Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
NEP 2020 के अनुरूप स्कूल बैग वजन घटाने के कदम, बैगलेस डेज़ पर जोर
HBHemang Barua
Dec 11, 2025 07:57:38
Noida, Uttar Pradesh
Burden of School bag Shri Ramvir Singh Bidhuri: Will the Minister of EDUCATION be pleased to state: (a) the details of measures taken by the Government to reduce the burden of school bag of children under National Education Policy (NEP) 2020; (b) whether schools in the country have started implementing "bagless days" and whether any study has been conducted in this regard, if so, the details thereof; (c) whether the Government has any proposal to fix the maximum limit of school bag weight and ensure the measurement of school bag weight from time to time; and (d) if so, the details thereof? ANSWER MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF EDUCATION (SHRI JAYANT CHAUDHARY) (a) to (d) National Education Policy (NEP), 2020 in para 4.33 aims to make concerted efforts, through suitable changes in curriculum and pedagogy, with the support of NCERT, SCERTs, schools, and educators to significantly reduce the weight of school bags and textbooks. NEP 2020 also recommends that all students will participate in a 10-day bagless period during Grades 6-8 where they intern with local experts such as carpenters, gardeners, potters, artists etc. Policy on School Bag was formulated by Expert Committee comprising of members from NCERT, KVS, NVS and CBSE and released by NCERT in 2020. The Ministry of Education has circulated the Policy across the States and UTs vide its letter dated 24th November 2020. Class-wise range for ratio for school bag as 10 per cent of the body weight as suggested in School Bag Policy is given below: Table : Class wise range of average body weight of children 1 Pre-primary No bag 2 Class I 1.6-2.2kg 3 Class II 1.6-2.2kg 4 Class III 1-7-2.5kg 5 Class IV 11-7-2.5kg 6 Class V 1-7-2.5kg 7 Class VI 2-3kg 8 Class VII 2-3kg 9 Class VIII 2.5-4kg 10 Class IX 2.5-4.5kg 11 Class X 2.5-4.5kg 12 Class XI 3.5-5kg 13 Class XII 3.5-5kg Education is in the Concurrent List of the Constitution of India. States & UTs have been advised to adopt relevant suggestions of the School Bag Policy and National Education Policy (NEP), 2020 and ensure the implementation of the same. In pursuance of the recommendation on bagless days, the Government in consultation with concerned stakeholders has developed guidelines for 10 bagless days, launched on 29th July, 2024 on the occasion of NEP 2020’s 4th Anniversary. These guidelines aim at providing children of classes 6-8 exposure to skill education using experiential learning pedagogy and to make learning at schools joyful and stress free. Under these guidelines, ‘Bagless Days’ are encouraged throughout the year for activities involving arts, quizzes, sports, and skills; periodic exposure to activities outside school through visits to places of historical, cultural and tourist importance; Identification of Plants, Trees and Birds around school; meeting local artists and craftsmen and visits to other institutions as decided by States and local communities and mapped by local skilling needs.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 11, 2025 09:06:27
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला थाना पुलिस ने नशा तस्करी परकार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कार से 45 किलो 30 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया। पुलिस के अनुसार डूंगला-बोहेड़ा रोड पर लगाए गए नाकाबंदी प्वाइंट पर मारुति स्विफ्ट कार का चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और लगभग 20 मीटर पहले ही वाहन रोककर भागने लगा, जिस पर पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी में चार कट्टों में भरा डोडाचूरा मिला, जिसे कार सहित जब्त कर लिया गया। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय विकास विश्नोई निवासी जोधपुर के रूप में हुई है। डूंगला थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Dec 11, 2025 09:06:15
Munger, Bihar:बेराई गांव में आग से 8 बीघा धान का पुआल खाक, किसान को भारी नुकसान मुंगेर: असरगंज थाना क्षेत्र के बेराई गांव में देर रात खेत में चोक कर रखा गया धान लगा हुआ पुआल अचानक आग की चपेट में आ गया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते लगभग 8 बीघा क्षेत्र में रखा धान लगा हुआ पुआल जलकर राख हो गया। इस घटना से किसान को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही किसान शिव शंकर सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति गंभीर देख तुरंत असरगंज थाना को जानकारी दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के अनुसार आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अचानक भड़की लपटों ने पूरे धान लगा हुआ पुआल को अपनी गिरफ्त में ले लिया। किसान शिव शंकर सिंह ने बताया कि रात में सूचना मिलने पर वे खेत पहुंचे, तब तक पूरा धान लगा हुआ पुआल जल चुका था। उनके अनुसार इस आगजनी में लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है。
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 11, 2025 09:05:47
Durg, Chhattisgarh:एंकर-भिलाई की सड़कों पर चलती कार के बाहर खड़े होकर फिल्मी गानों पर स्टंट बाजी करने वाले स्टंट बाजों को यातायात पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू के सेक्टर 6 के पास स्टंट बाजी करते हुए इंस्टाग्राम पर यातायात पुलिस को एक वायरल वीडियो मिला जिसमें कुछ स्टंट बाज लगातार एक के पीछे तीन गाड़ियों में खिड़की के बाहर निकाल कर फिल्मी गाने पर स्टंट बाजी कर रहे थे, जिसके बाद वीडियो मिलते ही गाड़ियों के नंबर के आधार पर दुर्ग की यातायात पुलिस ने फौरन मालिक की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद कार मालिकों को पकड़कर उन्हें समझाइश दी गई; इतना ही नहीं स्टंट बाजी का 13 हजार का भारी भरकम चालान भी काटा गया।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 11, 2025 09:04:54
Bikaner, Rajasthan:Story - 70 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा ASP चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया-50 लाख के आभूषण व नकदी बरामद नोखा निवासी आदतन अपराधी सूर्या गिरफ्तार, कई और चोरियों के खुलासे की संभावना CO अनुज डाल व थानाधिकारी सविता डाल की टीम ने गांव-गांव जाकर की तफ्तीश Intro - बीकानेर शहर में हुई 70 लाख की चोरी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है लंबे समय से पुलिस की निगाह में चल रहा यह मामला आज खुलासा होने के बाद एक बार फिर चर्चा में है ASP सिटी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जहाँ शहर के कोचरों के चौक में हुई इस बड़ी चोरी ने आमजन को हिलाकर रख दिया था वारदात के बाद पुलिस की कई टीमों को अलर्ट किया गया और तफ्तीश का दायरा लगातार बढ़ाया गया ASP राठौड़ के मुताबिक पुलिस ने गांव-गांव जाकर संभावित आरोपियों की तलाश की, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से भी कोई खास सुराग नहीं मिल पाया वैसे में जांच टीम ने इलाके के आदतन अपराधियों पर फोकस किया और इसी दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने नोखा निवासी सूर्या को गिरफ्तार किया है जो पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है पूछताछ में आरोपी ने चोरी कबूल कर ली और उसकी निशानदेही पर करीब 50 लाख के आभूषण एवं नकदी बरामद कर ली गई है टीम को शक है कि आरोपी ने अन्य स्थानों पर भी वारदातें की होंगी और आगे की पूछताछ में कई और खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है इस कार्रवाई में CO सिटी अनुज डाल और कोलवाली थानाधिकारी सविता डाल की टीम ने अहम भूमिका निभाई पूरी टीम लगातार पिछले कई दिनों से इलाके में दबिश दे रही थी और आखिरकार प्रयास सफल रहे ASP सिटी राठौड़ ने बताया कि इस मामले में हमारी टीम ने गांव-गांव जाकर तफ्तीश की आरोपी की पहचान सीसीटीवी से नहीं हो पाई, ऐसे में हमने आदतन अपराधियों की तलाश शुरू की और इसी क्रम में हमें बड़ी कामयाबी मिली। आगे की पूछताछ में और भी कई वारदातों के खुलासे की संभावना है
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Dec 11, 2025 09:04:34
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Dec 11, 2025 09:04:14
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-उत्तराखंड में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट (SIR) के तहत रोहिंग्या घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई शुरू होने के बाद, अब नेपाल में खलबली मच गई है। खुफिया इनपुट के मुताबिक, उत्तराखंड से दबाव बढ़ने पर रोहिंग्या अब नेपाल में घुसने की फिराक में हैं। आशंका है कि पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और बहराइच जैसे बॉर्डर जिलों से ये नेपाल में घुसपैठ कर सकते हैं। नेपाल सरकार ने भी हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि पीलीभीत जिला नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है यहाँ भी एसआईआर का कार्य किया जा रहा है। पीलीभीत से नेपाल बॉर्डर का 51 किलोमीटर का एरिया सटा हुआ है। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि 99% से ज्यादा कार्य पूरा हो गया है और संदिग्धों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है साथ ही बताया कि जिले में 9000 ऐसे आवेदन लंबित है जिन्होंने नागरिकता मांगी है लेकिन अभी पेंडिंग है उस पर निर्णय बाद में लिया जाएगा। साथ ही घुसपेटियो को लेकर कहा कि लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। और संदिग्ध रोहिंग्या एवं घुसपैठ की पहचान की जा रही है।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 11, 2025 09:03:56
Baran, Rajasthan:बारां जहां एक ओर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) को लेकर देश भर में पक्ष विपक्ष में दलीलें दी जा रही है। बीएलओ पर काम का दबाव बताया जा रहा है। ऐसे में एसआईआर के कार्य को संवेदनशीलता से लेकर बारां जिले की एक बीएलओ ने अपने क्षेत्र के बूथ की एसआइआर कार्यक्रम शुरू होने की तारीख से दो दिन में ही करके पूर्ण कर दिया। जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों का तो सौ फीसदी एसआईआर पूर्ण हो चुका है। एक मात्र शेष अन्ता विधानसभा में उप चुनाव के कारण एसआईआर काकार्य 8 नवम्बर से शुरु किया गया है, जो 12 मार्च तक किया जाएगा। अन्ता विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 110 सिंधपुरी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की लेवल 2 की शिक्षिका बीएलओ निर्मला ने एसआईआर शुरू होने की तारीख के महज दो दिन में ही कार्य पूर्ण कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। निर्मला ने बताया कि 29 नवम्बर को एसआईआर को लेकर अन्ता पंचायत समिति में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उसके बाद से मेपिंग का कार्य शुरु कर दिया था। उन्होंने 4 दिसम्बर को ही ऑफ लाइन मेपिंग कम्पलीट कर लिया था। 7 दिसम्बर को गणना प्रपत्र दिए गए थे। 8 दिसम्बर को वितरित किए गए। इसकी उन्होंने रातभर में ऑनलाइन मेपिंग की। 9 दिसम्बर को फॉर्म वापस लेकर कार्य को उसी दिन पूर्ण कर लिया।
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Dec 11, 2025 09:03:02
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर :- प्लांट की मिक्सर मशीन में गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत, मिक्सर मशीन में सीमेंट डालते समय हादसें का शिकार हुआ मजदूर, हादसें में मशीन में फसकर मजदूर की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों सहित सैकड़ो लोग प्लांट परिसर पहुंचे, कार्रवाई के आश्वासन बिना शव को मशीन नहीं निकालने दे रहे परिजन, प्लांट मालिक को बुलाने और उचित कार्रवाई के आश्वासन को लेकर जिद पर अड़े परिजन, प्लांट के संचालन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप, सूचना पर सीओ सदर, एसडीएम सदर सहित स्थानीय पुलिस मौके में मौजूद, परिजनों को समझाने बुझाने में जुटी पुलिस, सदर कोतवाली क्षेत्र के कुछेछा स्थित साई इंफ्रा प्लांट का मामला।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top