Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, आईडी में रिकॉर्ड विजुअल सामने
RRRakesh Ranjan
Oct 07, 2025 12:09:50
Noida, Uttar Pradesh
दिल्ली के कई इलाके में बारिश हुई है। उसका विजुअल इस आईडी में इंजेस्ट हुआ है।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Oct 07, 2025 14:06:20
Chittorgarh, Rajasthan:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट.. पोस्ट कर लिखा- डबल इंजन सरकार में विकास की पटरी पर दौड़ रहा छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने आज रेल मंत्रालय की ₹24,634 करोड़ की चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है की छत्तीसगढ़ में गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति दे दी गई है, यह प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय है। ₹2,223 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली 84 किमी लंबी इस परियोजना से न केवल यात्री एवं मालगाड़ियों की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि कोयला, ऊर्जा और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए परिवहन और भी सुगम होगा। इससे हर वर्ष 30 मिलियन टन से अधिक अतिरिक्त माल परिवहन संभव होगा, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति और मजबूती मिलेगी। डीज़ल व लॉजिस्टिक लागत में कमी और पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से भी यह परियोजना अत्यंत लाभकारी है। यह परियोजना हर वर्ष लगभग 1 करोड़ पेड़ों के बराबर कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी। छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करने और 'विज़न विकसित छत्तीसगढ़ 2047' की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का हार्दिक आभार
2
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 07, 2025 14:06:08
Jaipur, Rajasthan:बिहार में चुनावी शंखनाद, NDA को प्रचंड बहुमत मिलेगा, हमारा CM स्पष्ट, उनसे पूछिए। बिहार में चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी संग्राम शुरू हो गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बिहार चुनाव को लेकर दावा किया कि NDA को प्रचंड बहुमत मिलेगा, हमारा CM स्पष्ट है। सुधांशु त्रिवेदी ने जयपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद के अधिवेशन को संबोधित किया और मीडिया से अनौपचारिक संवाद किया। उन्होंने वर्तमान हालात, देश के खिलाफ बन रहेNarrative, बिहार चुनाव से लेकर अन्य मुद्दों पर कहा कि बिहार में तीस साल का भाजपा गठबंधन है, वहां एक वोट बैंक है और जनता का जनादेश NDA के पक्ष में जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि INDI गठबंधन में अंतर्विरोध हैं और केंद्र में मोदी तथा बिहार में नीतिश ने गठबंधन को सहजता से चलाया है, जिससे बिहार से जुड़ा विकास तेज होगा। बिहार के मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा गया कि हमारा मुख्यमंत्री कौन है, यह उनसे पूछिए। प्रकाशन के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन और विकास के पथ पर बिहार जा रहा है और इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 07, 2025 14:06:01
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में नाबालिग की मौत का बड़ा संदेहास्पद मामला सामने आया है। बच्चे की मौत इलाज के दौरान 1 अक्टूबर को हुई है। परिवार और ग्रामीणों ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय आकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है. दरसल नाबालिग की मौत का मामला बड़ा संदेहास्पद है। परिवार ने बताया कि बिर्मावल गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिग सुमित और उसके दोस्त नीलेश, कृष्णा, विशाल अगस्त माह में दर्शन के लिए कवलका माता मंदिर पहाड़ी पर गए थे। 10 दिनों बाद दोस्त सुमित को घर छोड़ कर चले गए। इसके बाद बीमार रहने पर डॉक्टर को दिखाया, डॉक्टर ने बताया कि उसके आंतों में सूजन इन्फेक्शन फेल गया है। गंभीर हालत में इंदौर में इलाज के दौरान नाबालिग सुमित की मौत 1 अक्टूबर को हो गयी। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद दोस्तों ने बताया कि August माह में पहाड़ी पर जाने के दौरान धन्ना नमक युवक ने उन्हें डराया, पैसे छीने और सुमित के साथ लात-घूंसे से मारपीट की थी; मारपीट करने वाले ने किसी को बताने पर जान से मरने की धमकी दी थी। इसलिए उन्होंने चुपचाप घायल सुमित का इलाज 10 दिनों तक घर पर करवाया, पर हालत बिगड़ने पर उसे घर छोड़ा गया। अब परिजन मासूम की मौत के लिए गुहार लगा रहे हैं। पुलिस अभी जांच कर रही है; यदि मारपीट के तथ्य मिलते हैं तो कार्रवाई होगी।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 07, 2025 14:05:13
Chittorgarh, Rajasthan:डबल इंजन सरकार में विकास की पटरी पर दौड़ रहा छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने आज रेल मंत्रालय की ₹24,634 करोड़ की चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है की छत्तीसगढ़ में गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति दे दी गई है, यह प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय है। ₹2,223 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली 84 किमी लंबी इस परियोजना से न केवल यात्री एवं मालगाड़ियों की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि कोयला, ऊर्जा और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए परिवहन और भी सुगम होगा। इससे हर वर्ष 30 मिलियन टन से अधिक अतिरिक्त माल परिवहन संभव होगा, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति और मजबूती मिलेगी। डीज़ल व लॉजिस्टिक लागत में कमी और पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से भी यह परियोजना अत्यंत लाभकारी है। यह परियोजना हर वर्ष लगभग 1 करोड़ पेड़ों के बराबर कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी। छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करने और 'विज़न विकसित छत्तीसगढ़ 2047' की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का हार्दिक आभार
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 07, 2025 14:04:24
Delhi, Delhi:*CBI Arrests Three Postal Department Officials in Meghalaya in a Bribery Case* The Central Bureau of Investigation (CBI) has arrested 3 Postal Department officials including Assistant Branch Post Master, Williamnagar, East Garo Hills, Meghalaya, Sub-Division Inspector, Williamnagar, East Garo Hills, Meghalaya and Postman, Rongjeng Sub-Post Office, in a bribery case. CBI registered the instant case on 04.10.2025 against the three accused based on a complaint received form Gram Dak Sevak, Block Post Master, Rongjeng Sub- Office, East Garo Hills, Meghalaya that the accused demanded undue advantage/bribe (02 months’ salary of the complainant) from the complainant for releasing his salary which was withheld by the Postal Department for the last 10 months. After negotiation, the accused agreed to accept a bribe of Rs.30,000/- and directed the complainant to pay the demanded bribe amount after disbursal of his salary. CBI laid a trap and caught the accused Assistant Branch Post Master, Williamnagar, red-handed while accepting demanded bribe amount of Rs. 30,000/- from the complainant and arrested him. Later, Co- accused Sub-Division Inspector and Postman were also arrested from Shillong (Meghalaya) and Ambassa in Dist.-Dhalai (Tripura) respectively, on 07.10.2025. CBI conducted searches at the office and residential premises of the accused at Williamnagar, East Garo Hills, Meghalaya and Upanagar Village in Ambassa District of Tripura which led to recovery of incriminating documents and also seized Rs. 2,30,000/- cash from the residence of accused postman situated at Upanagar Village in Dhalai District of Tripura. Arrested accused persons will be produced before the Competent Court. Investigation is in progress. Name of the arrested accused: 1- Adarsh Kumar, Assistant Branch Post Master, Williamnagar, East Garo Hills, Meghalaya 2- N. Hemanta Meitai, Sub-Division Inspector, Williamnagar, East Garo Hills, Meghalaya 3- Arjun Reang, Postman, Rongjeng Sub-Post Office
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 07, 2025 14:04:14
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Oct 07, 2025 14:04:04
Mumbai, Maharashtra:कुर्ला में जी एलबीएस रोड पर आई लव मोहम्मद के स्टिकर गाड़ियों पर लगाए गए थे आज वहां ग्रेट सोमैया अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और गाड़ियों पर आई लव महादेव की स्टीकर उन्होंने लगे किरीट सोमैया बाइट पॉइंट्स महादेव और मोहम्मद की तुलना करने का सवाली ही नहीं है, यह हिंदुस्तान है सभी का सम्मान है इसी जगह से मुझे डिटेन किया गया था यहां के पुलिस वालों को ज्यादा ही है, महादेव कहते हुए कोई रोकेगा कोई पुलिस वाला रोकेगा तो उसे भी सबक सिखाया जाएगा। मेरे वकील ने आगे पुलिस वाले को नोटिस दिया है कि आई लव मोहम्मद चलेगा, और आई लव महादेव बोलने वाले किरीट सोमैया को अपने नोटिस दी, कि तुम गुंडे हो उसको जवाब देना ही पड़ेगा यह महादेव का हिंदुस्तान है अभी राम की झांकी बनी है काशी मथुरा बाकी है, आई लव मोहम्मद वोट जिहाद का हिस्सा है, विपक्षीय परियों के द्वारा मिलकर यह वोट जिहाद किया जा रहा है
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Oct 07, 2025 14:03:52
Delhi, Delhi:साधनगर में मंगलवार दोपहर हुई थोड़ी देर की बारिश ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी। बारिश रुकते ही मुख्य सड़कों पर पानी भर गया, जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। कई इलाकों में तो सड़कों पर दो से तीन फुट तक पानी जमा हो गया, जिसके चलते वाहन चालकों को रुक-रुक कर चलना पड़ा। हल्की बारिश में ही क्षेत्र का यह हाल हो जाता है, जिससे नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था पर सवाल उठते हैं। जलभराव के कारण कई वाहनों के इंजन बंद हो गए और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। लोगों ने प्रशासन से जल्द नालों की सफाई और स्थायी जल निकासी व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से राहत मिल सके।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 07, 2025 14:03:23
Jaipur, Rajasthan:वज पांचाल जयपुर कफ सिरप मामले में जयपुर में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, केंद्र की टीम ने Kaysons Pharma पर मारा छापा। Sitapura इंडस्ट्रियल एरिया स्थित Kaysons फार्मा फैक्ट्री में केंद्र सरकार की विशेष टीम का औचक निरीक्षण। फैक्ट्री के उत्पादन, स्टॉक और टेस्टिंग रिपोर्ट की गहराई से जांच, कुछ नमूने सील। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में मची अफरा-तफरी, रिकॉर्ड की फोटोकॉपी जब्त। सिरप में गड़बड़ी पाई गई तो कंपनी का लाइसेंस हो सकता है रद्द, हो सकती है आपराधिक कार्रवाई राज्य में डोर-टू-डोर सर्वे शुरू, पुरानी कफ सिरप बोतलें जब्त करने का अभियान। फ़िलहाल राज्य सरकार ने डेक्सट्रोमेथॉर्फन सिरप का वितरण रोका, वैकल्पिक दवाएं की जा रहीं सप्लाई। अन्य फार्मा कंपनियों के भी नमूने भेजे गए जांच को, पूरे राज्य में मेडिकल स्टोरों की निगरानी तेज。
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 07, 2025 14:03:13
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:दूषित कोल्ड्रिप सिरप से छिंदवाड़ा, बैतूल के 9 बच्चों की हालत नाजुक नागपुर के अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट, SDM लेवल से लेकर डॉक्टरों को निगरानी का जिम्मा सौंपा गया दूषित कोल्डड्रिप सिरप की वजह से किडनी संक्रमण से ग्रस्त छिंदवाड़ा के 07 और बैतूल के 02 कुल 09 बच्चे नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी ... - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उक्त बच्चों के इलाज का सम्पूर्ण व्यय राज्य शासन द्वारा वहन करने के निर्देश दिये हैं... - इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये कार्यपालिक दंडाधिकारी और डाक्टर्स की संयुक्त टीम की तैनाती नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में की गई है... - टीम द्वारा प्रभावित परिवारों और अस्पतालों के साथ सतत सम्पर्क में रहकर बच्चों के इलाज के लिये समुचित व्यवस्था की जा रही है... (लिस्ट)
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Oct 07, 2025 14:03:02
Mumbai, Maharashtra:केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के हस्तक्षेप से ओमान में फंसे 36 भारतीय कामगारों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित प्रतिनिधि मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश में संकटग्रस्त प्रत्येक भारतीय को हरसंभव सहायता पहुँचाने के संकल्प से प्रेरित होकर, केंद्रीय मंत्री व उत्तर मुंबई के सांसद पीयूष गोयल के समय पर हस्तक्षेप और ओमान स्थित भारतीय दूतावास की त्वरित कार्रवाई से, ओमान में फंसे और कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे 36 भारतीय कामगारों को सफलतापूर्वक बचाया गया और सुरक्षित रूप से भारत वापस लाया गया। हाल ही में भाजपा अध्यक्ष वार्ड नं. 24 उत्तर मुंबई के गोविंद प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को जानकारी दी कि ओमान में 18 भारतीय कामगार, जिनमें उनके एक रिश्तेदार भी शामिल हैं, अपने नियोक्ता द्वारा शोषण का Shikar हो रहे हैं और अत्यंत दयनीय स्थिति में रह रहे हैं। कामगारों को तुरंत राहत दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने अधिकारियों को इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेने का निर्देश दिया। उनके कार्यालय ने तुरंत भारतीय दूतावास ओमान से संपर्क कर त्वरित हस्तक्षेप की अपील की। दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से तेज़ कार्रवाई करते हुए न केवल उन 18 कामगारों का पता लगाया, बल्कि ऐसे ही हालात में फंसे 18 अन्य भारतीयों को भी खोज निकाला। सभी 36 कामगारों को एक स्थानीय गुरुद्वारे में अस्थायी रूप से ठहराया गया, जिसने उदारतापूर्वक उन्हें आश्रय दिया। साथ ही दूतावास ने उनकी वापसी की आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कीं। कुछ ही दिनों में सभी कामगारों को सुरक्षित रूप से भारत वापस भेज दिया गया। ये कामगार बेहतर रोजगार अवसरों की तलाश में ओमान गए थे, परंतु उन्हें नियोक्ता द्वारा गंभीर शोषण का सामना करना पड़ा। उनका वेतन चार-पाँच महीनों तक रोका जाता था या आंशिक रूप से दिया जाता था, उन्हें तंग कमरों में रखा गया, पासपोर्ट ज़ब्त कर लिए गए, और कुछ मामलों में उनके नाम पर कर्ज़ भी लिया गया। भागने की कोशिश पर उन्हें गिरफ़्तारी की धमकी दी जाती थी, जिससे वे पूरी तरह असहाय हो गए थे। इस सफल बचाव अभियान ने एक बार फिर मोदी सरकार की यह अटूट प्रतिबद्धता दर्शाई है कि — हर भारतीय की सुरक्षा, सम्मान और कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर भारतीय की सुरक्षा और सम्मान — सर्वोच्च प्राथमिकता। ओमान से 36 भारतीय कामगारों की सुरक्षित वापसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व और सरकार के दृढ़ संकल्प का प्रमाण है कि विदेशों में रहने वाले हर भारतीय की रक्षा की जाएगी। संकटग्रस्त भारतीयों की सेवा करना केवल हमारा दायित्व नहीं—यह एक पवित्र कर्तव्य है। विदेशों में कार्यरत हमारे श्रमिक देश का गौरव हैं, और उनकी सुरक्षा, सम्मान व जरूरत पड़ने पर सुरक्षित वापसी के लिए यह सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूँ रोजगार के लिए विदेश जाने से पहले एजेंट और संभावित नियोक्ता की सत्यता अवश्य जाँचें। थोड़ी सी सावधानी बड़े संकट से बचा सकती है और धोखेबाज़ एजेंटों से सुरक्षा दे सकती है। — पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री एवं सांसद, उत्तर मुंबई ---------------------------------------------------------- पहले गिनी में हस्तक्षेप अगस्त 2025 में एक अन्य मामले में, गिनी में मुंबई के एक भारतीय कामगार की दुखद मृत्यु हो गई थी। उनके परिवार को पार्थिव शरीर भारत लाने में कठिनाई हो रही थी। जब यह जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मिली, तो उन्होंने व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप किया। इसके बाद भारतीय दूतावास ने तत्काल कार्रवाई की और उस कामगार का पार्थिव शरीर भारत लाकर उनके शोकाकुल परिवार को सौंपा गया。
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 07, 2025 14:02:48
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top