Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
पंजाब पुलिस ने हथियार तस्करों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया; 3 गिरफ्तार
SSSanjay Sharma
Oct 14, 2025 14:37:09
Noida, Uttar Pradesh
DGP Punjab Police DGPPunjabPolice In a major breakthrough, State Special Operation Cell (SSOC), Amritsar apprehends 3 persons and recovers a consignment of weapons 01 AK-47 rifle, 02 magazines of AK-47 alongwith 60 live cartridges, Three 9MM Glock Pistols alongwith 7 magazines and 50 live cartridges Preliminary investigation reveals that the consignment was arranged by USA-based Gurpreet Singh Gopi from Pakistan. Investigations are ongoing to identify the smugglers, trace forward & backward linkages, and dismantle the entire smuggling network.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Oct 15, 2025 02:01:57
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार देर शाम पुलिस मुठभेड़ के दौरान ₹25,000 का इनामी बदमाश अफजल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है。 जानकारी के मुताबिक, थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम सेक्टर-1 वसुंधरा टी-पॉइंट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हिण्डन पुलिया की ओर से एक संदिग्ध युवक बाइक पर आता दिखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी तेज गति से भागने लगा। पीछा करने पर आरोपी की बाइक सेक्टर-2ए वसुंधरा के पास फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिससे गोली आरोपी के पैर में लग गई। घायल आरोपी की पहचान अफजल पुत्र अनवर निवासी ए-248 लक्ष्मी गार्डन, थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है。 पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। अफजल पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और वह स्नैचिंग व लूट की वारदातों में शामिल रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि करीब एक माह पहले उसने अपने साथियों के साथ वसुंधरा सेक्टर-8 में बाइक सवार व्यक्ति से लूट की थी।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Oct 15, 2025 02:00:36
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Oct 15, 2025 02:00:21
Kalwan, Maharashtra:अँकर:- कळवण पोलिस ठाण्यावर दगडफेक करणाऱ्या संशयितांना पोलिसांनी घेतले असून धिंड काढत त्यांना न्यायालयात हजर केले असता तीन दिवसाची पोलिस कोठडी देण्यात आली आहे. दरम्यान, याप्रकरणातील अनेक संशयित अद्याप फरार असल्याची माहिती पोलिस निरीक्षक खगेंद्र टेंभेकर यांनी दिली. बेपत्ता शेतमजूराच्या शोधासाठी नातेवाईक व समाज बांधवांनी मागील आठवड्यात पोलिस ठाण्यासमोर ठाण मांडत अपहरण व अॅट्रोसिटीचा गुन्हा दाखल करण्याची मागणी केली. यावेळी पोलिस ठाण्यावर दगडफेक करत वाहनाच्या काचा फोडण्यात आल्या. त्यामुळे शेतमजूराच्या शोधार्थ पोलिसांनी पाच पथके तयार केली. यावेळी बेपत्ता असलेल्या मजूरास पोलिसांनी त्यांच्या घरातूनच ताब्यात घेत घडामोडींवर पडदा टाकला होता. आता कळवण पोलिसांनी दगडफेक व तोडफोड करणाऱ्यांविरुद्ध कारवाई सुरू केली आहे. शनिवारी १४ जणांना ताब्यात घेत त्यांची धिंड काढण्यात आली. तसेच न्यायालयाने सशयितांना ३ दिवसांची पोलिस कोठडी सुनावली आहे. त्यात बाळू माळी, बापू जाधव, विकास सोनवणे, सचिन वाघ, गणेश सूर्यवंशी, करण पवार, सचिन पवार, सागर शिंदे, नितीन बागूल, कृष्णा पवार, सुनील जाधव, योगेश जाधव, सागर जाधव, कैलास सोनवणे आदी संशयितांचा समावेश आहे. उपविभागीय पोलिस अधीक्षक किरणकुमार सूर्यवंशी, पोलिस निरीक्षक खगेंद्र टेंभेकर यांच्या मार्गदर्शनाखाली विशेष पथकांनी ही कारवाई केली. पुढील तपास पोलिस निरीक्षक जगदीश बोरसे यांच्यासह कर्मचारी करीत आहेत.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 15, 2025 01:46:58
5
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 15, 2025 01:33:53
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर विधानसभा दातारामगढ़ लुटेरी दुल्हन को दातारामगढ़ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार सीकर जिले के दातारामढ़ थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन काजल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व ताराचंद निवासी खाचरियावास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके बेटों की शादी काजल और कुंतल नाम की दो लड़कियों के साथ हुई थी जिसके बदले में उन्होंने लाखों रुपए शादी के एवज में दिए थे शादी के एक दिन बाद काजल और कुंतल दोनों बहने अपने माता-पिता और भाई के साथ फरार हो गई थी जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दुल्हन के माता-पिता और भाई और एक बहन को पहले ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली थी जिनको जेल भेज दिया गया था और काजल को तकनीक की सहायता से लोकेशन ट्रेस करके नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है
3
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 15, 2025 01:33:37
Sikar, Rajasthan:ज़िला - सीकर विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर लोकेशन - लक्ष्मणगढ़ फायरिंग कर दहशत फैलाकर हत्या के प्रयास में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। एंकर इन्ट्रो-सीकर के लक्ष्मणगढ़ के बलारां थाना पुलिस ने 15 अगस्त के दिन फायरिंग और युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बलारां पुलिस ने बताया 15 अगस्त को बलारां थाना इलाके में फायरिंग कर दहशत फैलाने और मारपीट के मामले में फरार तीन आरोपी रजनीश कुमार, जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू और योगेश कुमार उर्फ योगी को गिरफ्तार किया गया है। बलारां पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को घटना स्थल की शिनाख्त करवाई और जुलूस निकाला। इस दौरान लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार मीणा, बलारां थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार भारी पुलिस जाप्ता मौजूद थे। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां पुलिस कस्टडी में भेजा है।
2
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Oct 15, 2025 01:31:08
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:राष्ट्रवादी अजित पवार गटाच्या नेत्यांकडून शेतकरी कर्जमाफीसाठी चक्काजाम आंदोलन झाले. शेतकऱ्यांच्या विविध मागण्यांसाठी सांगलीच्या कवठेमहांकाळ मध्ये राष्ट्रवादी अजित पवार गटाच्या नेत्यांकडून चक्काजाम आंदोलन करण्यात आला. माजी खासदार संजयकाका पाटील आणि माजी आमदार विलासराव जगताप यांच्या नेतृत्वाखाली कवठेमहांकाळ तहसील कार्यालयासमोर चक्काजाम आंदोलन करण्यात आला. ट्रॅक्टर बैलगाड्यांसह शेतकरी चक्काजाम आंदोलनात मोठ्या संख्येने सहभागी झाले होते. शेतकऱ्यांना सरसकट कर्जमाफी द्यावी, सांगली जिल्ह्यातील अतिवृष्टी नुकसानग्रस्त शेतकऱ्यांचे सरसकट पंचनामे करावेत, बँका व सोसायटीच्या वसुली थांबवण्यात यावेत आणि विद्यार्थ्यांची शैक्षणिक फी माफ करावी अशी प्रमुख मागण्या करण्यात आल्या.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top