकरण पंडाल में दिखाए गए हैं। पंडाल की आकर्षकता देखने के लिए लोग आ रहे हैं और मोबाइल में तस्वीरें कैद कर रहे हैं। 23 साल से पूजा समिति काली पूजा कर रही है। इस बार निर्माणाधीन माता के दरबार को दिखाया गया है जिसमें मजदूर, सुरक्षा किट, और निर्माण में उपयोग होने वाले सामान दिखते हैं। 5 से 6 लाख रुपए पंडाल खर्च होते हैं और पूरे पूजा का खर्च लगभग 12 लाख है। भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक भी दिखाया गया है। धनबाद सहित आसपास के जिलों के श्रद्धालु पहुंचते हैं और 20 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक श्रद्धालु मंदिर पहुँच दर्शन कर सकते हैं।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 19, 2025 17:17:40
Katni, Madhya Pradesh: Bahoriबंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमरापटी में बीते 1 अक्टूबर को हुई एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने 19 दिन बाद सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस की गहन जांच में पता चला है कि युवक ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी पत्नी ने ही गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी के विरुद्ध हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और रविवार को जिला न्यायालय में पेश किया है। इस अंधे हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बीमारी से मौत का दिया था झांसा। थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को ग्राम सिमरापटी निवासी अनोज उर्फ अनुज पिता ज्ञानीलाल चौधरी (उम्र 32 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही मृत्यु हो गई थी। प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। मृतक अनोज के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज। मृतक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने खुलासा किया कि अनोज की मृत्यु लिंगेचर मटेरियल से गला दबाने के कारण दम घुटने से हुई है। इससे मामले की दिशा बदल गई और पुलिस ने गहनता से पड़ताल शुरू की। पारिवारिक विवाद और मारपीट बनी वजह। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की, जिन्होंने चौंकाने वाले बयान दिए। परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे और आए दिन लड़ाई-झगड़ा व मारपीट होती रहती थी। उन्होंने आशंका जताई कि 1 अक्टूबर की रात को सोते समय पत्नी ने ही किसी कपड़े से अनोज का गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शुरुआत में मर्ग इंटीमेशन में तथ्यों को छुपाते हुए मृतक की मौत बीमारी से होना बताया था। परिजनों के इन बयानों के आधार पर पुलिस ने धारा 103 (1) और 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। टीम का गठन और आरोपी का जुर्म कबूल। पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने संदेही मृतक की पत्नी किरण चौधरी से कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में किरण ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसका पति अनोज चौधरी उससे आए दिन लड़ाई-झगड़ा करता था और मारपीट करता था। उसने आरोप लगाया कि उसका पति उसे दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी बोलता था, जिसका वह विरोध करती थी। किरन ने बताया कि 1 अक्टूबर की रात में भी पति उससे इसी प्रकार की बातचीत कर रहा था, जिससे उसने साफ इंकार कर दिया और इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। रोज़-रोज की लड़ाई-झगड़े से परेशान होकर उसने रात करीब 11:00 बजे पति को हमेशा के लिए निपटा देने का मन बना लिया ताकि झगड़ा खत्म हो जाए। गमछे से गला घोंटकर की हत्या। आरोपी किरण चौधरी ने स्वीकार किया कि उसने उसी रात एक गमछे से अपने पति अनोज चौधरी का गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में सभी को यह झूठ बोला कि पति कुछ दिनों से बीमार था, जिससे उसकी मौत हो गई। गिरफ्तारी और न्यायालय में पेशी। आरोपी महिला द्वारा जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए गमछे को भी जब्त कर लिया है। आरोपी को रविवार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है。
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 19, 2025 17:17:27
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- धनतेरस के बाद पांच दिवसीय रोशनी का त्यौहार दीपावली उत्सव शुरू हो गया है जिसके चलते शहर के प्रमुख सराफा,ऑटो मोबाइल ,इलेक्ट्रोनिक्स, बाजारों में ग्राहकों की भीड़ है जो पुलिस के लिए एक चुनौती है. ऐसे में पुलिस अधिकारी खुद मैदान में निकाल कर ट्रैफिक नियमों का पालन करने और दीपावली का त्यौहार मनाने की अपील ग्राहकों और दुकानदारों से कर रहे हैं। इसके अलावा ग्वालियर पुलिस ने सुरक्षा के लिए अपना ब्लूप्रिंट तैयार किया है और इस प्लान के तहत शहर में 02 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान ओर अफसरों को मैदान में उतारा है..साथ ही CCTV कैमरे और वॉच टॉवर, हाईराइज बिल्डिंग पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं..वहीं ट्रैफिक के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिससे बाजारों में पहुंचने वाले खरीदारों को परेशानी न हो। शाम को भीड़ बढ़ते ही बाजारों को नो व्हीकल जॉन में बदल कर रूट डायवर्शन प्लान लागू किया जाएगा।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 19, 2025 17:17:02
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर का व्यस्ततम इलाका कल्याणी चौक के समीप जाम हटाने पहुंची पुलिसकर्मी पर एक व्यक्ती ने हमला कर दिया है, जो अपने आप को आर्मी का जवान बता रहा था,इस हमला में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है.वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है और घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के कल्याणी चौक से जवाहरलाल रोड की ओर जाने वाली सड़क है,जहां छोटी दीपावली के कारण लोग खरीदारी करने पहुंचे थे और इस कारण सड़क पर जाम लगा हुआ था इस जाम को खाली करने के लिए पुलिस जवान लोगों से अपनी गाड़ी सड़क किनारे से हटाने की अपील कर रहा था.इसी बीच कुछ लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस के जवान पर हमला कर दिया.जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.वही इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.घटना की सूचना जैसे ही जिले के वरीय अधिकारियों को मिली मौके पर थाने की कई गाड़ियां पहुंची और मामले की जांच के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. मामले को लेकर मारपीट में घायल पुलिसकर्मी के द्वारा बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र के कल्याणी से जवाहरलाल रोड को जाने वाली सड़क पर जाम लगी हुई थी इसी कारण सड़क पर लगाए गए बाइक वाले लोगों को बाइक किनारे करने के लिए कहा जा रहा था इसी बीच कुछ लोगों के द्वारा अचानक उन पर हमला कर मारपीट कर दिया गया. मारपीट करने वाला व्यक्ति अपने आप को आर्मी का जवान बता रहा था जिसको उसने पकड़ के भी रखा था लेकिन वहां पर कुछ लोग पहुंचे और उस व्यक्ति को छुड़ाकर भाग गए. बाइट - बलजीत, पीड़ित ट्रेफिक सिपाही बाइट - कंचन कुमार,स्थानीय
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 19, 2025 17:16:44
Jamui, Bihar:जमुई: जी मीडिया की खबर का बड़ा असर सामने आया है। अवैध वसूली में लिप्त पाए गए एक दारोगा (एसआई) सहित 4 पुलिसकर्मियों को जमुई पुलिस अधीक्षक (एसपी) विश्वजीत दयाल ने रविवार शाम कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई कटौना चेक पोस्ट पर हाइवा चालक से अवैध वसूली के वायरल वीडियो के आधार पर की गई है।यह मामला शुक्रवार देर रात का है, जब जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग स्थित कटौना चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों ने मालवाहक हाइवा ट्रक को रोककर ड्राइवर से कथित रूप से अवैध वसूली की। ट्रक चालक वकील यादव झारखंड के गिरिडीह से शेखपुरा की ओर ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर जा रहा था।बताया गया कि चेकिंग के दौरान चालक के सभी कागजात सही पाए गए, फिर भी वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उस पर बाजा बजाने और आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए 15,000 रुपये जुर्माने की धमकी दी। बाद में कथित रूप से 700 रुपये लेकर मामला रफा-दफा कर दिया गया। पूरे वसूली प्रकरण का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया, जो जी मीडिया पर प्रमुखता से प्रसारित हुआ।वीडियो वायरल होने के बाद एसपी विश्वजीत दयाल ने मामले की जांच का आदेश दिया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) सदानंद कुमार, कांस्टेबल सुबोध कुमार, कांस्टेबल विजय कुमार एवं महिला कांस्टेबल भाग्यश्री कुमारी को निलंबित कर दिया गया। एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा, “चेक पोस्ट पर किसी भी प्रकार की अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त departmental कार्रवाई की जा रही है। कानून व्यवस्था को पारदर्शी रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।”इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में सभी चेक पोस्टों पर पुलिस की गतिविधियों की विशेष निगरानी की जा रही है。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top