Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली धमाके के मास्टरमाइंड डॉ उमर कबाब खाते समय पकड़ा गया
RSRAhul Sisodia
Nov 19, 2025 07:47:12
Noida, Uttar Pradesh
अल फलाह यूनिवर्सिटी से 5 किलोमीटर के दायरे में सीहोर बाजार से बीते 30 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे के आसपास दिल्ली धमाके का मास्टरमाइंड डॉ उमर एक दुकान से पहले कबाब खाता है फिर एक दुकान पर बैठकर उसने अपना मोबाइल चार्ज किया। थोड़ी देर बैठा फिर निकल गया। वो अपना फोन लेना भूल गया फिर वापस आकर अपना फोन लिया। साजिद से बात की। बातचीत के दरम्यान उसने फोन को चार्ज करने की बात की।
135
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GBGovindram Bareth
Nov 19, 2025 09:10:55
Saiki, Bihar:अवैध धान भंडारण पर मंडी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो स्थानों से 98 क्विंटल धान जप्त। सारंगढ़ भोजपुर/छिंद, मंडी विभाग की टीम ने आज ग्राम भोजपुर और ग्राम छिंद में छापेमार कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध धान भंडारण का खुलासा किया है। दोनों स्थानों से कुल 245 बोरी (98 क्विंटल) धान जप्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार, ग्राम भोजपुर स्थित मंडी पंजीकृत फर्म गोगाजी ट्रेडर्स के गोदाम में 130 बोरी (52 क्विंटल) तथा ग्राम छिंद स्थित यश ट्रेडर्स के गोदाम में 115 बोरी (46 क्विंटल) धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया। मंडी अधिनियम के तहत दोनों प्रकरणों में जप्ती कार्रवाई की गई है। इस संयुक्त जांच कार्रवाई में मंडी सचिव राजेन्द्र कुमार ध्रुव, उपनिरीक्षक अंजू दिनकर, प्रीति तिर्की, डी. के. साहू, जगदीश बरेठ सक्रिय रूप से शामिल रहे। मंडी विभाग द्वारा मामले की आगे जांच जारी है, तथा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है。
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 19, 2025 09:10:42
Harda, Madhya Pradesh:स्लग - नशे के खिलाफ पुलिस ने छेड़ी जंग , 4 जगह से 70 लाख से अधिक की 520 ग्राम MD पावडर जप्त, पुलिस ने नशे के खलाफ जंग छेड़ दी है सर्चिंग के दौरान 4 जगहों से लगभग 522 ग्राम MD पावडर जप्त की जिसकी बाजारू कीमत 70 लाख की जा रही है अभी तक 2 आरोपी गिरफ्तार किए है जिससे नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है हरदा सिटी कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़ा था पूछताछ करने और तलाशी लेने पर युवक के पास से MD पावडर बरामद हुआ था पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुँची थी थाने में पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम पंकेशद झावर पोस्टऑफिस के पास रहना बताया पंकेश कि पिता डॉ.वनबारी लाल झावर एक निजी क्लिनिक चलते है पंकेश ने MD पावडर शिवम वाटिका कालोनी के एक युवक से खरीदना कुबूल किया था और पंकेश को पुलिस रिमांड पर लिया था पंकेश से पूछताछ करने और उसके बताए ठीकनो पर छापामार कार्यवाही की इस छापामार कार्यवाही में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और छोटी हरदा निवासी महेश उर्फ पप्पू के घर से 349 ग्राम MD वपडर जप्त किया लेकिन महेश फरार होने में कामयाब हो गया वही सिराली थाना पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके पास से 149 ग्राम MD पावडर जप्त किया अभी तक जप्त MD पावडर की कीमत 70 लाख से अधिक बताई जा रही है पुलिस का कहना है कि जबतक जिले से नशे का खात्मा नही हो जाता हमारी नशे के खिलाफ जंग जारी रहेगी बाइट अमित कुमार मिश्रा AD. SP हरदा
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 19, 2025 09:10:19
Damoh, Madhya Pradesh:बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, दमोह में 16 सौ नौकरियां लेकर आयेगा युवा संगम रोजगार मेला. बेरोजगार युवाओं के लिए एक बार फिर दमोह जिले में दस बीस नहीं बल्कि करीब 16 सौ नौकरियों का अवसर मिलने वाला है और इसके लिए तमाम तरह की तैयारिया की जा चुकी है. प्रदेश सरकार के कौशल विकास रोजगार विभाग द्वारा आयोजित होने वाले युवा संगम रोजगार मेले में ये नौकरियां बेरोजगार युवाओं को मिलेगी. दरअसल आगामी 25 नवंबर को दमोह में युवा संगम का आयोजन किया जाएगा और इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए है. जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया है कि इस बार इस मेले में करीब 16 सौ युवाओं को रोजगार नौकरियां दी जाएगी. इनमें प्रायवेट सेक्टर के जॉब्स के साथ एलआईसी भी नौकरियां देगी. अब तक जिन कंपनियों ने अपनी सहमति दी है और नौकरियां देने की संख्या बताई है उसके मुताबिक ये आंकड़ा 16 के आसपास है. डीएम के मुताबिक ये जॉब्स दमोह के अलावा जबलपुर सागर और पीथमपुर में दिए जाएंगे और इसमें दमोह के बेराजगार युवाओं को जाब मिलेंगे. खास बात ये है कि इन नौकरियों में हर स्तर के जॉब्स है जो युवाओं की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मिलेंगे.
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 19, 2025 09:10:01
Damoh, Madhya Pradesh:एसबीआई की शानदार पहल, पुलिस को दिए हेलमेट, जनता को बांटे जायेंगे हेलमेट.. अभी दमोह जिले में सड़क हादसों को लेकर चिंता जताई जा रही है तो हादसों पर लगाम लगाने की कोशिशें भी हो रही हैं। इन हादसों में दोपहिया वाहनों से होने वाले हादसों की संख्या ज्यादा है, अधिकांश सड़क हादसों में मौतों की वजह बिना हेलमेट के गाड़ियां चलाना सामने आता है और माना जाता है कि यदि हेलमेट लगाया होगा तो जिंदगी बच सकती थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाल ही में ये आदेश जारी करते हुए कहा है कि बाइक ड्राइव करने वाले व्यक्ति को तो हेलमेट पहनना जरूरी है ही वहीं 6 नवम्बर से बाइक पर पीछे बैठकर सफर करने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट लगाना जरूरी होगा और इस मुहिम से हादसों में मौतों का आंकड़ा कम होगा। दमोह जिले में हेलमेट को लेकर खास जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है तो ट्रैफिक पुलिस आम लोगों के साथ मिलकर हेलमेट को लेकर जागरूक करने में मेहनत कर रही है। इस बीच देश के अग्रणी बैंक में शामिल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ी पहल की है और आम लोगों को पुलिस हेलमेट मुफ्त में प्रदान करे इसके लिए एसबीआई ने दमोह पुलिस को हेलमेट प्रदान किए है। आज दमोह एसपी के ऑफिस पहुंचकर एसबीआई के अधिकारियों ने हेलमेट की पहली खेप उन्हें सौंपी और अब ये हेलमेट ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से आम बाइक सवारों को बांटे जायेंगे। इस पहल पर एसपी का कहना है कि एसबीआई हमेशा सकारात्मक कामों में आगे आकर हिस्सा लेता है और इस बार फिर नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बैंक ने ये जो पहल की है वो तारीफ के काबिल है। एसपी सोमवंशी ने कहा कि कोर्ट के निर्णय के साथ आम लोगों का कर्त्तव्य है कि वो भी इस मुहिम का हिस्सा बने जो संस्थाएं हेलमेट बांटने की इच्छा रखे हैं वो भी आगे आएं। वहीं एसबीआई के रीजनल मैनेजर के मुताबिक समाज में अच्छे कार्यों के लिए हमेशा एसबीआई आगे रहा है और अब मानव सुरक्षा को लेकर ये कोशिश की जा रही है और उम्मीद है कि और लोग भी इससे प्रेरणा लेंगे。
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Nov 19, 2025 09:09:44
Delhi, Delhi:*क्यों कहा प्रधानमंत्री ने—पहले अनुमति लगती थी, आज खेल गूंजता है ? यही है नया बस्तर* *बस्तर ओलंपिक 2025-PM मोदी ने की सराहना* साल 2024 में शुरू हुआ बस्तर ओलंपिक अब अपने दूसरे वर्ष में और भी बड़े रूप में सामने आया है। 25 अक्टूबर 2025 से बस्तर संभाग के सभी 32 विकासखंडों में इसका आयोजन शुरू हो चुका है। बस्तर में इस बार खिलाड़ियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है—पिछले वर्ष के 1.65 लाख की तुलना में इस बार 3,91,297 खिलाड़ी पंजीकृत हुए हैं, जिनमें 2.27 लाख से अधिक महिला खिलाड़ी शामिल हैं। यह बढ़ती संख्या बताती है कि बस्तर अब खेल, उत्साह और अवसरों का नया केंद्र बन गया है। इस ओलंपिक की सबसे अनोखी विशेषता यह है कि इसमें सरेंडर कर चुके नक्सली भी “युवा बाट” नाम से भाग ले रहे हैं। वे अब हथियार नहीं, बल्कि खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा, गति और नए जीवन की शुरुआत दिखा रहे हैं। उनके साथ नक्सल हिंसा से प्रभावित दिव्यांग खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिससे यह आयोजन सिर्फ खेल नहीं, बल्कि बस्तर में समरसता और सामाजिक बदलाव की कहानी बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ही इंडियन एक्सप्रेस के एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में बस्तर ओलंपिक का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय था जब पत्रकारों को भी बस्तर जाने से पहले कई अनुमति लेनी पड़ती थी। आज वही बस्तर खेलों के माध्यम से देश का ध्यान आकर्षित कर रहा है—यह बदलाव बस्तर की नई सोच का प्रमाण है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बस्तर ओलंपिक केवल खेल का मंच नहीं है, बल्कि युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने का मार्ग है। उन्होंने कहा कि बस्तर के युवाओं ने खेल में जो ऊर्जा दिखाई है, वह यह बताती है कि यह क्षेत्र अब शांति, विकास और सकारात्मक बदलाव की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। सरेंडर नक्सलियों का खेलों में उतरना यह संदेश देता है कि बस्तर अब अतीत की हिंसा से बाहर निकल रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह आयोजन अब बस्तर की सामाजिक चेतना, गर्व और नई पहचान का उत्सव बन चुका है। इस बार बस्तर ओलंपिक तीन चरणों में हो रहा है— 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक ब्लॉक स्तर, 6 से 15 नवंबर तक जिला स्तर, और 24 से 30 नवंबर तक संभाग स्तर, जिसमें बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कुल 11 खेल—तीरंदाजी, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, खो-खो, वॉलीबॉल, कराटे, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग और रस्साकशी—इस आयोजन का हिस्सा हैं।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Nov 19, 2025 09:09:30
Delhi, Delhi:580 ग्राम हीरोइन के साथ पांच ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार एक कार एक स्कूटी भी बरामद पश्चिमी जिला के एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने किया गिरफ्तार पश्चिमी जिला के एंट्री नारकोटिक स्क्वायड टीम को सूचना मिली थी कि राजौरी गार्डन में हेरोइन की सक्रिय आपूर्ति के बारे में विश्वसनीय सूचना मिली। तुरंत कार्रवाई करते हुए एक रणनीतिक छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप कौशिका उर्फ किट्टू और रोज़ा को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 439.55 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। बाद की जाँच और तकनीकी/डिजिटल लिंक विश्लेषण के परिणामस्वरूप मक्खन सिंह और मनीष सिंह की गिरफ्तारी हुई। मक्खन सिंह ने बिचौलिएसुविधाकर्ता के रूप में काम किया, ग्राहकों की व्यवस्था की और लिंक का समन्वय किया। मनीष सिंह रिसीवर/है का काम करता था। निरंतर निगरानी और पूछताछ से आर.के. पुरम से मुख्य आपूर्तिकर्ता/सरगना के रूप में काम कर रहे सुमित की संलिप्तता का पता चला। और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके परिणामस्वरूप आर.के. पुरम के सेक्टर-12 से 140 ग्राम हेरोइन की अतिरिक्त बरामदगी हुई। पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी है।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 19, 2025 09:09:12
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - छिंदवाड़ा जिले के तामिया में स्थित अमन पेट्रोलियम पंप पर उस समय हड़कंप मच गया,जब पेट्रोल भरवाने आई एक बाइक में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही सेकंड में हालात अफरा-तफरी वाले हो गए, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सूझबूझ ने एक बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप का कर्मचारी बिना देर किए रेत से भरी बाल्टी लेकर मौके पर पहुंचा और आग की लपटों पर काबू पाने की कोशिश की। उसकी तत्परता के चलते आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंच सकी। हालांकि इस घटना में बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि होने से बच गई।जानकारी के अनुसार यह बाइक चोपना निवासी युवक की थी। युवक ने पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही बाइक स्टार्ट करने के लिए किक मारी, तभी अचानक आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि बाइक काफी पुरानी थी, जिससे यह हादसा हुआ। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 19, 2025 09:08:49
Jamui, Bihar:जमुई मंगलवार को जमुई के प्रसिद्ध पत्नेश्वर धाम मंदिर में एक प्रेमी युगल ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली। लखीसराय जिले के भंडारा गांव निवासी गोलू कुमार और महेशपुर गांव की राधा कुमारी ने भागकर मंदिर में विवाह रचाया। मिली जानकारी के अनुसार, राधा के परिवार वाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे। इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे से शादी करने के लिए दृढ़ थे। सोमवार की रात राधा और गोलू अपने-अपने घरों से निकलकर जमुई पहुंचे और मंगलवार को पत्नेश्वर धाम में शादी कर ली। गोलू ने राधा की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी जीवनसंगिनी बना लिया। गोलू ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात तब हुई थी जब वह मजदूरी के सिलसिले में महेशपुर गांव के पास काम कर रहा था। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। वहीं राधा ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात मननपुर स्थित एक कपड़े की दुकान पर हुई थी। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। رाधा ने कहा कि घरवालों की नाराज़गी के कारण उसने घर छोड़ दिया और गोलू के पास पहुंचकर शादी का फैसला लिया। मंदिर में विवाह संपन्न होने के बाद अब दोनों अपने नए जीवन की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 19, 2025 09:08:33
Patna, Bihar:पटना के मरीन ड्राइव पर मंगलवार को चालान काटने को लेकर बड़ा विवाद हो गया। रॉन्ग साइड से लौट रहे एक दंपती को पुलिस ने रोका तो मामला इतना बढ़ गया कि स्थिति हाईवोल्टेज ड्रामा में बदल गई। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने प्रेग्नेंट महिला पर ही स्कूटी चढ़ाने की कोशिस की गई। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बार-बार पुलिसकर्मी से कह रही है कि वह गर्भवती है और ऐसा न करें, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसकी बात नहीं सुनी और स्कूटी को आगे बढ़ाने लगे। हालांकि पुलिसकर्मी स्कूटी पर बैठकर उसे ले जाने लगा। महिला सामने खड़ी होकर रोकने की कोशिश करती रही, लेकिन स्कूटी नहीं रोकी गई और वह उस पर चढ़ाने की कोशिश की गई। करीब 20 मिनट तक महिला स्कूटी सामने खड़े होकर हाई वोल्टेज ड्रामा करती रही। अंततः पुलिसकर्मी के द्वारा महिला को पीछे बैठकर थाने ले जाया गया। बताया जाता है कि महिला अपने पति के साथ मरीन ड्राइव घूमने गई थी। यूटर्न दूर होने के कारण दोनों गाड़ी हाथ में लेकर रॉन्ग साइड से लौट रहे थे, तभी पुलिस कर्मी पहुंच गए और विवाद शुरू हो गया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। मामले की जांच की मांग भी उठ रही है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 19, 2025 09:07:57
Kurukshetra, Haryana:अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों द्वारा बनाए गए लकड़ी और कपड़ों के अनोखे उत्पाद की लगाई स्टाल,लोंगों के बीच बने आकर्षण का केंद्र कुरुक्षेत्र:- अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में इस बार हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों के बनाए सामान की विशेष स्टाल लगाई गई है। स्टॉल पर लकड़ी और कपड़ों से बने उत्पाद उपलब्ध हैं। जिनमें पेन स्टैंड, चरखा, लकड़ी की कुर्सी, सोफा सेट और अन्य उपयोगी वस्तुएं शामिल हैं। इन सभी उत्पादों को कैदियों ने अपने हाथों से तैयार किया है, जिससे उन्हें नया हुनर सीखने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिल रही है. कुरुक्षेत्र जेल विभाग के स्टाफ मेंबर सुरेश ने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों की जेलों में कैदियों को अलग-अलग कार्यों में लगाया جاتا है जिससे वे कुछ नया सीख सकें और समाज में लौटने पर सम्मानजनक जीवन जी सकें। गीता जयंती महोत्सव में हर साल इन उत्पादों का स्टॉल लगाया जाता है। कृष्ण का मानना है कि इन उत्पादों को बेचने का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश देना है. वह चाहते हैं कि लोग इन वस्तुओं को देखकर अपराध की दुनिया से बाहर निकलने की प्रेरणा लें. जो भी व्यक्ति इन वस्तुओं को एक बार खरीदता है, वह इसे खास मानता है क्योंकि ये जेल में सुधार कार्यक्रम के तहत तैयार किए गए होते हैं. उनके अनुसार, इन वस्तुओ को शीशम और नीम की लकड़ी से बनाया जाता है, जिससे उनकी गुणवत्ता बेहतरीन होती है. यह कार्य पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से जारी है। उन्होंने कहा कि यह सामान बाजार से भी बहुत कम दाम पर यहां बेचा जा रहा है।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Nov 19, 2025 09:05:50
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गोंदी में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक झोपड़ी में खाना बनाते समय अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई की उसने कुछ ही देर में पूरी झोपड़ी को जलाकर खाक कर दिया. झोपड़ी में रखा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने के लिए तमाम प्रयास किए जिसके बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार शहजाद निवासी गांव गोंदी की पत्नी झोपड़ी में चूल्हे पर खाना बना रही थी, इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी झोपड़ी के फूस में लग गई. देखते ही देखते चिंगारी इतनी भड़की कि उसने पूरी झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया और पल भर में झोपड़ी और उसमें रखा सामान जलाकर राख कर दिया. बताया जा रहा है कि झोपड़ी में आग लगने से शहजाद का हजारों रुपए का नुकसान हुआ है.
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 19, 2025 09:04:35
Noida, Uttar Pradesh:अलवर अलवर में बेटे के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए वनपाल की कार द्वारा टक्कर मारने से हुई मौत । का सीसीटीवी सामने आया है , इस हादसे में वनपाल की मौत हो गई, जबकि वनकर्मी का बेटा बाल बाल बचा। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसा अरावली विहार थाना क्षेत्र में भवानीतोप चौराहे के पास हुआ हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में कार वनपाल को टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है । अरावली विहार थाने के ASI भगवान सिंह ने बताया कि पुलिस को परिवार की ओर से रिपोर्ट मिल गई है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपी कार ड्राइवर की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा वनपाल के बेटे अनिरुद्ध सिंह चौहान ने बताया में पापा जोगेंद्र सिंह चौहान के साथ मॉर्निंग वॉक पर गया था, भवानीतोप चौराहे के पास तेज रफ्तार कार आई, में थोड़ा साइड में हटा गया, लेकिन कार ने पापा को टक्कर मार दिया पापा वहीं गिर गए। में दौड़कर पापा के पास गया। पापा सांस ले रहे थे। कुछ भी नहीं कह रहे थे। एक अंकल को रोका उनके के साथ में घर गया, घर से मम्मा को बुलाकर लाया। हम सोमवार से मॉर्निंग वॉक पर जाने लगे थे। पापा कहते थे शरीर को फीट करना है। वनपाल के पड़ोसी हेमपाल सिंह जादौन ने बताया कि जोगेंद्र सिंह चौहान सरिस्का में कार्यरत थे। टक्कर के बाद भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और वनपाल को घसीटते हुए दूर तक ले गया जोगेंद्र सिंह के पिता विक्रम सिंह चौहान आरपीएफ में इंस्पेक्टर रहे हैं। पुलिस ने मौके का मुआयना कर कार ड्राइवर की तलाश तेज कर दी है। मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top