Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029
मोहमद सिराज ने 'स्टंप्ड' किताब से किया सैयद किरणी का सम्मान!
DSDM Seshagiri
Aug 11, 2025 02:00:10
Hyderabad, Telangana
SLUG: HYD KIRMANI BOOK REP: DM SESHAGIRI CAM: MOHAN RAJ PILLAY LOCATION: HYDERABAD FEED: LIVE U 97 (144) Hyderabad: India fast bowler Mohammed Siraj on Sunday unveiled “Stumped: Life Behind and Beyond The Twenty-Two Yards”, the autobiography of Syed Kirmani, India’s wicketkeeper from the 1983 World Cup-winning squad. The Hyderabad launch took place in the presence of Kirmani, 1983 World Cup hero Mohinder Amarnath, former India captain Mohammed Azharuddin, Telangana Labour Minister Vivek Venkatswamy, and several dignitaries. Speaking at the event, Siraj described Kirmani as a role model for young cricketers like him. `` Sir, when you won the 1983 World Cup, we were not even born. It has been a motivating and inspiring story of yours. I have heard from many players, your reflexes behind the wickets were extraordinary. Thank you so much for everything for the Indian cricket team,`` Siraj said. Kirmani, in turn, lauded Siraj’s recent achievements, especially in the Test series against England. ``You performed really well. My congratulations to you. You have brought glory to the country with your exuberance... that aggressiveness right from the heart it was. I wish you every success,`` Kirmani said. Azharuddin, recalling Kirmani’s jovial nature and rapport with teammates, underlined his value to aspiring wicketkeepers. ``The book is already released in Bengaluru. It is important that he released it in Hyderabad also. He (Kirmani) will guide many wicket keepers and many cricketers in the future. I would definitely urge all the young wicketkeepers must go to 'Kiri bhai'. I think he is one of the finest wicketkeepers the world has ever produced,`` Azharuddin said. Minister Vivek Venkatswamy noted that Telangana Chief Minister A. Revanth Reddy is keen on encouraging sports in the state. Though Reddy was originally scheduled to launch the book, official commitments kept him away.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UCUmesh Chouhan
Dec 10, 2025 14:25:11
Jhabua, Madhya Pradesh:झाबुआ जिले के मेघनगर में कल रात को ग्राम घोसलिया की सीमा भूरिया को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल किया था लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंची थी तभी परिजनों ने पुलिस की सहायता से पुलिस टीम नर्स को साथ लेकर पहुंची और सड़क किनारे महिला का प्रसव सुरक्षित करवाया था...इस खबर को जी मीडिया ने बड़ी ही प्रमुखता से दिखाया था उसका असर हुआ है...इतनी बड़ी लापरवाही को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला कॉर्डिनेटर को स्पष्टीकरण जारी कर जवाब मांगा है...जब कि एसी घटनाएं पूर्व में भी जिले में एक-दो बार हो चुकी है जो अत्यंत चिंताजनक है
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Dec 10, 2025 14:24:32
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा जिला न्यायालय परिसर में इस साल की आख़िरी लोक अदालत शनिवार को आयोजित होगी। इसी को लेकर आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेख सलीम और अन्य न्यायाधीशों ने प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया。 नेशनल लोक अदालत के तहत जिलेभर में समझौता योग्य प्रकरणों की एक ही दिन सुनवाई की जाएगी। न्यायालय में लंबित कई मामले—जैसे बिजली चोरी, चेक बाउंस और अन्य आपराधिक प्रकरण—लोक अदालत में रखे जाएंगे ताकि लोगों को त्वरित और सुलभ न्याय मिल सके। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने भी वकीलों से सहयोग की अपील की है, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो सके。
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Dec 10, 2025 14:23:47
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Dec 10, 2025 14:23:31
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 10, 2025 14:23:18
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:जगदलपुर में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने जगदलपुर और दरभा ब्लॉक के दो प्रधान अध्यापकों को निलंबित कर दिया है, दरअसल कर्तव्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी ने यह कार्रवाई की। जगदलपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला-डुरकीगुड़ा के प्रधान अध्यापक कामेश राणा जिला शिक्षा अधिकारी के दौरे के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे; प्रधान अध्यापक पर बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप है। वहीं दरभा विकासखंड के प्राथमिक शाला माँझीपारा (केलाऊर) के प्रधान अध्यापक सोनधर नाग 20 जनवरी 2025 से स्कूल में अनुपस्थित रहने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण जारी कर जवाब माँगा गया था, लेकिन संबंधित प्रधान अध्यापक ने जवाब देना उचित नहीं समझा जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Dec 10, 2025 14:22:53
Harda, Madhya Pradesh:पलासनेर ग्राम पंचायत भ्रष्टाचार मामला हरदा जिले की जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पलासनेर में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर मिलकर लाखों रुपये की विकास राशि में अनियमितताएँ करने का आरोप लगाया है। शिकायत कलेक्टर और जिला पंचायत CEO को दी गई है। ग्रामीण उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पलासनेर ग्राम पंचायत में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीण नारायण सिंह चौहान के नेतृत्व में कलेक्टर और जिला पंचायत सचिव को लिखित शिकायत देकर मामले की जांच कराने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में स्वीकृत विकास कार्यों में भारी घोटाला किया गया है। दो अलग-अलग तालाबों के निर्माण के लिए कुल 5 लाख 98 हजार 507 रुपये स्वीकृत हुए। इनमें से 2 लाख 18 हजार 196 रुपये का भुगतान भी पोर्टल से हो चुका, लेकिन मौके पर तालाबों का कोई नामोनिशान नहीं है। इसी तरह दो CC सड़कों के निर्माण के लिए 5 लाख 74 हजार रुपये स्वीकृत हुए और भुगतान भी हो गया, लेकिन दोनों सड़कें नहीं बनीं। एक अन्य CC सड़क 2 लाख 55 हजार में बनी, पर छह महीने में ही टूट गई। 14 लाख 50 हजार की लागत से बनाया गया स्टॉप डैम भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। स्टॉप डैम के गेट तुरंत टूट गए और इसकी ऊंचाई-गहराई मानक से कम रखी गई, जिससे किसानों को कोई फायदा नहीं हो रहा। मुक्तिधाम की बाउंड्रीवॉल, नाले में डाले गए 93 हजार रुपये के पाइप और 1 लाख 20 हजार की स्ट्रीट लाइट में भी घोटाले का आरोप लगाया गया है। कई जगह लाइटें लगाई ही नहीं गईं लेकिन बिल पूरा बनाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव ने नियमों का उल्लंघन करते हुए सरपंच के बेटे के बैंक खाते में भुगतान किया। वहीं, पूर्व में हुए ऑडिट को भी आरोपियों की मिलीभगत में चुपके से पूरा किया गया और ग्रामीणों को जानकारी तक नहीं दी गई। अगर मामले में जांच नहीं हुई तो वे इसे कोर्ट तक ले जाएंगे। पंचायत के मुद्दों को लेकर गाँव में असंतोष बढ़ता जा रहा है。
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 10, 2025 14:22:29
Damoh, Madhya Pradesh:जनता के पैसों से पढ़ने और फिर तनख्वाह पाने वाले संतोष वर्मा को सोच समझकर देना चाहिए बयान, मंत्री परमार ने कहा.. एंकर/ एमपी के विवादास्पद आय ए एस अफसर संतोष वर्मा को लेकर सरकार सख्त है तो सड़कों पर वर्मा के खिलाफ नाराजगी कम नहीं हो रही है। सरकार की कार्यवाही के बाद भी लोगों में जमकर गुस्सा देखने को मिल रहा है इस बीच प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने उन्होंने वर्मा को दो टूक खरी खोटी सुनाई है। मंत्री परमार ने कहा कि सरकार ने वर्मा के ऊपर क्या कार्यवाही की ये पता नहीं लेकिन जो आए ए एस जनता के टैक्स पर पल रहा है तनख्वाह ले रहा है जनता के पैसों से जिन्होंने पढ़ाई लिखाई की उसे बहुत सोच समझकर बयान देना चाहिए, परमार के मुताबिक भारतीय समाज में बहन बेटियों का बेहद सम्मान है और उनके सम्मान से छेड़छाड़ असहनीय है। बाइट/ इंदर सिंह परमार ( उच्च शिक्षा मंत्री एमपी)
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 10, 2025 14:21:08
Durg, Chhattisgarh:भिलाई के कल्याण कॉलेज में कल हुए एनएसयूआई के प्रदर्शन के बाद एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजिया समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज की गई है दरअसल कल शाम NSUI ने कल्याण कॉलेज पहुंच कर जमकर उत्पात मचाया था इतना ही नहीं प्राचार्य के डॉ विनय शर्मा के साथ धक्का मुक्की करते हुए उन्हें जूते की माला पहनाने की भी कोशिश की गई इतना ही नहीं NSUI कार्यकर्ताओं ने शासकीय दस्तावेजों पर स्याही डालकर अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया जिसे देखते हुए कल्याण कॉलेज प्रबंधन ने NSUI के आकाश कनौजिया समेत 7 लोगों के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर दुर्ग पुलिस ने विवेचना करते हुए सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Dec 10, 2025 14:20:51
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा थाना कोतवाली पुलिस ने तीन साल की गुमशुदा बच्ची को 48 घंटे में सकुशल खोज निकाला है। मामला बेहद संवेदनशील था, और पुलिस ने बिना समय गंवाए अलग-अलग दिशा में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरा ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक रोहित कशावानी के निर्देशन में चलाया गया। शहर में 7 दिसंबर को तीन वर्षीय मासूम के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट पर आ गई। बच्ची को अज्ञात लोग ले गए थे, इसलिए मामला और गंभीर माना गया। कोतवाली पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के تحت आठ विशेष टीमें बनाईं। इन टीमों ने लगातार 48 घंटे तक विदिशा से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाकों तक सर्च किया। करीब 235 से ज़्यादा CCTV फुटेज खंगाले गए, 135 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई। ढोलखेड़ी, करारिया चौराहा, महानीम चौराहा, शमशाबाद और बैरसिया तक पुलिस ने रात-दिन दबिश दी और सुराग जोड़े। इन सभी प्रयासों का नतीजा— 3 साल की बच्ची सुरक्षित बरामद कर ली गई। और घटना में शामिल चार आरोपी — अर्जुन सिंह पाल, हरिबाई, जितेंद्र पाल, और रवि पाल — सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस साल अब तक पुलिस “ऑपरेशन मुस्कान” के जरिए 355 बच्चों को सुरक्षित ढूँढ चुकी है, जो अभियान की सफलता को दिखाता है। रोहित कशावानी, पुलिस अधीक्षक, विदिशा。 पूरा ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक रोहित कशावानी के निर्देशन में, एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे, सीएसपी अतुल सिंह और एसडीओपी सोनू डावर के मार्गदर्शन में किया गया। कोतवाली, सिविल लाइन, करारिया, गुलाबगंज, ग्यारसपुर, नटेरन, शमशाबाद, बासौदा की पुलिस टीमों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मासूम को सकुशल परिवार तक पहुंचाने के बाद अब पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि बच्चों और महिलाओं से जुड़े किसी भी संदेह या आपात स्थिति में तुरंत 1090 या 1098 पर संपर्क करें। रोहित कशावानी, पुलिस अधीक्षक, विदिशा。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top