Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
चीन के दुर्लभ पृथ्वी नियम दुनिया की तकनीक सप्लाई चेन पर जोखिम बढ़ाते हैं
PKPushpender Kumar
Oct 12, 2025 15:48:17
Noida, Uttar Pradesh
Taipei [Taiwan], October 12 (ANI): Taiwan's technology and manufacturing sectors may soon experience major disruptions following China's latest move to tighten control over rare earth exports, warned Kristy Hsu, director of the Taiwan ASEAN Studies Centre at the Chung-Hua Institution for Economic Research, as reported by Focus Taiwan. Hsu said that China's sweeping restrictions are not limited to the United States but are designed to exert pressure on any nation dependent on Chinese rare earth elements or technology. According to the report, she cautioned that Taiwan could be hit hard as a large portion of its imported semi-finished goods and electronic components from Japan rely on materials or refining processes originating in China. China's Ministry of Commerce rolled out new export licensing rules that require global companies to seek approval if their products contain more than 0.1 per cent of Chinese-origin rare earth materials by value. The regulation also targets industries related to semiconductors, artificial intelligence, and defence systems, which will now be subject to strict case-by-case evaluations. Hsu compared Beijing's latest policy to the US "Foreign Direct Product Rule" (FDPR), which Washington uses to control the international use of American technology. She stated that China's version appears far broader in scope and global reach, representing a "strategic escalation" in its use of economic coercion. Experts warned that if China enforces these regulations fully, the world could see a spike in rare earth prices and an increase in stockpiling by major economies seeking to avoid shortages. Hsu added that the overall fallout would likely be severe unless China later relaxes its approach, though the extent of enforcement remains uncertain, as cited by Focus Taiwan. According to the US Geological Survey, China produced around 2,70,000 tons of rare earths in 2024, accounting for nearly 70 per cent of global output. Moreover, Beijing controls about 90 per cent of the world\'s refining capacity, a dominance that gives it overwhelming leverage over global supply chains and technological production, as reported by Focus Taiwan. (ANI)
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRam Mehta
Oct 13, 2025 08:39:17
Baran, Rajasthan:,होटल में छात्रा का संदिग्ध हालात में शव मिलने के मामलें परिजनों ने लगाया हाईवे पर जाम बारां के केलवाड़ा थाना क्षेत्र से गुमशुदा हुई 12वीं कक्षा की छात्रा का कोटा मे होटल में संदिग्ध हालात में शव मिलने के मामले में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और न्याय की मांग हाईवे पर जाम लगा दिया है जिससे हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई है मौके पर पहुंची केलवाड़ा थाना पुलिस समझाइश का प्रयास कर रही है गुस्साएं परिजन एवं ग्रामीण प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर पहुंचे और जाम लगा दिया रविवार को कोटा से परिजन पोस्टमार्टम के बाद लेकर आए थे मृतका का शव, नयापुरा स्थित एक होटल में कोटा में पुलिस को लटका मिला था मृतका का संदिग्ध हालात शव मिला था परिजनों की मांग है किसी लड़की को किसी ने मांगकर फांसी पर लटकाया है पुलिस आरोपीयों को जल्द गिरफ्तार करे
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Oct 13, 2025 08:38:56
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है ,जहां एक बाइक सवार युवक रेलवे फाटक को पार कर रहा था ।इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल डिसबैलेंस होकर रेलवे लाइन पर गिर गई, उसने बचने की काफी कोशिश की लेकिनtrain ने मोटरसाइकिल और उसको उड़ा दिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है ,जो काफी रोंगटे खड़े करने वाला है। दादरी थाना क्षेत्र के दतावली गांव का रहने वाला तुषार किसी कार्य से गांव से बाहर जा रहा था। इस दौरान में फाटक पर पहुंचा फाटक बंद था लेकिन उसने अपनी मोटरसाइकिल को बंद फाटक के नीचे से निकाल लिया, जैसे ही वह रेलवे लाइन पर पहुंच अचानक से उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई और गिर गई। उसने मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार से आई ट्रेन ने पहले मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर उसके बाद उसे युवक को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो खौफनाक को डराने वाला है। इस मामले में RPF दादरी और पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावाली के रहने वाले एक युवक की रेल के हादसे में मौत हुई है। सूचना के बाद पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ,RPF अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सोमवार शाम का है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 13, 2025 08:38:42
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी प्रयागराज के झूंसी इलाके में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले मौलाना हिदायतुल्लाह पर हिंदू युवक राम बिहारी का धर्मांतरण कराके मुस्लिम युवती से रायबरेली में शादी कराने का आरोप लगा है। धर्मांतरण के इस खेल का खुलासा होने के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है। पुलिस ने धर्मांतरण के रैकेट के सरगना मौलाना हिदायतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब मौलाना के अवैध धर्मांतरण के पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने में पुलिस जुट गई है। पता चला है कि धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाला मौलाना हिदायतुल्लाह खुद भी 25 साल पहले हिंदू था। मूलतः बस्ती जिले से वह प्रयागराज आया और यहीं पर उसने अपना धर्म हिन्दू से बदलकर मुस्लिम हो गया और यहीं से उसने अधर्म के इस रैकेट का संचालन करने लगा। शुरूआती जांच में पता चला है कि मौलाना हिदायतुल्लाह के इस रैकेट में कई और मुस्लिम धर्मगुरु शामिल हैं। जो प्रयागराज और अन्य जनपदों के रहने वाले हैं। जांच में यह भी पता चला है कि मौलाना हिदायतुल्लाह के निशाने पर गरीब हिंदू परिवार होता था। जिन्हें लालच और पैसों का प्रलोभन के साथ अच्छी लड़की से शादी का कराने का झांसा देकर वह इस्लाम की तरफ आकर्षित करता था। मौलाना गरीब हिंदुओं को रोजगार और समाज में बराबरी का हक देने का झांसा देकर इस्लाम धर्म कबूल कराता था। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि मौलाना हिदायतुल्लाह फर्जी तरीके से निकाहनामा तैयार करके हिंदुओं की मुस्लिम युवतियों से शादी करवाता था। इसके एवज में उसे धर्मांतरण गिरोह से अवैध तरीके से फंडिंग भी की जाती थी। हालांकि मौलाना हिदायतुल्लाह के अधर्म के इस रैकेट का भंडाफोड़ हो गया है। पुलिस और जांच एजेंसियां मामले की तफ्तीश में जुट गईं हैं। धर्मांतरण के खुलासे के बाद उसके इलाके में सन्नाटे का माहौल है, डर और दहशत के चलते इलाके के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। शिकायतकर्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता रवि शंकर दुबे ने झूंसी थाने में दी गई एफआईआर में आरोप लगाया है कि धर्मांतरण का आरोपी काफी दिनों से अधर्म के इस खेल को चला रहा था। शिकायत के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, माना जा रहा है कि पुलिस की जांच का दायरा जब आगे बढ़ेगा तो आने वाले दिनों में उसके पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है। शिकायत के बाद आरोपी मौलाना हिदायतुल्लाह फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस अब आरोपी मौलाना की अधर्म की क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी है। धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले गिरोह से उसके संबंधों की जानकारी जुटाई जा रही है। बैंक ट्रांजेक्शन की भी जांच कराई जा रही है, धर्मांतरण के लिए फंडिंग समेत अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही हैं। मौलाना हिदायतुल्लाह झूंसी के कनिहार स्थित जिस जेडी पब्लिक स्कूल में उर्दू का शिक्षक था वहां के प्रिंसिपल जेपी यादव भी उसके कारनामे को सुनकर हैरान हैं। जेपी यादव ने बताया कि उनके स्कूल में मौलाना हिदायतुल्लाह 2017 से अक्टूबर 2019 तक उर्दू के शिक्षक के तौर पर पढ़ाते थे, लेकिन बीच में उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था। इसी साल जुलाई 2025 से दुबारा वह जेडी पब्लिक स्कूल में उर्दू पढ़ाने के लिए जाने लगे थे। स्कूल के प्रिंसिपल जेपी यादव ने बताया कि 10 अक्टूबर से वह एपसेंट चल रहे थे। मीडिया के जरिए ही उनके कारनामे की जानकारी उन्हें मिली है। वहीं धर्मांतरण के मामले की जानकारी के बाद मौलाना हिदायतुल्लाह के मोहल्ले में डर और दहशत का माहौल है, यहां रहने वाले लोग मौलाना की करतूत से सहमे हुए हैं। यहां रहने वाली पुष्पा ने बताया कि घटना की उन्हें जब से जानकारी हुई है, तभी से उनके मोहल्ले में सब घर में कैद हैं, जरूरत पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं。
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 13, 2025 08:38:22
Katihar, Bihar:कटिहार जिला में विधानसभा चुनाव के शंखनाद के बीच सात विधानसभा क्षेत्र में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के नामांकन परिसर को पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है। नामांकन क्षेत्र वाले पूरे परिसर समेत पूरे जिले में बीएनएसएस कानून के तहत धारा 163 भी लागू कर दी गई है। निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण के मतदान के लिए बीस नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया होगी। कटिहार समाहरणालय में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। नामांकन की प्रक्रिया के तहत सुरक्षा के दृष्टिकोण से घेराबंदी की गई है। नामांकन को लेकर कटिहार जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने सभी नामांकन केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया है। मनेश कुमार मीणा ने बताया कि सख्त प्रक्रिया और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज से नामांकन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कटिहार जिला मुख्यालय में विकास भवन स्थित डीडीसी कार्यालय में अपना नामांकन कराएंगे जबकि अनुमंडल कार्यलय परिसर स्थित भूमि उपसमाहर्ता के कक्ष में बरारी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और कटिहार सदर के प्रत्याशी अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन करेंगे। उन्होंने बताया कि बारसोई अनुमंडल कार्यालय में कदवा और बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नामांकन करेंगे। जबकि मनिहारी अनुमंडल कार्यालय में मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अपना नामांकन कराएंगे।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 13, 2025 08:38:01
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी में विधान सभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जिले के कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन की प्रक्रिया जिला मुख्यालय में कराया जा रहा है । नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर और समीक्षा 21 अक्टूबर को होनी है इसके बाद 23 अक्टूबर को नाम वापसी और सिंबल दिए जाने की प्रक्रिया की जाएगी। चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के दो ऑब्जर्वर जिले में पहुंच चुके हैं और चुनावी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस फोर्स की 16 कंपनियां जिले में आ चुकी है और सभी विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर रहे हैं खास कर बॉर्डर इलाकों पर भी पैने नजर बनाए हुए है。
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Oct 13, 2025 08:37:38
Patna, Bihar:पटना में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी देवी स्थान के पास एक सामुदायिक भवन में नाबालिग (16 वर्ष) के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। नाबालिग का आरोप है कि शौचालय, सामुदायिक भवन और मंदिर की देखरेख करने वाला सुनील यादव (55 वर्ष) उसे निजी काम के बहाने छत पर अपने साथ हाथ पकड़कर ले गया और वहां बैड टच करने लगा। फिर वहां छत पर ही नाबालिग को छोड़कर नीचे चला आया और बाहर से गेट लॉक कर दिया। नाबालिग बच्ची जब छत की गैलरी से झांककर मदद की गुहार लगाई तो आस पास बैठे और वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद भीड़ ने सुनील यादव गेट खुलवाया और बच्ची बाहर आई। बच्ची ने पूरी घटना वहां के लोगों और अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने मारपीट शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लायी। उसके बाद पीड़ित नाबालिग के बयान पर मामले दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया मामला की पुष्टि करते हुए पाटलिपुत्र थानेदार ने बताया कि नाबालिग के बयान के आधार पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची का मेडिकल आज कराया जा रहा है।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 13, 2025 08:36:39
Delhi, Delhi:लिफ़ाफा गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार. कार में लिफ्ट देकर सम्मोहित करते थे और मौके पर लूट लेते थे नगदी और ज्वेलरी. कार नकली नंबर प्लेट और कृत्रिम ज्वैलरी धोखा देने वाले 22 कागज लिफाफे बरामद. 28 अपराधिक मामलो में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार. पश्चिमी जिला के हरिनगर चौकी पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है. गिरोह कार में लिफ्ट देकर व्यक्ति को सम्मोहित कर उनके सोने के झुमके और नकदी ले लेते थे. आरोपियों की पहचान रोशन (52) - I10 कार के मालिक, पहले हत्या सहित 12 आपराधिक मामलों में शामिल; सागर (35) - पहले 15 आपराधिक मामलों में शामिल, अंशकालिक चालक; दीपक पुत्र रूपचंद (43) - पहले एक आपराधिक मामले में शामिल, अनुबंध के आधार पर हाउसकीपर. सभी ने कहा कि वे आसान धन से प्रेरित थे. डीसीपी शरद भास्कर दराडे ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा तीनों ने कार में लिफ्ट दी, सम्मोहित किया और सोने के झुमके और 4,000 रुपये नकद ले लिए. बाद में लिफाफों में कृत्रिम आभूषण मिले. वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधों की रोकथाम के निर्देश दिए. हरीनगर चौकी टीम ने CCTV/ANPR से जानकारी जुटाई. फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली i10 कार पकड़ी गई. आरोपी पूछताछ में सहयोगी जानकारी दे रहे हैं. जाल बिछाने के बाद स्वर्ग आश्रम रोड पर कार रुकवाई गई और तीनों को पकड़ लिया गया.
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Oct 13, 2025 08:36:17
Haldwani, Uttarakhand:स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करने के लिहाज़ से हल्द्वानी में स्वदेशी दीपावली मेले का आयोजन किया गया, नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट ने स्वदेशी दीपावली मेले का शुभारंभ किया, जहाँ पर महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं, मेयर गजराज बिष्ट ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की पहल की गई है उसको साकार करने के लिए इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं जिसमें महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचा जा रहा है जो पूरी तरह से शुद्ध है, इसकी गुणवत्ता भी अच्छी है, महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिहाज़ से इस तरह के स्टॉल का लगना बहुत ज़रूरी है
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Oct 13, 2025 08:35:59
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज दीपावली से पहले आतंकी हमले की साजिश को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट ,नेपाल से हर आने जाने वालों की जा रही सघन जांच दीपावली से पहले दिल्ली पंजाब समेत तमाम बड़े शहरों में आतंकी हमलों के साजिश को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा एजेंसी़ं अलर्ट हो चुकी है जिससे त्योहारों में कोई भी आतंकी हमले की साजिश न रच सके । इस इनपुट के बाद से महराजगंज जिले के भारत नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई और नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन जांच और तलाशी के बाद ही भारत मे प्रवेश करने दिया जा रहा है । साथ ही साथ भारत नेपाल के सबसे संवेदनशील सीमा सोनौली पर सीसीटीवी कैमरे से भी नजर बनाए रखी गई है और डॉग स्क्वायड से भी सामानों की जांच के बाद ही किसी को भी नेपाल से भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है । भारत नेपाल की खुली सीमा को देखते हुए एसएसबी और पुलिस के जवान पेट्रोलिंग भी करते नजर आ रहे हैं जिससे कोई भी देश विरोधी तत्व दीपावली पर्व के मद्देनजर कोई भी आतंकी घटना को अंजाम न दे सके इसको लेकर भारत नेपाल सीमा पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो चुकी हैं ।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Oct 13, 2025 08:35:39
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला उपचुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है राजनैतिक दलों की गतिविधियां घाटशिला क्षेत्र में तेज हो गयी हैं और झामुमो भाजपा एक दूसरे के खेमे में सेंधमारी तेज कर दी है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन ने घाटशिला के मुसाबनी में जहां पिछले विधानसभा चुनाव में झामुमो ने लीड बढ़त ली थी वहां झामुमो के अर्जुन मार्डी को तोड़ने में सफलता पाई है। अर्जुन मार्डी के नेतृत्व में हजारों ग्रामीण महिला पुरुष ने मुसाबनी के मोहनडेरा में झामुमो छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है, यह टूट झामुमो के लिए बड़ी क्षति मानी जा रही है। आज मुसाबनी के मोहनडेरा में पुराने साथी एवं झारखंड आंदोलनकारी अर्जुन मार्डी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से कहा कि इस उपचुनाव में घाटशिला की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। आइए, साथ मिलकर घाटशिला को विकास के नए पथ पर लेकर चलते हैं। अपने पुराने साथी अर्जुन मार्डी के झामुमो छोड़कर भाजपा आने से पूर्व सीएम चंपई सोरेन काफी खुश हैं और चुनाव से पहले इसे एक बड़ी जीत मान रहे हैं। औऱ इस चुनाव में घाटशिला से भाजपा की जीत को तय बता रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top