Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
यूपी बीजेपी ने विपक्ष को चिताने के लिए आरएसएस संग संपर्क अभियान शुरू किया
VSVISHAL SINGH
Oct 16, 2025 04:04:56
Noida, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में पंचायत और विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी ने जिला स्तरीय चुनावी व्यूह रचना शुरू कर दी है। बीजेपी ने आरएसएस और सहयोगी संगठनों को साध कर सामूहिक ताकत से विपक्ष को चित करने की तैयारियां तेज कर दी हैं। यूपी में पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने रणनीति बनाई है कि जिला स्तर पर ही विपक्ष को अपने सियासी व्यूह में उलझाना है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने आरएसएस और उसके अनुसांगिक संगठन के साथ मिलकर विपक्ष को चित करने की रणनीति बनाई है। भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सक्रिय हो गए हैं। बीजेपी ने आरएसएस और उनके अनुसांगिक संगठनों के साथ अभियान शुरू कर दिए हैं। 1) यूपी के जिलों में तैनात सरकार के मंत्री जो प्रभारी की भूमिका में हैं वह जिलास्तरीय कोर कमेटी की बैठक करेंगे। मंत्री कोर कमेटी की बैठक में आरएसएस के दो प्रतिनिधियों को भी शामिल करेंगे। जिलों में मंत्री कोर कमेटी की बैठक करेंगे जिसमें बीजेपी संगठन के अलावा आरएसएस के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जिले के वरिष्ठ अफसरों को बिठाया जाएगा जो समस्याओं का निस्तारण कर सुशासन के मंत्र को साकार करने में सहयोग करेंगे। यूपी में पंचायत और विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस विश्व का सबसे बड़ा गृह संपर्क अभियान उत्तर प्रदेश में शुरू करने जा रही है। विजयादशमी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होते हैं और 02 अक्टूबर से संघ शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। आरएसएस विचारक डॉ सौरभ मालवीय ने कहा: आरएसएस विश्व کا सबसे बड़ा गृह सम्पर्क अभियान शुरू करेगा। 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर के बीच संघ कार्यकर्ता देश के छह लाख गांवों के 20 करोड़ परिवारों में संपर्क करेंगे जिसमें यूपी भी शामिल है। संपर्क अभियान के तहत करीब 20 लाख कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे। अकेले उत्तर प्रदेश में संघ के स्वयंसेवक ढाई करोड़ से अधिक घरों में संपर्क करेंगे। संपर्क के दौरान प्रत्येक घर में भारत माता का चित्र, पत्रक और संघ साहित्य वितरित किया जाएगा। इसके अलावा जनवरी 2026 में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता से ग्रामीण क्षेत्रों में मंडल और शहरी क्षेत्रों में बस्ती स्तर पर हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। वृहद गृह संपर्क अभियान के तहत हर गांव, हर बस्ती के अधिकतम घरों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ब्रज प्रांत में 45 लाख और मेरठ प्रांत में 46 लाख घरों में संपर्क किया जायेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के अवध, कानपुर, काशी और गोरक्ष प्रांत ने 40 लाख घरों में संपर्क किया जायेगा। काशी प्रांत के 15 हजार गांवों के 40 लाख परिवारों में संपर्क किया जायेगा। अवध प्रांत ने 40 लाख घरों में संपर्क की योजना बनाई है। इस महासम्पर्क अभियान में 80 हजार कार्यकर्ता 20 हजार टोलियों द्वारा एक महीने तक अनवरत गृह संपर्क के माध्यम से समाज में संघ के विचार, कार्य और उद्देश्य को व्यक्तिगत संवाद द्वारा पहुंचायेंगे। यूपी में संघ के संपर्क अभियान की वजह से भाजपा की स्थिति जमीनी स्तर पर मजबूत होगी।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar sharma
Oct 16, 2025 07:20:57
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ तहसील के जाखोद गांव में 9 साल से लोहे की बेड़ियों में जकड़े जोकर मेघवाल की जिंदगी में अब बदलाव की उम्मीद जगी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने इस संवेदनशील मामले का संज्ञान लेते हुए जोकर के इलाज और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जोकर पहले कुओं की खुदाई का कार्य करता था, पर मानसिक असंतुलन के कारण उसका व्यवहार अनियंत्रित हो गया। पत्नी नरेश देवी ने इलाज के प्रयास किए, लेकिन सफलता न मिलने पर उसे बेड़ियों में बांधना पड़ा। आर्थिक तंगी के बीच परिवार ने कई बार सरकारी मदद मांगी, पर सहयोग नहीं मिला। जी मीडिया द्वारा खबर प्रसारित किए जाने के बाद अविनाश गहलोत फाउंडेशन सक्रिय हुआ। फाउंडेशन के सचिव रामनिवास भाटी ने बताया कि मंत्री के निर्देश पर अजमेर समाज कल्याण विभाग और मुख्यमंत्री पुनर्वास केंद्र से संपर्क कर जोकर के इलाज, रेस्क्यू और आर्थिक सहायता की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। टीम ने परिवार से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि अब जोकर को चिकित्सा सुविधा और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। यह कदम मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे परिवारों के लिए नई आशा का संदेश है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 16, 2025 07:20:44
Noida, Uttar Pradesh:एक बार फिर फ्री फायर गेम ने ली बच्चे की जान, 13 साल के नाबालिक की फ्री फायर गेम खेलने के दौरान हुई अचानक मौत परिवार सदमे में लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल चलाने के दौरान 13 साल के लड़के की मौत हो गई परिजनों का कहना है लड़का फ्री फायर गेम खेलने का आदी था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मोबाइल को लैब में भेजा गया है पुलिस द्वारा जांच की जा रही है मूलतः नैमिष ठाकुर नगर सीतापुर का रहने वाला विवेक कश्यप जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष की थी लखनऊ में परमेश्वर एनक्लेव कॉलोनी शिवाजीपुरम में रहता था। बहन अंजू ने बताया वह फ्री फायर गेम खेलने का आदी था बुधवार को घर पर गेम खेल रहा था। तभी वह घर के अन्य काम निपटाने चली गई कमरे में वापस आई तो विवेक अचेत अवस्था में पड़ा था अक्सर वह गेम खेलते खेलते सो जाता था तो बहन को लगा कि आज भी सो गया होगा काफी देर हलचल नहीं हुई तो उसने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को बताया इसके बाद लोहिया अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया 13 वर्षीय नाबालिक बच्चा तकरोही में एक परचून की दुकान में काम करता था बुधवार को छुट्टी पर था और मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल रहा था
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 16, 2025 07:20:28
Sawai Madhopur, Rajasthan:मानटाउन थाना पुलिस ने साइबर ठगी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी विपिन कुमार उर्फ सोनू निवासी गोठड़ा, अभिषेक निवासी सण्डीला बूंदी, विकास निवासी श्यामपूरा तथा हनुष कुमार बसवाल निवासी आदर्शनगर-बी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ एंड्राइड मोबाइल व साइबर ठगी के रुपयों से खरीदी वेन्यू कार भी जब्त की है। मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के मुताबिक आरोपियों द्वारा ग्राहकों से अपनी पहचान छिपाकर सोशल साइट, वाट्सऐप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के माध्यम से लोगों को झांसा देकर ठगी कर पैसे ऐंठना एवं ऑनलाइन संपर्क में रहकर कई गुना पैसे करने का झांसा देकर अलग-अलग बैंक अकाउंट का उपयोग कर अनुचित लाभ प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा था। आरोपियों के बैंक अकाउंट की डिटेल पुलिस द्वारा प्राप्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूंछतांछ में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Oct 16, 2025 07:20:10
Basti, Uttar Pradesh:मिलावटी मिठाई के बाद अब बाजार में मिलावटी सोना भी आ गया है, और ग्रामीण क्षेत्रों में भोली भाली जनता इस का शिकार बन रही है, बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना के हरदी बाजार में एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक सोनार ने सैकड़ों लोगों को असली सोना का दाम लेकर नकली सोना दे दिया, कई लोगों ने तो अपना असली सोने का आभूषण देकर नया आभूषण लिया जो नकली निकले। 2 करोड़ से ज्यादा का नकली सोना बेच कर सोनार दुकान पर ताला लगा कर फरार हो गया। सोना का दाम इस समय आसमान छू रहा है तो वहीं मिलावटी और नकली सोना बेचने का मामला भी सामने आ रहा है, कप्तानगंज थाना के हरदी बाजार में राधा ज्वैलर्स नाम से एक व्यक्ति ने दुकान खोली, दो सालों तक उस ने जमकर सोने का आभूषण बेचा, दो महीने पहले अचानक दुकान बंद कर फरार हो गया, जब काफी समय तक दुकान नहीं खुली तो लोगों को शक हुआ, जिसके बाद उस के द्वारा बेचे गए सोने के कंगन की एक व्यक्ति ने जांच कराई तो पता चला कि सोने का कंगन नकली है, उस के ऊपर सोने की पालिश की गई थी, फिर क्या था जैसे ही इस बात का लोगों को पता चला तो सैकड़ों लोगों ने राधा ज्वैलर्स से खरीदे सोने के आभूषण की जांच कराई तो पता चला कि सब के सब नकली हैं, देखने पर कोई इन आभूषणों को नकली नहीं बता सकता था, जब लोग ठगी का शिकार हो गए तो पुलिस चौकी पर इस की सूचना दी, ठगी करने वाला सोनार इतना शातिर था कि उस ने गांव वालों को भरोसे में लेकर उन के खातों में पैसा डलवा कर निकाल लिया, जब ठगी के शिकार लोगों ने देखा कि इस में गांव में कई लोग फंस रहे हैं तो कंप्लेन वापस ले लिया, जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। ठगी का शिकार ज्यादातर गांव के भोले भाले लोग हैं कई तो बेहद गरीब भी हैं जिन्होंने अपना पुराना सोने का आभूषण देकर नया लिया था, जब इस की इन्होंने जांच कराई तो इस की कीमत 100 रुपए भी नहीं निकली, सिद्धी विनायक हॉलमार्क के क्वालिटी मैनेजर अब्दुल रहमान ने बताया कि कई बार ऐसा सोने का आभूषण आता है, जिसपर कैरेट तो लिखा रहता है लेकिन 6 डिजिट का एचयूआईडी नंबर नहीं लिखा होता है जब उस की शुद्धता की जांच की जाती है तो 18 कैरेट की जगह पर 10 से 12 कैरेट सोना निकलता है, अगर आभूषण पर एचयूआईडी नंबर नहीं लिखाभित है तो उस की शुद्धता की गारंटी नहीं रहती, कई बार तो नकली सोने का आभूषण निकलता है, जब सोने की शुद्धता की जांच के लिया आभूषण आते हैं तो पहले उसको एक्सरे मशीन से जांच की जाती है उस में कितना सोना, चांदी, कॉपर या अन्य धातु मिली है, इस मशीन से सोने की शुद्धता की जांच कर पता कर लिया जाता है कि कितना कैरेट का सोना है, उस के बाद उस पर एचयूआईडी नंबर डाला जाता है जिसमें सोने के आभूषण की पूरी जानकारी होती है, आभूषण की शुद्धता की जांच के लिए BIS CARE एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उस में आभूषण पर लिखे 6 डिजिट के एचयूआईडी नंबर को डाल कर सोने की शुद्धता की जांच आप खुद कर सकते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर ज्वेलर्स की दुकान अन रजिस्टर्ड हैं जहां पर केवल 18, 22 कैरेट लिख कर बिना 6 डिजिट के एचयूआईडी नंबर के आभूषण बेच दिया जाता है जिसकी शुद्धता की जांच नहीं हो पाती और ग्राहक ठगी का शिकार हो जाता है, स्वर्ण व्यवसाई और कैलाश ज्वैलर्स के मालिक शंभूनाथ ने बताया कि सोना जहां से भी खरीदे वह दुकान रजिस्टर्ड होनी चाहिए, जो भी आभूषण खरीदें उस पर जहां पर कैरेट लिखा रहता है वहां पर 6 अंक का एचयूआईडी नंबर जरूर देखें और एप के माध्यम से अपने सोने के आभूषण की शुद्धता की जांच कर लें, अगर 6 डिजिट का एचयूआईडी नंबर आभूषण पर नहीं लिखा है तो उस आभूषण की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं रहती जितना कैरेट उस पर लिखा है उस से कम कैरेट का हो सकता है, आभूषण नकली भी हो सकता है
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Oct 16, 2025 07:19:39
2
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 16, 2025 07:18:28
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: धन और ऐश्वर्य के अधिष्ठाता भगवान कुबेर की आराधना का महापर्व धनतेरस इस वर्ष 18 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर, पुण्य सलिला अवंतिकापुरी उज्जैन का कुंडेश्वर महादेव मंदिर भक्तों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र बन जाता है। महर्षि सांदीपनि आश्रम के समीप, चालीस बटे चौरासी महादेव परिसर में स्थित यह मंदिर, कुबेर भगवान की एक दुर्लभ और लगभग 1100 साल पुरानी प्रतिमा को संजोए हुए है, जिसका इतिहास सीधे द्वापर युग से जुड़ा है। मंदिर से जुड़ी पौराणिक मान्यता इसे और भी विशिष्ट बनाती है। कहा जाता है कि जब भगवान श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा ने महर्षि सांदीपनि से अपनी शिक्षा पूरी की, तब गुरु दक्षिणा प्रदान करने के समय स्वयं भगवान कुबेर यहां प्रकट हुए थे। तभी से, कुबेर भगवान की यह चतुर्भुज प्रतिमा यहां बैठी हुई मुद्रा में स्थापित है। यह प्रतिमा न केवल ऐतिहासिक है, बल्कि देश में मौजूद कुबेर की तीन प्रमुख 'विराजमान' प्रतिमाओं में से एक है, जो हरि (कृष्ण) और हर (शिव) के मिलन स्थल पर स्थित है। मंदिर के पुजारियों के अनुसार, कुबेर को प्रसन्न करने का यहां एक अनूठा विधान है। चूंकि कुबेर को देवताओं का कोषाध्यक्ष और यक्ष माना जाता है, जिन्हें ऐश्वर्य और सुगंध अति प्रिय है, इसलिए धनतेरस के मौके पर उनकी नाभि पर शुद्ध घी में इत्र मिलाकर लगाया जाता है। यह परंपरा इस विश्वास पर आधारित है कि यक्ष कुबेर की नाभि पर सुगंधित लेप लगाने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों के घर में साल भर सुख-समृद्धि और धन-धान्य की वर्षा करते हैं। इस प्राचीन चतुर्भुज प्रतिमा में कुबेर भगवान एक हाथ में सोम पात्र धारण किए हैं, दूसरा हाथ अभय मुद्रा में भक्तों को आशीर्वाद दे रहा है, और वह अपने कंधे पर धन के प्रतीक स्वरूप नेवले की खाल का पुतला लिए हुए हैं। कुबेर जी को पीला रंग प्रिय होने के कारण, इस दिन उन्हें पीले मिष्ठान और फलों में अनार का भोग विशेष रूप से अर्पित किया जाता है। धनतेरस से एक दिन पूर्व यहां विशेष अभिषेक, हवन और पूजन अनुष्ठान आयोजित होते हैं। मंदिर के शिखर पर भी शिव मंदिर में स्थापित होने वाले रुद्र यंत्र की जगह श्री यंत्र का होना, इस स्थान की धन और ऐश्वर्य से जुड़ी विशिष्टता को दर्शाता है। लाखों श्रद्धालु इस चमत्कारी मंदिर में कुबेर जी के दर्शन और नाभि पर घी-इत्र लगाने के लिए पहुंचते हैं, ताकि उनकी कृपा से उनके खजाने भी कभी खाली न हों。
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 16, 2025 07:17:43
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-थूक जिहाद के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन उत्तरकाशी होटेल स्टाफ द्वारा जो विशेष समुदाय का बताया जा रहा है रोटी में थूकने डालने का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही हिंदू संगठनों ने सब्जी मंडी सहित कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद किया और नारेबाजी की मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तरकाशी शहर में पुलिस जवानों को तैनात किया गया वहीं पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार का कहना है कि उक्त मामले में युवक के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और युवक की गिरफ्तारी की गई है। वहीं हिन्दू संगठन के लोग आज उत्तरकाशी बाजार में थूक जिहाद के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन करेंगे。
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 16, 2025 07:17:02
Noida, Uttar Pradesh:अलवर में जीजा-साले के झगड़े ने ली जान, घायल जीजा की इलाज के दौरान हुई मौत । अलवर। शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के काला कुआं इलाके में जीजा और साले के बीच हुए झगड़े में जीजा पवन की जान चली गई , मृतक पवन रसोई की चिमनी सर्विस का काम करता था जिसने अपने साले किथूर निवासी विष्णु को काम पर रखा हुआ था , पिछले दिनों दुकान में हुई चोरी पर जीजा साले में विवाद हो जिसमें दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है ,इसमें पवन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जयपुर रेफर किया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । 29 वर्षीय पवन प्रजापत निवासी नावली गांव, थाना अकबरपुर का रहने वाला है वह काला कुआं इलाके में रसोई की चिमनी लगाने की एक एजेंसी चलाता था। उसने अपने साले विष्णु (निवासी किथुर) को भी उसी एजेंसी में काम पर रखा हुआ था। मृतक पवन के छोटे छोटे चार बच्चों है और वह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसका सबसे छोटा बच्चा अभी सिर्फ डेढ़ महीने का है। पुलिस ने आरोपी साले विष्णु को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top