Back
PM मोदी 4 अक्टूबर को युवाओं के लिए 62 हजार करोड़ योजना शुरू करेंगे
HDHarish Deshmukh
Oct 03, 2025 09:23:11
Noida, Uttar Pradesh
प्रधानमंत्री 4 अक्टूबर को युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करेंगे
एक ऐतिहासिक कदम के तहत युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री पीएम-सेतु (PM-SETU) योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के अंतर्गत देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई (ITI) का उन्नयन 60,000 करोड़ रुपये के निवेश से किया जाएगा।
मुख्य फोकस : बिहार में युवा कौशल विकास और शिक्षा
प्रधानमंत्री बिहार की पुनर्गठित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत 5 लाख स्नातकों को दो वर्षों तक प्रतिमाह 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे, जिससे उद्योग आधारित पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री बिहार की चार विश्वविद्यालयों में नए शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे तथा एनआईटी पटना के बिहटा स्थित नए परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री देशभर के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नवोदय विद्यालयों और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कौशल दीक्षांत समारोह में आईटीआई टॉपरों को सम्मानित करेंगे।
युवा सशक्तिकरण की ऐतिहासिक पहल के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। ये पहलें देशभर में शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को नई गति प्रदान करेंगी。
कार्यक्रम में कौशल दीक्षांत समारोह का भी आयोजन होगा, जो राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह का चौथा संस्करण है। प्रधानमंत्री के विज़न के अनुरूप आयोजित इस समारोह में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के 46 अखिल भारतीय टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा。
पीएम-सेतु (PM-SETU) योजना का शुभारंभ
प्रधानमंत्री पीएम-सेतु (प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआईज़) नामक नई केंद्र प्रायोजित योजना की शुरुआत करेंगे। 60,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली इस योजना के तहत देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई का उन्नयन किया जाएगा।
यह योजना हब एंड स्पोक मॉडल पर आधारित होगी जिसमें 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई शामिल होंगे।
प्रत्येक हब औसतन 4 स्पोक से जुड़ा होगा और आधुनिक बुनियादी ढांचे, डिजिटल लर्निंग सिस्टम, नई ट्रेड्स और इन्क्यूबेशन सुविधाओं से युक्त होगा।
इन क्लस्टर्स का संचालन एंकर इंडस्ट्री पार्टनर्स द्वारा किया जाएगा ताकि बाज़ार की मांग के अनुरूप कौशल आधारित प्रशिक्षण सुनिश्चित हो सके।
हब में इनोवेशन सेंटर, ट्रेनर प्रशिक्षण सुविधाएं, उत्पादन इकाइयाँ और प्लेसमेंट सेवाएं होंगी, जबकि स्पोक संस्थान युवाओं को अधिक व्यापक पहुँच उपलब्ध कराएंगे।
यह योजना सरकारी स्वामित्व लेकिन उद्योग प्रबंधन मॉडल पर आधारित होगी और इसमें विश्व बैंक तथा एशियाई विकास बैंक का सह-वित्त पोषण होगा।
योजना के पहले चरण में विशेष ध्यान पटना और दरभंगा के आईटीआई पर रहेगा。
1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे。
इन प्रयोगशालाओं में छात्रों को IT, ऑटोमोबल, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे 12 प्रमुख क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलेगा।
यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और सीबीएसई पाठ्यक्रम से संरेखित होगी。
1,200 व्यावसायिक शिक्षकों को उद्योग-संबंधी शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे छात्रों को रोजगार के अवसरों की प्रारंभिक नींव मिलेगी।
बिहार पर विशेष जोर
कार्यक्रम में बिहार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जो राज्य की समृद्ध परंपरा और युवा जनसंख्या को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री पुनर्गठित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत प्रतिवर्ष लगभग 5 लाख स्नातक युवाओं को दो वर्षों तक प्रतिमाह 1,000 रुपये और निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।
प्रधानमंत्री पुनर्निर्मित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत छात्रों को 4 लाख रुपये तक का पूरी तरह ब्याज-मुक्त शिक्षा ऋण मिलेगा। अब तक 3.92 लाख छात्रों को 7,880 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण मिल चुका है।
प्रधानमंत्री बिहार युवा आयोग का भी औपचारिक उद्घाटन करेंगे। यह वैधानिक आयोग 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को सशक्त करने और उनकी ऊर्जा को दिशा देने का कार्य करेगा।
जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन
प्रधानमंत्री बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य उद्योग आधारित पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी कार्यबल तैयार करना है।
नई शैक्षणिक व अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री बिहार की चार विश्वविद्यालयों –
पटना विश्वविद्यालय
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा
जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा
नालंदा ओपन विश्वविद्यालय, पटना
में 160 करोड़ रुपये की लागत से नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे। इनसे 27,000 से अधिक छात्रों को आधुनिक बुनियादी ढांचे, उन्नत प्रयोगशालाएँ, छात्रावास और बहुविषयक शिक्षा के अवसर मिलेंगे।
एनआईटी पटना का बिहटा परिसर राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री एनआईटी पटना के बिहटा परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इस परिसर में 6,500 छात्रों की क्षमता है।
इसमें 5G यूज़ केस लैब, इसरो के सहयोग से स्थापित क्षेत्रीय शैक्षणिक केंद्र और एक इनोवेशन व इन्क्यूबेशन सेंटर शामिल है, जिसने पहले ही 9 स्टार्टअप्स को समर्थन दिया है।
भर्ती पत्र और छात्रवृत्ति वितरण
प्रधानमंत्री बिहार सरकार में हाल ही में नियुक्त 4,000 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
साथ ही मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत 9वीं और 10वीं के 25 लाख छात्रों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति जारी करेंगे。
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JPJitendra Panwar
FollowOct 03, 2025 11:17:370
Report
SSSUNIL SINGH
FollowOct 03, 2025 11:17:280
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowOct 03, 2025 11:17:190
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowOct 03, 2025 11:17:040
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowOct 03, 2025 11:16:520
Report
ASABDUL SATTAR
FollowOct 03, 2025 11:16:240
Report
MTMD. TARIQ
FollowOct 03, 2025 11:16:120
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowOct 03, 2025 11:15:590
Report
KPKAILAS PURI
FollowOct 03, 2025 11:15:390
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowOct 03, 2025 11:15:270
Report
ABATISH BHOIR
FollowOct 03, 2025 11:15:170
Report
2
Report
VSVishnu Sharma1
FollowOct 03, 2025 11:06:290
Report
RVRajat Vohra
FollowOct 03, 2025 11:06:122
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowOct 03, 2025 11:06:030
Report