Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
कास्ट आधारित संरक्षण से भ्रष्टाचार: पुलिस अधिकारी की मौत पर राजनीति गरमाई
AKAshok Kumar1
Oct 15, 2025 13:38:13
Noida, Uttar Pradesh
M. Nageswara Rao IPS (Retired) MNageswarRaoIPS CASTE AS SHIELD FOR CORRUPTION India's "steel frame", once an unyielding pillar of integrity, now crumbles under the weight of its own rot, ravaged by caste-based and gender-based reservations that breed insidious casteism and divisive feminism within the civil services, turning guardians of the law into fractured factions. But the latest tragedy exposes a far grimmer truth: the weaponisation of caste as a shield for corruption, claiming yet another innocent life in a grotesque chain of suicides. Consider the harrowing case of Assistant Sub-Inspector (ASI) Sandeep Kumar, who on October 14, 2025, allegedly shot himself, leaving behind a three-page suicide note and a six-minute video that detonates the myth of victimhood peddled by the late IPS officer Y. Puran Kumar. Sandeep, part of the team that arrested Puran Kumar’s allegedly corrupt aide Sushil Kumar in an alleged extortion racket, where bribes allegedly flowed to the IPS officer himself, did not mince words: Puran was not a martyr to "caste discrimination" but allegedly a "very corrupt officer" who hijacked the system, handpicking cronies to orchestrate bribery and other malfeasance. He allegedly tormented subordinates, and when the noose was getting tightened with an FIR on October 6, he cynically recast his downfall as "atrocities" against Dalits to evade accountability, only to take his own life on October 7 in a final act of desperation. Sandeep's dying declaration shatters this facade: "This is not a caste issue. Truth must come out. He was corrupt... I am sacrificing my life for this truth." He praised the very officers Puran Kumar vilified, former Rohtak SP Narendra Bijarnia and Haryana DGP Shatrujeet Kapur, and demanded a probe into Puran Kumar’s family's assets, allegedly shielded by his IAS wife Amneet P. Kumar and AAP MLA brother-in-law Amit Rattan. Why did Sandeep, a man from a freedom fighter's lineage, feel compelled to end it all? Because Puran Kumar’s ghost, through his politicised narrative, continued to harass the upright, magnifying the probe into "caste warfare." And who fanned these flames? Rahul Gandhi and the Congress party, who, mere hours before Sandeep's death, rushed to meet Puran Kumar’s family in Chandigarh, thundering about "justice for Dalits" and weaponising the tragedy for votes, while ignoring the blood on their selective casteist outrage. If they possess even a shred of fair play or justice, they must now confront this second suicide: the harassment and caste-baiting unleashed by corrupt machinery. Politicising one death was cynical; ignoring this one is complicity. How many more lives must shatter before the vultures of division are called to account? The steel frame demands not rhetoric, but reckoning, before another bullet silences the truth.
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Oct 15, 2025 16:00:44
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री ने विभागीय योजनाओं, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और “Give Up अभियान” की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। मंत्री गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न समय पर एवं पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने “Give Up अभियान” के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल देते हुए कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) से जुड़ा है। इसके तहत आर्थिक रूप से सक्षम उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है कि वे स्वेच्छा से एनएफएसए का लाभ त्यागे।(Give Up करें), ताकि वास्तविक जरूरतमंद परिवारों तक खाद्य सुरक्षा का लाभ और अधिक प्रभावी ढंग से पहुंच सके। मंत्री गोदारा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि Give Up अभियान के संबंध में जनजागरण गतिविधियों को तेज किया जाए, पात्रता सूची का अद्यतन समयबद्ध रूप से किया जाए तथा किसी भी अपात्र व्यक्ति को NFSA लाभ से वंचित या अनुचित रूप से लाभान्वित नहीं होने दिया जाए। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे समय पर ई-केवाईसी अवश्य करवाएं ताकि उन्हें आगामी राशन लाभ में कोई बाधा न आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवंटन सलाहकार समिति की नियमित बैठकें आयोजित की जाएं और राशन डीलरों के भुगतान की स्थिति की निरंतर समीक्षा की जाए। बैठक के दौरान मंत्री ने उपभोक्ता शिकायत निवारण से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की और उपभोक्ता हितों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। जिल कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने बैठक में बताया कि भीलवाड़ा जिले में Give Up अभियान के तहत 1,82,198 यूनिट्स हटाई गई हैं, जबकि ई-केवाईसी नहीं करवाने पर 77,085 यूनिट्स हटाई गईं, इस प्रकार कुल 2,59,283 यूनिट्स हटाई गई हैं। प्रवर्तन अधिकारियों एवं निरीक्षकों से प्राप्त कुल 5,764 आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए सभी को NFSA से बाहर किया गया है। जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र मिश्र ने बताया कि अब तक जिले में कुल 14,15,133 NFSA यूनिट्स सक्रिय हैं। जिले में 26 जनवरी 2025 से अब तक 2,29,365 नई NFSA यूनिट्स जोड़ी गई हैं। इनमें से 87,407 यूनिट्स मौजूदा राशन कार्डों में जोड़ी गईं, जबकि 1,01,946 यूनिट्स वर्ष 2025 में नई जोड़ी गई हैं। बैठक में मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना शहर विधायक अशोक कोठारी, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा सहित रसद विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 15, 2025 15:53:16
Jodhpur, Rajasthan:राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को जोधपुर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मंगलवार को जैसलमेर के निकट बस में हुई भीषण आगजनी में झुलसे हुए घायल लोगों की कुशलक्षेम पूछी वहीं दिवंगत नागरिकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया, सांसद ने चिकित्सकों से घायल नागरिकों के इलाज को लेकर डॉक्टरों से भी जानकारी ली। सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस हादसे में दिवंगत हुए नागरिकों के परिजनों को एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए और घायलों का समुचित उपचार उच्च स्तरीय संस्थानों में सरकार करवाए वहीं इस मामले को लेकर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की। सरकार पर सवाल खड़े किए और कहा कि इस घटना से एक दिन पहले जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की पत्नी पाली में बीमार हुई तो सरकार ने उनके लिए हेलीकॉप्टर भेज दिया मगर इस बस हादसे में गंभीर रूप से झुलस हुए नागरिकों को जोधपुर या जयपुर तत्काल एयरलिफ्ट करके लाने की आवश्यकता थी और जैसलमेर में सैन्य हवाई अड्डे पर सेना के हेलीकॉप्टर तथा चार्टर प्लेन भी थे मगर मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को इस आगजनी में झुलसे नागरिकों को एयरलिफ्ट करने का विचार तक नहीं आया और पांच घंटे तक झुलसे हुए नागरिक तड़पते रहे तब जा कर वो जोधपुर पहुंचे, उन्होंने कहा सरकार असंवेदनहीन हो गई। स्वास्थ्य मंत्री भुलक्कड़ उन्होंने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री पर भी हमला बोला और कहा कि वह भुलक्कड़ है तथा अपने दायित्व के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है, बेनीवाल ने कहा कि जब सवाई मानसिंह अस्पताल में भीषण आगजनी हुई तो वह 9 घंटे तक सोते रहे और घटना के 17 घंटे बाद जयपुर पहुंचे ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने दायित्व के प्रति पूर्ण रूप से गैर जिम्मेदार है। बसों की हो सघन जांच बेनीवाल ने कहा कि बिना नियमों के बसों को मोडिफाइड करके स्लीपर बनाने वाले और ऐसी बस बनाके चलाने वाले बस ऑपरेटरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। बाइट हनुमान बेनीवाल सांसद
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 15, 2025 15:53:01
Jodhpur, Rajasthan:पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर पहुंचे। हवाई अड्डे से सीधे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। मृतकों के परिजनों से भी मोर्चरी में जाकर बात की। उन्होंने कहा कि गंभीर घटना हुई है—21 लोग मर गए हैं, जिनमें अधिक जलने वाले हैं, उनकी चिंता है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी का इलाज जारी है और कई लोग बच भी जाएंगे। बच्चों से भी बातचीत हुई। उनकी मांगें: मरने वालों के डीएनए टेस्ट कब तक पूरे होंगे, ताकि शव पहचान हो सके; डीएनए टेस्ट जल्दी हो, ताकि परिजनों को पता चले कि यह शव उनका है। मुख्यमंत्री से भी बात करने का प्रयास है; अधिकारी और डॉक्टरों से भी चर्चा चल रही है। पूछताछ के दौरान कई संभावनाएं बताई जा रहीं हैं, लेकिन जांच ही असली वजह बताएगी ताकि ऐसी घटनाएं आगे न हों। मुआवजे की घोषणा अभी नहीं हुई है; पीएम रिलीफ फंड के ₹200000 की सहायता की जानकारी का इंतजार है। मुख्यमंत्री को अधिकतम पैकेज देने की मांग है ताकि परिजनों को उचित मुआवजा मिले। अस्पताल में मरे लोगों के परिजन को बॉडी मिलने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए जाएँ।
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Oct 15, 2025 15:52:46
Delhi, Delhi:त्योहारों का महीना है और ऐसे में आइडिया कम्युनिकेशन फाउंडेशन किंतरफ से उर्दू की रिवायत और हिंदी की मिठास को बरकरार रखने के लिए दिल्ली के राजधानी कॉलेज में जश्न ए चरागाह का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में इंद्रेश कुमार सांसद जगदंबिका पाल राजधानी कॉलेज के चेयरपर्सन अमित कुमार सिंह गजानंद शर्मा हिमालय ग्रुप के चेयरमैन सैय्यद फारूक रमा प Pandey समेत कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रही। दीपावली सहित कई त्यौहार इस महीने है पिछले 10 साल से लगातार जश्न ए चरागाह का आयोजन किया जा रहा है आइडिया कम्युनिकेशन के संस्थापक आसिफ आज़मी ने बताया कि अपनी संस्कृति अपनी विरासत को बरकार रखने की एक कोशिश है। इस प्रोग्राम में मुशायरे और कविता का अनोखा संगम देखने को मिला इस प्रोग्राम में हिंदी उर्दू भोजपुरी अवधि भाषा का भी संगम देखने को मिलता शायरों ने अपने मुशायरे और कवियों ने अपनी कविताओं से ऑडिटोरियम में बैठे सभी लोगों का दिल जीत लिया।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 15, 2025 15:52:29
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Oct 15, 2025 15:52:19
Rohtak, Haryana:प्रेस विज्ञप्ति इंडियन नेशनल लोकदल चौ. अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के गांव लाड़ोत में उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका दुख साझा करते हुए ढांढस बंधाया बीजेपी सरकार पूरे मामले को जातिगत रंग देकर प्रदेश में आगजनी करवाना चाहती है: चौ. अभय सिंह चौटाला पिछले एक साल के कार्यकाल में बीजेपी सरकार ने प्रदेश को धर्म, मजहब और जात-पात के नाम पर बांटने और भाईचारा तोड़ने के अलावा कोई काम नहीं किया प्रदेश की जनता अब बीजेपी की गंदी चालों में नहीं आने वाली और प्रदेश का भाईचारा कायम रहेगा चंडीगढ़, 15 अक्टूबर। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के गांव लाड़ोत में उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका दुख साझा करते हुए ढांढस बंधाया। पूरे परिवार को आश्वस्त किया कि गांव और समाज बैठ कर जो भी फैसला करेंगे वे उस फैसले पर उनके साथ खड़े हैं और आधी रात को भी जरूरत पड़ेगी तो वे पहुंच जाएंगे। अभय सिंह चौटाला ने इस मामले की निष्पक्ष जांच हो इसके लिए हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई द्वारा जांच करने की मांग की。 मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के परिवार और रिश्तेदारों से मिले हैं। स्वर्गीय संदीप लाठर बेहद ईमानदार व्यक्ति थे और उन्होंने कभी कोई लड़ाईझगड़ा नहीं किया। उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री यहां बैठने आए और उनके आश्वासन के बाद भी 6 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की गई है। अगर मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी एफआईआर दर्ज करने में 6 घंटे लग गए तो यह साफ हो जाता है कि सरकार पूरे मामले में लीपापोती करना चाहती है। बीजेपी सरकार पूरे मामले को जातिगत रंग देकर प्रदेश में आगजनी करवाना चाहती है। पिछले एक साल के कार्यकाल में बीजेपी सरकार ने प्रदेश को धर्म, मजहब और जात-पात के नाम पर बांटने और भाईचारा तोड़ने के अलावा कोई काम नहीं किया। आज प्रदेश की हालत बद से बदतर कर दी है, लोग सडक़ पर आ गए हैं। प्रदेश की जनता अब बीजेपी की गंदी चालों में नहीं आने वाली और प्रदेश का भाईचारा फिर से कायम होगा।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 15, 2025 15:51:35
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में दो भाइयों के बीच विवाद के दौरान एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी। गोली चलने के दौरान दूसरा भाई जान बचाकर भाग निकला। लेकिन उससे मिलने आए उसके दोस्त को गोली लग गई। गोली लगने से वहां घायल हो गया। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है। वहीं आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। दरअसल शहर के बहोड़ापुर आनंद नगर निवासी फरियादी अभिषेक यादव ने पुलिस को बताया कि वहां अपने दोस्त रॉबिन शर्मा निवासी आनंद नगर बहोड़ापुर के साथ कल रात 10 बजे उसके दोस्त रोहित गुर्जर से मिलने महाराजपुर थाना क्षेत्र के डीडी नगर DH 148 में गए हुए थे। जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रोहित गुर्जर के घर के सामने पार्क में रोहित गुर्जर उसके भाई मोहित गुर्जर के बीच किसी बात पर विवाद रहा था और दोनो एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे अचानक मोहित उर्फ छोटू ने मां बहन की गंदी गालियाँ देते हुये अपनी थार गाडी से बंदूक निकाली और अपने भाई रोहित पर फायर कर दिया। गोली चलते ही रोहित वहां से अपनी जान बचाकर भाग गया। लेकिन उसके भाई ने बंदूक का मुंह अभिषेक और दोस्त रोबिन शर्मा तरफ करके हाथ मे लिये बंदूक से फायर किया तो एक गोली रोबिन के गाल में लगते हुये निकल गई। जिससे उसके गाल में खून निकलने लगा लगा। जब रोबिन चिल्लाया तो उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी बाहर निकल कर आ गए। तभी मोहित अपनी थार गाडी को लेकर वहां से फरार हो गया। घटना के बाद अभिषेक अपने दोस्त रॉबिन को लेकर निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा और उसे इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद घायल से मिलने अस्पताल पहुंची और पूछताछ के बाद फरियादी अभिषेक की शिकायत पर आरोपी मोहित गुर्जर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 15, 2025 15:50:16
Noida, Uttar Pradesh:ABVP's Hooliganism in JNU School GBMs\nStudents beaten by ABVP Goons\n\nYet again ABVP's hooliganism and violence is disrupting democratic practices in JNU. The University is slated for its student union elections, and school GBMs are underway. However, ABVP has disrupted School General Body Meetings in the School of Social Sciences today, and disrupted the GBM of School of International Studies yesterday. \n\nIn today's GBM at SSS, ABVP hooligans began heckling councillors who were presenting their work reports and snatched a phone. When students began to question, they began beating students who were present in the GBM. They grabbed a woman student by her throat and beat several others, resulting in serious injuries. The injured students are being treated at Safdarjung Hospital. \n\nIt is to be noted that ABVP's Joint Secretary has been absent throughtout his tenure, and ABVP has not taken up a single pro-student issue. Contrary to this, they are hand in glove with corporate interests. Due to this, their defeat is guaranteed this election. This is the reason they are resorting to violence to disrupt the electoral process. \n\nTime and again, ABVP has been obstructing democratic processes, to the extent that Election Commission members could not be elected in the SIS GBM yesterday. Whether vote chori, disenfranchising lakhs of people, and reducing them to second class citizens, RSS-BJP-ABVP's fascist assertion on constitutional rights and democracy continues unabated.\n\nThe students of JNU will stand up against this hooliganism and ensure they are defeated in this elections. \n\nAISA
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top