Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली में थार दुर्घटना: 13 वर्षीय बच्चे की मौत, चालक फरार, जांच जारी
ATAnuj Tomar
Oct 17, 2025 07:11:15
Noida, Uttar Pradesh
Delhi | On 15.10.2025, a PCR call was received at PS VK North regarding an accident near the Indian Oil Petrol Pump, C-8, Vasant Kunj, wherein a black Thar had allegedly hit a child who was found unconscious. On receipt of the information, IO, along with the staff, reached the spot and found traces of blood and a damaged bicycle. The injured child was shifted to the Hospital by PCR van, where he was declared dead. The crime team was called at the spot for inspection. The deceased was aged 13 years, R/o Sector-6, R.K. Puram. The alleged driver is absconding with the offending vehicle. A case u/s 279/304A IPC was registered at PS Vasant Kunj North & further investigation is in progress: Delhi Police
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 17, 2025 09:11:19
Baghail Khand, Uttar Pradesh:कोतवाली जरवा क्षेत्र के बसन्त लाल स्मारक इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आरक्षी अंजली ने छात्राओं को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे टोल-फ्री नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन 112 और 1076 पर संपर्क कर सकती हैं। इसके अलावा, उन्होंने फ्रॉड कॉल से सावधान रहने की सलाह दी और सभी छात्राओं को हैंडबिल वितरित किए। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक जीयुत यादव, प्रधानाचार्य शब्बीर हसन और अन्य शिक्षक मौजूद रहे। इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होती हैं।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 17, 2025 09:09:52
Panchkula, Haryana:पंचकूला - सरकार का 1 साल पूरा होने पर कार्यक्रम। जन विश्वास- जन विकास समारोह मना रही सरकार। पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित। मुख्यमंत्री नायब सैनी कार्यक्रम में शामिल। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण भी मौजूद। विधायक शक्ति रानी शर्मा भी मौजूद। मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार की कॉफी टेबल बुक लॉन्च की। मुख्यमंत्री नायब सैनी कार्यक्रम को संबोधित किया। सरकार के 1 साल पूरा होने पर बोले मुख्यमंत्री नायब सैनी। सेवा साहस समर्पण का एक वर्ष पूरा - मुख्यमंत्री। गरीबों को प्लाट आवंटित किया - मुख्यमंत्री। आवास योजना का लोगों को लाभ मिला - मुख्यमंत्री। ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए राशि जारी की - मुख्यमंत्री। प्रदेश के हित में लगातार किए जा रहे हैं काम - मुख्यमंत्री। पंचायत के विकास कार्यों के लिए राशि भी जारी की - मुख्यमंत्री। हरियाणा में विकास की नई नींव रखी है - मुख्यमंत्री। सबका साथ सबका विकास के साथ हमें जन समर्थन मिला - मुख्यमंत्री। मुख्यमंत्री नायब सैनी बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने का ऐलान किया। बुजुर्गों की पेंशन में ₹200 की बढ़ोतरी - मुख्यमंत्री। बुजुर्गों को 3200 रुपए पेंशन मिलेगी - मुख्यमंत्री.
4
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 17, 2025 09:08:59
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:Bhopal प्रमोशन में आरक्षण से जुड़ी हुई बड़ी खबर मुख्य सचिव ने बुलाई पदोन्नति को लेकर बैठक पाँच लाख कर्मचारियों की पदोन्नति पर हुई बड़ी बैठक हाईकोर्ट के निर्देश पर मुख्य सचिव ने बुलाई अफसरों की बैठक सभी विभागों की आडिट रिपोर्ट तैयार हुई मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक सुबह 11 बजे मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मंत्रालय में की बैठक बैठक में म.प्र. लोक सेवा पदोन्नति नियम, 2025 से संबंधित बिंदुओं पर हुई चर्चा। मामले में सियासत भी हुई तेज कांग्रेस पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान बड़े-बड़े आश्वासन सरकारी कर्मचारियों को दिए गए थे 2023 चुनाव में कर्मचारियों को 27% आरक्षण आज तक नहीं दे पाए 25 साल से प्रमोशन का मामला अटका है बार-बार कोर्ट में याचिका लगाकर रूकवाते हैं यह सरकार नहीं चाहती कर्मचारियों को प्रमोशन मिले कर्मचारी विरोधी सरकार है बाइट...पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री कांग्रेस , भाजपा नेता डॉ.हितेश बाजपेई का पलटवार मुख्य सचिव खुद बैठक ले रहे मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है पदोन्नति में आरक्षण के माध्यम से खुशहाली आएगी हमारी सरकार कमिटेड है कमलनाथ कहते थे कांग्रेस को मुंह चलाना है बाइट.. डॉ.हितेश बाजपेई,भाजपा प्रवक्ता अध्यक्ष कर्मचारी सपाक्स संगठन केवीएस तोमर का बयान उच्च न्यायालय ने यह न तय कर दिया की अंतरिम राहत नहीं दी जाएगी डाटा होना चाहिए आरक्षण देने की आवश्यकता है कि नहीं उनका रिप्रेजेंटेशन पर्याप्त है तो फिर आरक्षण क्यों दे रहे गाइडलाइन का नियमों में पालन नहीं किया गया क्रीमी लेयर को पदोन्नति में आरक्षण नहीं दिया जा सकता सुनिश्चित करें 2025 का नियम कब से लागू कर रहे बिना डाटा कलेक्ट किया आपने आरक्षण दे दिया अब डाटा कलेक्ट इकट्ठा कर रहे उच्च न्यायालय के कहने पर बाइट... अध्यक्ष सपाक्स कर्मचारी संगठन,केवीएस तोमर Ajaks प्रांतीय महासचिव गौतम पाटिल का पलटवार शासन को जो भी न्यायालय द्वारा रिपोर्ट माँगी जा रही देना चाहिए हमारे लोग ज्यादा नहीं है न्यायालय को जल्दी डाटा देना चाहिए सभी कर्मचारियों का डाटा हर 3 महीने में GAD लेती है मुख्य सचिव की मीटिंग सकारात्मक रहेगी और जल्दी उत्तर देकर न्यायालय को सकारात्मक रास्ता खुलेगा बाइट..गौतम पाटिल,प्रांतीय महासचिव अजाक्स..
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 17, 2025 09:08:23
Noida, Uttar Pradesh:अलवर: जिला अस्पताल में आग से निपटने की मॉकड्रिल, मरीजों का किया गया रेस्क्यू अलवर। दीपावली के मौके पर किसी भी अग्निकांड की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम और जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल के तहत सूचना दी गई कि जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड के ऑब्जर्वेशन वार्ड में आग लग गई है。 सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। नगर निगम की टीम ने वार्ड के भीतर मौजूद मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए ट्रॉमा वार्ड में शिफ्ट किया。 मॉकड्रिल के दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि प्रशासन की ओर से स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखा गया。 मॉकड्रिल के बाद अस्पताल के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया कि आग लगने की स्थिति में किस तरह सतर्कता और संयम से आग पर काबू पाया जा सकता है。 नगर निगम के असिस्टेंट फायर ऑफिसर जगदीप ने मॉकड्रिल की जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के मौके पर शहर में बढ़े अग्निकांड के जोखिम को देखते हुए यह अभ्यास किया गया, जिससे इमरजेंसी की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सके।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 17, 2025 09:07:27
Bihar:मो Morवा में आरजेडी प्रत्याशी रणविजय साहू के नामांकन के दौरान विरोध, युवाओं ने दिखाए काले झंडे मोरवा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्यासी रणविजय साहू ने अपना नामांकन गुरुवार को दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थन में बड़ी संख्या में लोग जुटे और काफिले में भारी भीड़ देखी गई। हालाँकि नामांकन के लिए निकले काफिले को हलई थाना क्षेत्र के चकभेली चौक पर कुछ युवकों ने काले झंडे दिखा विरोध किया। विरोध कर रहे लोगों का आरोप था कि क्षेत्र में सड़क और जल जमाव की गंभीर समस्याएं हैं। विरोध कर रहे युवाओं ने कहा कई बार विधायक से शिकायत की लेकिन उनके शिकायत को अनसुना कर दिया गया। हालांकि बताया जाता है कि कल नामांकन के दौरान या घटना घटी है जब प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पटोरी की ओर बढ़ रहे थे
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 17, 2025 09:07:03
Bihar:बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन, समस्तीपुर की सभी सीटों से दिग्गज और बागी प्रत्याशी करेंगे नॉमिनेशन। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए आज पहले चरण के नामांकन का आठवां और आखिरी दिन है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आज खत्म हो रहे पहले चरण के नामांकन से पहले आज सभी दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। समस्तीपुर जिले के दसों विधानसभा में आज सभी दल और पार्टी से नाराज चल रहे संभावित प्रत्याशी आज अपना नामांकन करेंगे । सरायरंजन विधानसभा से राजद के उम्मीदवार अरविंद कुमार सहनी पर्चा दाखिल करेंगे तो दूसरी और वीआईपी नेता कुणाल कुमार निर्दलीय पर्चा दाखिल करेंगे ।मोरवा विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद करेंगे नामांकन तो दूसरी ओर लोजपा (R) के मोरवा एनडीए गठबंधन में जाने से नाराज एलजेपीआर नेता अभय कुमार सिंह निर्दलीय भरेंगे नामांकन पर्चा । मोहिउद्दीन नगर विधानसभा सीट से राजद से पूर्व विधायक एज्या यादव भरेंगे पर्चा । विभूतिपुर विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी रबीना देवी भरेंगे पर्चा तो बीजेपी नेता रूपांजलि कुमारी निर्दलीय करेंगी नामांक
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 17, 2025 09:06:42
Patna, Bihar:Patna बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है और ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार ददौरा काफी महत्वपूर्ण है आज अमित शाह बिहार में कई चुनावी कार्यक्रम में भाग लेंगे इसके अलावे पटना के ज्ञान भवन में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शिरकत करेंगे.... "प्रबुद्ध जन सम्मेलन" भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा आयोजित एक खास कार्यक्रम होता है, जिसमें अमित शाह समाज के बुद्धिजीवियों, शिक्षकों, वकीलों, डॉक्टरों, प्रोफेसरों, उद्योगपतियों, पत्रकारों और सामाजिक प्रतिष्ठित लोगों से सीधा संवाद करते हैंarticles में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों, सुरक्षा नीति, अर्थव्यवस्था, और सामाजिक सुधारों पर बात करेंगे.... स्थानीय बुद्धिजीवियों से सुझाव लेते हैं कि समाज में किन सुधारों की जरूरत है..... इस विषय पर लोगों से वार्ता करेंगे.....
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top