Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली: दीवाली से पहले बाजारों में भीड़, चांदनी चौक के दृश्य
OSonkar sharma
Oct 19, 2025 08:47:38
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: PEOPLE THRONG MARKET AHEAD OF DIWALI FESTIVAL/ VISUALS FROM CHANDNI CHOWK / REAX
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Oct 19, 2025 11:07:07
Ranchi, Jharkhand:24 से 26 अक्टूबर तक रांची के मोराबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 6 देश के खिलाड़ियों का जमावड़ा होने जा रहा है । रांची में पहली बार सैफ एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर आज खेल निदेशक शेखर जमुआर ने आज प्रेस वार्ता कर कहा कि इस खेल में 6 देशों के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है । खेल विभाग और सभी अधिकारी पूरी तैयारी ने लगे हुए है। इसको बेहतर करने का प्रयास होगा क्योंकि यह हमारी सम्मान की बात है । सीएम के निर्देश पर हाइ लेवल कमिटी बनाई गई थी और सभी अपना काम कर रहे है और निगरानी रखी जा रही है। सभी जिला के डीसीओ यहां आ चुके है। जितने स्पोर्ट्स सेंटर है सभी के खिलाड़ी यहां आ रहे है। *मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन खेलो का उद्घाटन करेंगे *सभी के लिए मुफ्त एंट्री के लिए व्यवस्था रहेगी* *जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ बैठक हुई है और सभी व्यवस्था की जाएगी *मोराबादी मैदान में पवेलियन बनेगा जहां सभी खिलाड़ियों के लिए रुकने के लिए स्थान होगा
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 19, 2025 11:06:44
Siwan, Bihar:सीवान में न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी में अचानक धुआँ निकलने लगा. एसी बोगी के नीचे ब्रेक बैंडिंग से अचानक धुआँ निकलने लगा, जिससे यात्रियों में थोड़ी देर के लिए हੜबड़ाहट मच गई. वहीं स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. ट्रेन के बोगी से धुआँ निकलते देख ट्रेन को जीरादेई स्टेशन पर रोका गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल के कर्मी द्वारा आग पर काबू पाया गया और ब्रेक को रिलीज किया गया. तुरंत ट्रेन को जीरादेई स्टेशन पर रोका गया और रेल कर्मी द्वारा फायर किट (फायर एक्सटिंग्विशर) के द्वारा आग पर काबू पाया गया तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली. यह ट्रेन साप्ताहिक है जो उदयपुर सिटी से न्यू जलपाईगुड़ी तक जाती है.
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Oct 19, 2025 11:05:18
Patran, Punjab:पातडा़ं से सतपाल गर्ग. फसल में नमी से नहीं हो रही खरीद, बाढ़ और वोना रोग से झाड़ भी कम — किसानों की दीवाली मंडी में बीतेगी, किसान परेशान — नमी के चलते नहीं उठ रही फसल. दीवाली के त्योहार पर जहां आम लोगों के घरों में खुशियों की रौनक है, वहीं किसानों की दीवाली इस बार मंडियों में बीतेगी. खरीफ सीजन की फसल लेकर किसान अनाज मंडियों में पहुंचे हैं, लेकिन सरकारी खरीद एजेंसियां फसलों में नमी बताकर खरीद नहीं कर रहीं हैं. कई किसानों का कहना है कि लगातार बारिश और बाढ़ से खेतों में पानी भर गया था, जिससे फसल कटाई में देरी हुई और दानों में नमी रह गई. ऊपर से वोना रोग (धान का झुलसा रोग) ने भी इस बार झाड़ को बुरी तरह प्रभावित किया है. अब जब किसान मंडियों में पहुंचे हैं, तो न तो दाम मिल रहे हैं और न ही खरीद हो रही है. मंडी की समस्या को लेकर किसानों और आढती परेशान, मंडी के जगह पर बंटी, बाईट किसान और आढती
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 19, 2025 11:04:01
Pratapgarh, Rajasthan:दिवाली से पहले जिला कारागृह प्रतापगढ़ का औचक निरीक्षण, बंदियों की बैरिकों की गहन तलाशी. दिवाली पर्व के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने जिला कारागृह प्रतापगढ़ का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर अंजलि राजोरिया और जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में यह निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में एसडीएम अश्विन मालू, पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ गजेन्द्र सिंह राव, जिला जेल अधीक्षक सौरभ स्वामी, जिला जेलर किशनचन्द्र, थानाधिकारी प्रतापगढ़ दीपक बंजारा सहित कई थानाधिकारी व क्यूआरटी और आरएसी जाप्ता शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान कारागृह परिसर, बंदियों की बैरिकों एवं अन्य हिस्सों की एचएचएमडी उपकरणों से सूक्ष्म तलाशी ली गई। पूरी जांच के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु या सामग्री बरामद नहीं हुई। अधिकारियों ने इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए तथा जेल प्रशासन को नियमित निगरानी और अनुशासन बनाए रखने की हिदायत दी। निरीक्षण दल ने कहा कि त्योहारों के दौरान सतर्कता और अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है ताकि कारागृह की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो सके।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top